51+ दलाई लामा के अनमोल कथन Dalai Lama Quotes in Hindi
51+ Dalai Lama Quotes in Hindi दलाई लामा के अनमोल कथन: इस लेख में 14वें दलाई लामा – तेनजिन ग्यात्सो के सुविचार हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में पढ़ें।
51+ दलाई लामा के अनमोल कथन Dalai Lama Quotes in Hindi
पढ़ें : दलाई लामा की जीवनी
1) “Old friends pass away, new friends appear. It is just like the days. An old day passes, a new day arrives. The important thing is to make it meaningful: a meaningful friend – or a meaningful day.”
#” पुराने मित्र खो जाते हैं और हमे नए मित्र मिलते हैं। यह बिल्कुल दिन गुजरने के जैसा होता है। एक पुराना दिन बीतता है, तो दूसरा नया दिन हमारे सामने आ जाता है। जरूरी यह है कि हमे उसे उपयोगी कैसे बना पाते हैं :एक उपयोगी मित्र के रूप मे या उपयोगी दिन के रूप मे। “
2) “When we meet real tragedy in life, we can react in two ways – either by losing hope and falling into self-destructive habits or by using the challenge to find our inner strength. Thanks to the teachings of Buddha, I have been able to take this second way.“
#” जब हम अपने जीवन मे वास्तविक दुखों से परिचित होते हैं तो हम दो तरह से प्रतिक्रिया करते हैं – या तो हम उम्मीद खो देते हैं और अपनी ही बनाई बुरी आदतों मे उलझे रह जाते हैं, या फिर हम उस दुख को चुनौती मानकर उसका उपयोग अपनी आंतरिक शक्ति को खोजने मे करते हैं। बुद्ध द्वारा सिखाई गई बातों का धन्यवाद, जिनके कारण मैं दूसरी प्रतिक्रिया करने के सक्षम हुआ। “
3)” Too much self-centered attitude, you see, brings, you see, isolation. Result: loneliness, fear, anger. The extreme self-centered attitude is the source of suffering.”
#” आपका आत्म केंद्रित रवैय्या, आपके लिए अकेलापन ले आता है। जिसका परिणाम है एकांत, क्रोध और भय। बहुत अधिक आत्म केंद्रित व्यवहार के कारण आपको दुख भी सहने पड़ सकते हैं। “
4) It is very important to generate a good attitude, a good heart, as much as possible. From this, happiness in both the short term and the long term for both yourself and others will come.
एक अच्छा रवैया, एक अच्छा दिल, जितना संभव हो उतना उत्पन्न करना बहुत महत्वपूर्ण है। इससे खुशियाँ, दोनों छोटे और लम्बे समय के लिए अपने और दूसरों के लिए आती है।
5)” All religions try to benefit people, with the same basic message of the need for love and compassion, for justice and honesty, for contentment.”
#” सभी धर्म लोगों को लाभ पहुंचाने की कोशिश करते हैं, एक संदेश वे देते हैं जो है प्रेम, दया, करुणा, न्याय तथा ईमानदारी और संतुष्टि का।”
6) “Even an animal, if you show genuine affection, gradually trust develops… If you always showing bad face and beating, how can you develop friendship?”
#” अगर आप एक जानवर से भी थोड़ी सी सहानुभूति दिखाते हो, तो वह आप पर विश्वास करने लगता है। अगर आप हमेशा अपना बुरा चेहरा दिखाएंगे और मार पीट करेंगे, तो कैसे आपकी किसी से दोस्ती हो पाएगी? “
7)” All major religious traditions carry basically the same message, that is love, compassion and forgiveness the important thing is they should be part of our daily lives.”
#” संसार के सभी धार्मिक रीति रिवाज एक ही संदेश देते हैं, प्रेम का, करुणा का और क्षमा करने का, जरूरी यह है कि ये सभी हमारी रोज की जिंदगी का हिस्सा होने चाहिए। “
8)” It is necessary to help others, not only in our prayers, but in our daily lives. If we find we cannot help others, the least we can do is to desist from harming them.”
#” दूसरों. की मदद करना जरूरी है, सिर्फ हमारी प्रार्थनाओं. ए ही नहीं बल्कि हमारी वास्तविक जिंदगी मे भी। अगर हमे ऐसा लगे कि हम उनकी सहायता करने के काबिल नहीं है, तो कम से कम हम उन्हें किसी भी तरह का नुकसान पहुंचाने से तो बच ही सकते हैं। “
9) “World belongs to humanity, not this leader, that leader or that king or prince or religious leader. World belongs to humanity.”
#”य़ह संसार मानवता का है, इस नेता का या फिर उस नेता का नहीं और ना ही किसी राजा या राज कुमार या किसी धार्मिक गुरु का भी नहीं। यह संसार मानवता का संसार है। “
10) “Because of lack of moral principle, human life becomes worthless. Moral principle, truthfulness, is a key factor. If we lose that, then there is no future.”
#”मानवीय मूल्यों के अभाव के कारण, मानव जीवन व्यर्थ हो जाता है। नैतिक सिद्धांत, सच्चाई ये प्रमुख कारक हैं। अगर हमने आज इन्हें भी खो दिया तो हमारा भविष्य ही नहीं बन सकेगा।”
11)” More compassionate mind, more sense of concern for other’s well-being, is source of happiness.”
#”जितना करुणामय आपका मन होगा, उतना ही अधिक आप दूसरों की भलाई करने के लिए चिंतित रहेंगे, और यही खुशियो का स्त्रोत है।”
12) “I think technology really increased human ability. But technology cannot produce compassion.”
#”मुझे ऐसा लगता है कि तकनीकि ने वास्तव मे मानवीय क्षमता बढ़ा दी है। लेकिन तकनीकि के माध्यम से आप किसी के हृदय मे करुणा उत्पन्न नहीं कर सकते।”
13) “My main hope is eventually, in modern education field, introduce education about warm-heartedness, not based on religion, but based on common experience and a common sort of sense, and then scientific finding.”
#” मेरी प्रमुख आशा नई शिक्षा नीति से है, जो कि सौम्य ह्रदयता के बारे मे शिक्षा दे जो किसी धर्म पर आधारित ना हो और सिर्फ और सिर्फ समान अनुभवों और समान विचार शक्ति पर आधारित हो और जिसमें वैज्ञानिक खोजें भी सम्मिलित हो। “
14) “There is no need for temples, no need for complicated philosophies. My brain and my heart are my temples; my philosophy is kindness.”
#” मुझे मंदिरों की तथा जटिल दर्शनों की कोई आवश्यकता नहीं है। मेरा मस्तिष्क और मेरा हृदय ही मेरा मंदिर है और मेरा दर्शन दयालुता और विनम्रता है। “
15) “Today, more than ever before, life must be characterized by a sense of Universal responsibility, not only nation to nation and human to human, but also human to other forms of life.”
#” आज, पहले से भी ज्यादा, जिन्दगी मे एक वैश्विक ज़िम्मेदारी के होने के एहसास को महसूस करने की जरूरत है, सिर्फ अलग अलग देशों और मनुष्यों के बीच ही नहीं, बल्कि मनुष्य तथा जीवन के अन्य स्वरूपों के बीच भी। “
16)” Of course, when I say that human nature is gentleness, it is not 100 percent so. Every human being has that nature, but there are many people acting against their nature, being false.”
#”हाँ बिल्कुल, जब मैं कहता हूं कि मानव के स्वभाव मे सौम्यता होती है तो इसका मतलब यह नहीं कि वह 100 प्रतिशत होती है। हर मनुष्य का ऐसा स्वभाव होता है, लेकिन ऐसे भी मनुष्य होते हैं जो अपने स्वभाव के विपरीत कार्य कर रहे होते हैं, झूठा जीवन जीते हुए। “
17) “Sometimes one creates a dynamic impression by saying something, and sometimes one creates as significant an impression by remaining silent.”
#” कभी कभी आपके मन की किसी के बोलने से ही उसकी एक छवि बन जाती है और कभी कभी किसी के चुप रहने से भी आपके मन मे उसकी उतनी ही असरदार छवि बन जाती है। “
18) “I have always had this view about the modern education system: we pay attention to brain development, but the development of warmheartedness we take for granted.”
#” आधुनिक शिक्षा प्रणाली के बारे मे मेरा हमेशा से य़ह मानना था कि : हम सिर्फ और सिर्फ मस्तिष्क के विकास पर जोर देते हैं, और नर्म दिल होने की आवश्यकता को हम हमेशा से नकारते आ रहे हैं। “
19) “The Chinese government wants me to say that for many centuries Tibet has been part of China. Even if I make that statement, many people would just laugh. And my statement will not change past history. History is history.”
#” चीनी सरकार मुझसे य़ह कहलवाना चाहती है कि सदियों से तिब्बत चीन का हिस्सा रहा है। अगर मैं ऐसा कोई कथन कह भी दूँ, तो बहुत सारे लोग मेरी बात पर हंसेंगे। और मेरे एक वाक्य से इतिहास नहीं बदल जाएगा। इतिहास इतिहास है। “
20) “Whether you call it Buddhism or another religion, self-discipline, that’s important. Self-discipline with awareness of consequences.”
#” भले ही आप इसे बौद्ध धर्म कहें या कोई और धर्म, लेकिन स्वयं को अनुशासन मे रखना बहुत अधिक महत्त्वपूर्ण है। यह आत्म अनुशासन ऐसा होना चाहिए जिसके परिणाम से आप पूर्णतः अवगत हो।”
21) “In order to become prosperous, a person must initially work very hard, so he or she has to sacrifice a lot of leisure time.”
#” समृद्ध बनने के लिए, एक व्यक्ति को आरंभ मे बहुत अधिक कठोर परिश्रम करने की आवश्यकता होती है, और इसलिए उसे अपने अधिकांशतः आराम करने के समय का त्याग करना पड़ता है। “
22)” Logically, harmony must come from the heart… Harmony very much based on trust. As soon as use force, creates fear. Fear and trust cannot go together.”
#” तार्किक रूप मे अगर देख जाए, तो सद्भाव की भावना हृदय से आती है… सद्भाव बहुत अधिक रूप मे विश्वास पर आधारित होता है। जैसे ही आप बल का प्रयोग करते हो, वहां डर आ जाता है। डर और विश्वास कभी भी एक साथ आगे तक नहीं ले जाए सकते हैं। “
23) “Physical comforts cannot subdue mental suffering, and if we look closely, we can see that those who have many possessions are not necessarily happy. In fact, being wealthy often brings even more anxiety.”
#” भौतिकता पूर्ण सहूलियतें आपकी मानसिक पीड़ा को कम नहीं कर सकती और अगर हम गौर से देखे तो हम यह पाएंगे कि वे व्यक्ति जिनके पास बहुत सारी चीजें और सम्पत्ति हैं वे जरूरी नहीं कि अपने जीवन में खुश ही हों। वास्तव मे, समृद्धि के कारण व्यक्ति को अक्सर अधिक मानसिक तनाव का सामना करना पड़ता है। “
24) “My main concern is meeting with public because my main commitment, main interest is promotion of human value, human affection, compassion and religious harmony.”
#” मेरा ध्यान मुख्य रूप से लोगों से मिलने मे होता है क्योंकि मेरी प्रमुख रुचि उनके बीच मानवीय मूल्यों, मानवीय स्नेह और धार्मिक सद्भाव की भावना को बढावा देना है और मैं इस उद्देश्य के लिए प्रतिबद्ध हूं। “
25) “Religion, any religion, no matter what sort of wonderful religion, never be universal. So now education is universal, so we have to sort of find ways and means through education system, from kindergarten up to university level, to make awareness these good things, the values, inner values.“
#”धर्म, कोई भी धर्म, इससे फर्क़ नहीं पड़ता कि वह कितना अच्छा धर्म हो, वह कभी सार्वभौमिक नहीं हो सकता है। लेकिन अब शिक्षा सार्वभौमिक बन चुकी है, इसलिए अब हमे शिक्षा के माध्यम से ही अनेक रास्ते और तरीके खोजने होंगे,
26) “Wherever I go meeting the public… spreading a message of human values, spreading a message of harmony, is the most important thing.”
#” जब भी मैं लोगों मे मिलने जाता हूँ, तब सबसे महत्वपूर्ण बात यह होती है कि मैं उनके बीच मानव मूल्यों का एक संदेश फैला सकूं, और उनमे आपस मे प्रेम से रहने का विचार डाल सकूं। “
27) “As a human being, anger is a part of our mind. Irritation also part of our mind. But you can do – anger come, go. Never keep in your sort of – your inner world, then create a lot of suspicion, a lot of distrust, a lot of negative things, more worry.”
#” एक मनुष्य के रूप मे, क्रोध हमारे मस्तिष्क की ही एक प्रक्रिया है। चिढ़ भी हमारे मस्तिष्क मे ही उत्पन्न होती है। लेकिन आप कुछ कर सकते हैं जिससे आपको आया हुआ क्रोध जल्दी ही चला जाएगा। कभी भी मस्तिष्क मे – एक ऐसा छोटा संसार मत बनायें जिसमें बहुत सारा संदेह, अविश्वास, परेशानियां और ढेर सारे नकारात्मक विचारों का संग्रह हो। “
28) “There are techniques of Buddhism, such as meditation, that anyone can adopt. And, of course, there are Christian monks and nuns who already use Buddhist methods in order to develop their devotion, compassion, and ability to forgive.”
#” बुद्ध धर्म की कुछ विशेष कलाएँ हैं जिन्हें कोई भी अपना सकता है, जैसे कि ध्यान लगाना। और हाँ बिल्कुल, कुछ ऐसे ईसाई भिक्षु और नन भी हैं जो पहले से ही बौद्धिक पद्धतियां प्रयोग कर रहे हैं जिससे कि वे स्वयं मे समर्पण, करुणा और क्षमा प्रदान करने की क्षमता को विकसित कर पाएँ। “
29) ” I am sometimes sad when I hear the personal stories of Tibetan refugees who have been tortured or beaten. Some irritation, some anger comes. But it never lasts long. I always try to think at a deeper level, to find ways to console.”
#”मुझे कभी- कभी दुख महसूस होता है जब मैं उन तिब्बती लोगों की व्यक्तिगत कहानिया सुनता हूं, जिन्हें प्रताड़ित किया गया था और पीटा गया था। मन में थोड़ा क्रोध और थोड़ी उलझन उत्पन्न होती है। लेकिन यह अधिक समय तक के लिए नहीं बनी रहती क्योंकि मैं अधिक गहराई मे जाकर सोचने का प्रयत्न करता रहता हूं, जिससे मैं उन्हें सांत्वना दे पाता हूं। “
30)” I think the self-burning itself on practice of non-violence. These people, you see, they easily use bomb explosive, more casualty people. But they didn’t do that. Only sacrifice their own life. So this also is part of practice of non-violence.”
#”मुझे लगता है कि कुछ लोग अहिंसा का प्रयास करके मैं स्वयं को ही जला देते है । वहीं कुछ लोग, जो हमारे सामने होते , ये आसानी से विस्फोटक बम का प्रयोग करके ज्यादा से ज्यादा लोगों को घायल करते हैं। लेकिन उन सबने ऐसा नहीं किया, उन्होंने अहिंसा के लिए सिर्फ अपने प्राणों का बलिदान किया। इसलिए यह भी एक प्रकार से अहिंसा का प्रयास ही है। “
31) “I always tell people that religious institutions and political institutions should be separate. So while I’m telling people this, I myself continue with them combined. Hypocrisy!”
#” मैं हमेशा लोगों को बताता हूं कि धार्मिक संस्थाओ और राजनीतिक संस्थाओं को पूरी तरह से अलग अलग रहना चाहिए। जबकि, मैं आप लोगों को जब यह बता रहा हूं, मैं स्वयम ही इन दोनों के साथ सम्मिलित रूप से जुड़ा हुआ हूं। पाखंड जैसा है यह! “
32)” It is difficult to violently suppress people in the long run, as the example of the Soviet Union and the Eastern European countries has shown.”
#”लंबे समय के लिए लोगों के आंदोलन को हिंसा के जरिये रोकना बहुत मुश्किल है, जिसका उदाहरण सोवियत यूनियन और पूर्वी यूरोपियन देशों मे स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।”
33) “Some scientists believe climate change is the cause of unprecedented melting of the North Pole, and that effects these very uncertain weather patterns. I think we should listen to those scientists and experts.”
#” कुछ वैज्ञानिकों का मानना है कि जलवायु परिवर्तन का मुख्य कारण उत्तरी ध्रुव का पिघलना है और इसी वजह से मौसम मे ऐसे अनिश्चित बदलाव देखे जा रहे हैं। मुझे लगता है कि हमे उन वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों की बातों पर गौर करने की जरूरत है। “
34)” I don’t think generally politician come from democratic country. I think not that thinking. But sometimes little bit short-sighted. They are mainly looking for their next vote.”
#” मुझे नहीं लगता कि आमतौर पर राजनीतिज्ञ किसी लोकतांत्रिक देश से आते हैं। मुझे लगता है कि ऐसा नहीं होता है। लेकिन उनकी पास की नजर शायद कमजोर होती है। वो सब सबसे पहले अपने अगले वोट देने वाले को ढूँढ रहे होते हैं। “
35)” Death means change our clothes. Clothes become old, then time to come change. So this body become old, and then time come, take young body.”
#”मृत्यु का अर्थ होता है कपड़ों में बदलाव। जब कपड़े पुराने हो जाते हैं, तब उन्हें बदलना पड़ता है, उसी प्रकार जब यह शरीर पुराना हो जाता है तब इसे छोड़कर एक नया शरीर लेना पड़ता है। ”
36) “At the beginning when the child is coming, people worry the child may be deformed. When a healthy boy or child comes, people are very happy for a short moment.”
#” जब शुरुआत मे किसी बच्चे का जन्म होना होता है तब लोग परेशान होते है कि कहीं इस बच्चे का शरीर विकृत ना हो, परन्तु यही बच्चा जब एक स्वस्थ बालक या शिशु के रूप मे सब के सामने आता है, तो लोग बहुत कम समय के लिए ही इस पर खुशी मनाते हैं। “
37)” The basic Buddhist stand on the question of equality between the genders is age-old. At the highest tantric levels, at the highest esoteric level, you must respect women: every woman.”
#” जब बात लैंगिक समानता की आती है तो जो मूल बौद्धिक विचार है वह काफी प्राचीन है। सबसे ऊंचे तांत्रिक स्तर पर और सबसे ऊंचे गुप्त स्तर पर भी आपको स्त्री का सम्मान करना ही चाहिए: हर एक स्त्री का सम्मान। “
38)” Even when a person has all of life’s comforts – good food, good shelter, a companion – he or she can still become unhappy when encountering a tragic situation.”
#” तब जब व्यक्ति के पास जिंदगी के सारे सुख और आराम के साधन हो – उसके पास अच्छा खाना हो, अच्छा घर हो और एक समझदार साथी हो – तब भी वह दुखी हो सकता है जब उसे किसी दुखद घटना का सामना करना पड़ेगा। “
39) “China has to go along with world trends. That’s a democracy, liberty, individual freedom. China sooner or later has to go that way. It cannot go backward.”
#” चीन को दुनिया के तौर तरीकों के साथ चलना ही पड़ेगा। यही लोकतंत्र है, आजादी है और व्यक्तिगत स्वतन्त्रता है। चीन को जल्दी या थोड़ी देर से ही इस रास्ते से गुजरना ही पड़ेगा। और तब वहाँ से यह वापस नहीं जा सकता है। “
40)” I felt we must separate political responsibility. The Dalai Lama should not carry that burden. So that is my selfish reason – to protect the old Dalai Lama tradition. It is safer without political involvement.”
#” मुझे ऐसा लगता है कि हमे राजनीतिक जिम्मेदारियों को अलग रखना चाहिए। दलाई लामा को यह भार नहीं उठाना चाहिए। यह प्राचीन दलाई लामा परम्परा को बचाने का मेरा अपना स्वार्थी कारण है। यह राजनीतिक हस्तक्षेप के बिना कहीं अधिक सुरक्षित रह पाएगी। “
41) “If you have religious faith, very good, you can add on secular ethics, then religious belief, add on it, very good. But even those people who have no interest about religion, okay, it’s not religion, but you can train through education.”
#” अगर आपके कुछ धार्मिक विश्वास हैं तो यह अच्छा है, आप इसमे कुछ धर्म निरपेक्ष नीतियां भी शामिल कर सकते हैं, और फिर कुछ अन्य धार्मिक विश्वासों को भी इसमे जोड़ना अच्छा रहेगा। लेकिन वो लोग भी जिनका धर्म मे कोई विश्वास नहीं होता है, य़ह धर्म नहीं है, लेकिन हाँ आप उन्हें शिक्षा के माध्यम से प्रशिक्षित कर सकते हैं। “
42) “One thing I want to make clear, as far as my own rebirth is concerned, the final authority is myself and no one else, and obviously not China’s Communists.”
# “एक बात जो मैं साफ़ कर देना चाहता हूं, वह यह है कि जहां तक मेरे पुनर्जन्म का सवाल है तो उसके लिए अंतिम अधिकार मेरे पास है, किसी और व्यक्ति के पास नहीं और चीन के कम्युनिस्ट लोगों के पास तो बिल्कुल भी नहीं। “
43) “If I had remained in Lhasa, even without the Chinese occupation, I would probably have carried the ceremonial role in some orthodox way.”
#” अगर मैं ल्हासा मे ही रुक गया होता, बिना किसी प्रकार के चीनी आधिपत्य के, तो मैंने शायद यह अनुष्ठानिक भूमिका एक रूढ़िवादी रूप मे अदा करी होती। “
44) “With realization of one’s own potential and self-confidence in one’s ability, one can build a better world.”
#”जब कोई खुद की क्षमता और खुद की ताकत का अंदाजा लगा लेता है तब वह इस विश्व को बेहतर बनाने में योगदान दे सकता है। ”
45) “Appearance is something absolute, but reality is not that way – everything is interdependent, not absolute. So that view is very helpful to maintain a peace of mind because the main destroyer of a peaceful mind is anger.”
#”जो दिखता है वह ही परम सत्य नहीं होता है, और हो सकता है कि वास्तविकता कुछ और ही हो – सब कुछ एक – दूसरे पर निर्भर करता है, लेकिन पूर्णतया नहीं। इसलिए एक शांतिपूर्ण मस्तिष्क की स्थिरता बनाए रखने के लिए इस बात को ध्यान में रखना जरूरी है क्योंकि एक शांतिपूर्ण मस्तिष्क को क्रोध पूरी तरह से तबाह कर सकता है। “
46)” World belongs to humanity, not this leader, that leader or that king or prince or religious leader. World belongs to humanity.”
#”दुनिया इंसानियत की है, इस राजा या उस राजकुमार की नहीं, इस नेता या उस नेता की नहीं, याद रखिए दुनिया इंसानियत की है। ”
47) “Whether one believes in a religion or not, and whether one believes in rebirth or not, there isn’t anyone who doesn’t appreciate kindness and compassion.”
#” चाहे कोई धर्म में विश्वास करता हो या ना करता हो, चाहे हो कोई पुनर्जन्म में विश्वास करता हो या ना करता हो, आपको कोई भी ऐसा नहीं मिलेगा, जो दयालुता और सज्जनता की सराहना ना करता हो”
48)” Open-minded people tend to be interested in Buddhism because Buddha urged people to investigate things – he didn’t just command them to believe.”
#” खुले विचारों वाले लोग बौद्ध धर्म की तरफ ज्यादा आकर्षित होते हैं क्योंकि बुद्ध ने लोगों से चीजों को परखने और जांचने के लिए कहा था – बुद्ध ने उन्हें सिर्फ किसी बात पर आंख मूंद कर विश्वास करने का आदेश नहीं दिया। “
49) “My main hope is eventually, in modern education field, introduce education about warm-heartedness, not based on religion, but based on common experience and a common sort of sense, and then scientific finding.”
#”मेरी प्रमुख उम्मीद आधुनिक शिक्षा जगत से है, जो कि नरम- दिल होने की शिक्षा प्रदान करे, जो कि धर्म से बिल्कुल जुदा हो, बल्कि वह हमारे अनुभवों और समझ पर आधारित हो, और इसके साथ ही साथ वह वैज्ञानिक खोजों से प्रेरित हो। “
50) “Of course, when I say that human nature is gentleness, it is not 100 percent so. Every human being has that nature, but there are many people acting against their nature, being false.”
#” हाँ बिल्कुल, जब मैं कहता हूं कि मानव स्वभाव सज्जनता ही है, जरूरी नहीं कि यह 100 प्रतिशत ही हो। हर मानव का ऐसा ही स्वभाव होता है, लेकिन अभी भी ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपने स्वभाव के विपरीत व्यवहार करते हैं, जो कि बिल्कुल झूठ होता है। “
51) ” I have done one thing that I think is a contribution: I helped Buddhist science and modern science combine. No other Buddhist has done that. Other lamas, I don’t think they ever pay attention to modern science. Since my childhood, I have a keen interest.”
#” मैंने एक ऐसा कार्य किया है, जो मुझे लगता है कि एक योगदान के रूप में देखा जाना चाहिए : मैंने बौद्धिक विज्ञान तथा आधुनिक विज्ञान दोनों की ही एक साथ सहायता की है। किसी अन्य बुद्ध धर्म के अनुयायी ने ऐसा नहीं किया है। बाकी सभी लामा, मुझे नहीं लगता कि उन्होंने कभी आधुनिक विज्ञान की तरफ ध्यान दिया होगा। मेरे बचपन के दिन से ही मेरा ध्यान इस तरफ रहा है। “