ब्रायलर मुर्गियों के लिए स्थान की आवश्यकता Broiler chicken space requirements in Hindi
इस लेख मे हमने बताया है ब्रायलर मुर्गियों के लिए कितने स्थान की आवश्यकता होती है Broiler chicken space requirements in Hindi.
क्या आप जानते हैं ब्रायलर मुर्गियों के लिए कितनी जगह की आवश्यकता होती है?
क्या आप जानते हैं ब्रायलर मुर्गियों के लिए सही जगह ना मिलने पर उनका विकास सही प्रकार से नहीं हो पाता है? आईए विस्तार से जानते हैं …
ब्रायलर मुर्गियों के लिए स्थान की आवश्यकता Broiler chicken space requirements in Hindi
ब्रायलर मुर्गियों को अच्छा दाना और स्वच्छ पानी के साथ-साथ जरूरत के हिसाब से जगह की भी आवश्यकता होती है। ब्रायलर मुर्गियां दिन रात इधर-उधर घूम-घूम कर दाना खाते हैं और पानी पीते हैं जिसके कारण उनका अच्छे से एक-जगह से दुसरे जगह जाना बहुत आवश्यक होता है।
ब्रायलर मुर्गियों का बहुत तेज़ी से प्रति हफ्ते वज़न बढ़ता है। इसलिए उनके लिए प्रति हफ्ते जगह भी बढाते जाना बहुत ज़रूरी होता है। अगर वह सही प्रकार से घूम-घाम के नहीं खायेंगी तो इससे कई प्रकार के प्रॉब्लम होने की संभावना होती है।
पढ़ें: ब्रॉइलर मुर्गी पालन की पूरी जानकारी?
ब्रायलर मुर्गियों को आवश्यक स्थान ना मिलने पर होने वाली मुश्किलें? Problems because of lack of space in Broiler farm
- ब्रायलर मुर्गियों को शेड के अन्दर अगर कम जगह हो जाये तो उनका मल जल्दी से नहीं सूख पाता है जिसके कारण ब्रायलर मुर्गियों पर मल लगने के कारण बहुत गन्दी हो जाती हैं। साथ ही जल्दी ना सुख पाने के कारन कई प्रकार के बीमारियाँ होने का खतरा रहता है।
- कभी-कभी ब्रॉइलर मुर्गियाँ किसी आवाज के कारण चौक जाती हैं ऐसे मे वे एक दूसरे के ऊपर कूद जाती है। कूदने के कारण कई मुर्गियों के नाखून अन्य मुर्गियों के शरीर मे घाव कर देते हैं।
- ब्रायलर मुर्गियों के लिए ज्यादा जगह कर देने पर भी सही नहीं है क्योंकि ब्रायलर मुर्गियां पास के फीडर और ड्रिंकर से ही दाना-पानी खाते हैं जिसके कारण दूर फीडर-ड्रिंकर रखने से वह सही प्रकार से खाना नहीं खाती हैं और वज़न कम हो जाता है।
- साथ ही काम जगह होने के कारण फीडर और ड्रिंगकर या उसमे स्थित पानी व दान मुर्गियों के भीड़ के कारण गिर सकते है।
इसलिए ब्रायलर मुर्गियों के लिए सही समय में सही जगह मिलना बहुत आवश्यक होता है।
ब्रायलर मुर्गी के लिए सप्ताह अनुसार जगह का प्रबंध Arrangements of Space for Broiler chickens according to Weeks
- पहले हफ्ते First Week
1sq. ft. /3 chick - दुसरे हफ्ते Second Week
1sq. ft. /2 chicks - तीसरे हफ्ते से 1 किलो होने तक Third Week to 1kg chicken
1sq. ft. /1 chick - 1-1.5 किलो की मुर्गी
1.25sq. ft. 1 chick - 1.5 किलो से बेचने तक
1.5sq. ft. /1 chick
आशा करते आपको ब्रायलर मुर्गियों के लिए स्थान की आवश्यकता Broiler chicken space requirements in Hindi पर इस लेख से मदद मिली होगी। अपने सुझाव कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताएं।