सक्षम युवा योजना हरियाणा की पूरी जानकारी Saksham Yuva Yojana Haryana details in hindi
सक्षम युवा योजना हरियाणा क्या है? What is Saksham Yuva Yojana Haryana?
इस योजना का पूरा नाम “सक्षम युवा योजना हरियाणा” है। इस योजना को हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुरू किया है। नौजवानों को बेरोजगारी से बचाने के लिए यह योजना शुरू की गई है।
इस योजना के अनुसार 1 महीने में 100 घंटे काम करना होगा। चुने गए युवाओं को 9000 रूपये प्रतिमाह दिया जायेगा। उन्हें प्रशिक्षु (trainee) के तौर पर काम करना होगा। हरियाणा सरकार ने इस योजना के लिए 324 करोड रुपए का निवेश किया है।
सक्षम युवा योजना हरियाणा योजना कब शुरू हुई? When was Saksham Yuva Yojana Haryana started?
यह योजना 2018 में शुरू की गयी है।
सक्षम युवा योजना हरियाणा का उद्देश्य Aim of Saksham Yuva Yojana Haryana
इस योजना का उद्देश्य बेरोजगारी को दूर करना है। सरकार इस योजना में युवाओं से काम भी करा रही है, उन्हें मुफ्त में पैसा नहीं दे रही है जिससे उनका स्वाभिमान बना रहे।
सक्षम युवा योजना हरियाणा के फायदे Saksham Yuva Yojana Haryana benefits
1. यह योजना पढ़े लिखे युवाओं को रोजगार देगी जिससे उनको अपना परिवार चलाने में मदद मिलेगी।
2. इस योजना में महीने में 100 घंटे काम कराया जाएगा जिसके लिए 9000 रूपये परिवार को दिए जाएंगे। 3000 बेरोजगारी भत्ता के रूप में दिया जाएगा। इस योजना का एक बड़ा फायदा यह होगा कि युवा जिस क्षेत्र में काम करेंगे, उससे उन्हें ट्रेनिंग मिल जाएगी। उनको कौशल विकास का मौका मिलेगा। बहुत कुछ नया सीखने को मिलेगा। बेरोजगारी भत्ता सीधे बैंक खाते में जाएगा।
सक्षम युवा योजना हरियाणा के लिए योग्यता / आवश्यक शर्तें (पात्रता) Saksham Yuva Yojana Haryana eligibility
1. इस योजना के लिए आवेदक के पास पहले से कोई नौकरी या रोजगार नहीं होना चाहिए।
2. इस योजना का लाभ केवल 3 वर्षों तक दिया जाएगा।
3. इस योजना को पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कराना जरूरी है।
4. आवेदक की उम्र 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
5. आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
6. इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को ग्रेजुएट होना चाहिए।
7. आवेदक का नाम एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज ऑफिस में दर्ज होना चाहिए।
8. आवेदक हरियाणा का स्थाई निवासी होना चाहिए।
सक्षम युवा योजना हरियाणा के लिए आवश्यक कागजात Documents required for Saksham Yuva Yojana Haryana
1. आधार कार्ड
2. वोटर आईडी
3. पासपोर्ट साइज फोटो
4. 12वीं की मार्कशीट
5. ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट
6. अन्य शैक्षिक प्रमाण पत्र
7. बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
सक्षम युवा योजना हरियाणा में किस प्रकार के कामो में रोजगार दिया जायेगा What are the niche for Saksham Yuva Yojana Haryana?
1. Agriculture and allied activities
2. Textile industry
3. Automotive
4. Banking, Finance and Insurance sector
5. Construction and allied activities
6. Electronics and telecommunication
7. Food processing industries
8. Healthcare
9. Logistics and Transportation
10. Retail business
11. Sports and Physical education
12. Tourism and Hospitality
13. Green skills
14. Other sectors such as beauty and wellness, security etc
सक्षम युवा योजना हरियाणा के लिए कैसे आवेदन करें How to apply for Saksham Yuva Yojana Haryana
1. Saksham Yuva Yojana Haryana Official website: लिंक https://hreyahs।gov।in/preregistration।php पर जाकर इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते करें।
2. पूछे गए सवालों का उत्तर दें।
3. अपना आधार नंबर भरें।
4. एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज (रोजगार दफ्तर) में जो नाम फीड है उसे भरें।
5. अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरें।
6. उसके बाद रजिस्ट्रेशन के बटन को दबाएं।
सक्षम युवा योजना हरियाणा में login कैसे करें
1. रजिस्ट्रेशन होने के बाद लिंक https://hreyahs.gov.in/parvesh.php पर क्लिक करें।
2. अपना आधार नंबर और पासवर्ड डालें।
3. अब आप सक्षम युवा योजना के लिए काम कर सकते हैं।
सक्षम युवा योजना हरियाणा का application status कैसे पता करें
1. लिंक https://hreyahs.gov.in/parvesh.php पर क्लिक करें।
2. अपना Employment no और पासवर्ड भरें।
3. अब “Saksham Yuva” Menu पर क्लिक करें।
4. application status पर क्लिक करें।
सक्षम युवा योजना हरियाणा की वेबसाइट Official website of Saksham Yuva Yojana Haryana
सक्षम युवा योजना हरियाणा योजना का पता Saksham Yuva Yojana Haryana adress
Director c-um Special Secretary, Employment Department, Haryana
Email: saksham.emp-hry@gov.in