बिजली बचाने के तरीके Save Electricity Ideas and Tips in Hindi
आज के इस लेख में पढ़ें बिजली बचाने के तरीके Save Electricity Ideas and Tips in Hindi हिन्दी में।
क्या आपके घर का बिजली बिल बहुत ज्यादा आ रहा है?
क्या आप इलेक्ट्रिसिटी बिल से चिंतित हैं?
क्या आप अपने बिजली के बिल को कम करने के आसान उपायों को जानना चाहते हैं?
धीरे-धीरे इस आधुनिक युग में बदलते रहन सहन के तरीकों के कारण हम मनुष्य अत्यधिक बिजली का उपयोग कर रहे हैं। परंतु बिजली के बढ़ते दरों के कारण आज हमें इसके विषय में चर्चा करना पड़ रहा है। हर कोई व्यक्ति अपने घर में अच्छी बिजली की सुविधाएँ चाहता है जिससे की उसका जीवन आरामदायक और ख़ुशियों से भरा रहे।
आज पूरी तरीके से बिजली मनुष्य के जीवन का एक हिस्सा बन चुका है। आज हम इस पोस्ट में आपको बिजली बचाने के लिए 10 ज़बरदस्त उपाय बताएँगे जिससे आप अपने बिजली के बिल को कम करके अपना पैसा बचा सकते हैं।
हम जितना बिजली बचायेंगे उतना ही हम खुद के पैसे बचायेंगे और साथ ही यह हमारे पर्यावरण संरक्षण के लिए भी यह अच्छा है। आज घर में आप कई आसान तरीकों से बिजली बचा सकते हैं और पर्यावरण तथा स्वयं के लिए और सुंदर और बेहतरीन जीवन का निर्माण कर सकते हैं। चलिए जानते हैं उन बिजली बचाने के बेहतरीन तरीकों के विषय में।
बिजली बचाने के तरीके Save Electricity Ideas and Tips in Hindi
लगभग हर कोई व्यक्ति जब अपने बिजली के बिल को देखता है तो उसके मन में एक चिंता उत्पन्न होता है कि आखिर इस बिजली के बिल को कम कैसे करें?
प्रतिवर्ष सरकार यह तय करती है कि प्रति यूनिट के लिए बिजली का बिल कितना होना चाहिए। हर साल बिजली के दरों में बढ़ने का सबसे बड़ा कारण है लोगों के द्वारा बिजली का उपयोग तेजी से बढ़ना और सरकार के द्वारा बढ़ते टैक्स।
चलिए जानते हैं बिजली बचाने के 10 उपाय जिससे आप अपने पैसे बच सकते हैं –
1. प्राकृतिक रोशनी का उपयोग करें Use Natural Light
ज्यादातर लोग दिन के समय भी घर के अंदर के बल्ब जलाकर रखते हैं जिसके कारण उनका बिजली का बिल बहुत ज्यादा आता है। अगर आप अपने बिजली का बिल कम करना चाहते हैं तो दिन के समय अपने घर की खिड़कियों को खुला रखें और अंदर के बल्ब बंद रखें।
आप चाहे तो अपने दिन भर का काम सूरज की रोशनी या प्राकृतिक रोशनी की मदद से कर सकते हैं। इससे आप बिजली तो बचाएंगे ही और स्वच्छ पवन भी आपके घर मे ज्यादा से ज्यादा प्रवाहित होगी।
2. फ्रिज का सही उपयोग करें Proper Use of Refrigerator
अपने रिफ्रिजरैटर या फ्रिज को हमेशा दीवार से आधा या 1 फीट दूर रखें। सभी फ्रिज में से ताप निकलता है जिसे निकलना बहुत जरूरी होता है। अगर फ्रिज उस गर्मी को कम नहीं कर पाता है तो सही प्रकार से काम नहीं करता और बिजली की खपत भी ज्यादा होती है।
सर्दियों के महीने में फ्रिज को लो-मोड पर रखें और फ्रिज में सामान ज़रुरत से ज्यादा ना रखें जिससे बिजली की बर्बादी कम हो सके। आपके रिफ्रिजरैटर के अंदर एक मोड चेंज करने का बटन होगा जिसमें आप मौसम के अनुसार
3. पुराने इलेक्ट्रिक उपकरणों का उपयोग बंद करें Replace Old Appliances
ज्यादातर घरों में बड़े-बड़े इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे टेलीविजन, रेफ्रिजरेटर, गीजर, एयर कंडीशनर, आदि का उपयोग लोग करते हैं। पुराने जमाने के उपकरण आज के आधुनिक उपकरणों से ज्यादा बिजली की खपत वाले होते थे।
आज के जमाने में ज्यादातर उपकरणों को कंपनियां कुछ इस प्रकार बनाती हैं जिससे वह कम बिजली में बेहतर तरीके से काम करे।
कोई भी इलेक्ट्रोनिक सामान खरीदने से पहले एक बात का जरुर ध्यान रखें कि उसका एनर्जी Star approval हुआ है या नहीं अगर हुआ है तो वह उपकरण कितने स्टार का है। स्टार जितने ज्यादा होंगे उतना ही वह उपकरण अच्छा काम करेगा और बिजली की भी बचत होगी।
4. खाना पकाने के लिए गैस का उपयोग Use LPG for Cooking
आज ज्यादातर घरों में इंडक्शन कुक्टोप (Induction Cooktop) का उपयोग होता है। परंतु क्या आपको पता है आज रसोईघर में इस्तमाल होने वाला इंडक्शन कुक्टोप बिजली का बिल बढ़ाने में सबसे बड़ा भागीदार है।
भले ही इंडक्शन पर खाना पकाना बहुत आसान सा लगता है परंतु इसके बहुत ज्यादा बिजली खपत के कारण इसे हर जगह उपयोगी नहीं समझा जाता है। इंडक्शन की जगह अगर आप रसोई गैस यानी की LPG का उपयोग अगर करते हैं तो इसे आपका बिजली भी बचेगा और यह प्राकृतिक रुप से भी सुरक्षित होता है।
5. सौर ऊर्जा का उपयोग करें Use Solar Energy
हालाकि आज के दिन में सोलर पैनल लगाना बहुत ही सस्ता हो गया है और सोलर पैनल सेटअप बिजली बचाने का एक सबसे बेहतरीन तरीका है। अगर आप कम पूंजी में सोलर पैनल लगाना चाहते हैं तो छोटे सोलर पैनल लगवा कर अपने घर के छोटे-मोटे बिजली से जुड़े काम सोलर पैनल की मदद से करके भी बिजली की बचत कर सकते हैं।
आज के इस युग में सौर ऊर्जा से मिलने वाली बिजली में सबसे कम खर्च होता है। सबसे ख़ास बात आप विश्व के हर क्षेत्र में सोलर पैनल की मदद से सौर उर्जा का उपयोग कर सकते हैं। सोलर पैनल सबसे ज्यादा धूप वाले क्षेत्रों मे अधिक कारगर साबित होते हैं।
6. पवन चक्की से बिजली Windmill Electricity
सोलर पैनल की तरह ही पवन चक्की भी बिजली उत्पादन का एक बेहतरीन स्रोत है। पवन चक्की या विंडमिल उन जगह पर बेहतरीन काम करता जिन क्षेत्रों में तेज हवाएँ चलती हैं।
पवन चक्की को आप घर के पास लगवा सकते हैं। तेज हवा चलने पर पवन चक्की घूमने लगता है और घूमने पर विद्युत उत्पादन करता है। तटीय क्षेत्रों में पवन चक्की मिल का सबसे ज्यादा उपयोग होता है क्योंकि वहां सबसे तेज हवाएं चलती है और साथी ही यह पर्यावरण के लिए भी अच्छा है।
7. इलेक्ट्रॉनिक कपड़े ड्रायर का उपयोग बंद करें Stop using Cloth dryers
लगभग एक या 2 महीने जैसे सर्दियों और वर्षा ऋतु को छोड़कर बाकी सभी महीने में धूप अच्छे से होती है। कपड़े सुखाने के लिए सूर्य किरण सबसे अच्छा और सुरक्षित माध्यम होता है। आज के इस आधुनिक युग में ज्यादातर शहरी लोग अपने कपड़ों को ड्रायर की मदद से सुखाते हैं।
क्लॉथ ड्रायर अन्य घरेलू इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से अधिक बिजली की खपत करता है। अगर आप सही में बिजली बचाना चाहते हैं तो अपने कपड़ों को सूर्य किरण की मदद से सुखाएं।
8. टेलीविजन का उपयोग जरुरत के अनुसार करें Use television properly
आज के इस दुनिया मे टेलीविजन लोगों के घर में एक सबसे बड़ा मनोरंजन का साधन बन चुका है। लोग घंटों बैठ कर टीवी देखते हैं। परंतु हमें यह भी समझना होगा की इसके अत्यधिक उपयोग से बिजली बहुत ज्यादा बर्बाद होता है।
टेलीविजन देखने के लिए हरदिन अपना एक सही समय बनाएं जिसमे आप अपने मनपसंद शो देख पाए। टेलीविजन देखने के समय को काम करने के लिए आप कुछ शो अपने फोन पर भी इंटरनेट के माध्यम से देख सकते हैं।
9. एलईडी बल्ब का उपयोग करें Use LED Bulbs
लगभग हर घर में बिजली का 11 से 15% बिल घर में उपयोग होने वाले पुराने बल्ब के कारण आता है। पुराने जमाने के साधारण बल्ब अत्यधिक बिजली की खपत करते हैं और उनके कम रौशनी के कारण आंखों को भी खतरा होता है।
अगर आप CFL (compact fluorescent lamps) या LEDs (light emitting diodes) बल्ब का उपयोग अपने घर में करेंगे तो 30 से 40% की बिजली आप बचा सकते हैं। अब तो सीएफ़एल बल्ब भी बिकने बंद हो गये हैं क्योंकि LEDs बल्ब CFL बल्ब की तुलना में ज्यादा बेहतर होते हैं।
10. कंप्यूटर की जगह लैपटॉप का इस्तेमाल करें Use Laptop instead Computer
पुराने कंप्यूटर बहुत ज्यादा बिजली की खपत करते हैं। अगर आप आज भी कोई पुराने कंप्यूटर का इस्तेमाल कर रहे हैं और अगर आप बिजली बचाना चाहते हैं तो आज ही अपने कंप्यूटर की जगह पर एक लैपटॉप ले लीजिए क्योंकि लैपटॉप बहुत कम बिजली की खपत करते हैं।
साथ ही बिजली चले जाने पर भी आप लैपटॉप को 2 से 3 घंटे तक आराम से उपयोग कर सकते हैं। अगर आप कंप्यूटर का इस्तेमाल बहुत ज्यादा करते हैं तो लैपटॉप का उपयोग करने पर आप 1 महीने में 250 से 300 रुपए तक अपना बिजली बिल कम कर सकते हैं।
निष्कर्ष Conclusion
इस लेख में आपने बिजली बचाने के 10 आसान उपाय पढे। आप इन तरीकों का उपयोग अपने घर में करें और देखें आपका कितना बिजली बिजली का बिल कम होता है।
अगर आपको बिजली बचाने के तरीके Save Electricity Ideas and Tips in Hindi अच्छे लगे और आपके कुछ काम आए हों तो अपने सोशल मीडिया में ज़रूर शेयर करें और कमेंट के माध्यम से अपने सुझाव दें।
Nice tips to save electric bill
Thank you for giving us to this important knowledge
का गज़ब की जानकी दिए हो सहिअब
धन्यवाद