ईधन बचाओ पर स्लोगन Best Save Fuel Slogans in hindi
ईधन बचाओ पर स्लोगन Best Save Fuel Slogans in hindi
हम सभी के जीवन में ईंधन की बहुत आवश्यकता है। हर कोई कार, बाइक, बस से चलना चाहता है। पेट्रोल, डीजल, गैस, केरोसिन, कोयला लकड़ी आदि को ईंधन कहते हैं। बिना ईंधन के हमारे कई काम रुक जाते हैं। यदि हमारे पास मोटरसाइकिल कार और बस हो परन्तु ईधन ना हो तो यह सब बेकार हो जाएंगी।
ठीक उसी तरह यदि घरों में रसोई गैस ना हो तो खाना बनना मुश्किल हो जाएगा। इसीलिए कहा जाता है कि हम सभी को इधन बचाना चाहिए। आवश्यकता से अधिक धन नष्ट नहीं करना चाहिए। हमें अपनी भावी पीढ़ियों के लिए ईंधन बचा कर रखना चाहिए।
ईधन 3 प्रकार का होता है- ठोस, द्रव और गैस ईंधन। ठोस के अंतर्गत लकड़ी कोयला जैसे ईधन आते हैं, जबकि द्रव के अंतर्गत पेट्रोल, डीजल केरोसिन जैसे ईधन आते हैं। गैस ईंधन के अंतर्गत एलपीजी गैस का इस्तेमाल किया जाता है।
ईधन बचाओ पर स्लोगन Best Save Fuel Slogans in hindi
इस लेख में हम आपको ईधन बचाने पर कुछ ज़बरदस्त स्लोगन बताएँगे-
- ईधन बचाओ, पर्यावरण बचाओ
- तेल बचाओ-देश बचाओ,
- तेल तरल सोना है-इसे नहीं खोना है,
- तेल का है सीमित भंडार-खर्च से पहले करें विचार
- ईंधन को हम बचाएंगे जीवन में खुशियां लाएंगे
- जैव ईंधन को बचाओगे तभी मोटर बाइक चला पाओगे
- ईधन है अनमोल रतन, इसे बचाने का तुम करो जतन
- कल होगी ईधन की जरूरत, समझो तुम इसकी कीमत
- ईंधन बचाओ, जनधन बढ़ाओ
- Dont be cruel, save your fuel
- Today’s wastage tomorrow shortage
- आज ही बर्बादी, कल की कमी
- The less you burn the more you earn
- जितना कम ईंधन जल आओगे उतना पैसा पाओगे
- Oil is like time…. once gone will never come back…. and its going at fast rate
- दो चीजे कभी लौटकर नही आती, ईधन और समय
- ईधन बचाओ! पैसे बचाओ
- Oil is draining from earth… it starts with your engine
- धरती से ईधन बह रहा है और शुरुवात आपके इंजन से होती है
- While oil companies make the cash, future generations will feel the backlash
- Oil is like an endangered specie…. with so many poachers around…. You don’t be one !
- ईधन एक संकटग्रस्त जीव की तरह है. चारो ओर इसका शिकार हो रहा है. आप शिकारी न बने
- Driving in the highest gear possible saves petrol.
- सबसे अधिक गियर में वाहन चलाकर आप ईधन बचा सकते है
- Conserve Fuel. It Does not Cost. It Saves
- ईधन बचाने में कोई खर्च नही होता, बल्कि बचत होती है.
- वाहन छोड़कर पैदल चलो, ईधन बचाने की कोशिश करो
- Ride a bike or a trike, not a car on the tar
- One day oil will be costlier than gold ; so start conserving today!!!
- The choice is yours- Save it or Waste it
- फैसला आपका है- ईधन बचाये या नस्ट करे
- Mend your fuelish ways
- जो बचाये ईधन, वही कमाये धन
- Burn fat not oil
- अपने मोटापे को कम करे न की तेल के भंडारों को
- Bike far, eliminate the car
- कार छोड़ो बाइक अपनाओ! तेल की हर बूंद बचाओ!
- Properly inflated tires save petrol.
- टायर में सही, हवा ईधन की बचत
- ईधन जो बचायेगा, वही समझदार कहलायेगा
- ईधन को मत नष्ट करो, अपनी जरूरत को तुम कम करो
- Save Fuel Save Earth
- ईधन बचाओ, पृथ्वी बचाओ
- Save fuel to rule
- जो नस्ट करोगे पेट्रोल की धार, कैसे दौड़ेगी उनकी कार
- पेट्रोल डीजल की बचत पैसो की बचत
- Save fuel today Use fuel tomorrow
- आज ईधन बचाये कल इस्तेमाल करे
- Saving fuel is the only solution
- ईधन की बचत एक मात्र समाधान
- Stay cool and save fuel
- ईधन बचाओ समझदार कहलाओ
- स्कूल पैदल जायेंगे ईधन की हर बूंद बचायेंगे
- Walk to school, it’s super cool
- ईधन को मत अधिक जलाओ पर्यावरण को तुम बचाओ
- Save Oil, Save Energy, Save Money, Save the Planet
- ईधन है तरल सोना इसे बचाओ तुम मत खोना
Thanks for your help
Thanks for help