SBI Unnati Credit Card Eligibility, Benefits, Limit, and How to Apply in Hindi
SBI Unnati Card Eligibility, Benefits, Card Limit, and How to Apply in Hindi ! SBI Unnati Credit Card details in Hindi
क्या आप State bank of India का Free में Credit Card बनवाना चाहते हैं?
क्या आप International Transaction वाला क्रेडिट कार्ड बिना किसी शुल्क के प्राप्त करना चाहते हैं?
अगर हाँ, तो आपकी चिंता अब दूर हो चुकी है क्योंकि SBI ने अपना मुफ्त क्रेडिट कार्ड Launch किया है जिससे हर कोई छोटे से बड़ा व्यक्ति प्राप्त कर सकता है। चलिए आपको इसके बारे में पूरी जानकरी देते हैं।
और पढ़ें: SBI का Balance Check कैसे करें?
SBI Unnati Credit Card details in Hindi (Eligibility, Benefits, Card Limit, and How to Apply in Hindi)
SBI Unnati Card क्या है?
भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India – SBI) ने हाल ही में अपने Customers के लिए एक नया SBI Credit Card को Launch किया है जिसका नाम रखा है SBI Unnati Card. सरकार ने लोगों के Digital Transaction को बढावा देने के लिए SBI Unnati Card की शुरुवात की है। यह अन्य Credit Card से बहुत ही अलग है और इसके इस्तेमाल करने पर अन्य क्रेडिट कार्ड की तुलना में बहुत कम Service Charges हैं।
SBI Unnati Credit Card के आने से अब हर किसी व्यक्ति के Credit Card लेने का सपना पूरा हो सकेगा। अगर कोई भी व्यक्ति 25,000 रुपए या उससे ज्यादा का FD(Fixed Deposit) करता है तो वह अपने फिक्स्ड डिपाजिट पर उन्नति क्रेडिट कार्ड अप्लाई करके प्राप्त सकता है। इस कार्ड की सबसे बड़ी ज़बरदस्त बात यही है कि यह कार्ड जन-धन योजना के उपभोगता भी प्राप्त कर सकते हैं। यह साधारण Debit Card से बहुत बेहतरीन होता है।
जरूरी योग्यता Eligibility
- यह कार्ड कोई भी SBI का उपभोगता SBI Unnati Credit Card प्राप्त कर सकता है।
- जन धन योजना बैंक अकाउंट के उपभोगता भी इस Card के लिए Apply कर सकते हैं।
- SBI Unnati Card प्राप्त करने के लिए कम से कम 25,000 या उससे ज्यादा का Fixed Deposit Account होना जरूरी है क्योंकि यह कार्ड फिक्स्ड अकाउंट पर दिया जाता है।
- कार्ड के लिए Apply करने वाले व्यक्ति की राष्ट्रीयता भारतीय होना चाहिए।
- Apply करने वाले उपभोगता की कम से कम उम्र 18 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 65 वर्ष होना चाहिए।
फायदे और विशेषताएं SBI Unnati Credit Card Benefits & Features in Hindi
1. कार्ड मिलने के बाद 4 वर्ष तक मुफ्त Free for First 4 Years
SBI Unnati Credit Card मिलने के पहले 4 वर्षों तक आपको यह कार्ड मुफ्त में दिया जायेगा। इसमें किसी भी प्रकार का Card Fees पहले चार साल में नहीं लिया जायेगा। 5वें वर्ष के बाद उपभोगताओं को 499रुपए +GST इस Card के फीस के रूप में देना होगा।
2. रिवॉर्ड पॉइंट Reward Points
SBI Unnati card के द्वारा Transactions करने पर प्रति 100 रुपए पर आपको 1 Reward Point भी मिलता है जिसे आप SBI के Rewards Catalog पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
3. कैशबैक Cashback
SBI के अनुसार अगर आप Unnati Credit Card से एक वर्ष में 50,000 या उससे ज्यादा का खरीदी करते हैं तो आपको 500 रुपए का कैशबैक मिलेगा। यह सुविधा Membership के हर साल लागु होगा।
4. ब्याज-मुक्त क्रेडिट अवधि Interest-Free Credit period
इस कार्ड पर 20-50 दिन उपभोगता को दिए जाते हैं खर्च किये हुआ पैसों को बिना किसी Interest दिए दोबारा Deposit करने के लिए। इस Credit पैसों को आप Internet banking या Cash किसी भी प्रकार से अपने Fixed Account में भुगतान कर सकते हैं।
5. एक से अधिक कार्ड Add on Card
अगर आप चाहें तो अपनी पत्नी या माता-पिता के लिए एक ही Fixed Account के लिए एक से अधिक Unnati Credit Card के लिए Apply कर सकते हैं। पहले 4 साल इन Cards पर भी कोई Fees लागु नहीं होगी।
6. ईंधन सरचार्ज पर छुट Fuel Surcharge Waiver
500 और 3000 के बीच प्रत्येक लेनदेन के लिए 1% ईंधन सरचार्ज पर छूट मिलता है जिसमें GST और अन्य Charges को जोड़ा नहीं जायेगा।
7. विदेशी मुद्राओं में लेन-देन Easy International Transactions
SBI Unnati Credit Card भी Visa और Master Card Secure कार्ड है जो International Transaction को Support करता है। इसलिए आप विदेशी मुद्राओं में भी खरीदी लेन-देन कर सकते हैं। साथ ही आप इस कार्ड को पुरे विश्व भर के सभी Outlets पर उपयोग कर सकते हैं जो की एक ज़बरदस्त बात है।
8. उपयोगिता बिलों का भुगतान Payment of Utility Bills
आप अपने जरूरत के उपयोगिता बिल जैसे बिजली, मोबाइल फ़ोन, लैंड लाइन, का भुगतान भी आसानी से SBI Unnati Credit Card की मदद से कर सकते हैं।
9. आसानी से इए म आई का भुगतान Easy EMI Pay
अब आप कई प्रकार के EMI जैसे Online Shopping से लेकर किसी Website के Monthly Fees / Invoice को आसानी से भुगतान कर सकते हैं। इसमें Interest Charges भी बहुत कम हैं जैसे 3 महिने के EMI पर 0.5%, 6 महीने के EMI पर 0.75% देना पड़ेगा।
10. पैसे निकालने की सुविधा Cash Withdraw
आप अपने जमा किये हुए अकाउंट (Fixed deposit Account) का 80% Amount दुनिया भर के Visa और Master Card Support करने वाले ATMs पर Withdraw कर सकते हैं जिसमें अधिकतम राशी 12000 रुपए प्रतिदिन निकालने की लिमिट दी गयी है।
How to Apply for SBI Unnati Credit Card in Hindi
SBI Unnati Credit Card के लिए आपको अपने बैंक के शाखा जाना होगा। अभी इसके लिए कोई Online Application की सुविधा मौजूद नहीं है।
जरूरी दस्तावेज़ Required Documents for SBI Unnati Card
1. सबसे आपको SBI Unnati Card Apply करने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की जररूत होती है –
- पहचान प्रमाण Proof of Identity
- पते का प्रमाण Proof of Address
- पण कार्ड PAN Card
- पासपोर्ट साइज़ फोटो Passport sized photographs
2. उसके बाद अपने SBI Branch पर Visit करें।
3. आपको सबसे पहले अपना कम से कम 25000 रुपए का एक FD अकाउंट खुलवाना होगा।
4. उसके बाद आपको SBI Unnati Credit Card का Application Fill Up करना होगा।
5. बस उसको आपको डाक्यूमेंट्स की कॉपी, एक पासपोर्ट साइज़ फोटो और फॉर्म को भर कर जमा करना होगा।
6. उसके बाद आपके शाखा वाले आपके उसी FD Account के लिए Unnati Card के Request Forward करेंगे।
7. ज्यादा से ज्यादा 10-15 दिनों में आपको अपना SBI Unnati Credit Card प्राप्त हो जायेगा।
Fd ki maturity pura honay par credit card bandh kar diya jayega ya nahi?
haan band ho jayega
KIndly advise me how I use reward point ?
IS LINK PAR JA KAR JAANE
httpss://www.sbicard.com/en/faq/reward-points-redemption.page
इस कार्ड से दुसरे बैकं का (card to card ) कार्ड ले सकते हैं?