Shareit, Xender के Alternative (हिंदी में)

इस लेख में चाइनीज एप Shareit, Xender के Alternative के alternative Hindi मे दिए गए हैं। शेयरइट तथा ज़ेन्डर के प्रतिबंधित होने के बाद भारतीय लोग इनके विकल्प की खोज कर रहें हैं। अगर आपभी चीनी एप्स के विकल्प खोज रहें हैं तो इस लेख में 3 alternative of Shareit and Xender app दिए गएँ हैं।

भारत सरकार ने IT act 69 अ के तहत इन एप्स पर बैन लगाया गया है। निचे इन चीनी एप्स के विकल्प दिए गएँ हैं। जो इन एप्स से सुरक्षित और बेहतर भी हैं।

पढ़ें: Camscanner App के Alternatives (हिंदी में)

Chinese App Shareit, Xender के Alternative (हिंदी में)

Jio switch तथा Share all यह दो भारतीय एप हैं जो इन चीनी एप्स का बेहतरीन विकल्प हैं। गूगल का Files by google यह वैश्विक स्तर पर पसंद किया जानेवाला एप है। यहाँ पर सुझाये गए एप्स सुरक्षा की दृष्टि बेहतर विकल्प ही नहीं है बल्कि इन दिनों इनका उपयोग भी बहुत बढ़ गया है।

Jio Switch (जिओ स्विच)

Jio Switch (जिओ स्विच)
700

JioSwitch यह जिओ फ़ोन के लिए बनाया गया एक डाटा साझा करने का माध्यम है जिसे कुछ समय पहले एंड्राइड तथा आईओएस प्लेटफार्म के लिए भी शुरू किया गया और यह एक बेहतर फाइल ट्रान्सफर एप साबित हुआ इसकी रेटिंग भी बहुत ही बढियाँ है और सबसे बड़ी बात की यह भारत में निर्मित किया गया है।

यह आपको ऑफलाइन अन्य डिवाइसों के साथ फाइल साझा करने की सुविधा देता है। यह आपको उच्च गति पर फ़ाइलों को भेजने तथा लेने में मदद करता है। यहाँ पर jio switch के बारे में विस्तार से बताया गया है।

Jio switch app को कैसे प्रयोग करें How to use jio switch app?

  • सबसे पहले अपने गूगल प्ले स्टोर में जाकर jio switch टाइप करें तथा jio के द्वारा बनाया गया app ही डाउनलोड करें क्योंकि jio switch नामक अन्य एप्स भी मौजूद हैं जो इस एप की डुप्लीकेट हैं।
  • डाउनलोड करने के बाद एप को ओपन करें तो आपको Send और Receive दो बटन दिखेंगे।
  • इस एप को उपयोग करने के लिए अपना लोकेशन ओन करें तथा इस एप का प्रयोग करें।

Share all (शेयर ऑल)

Share all (शेयर ऑल)

Shareall app यह शेयर इट एप का एक बेहतर विकल्प माना जा रहा है इस एप की रेटिंग 4.4 है तथा सिर्फ दो दिनों में इसे हजारों बार डाउनलोड किया गया है। अगर आप इस एप को उपयोग में लेना चाहते हैं तो निचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करें।

Share all app को कैसे प्रयोग करें How to use Share all app?

Shareall app को डाउनलोड करने के लिए इसे गूगल प्ले स्टोर में जाकर Shareall टाइप करें तथा डाउनलोड करें।

  • डाउनलोड करने के बाद मांगी गई सेटिंग ओन कर लें
  • शेयरआल के खुलने के तुरंत बाद Send,Receive और HIstory तीन बटन दिखाई देते हैं।
  • यह एप ज़ेन्डर तथा शेयर इट से बेहतर है एक बार उपयोग करने के बाद आपको अन्य किसी भी एप की जरुरत नहीं पड़ेगी।

Files by google (फाइल्स बाए गूगल)

Files by google (फाइल्स बाए गूगल)

गूगल की सर्विस से आज हर कोई वाकिफ है। Files by google app यह गूगल का ही एक प्रोडक्ट है और गूगल प्ले स्टोर पर इसे बेहतरीन रेटिंग भी प्राप्त है इसे डाउनलोड तथा उपयोग करने की विधि निचे बताई गई है।

Files by google को कैसे उपयोग करें How to use Files by google?

  • इस एप को डाउनलोड करने के लिए अपने गूगल प्ले स्टोर के सर्च बॉक्स में जाकर Files by google टाइप करें तथा ध्यान से गूगल के द्वारा बनाया गया एप ही डाउनलोड करें।
  • इसे डाउनलोड करने के बाद मांगी गई सामान्य सेटिंग्स को ओन करें।
  • इस एप के द्वारा आप बड़े आसानी से किसी भी फाइल को सेंड या रिसिव कर सकते हैं
  • इस एप में एक खास बात और भी है की यह आपके फाइल मैनेजर का कार्य भी कर सकता है।

पढ़ें: TikTok, Helo, Vigo, Likee App के Alternatives (हिन्दी में)

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.