शिव खेड़ा के अनमोल कथन Best 50+ Shiv Khera Quotes in Hindi

आज इस लेख में शिव खेड़ा के कुछ ज़बरदस्त अनमोल कथन हम आपको हिंदी और अंग्रेजी में बताने वाले हैं। शिव खेड़ा एक प्रसिद्ध भारतीय लेखक हैं जिन्होंने कई प्रेरणादायक किताबें लिखी है जिसने लोगों के जीवन में कई प्रकार से सकारात्मक विचारों को उत्पन्न किया। उनकी कुछ किताबें कई लाख बिक चुकी हैं और बिक रहीं है।

शिव खेड़ा के अनमोल कथन Shiv Khera Quotes in Hindi

1)” Winners see the gain; losers see the pain.“
#” जीतने वाले लोग हमेशा अपना फायदा देखते हैं ; जबकि जो हारने वाले लोग हैं, वो कार्य करने मे होने वाले कष्ट को देखते हैं।” – Shiv Khera Quotes in Hindi

2)” Winners don’t do different things,they do things differently.“
#” जो लोग जीतते हैं वो कोई अलग कार्य नहीं करते हैं, बल्कि वे उसी कार्य को अलग तरीके से करते हैं।” – शिव खेड़ा के अनमोल कथन

3)” If you think you can – you can !
If you think you can not – you can not !
And either way……..you are right !“
#” अगर आपको लगता है कि आप इसे कर सकते हैं – तो आप उसे कर पाएंगे! 
अगर आपको लगता है कि आप इसे नहीं कर सकते हैं – तो आप उसे नहीं कर पाएंगे! 
और दोनों ही बातों मे….. आप सही हो!” Shiv Khera Quotes in Hindi

4)” Oh, how a small portion of earth will hold us when we are dead, who ambitiously seek after the whole world while we are living!“
#” जब हम मर जाएंगे, तो कितनी कम जमीन के टुकड़े पर सिमटे हुए होंगे, ये हम ही हैं जो हमारे जीवन भर पूरी दुनिया के पीछे भागते रहते हैं।” – शिव खेड़ा के अनमोल कथन

5)” Under Adverse conditions – some people break down,some break records.” – Shiv Khera Quotes in Hindi
#” बुरी परिस्थितियों मे कई लोग टूट जाते हैं, तो कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ते हैं।” 

6)” Looking for the positive does not necessarily mean overlooking faults. being a positive thinker does not mean one has to agree or accept everything. It only means that a person is solution-focused.“
#”किसी अच्छी चीज को ढूँढने का ये मतलब नहीं है कि आप अपनी गलतियों को नजरअंदाज कर रहे हों, एक सकारात्मक सोच रखने वाले व्यक्ति को जरूरी नहीं कि हर बात पर राजी होना चाहिए या उसे स्वीकार करना चाहिए। इसका सिर्फ यह मतलब है कि वह व्यक्ति सिर्फ उत्तर खोजने के लिए प्रयत्नशील है। – शिव खेड़ा के अनमोल कथन

7)” Purpose: A lifetime goal is called a purpose. To identify your purpose, ask yourself “If my age was a hundred today and I looked back at my life, what is it that I want to say is my accomplishment?” The answer is your purpose.” – Shiv Khera Quotes in Hindi
#” उद्देश्य : एक पूरे जीवन के मकसद को उद्देश्य कहा जाता है। अपना उद्देश्य पहचानने के लिए आपको अपने मन से पूछना चाहिए।” अगर आज मेरी उम्र 100 वर्ष हो, और जब मैं अपनी बीती जिंदगी की तरफ पलटकर देखूँ तो जिस चीज को मैं अपने जीवन की उपलब्धियां कह सकूं, वह मेरा उद्देश्य होगा।” 

8) “Motivation is like fire—unless you keep adding fuel to it, it dies. Your fuel is your belief in your inner values.” 
#” अभिप्रेरणा आग की तरह होती है – अगर आप इस आग मे ईंधन नहीं मिलाते हो तो यह मर जाती है। आपका ईंधन आपके अन्तर मूल्यों मे आपका विश्वास होता है। ” – शिव खेड़ा के अनमोल कथन

9)” A person’s character is judged not only by the company they keep but also by the company they avoid.“
#” एक व्यक्ति का चरित्र सिर्फ उसके आसपास के लोगों से ही नहीं तय होता है, बल्कि उन लोगों से भी तय होता है जिनसे वह दूरी बनाकर रखता है।” – शिव खेड़ा के अनमोल कथन

10) “This one phrase, “It is my life, I will do what I want,” has done more damage than good. People choose to ignore the spirit and derive the meaning that is convenient to them. Such people have tied this phrase to selfishness and I’m sure that was not the intent. 
These people forget that we don’t live in isolation. What you do affects me and what I do affects you. We are connected. We have to realize that we are sharing this planet and we must learn to behave responsibly. 
There are two kinds of people in this world–takers and givers. Takers eat well and givers sleep well. Givers have high self-esteem, a positive attitude, and they serve society. By serving society, I do not mean a run-of-the-mill pseudo leader-turned- politician who serves himself by pretending to serve others. 
As human beings, we all have the need to receive and take. But a healthy personality with high self-esteem is one that not only has its need to take but also to give. – Shiv Khera Quotes in Hindi

#“यह एक वाक्य कि ‘यह मेरी जिंदगी है, मैं जो चाहूँगा, मैं वही करूंगा’ इसने लोगों को फायदा पहुंचाने से अधिक उनका नुकसान किया है। लोग अपनी आत्मा की आवाज को नकार देते हैं, औऱ वही करते हैं जो उनके लिए सुविधाजनक होता है। लोगों ने ना चाहने के बावजूद इस वाक्य को अपने स्वार्थ से जोड़ लिया है। 
ये लोग यह भूल गए हैं कि हम सब एकांत मे नही रहते हैं। जो मैं करता हूं, उसका प्रभाव तुम पर पड़ेगा और जो कार्य तुम करोगे उसका प्रभाव मुझ पर पड़ेगा। हम सब एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। हमे यह महसूस करने की बहुत जरूरत है कि य़ह धरती हम एक दूसरे के साथ साझा करते हैं और इसी वजह से हमे अपना आचरण जिम्मेदारी पूर्ण बनाने की आवश्यकता है।
इस दुनिया मे दो तरह के लोग होते हैं – लेने वाले और देने वाले। लेने वाले लोग खाना अच्छे से खा पाते हैं और देने वाले लोग अच्छे से सो पाते हैं। देने वाले लोगों का आत्म सम्मान ऊंचा होता है, उनकी सकारात्मक सोच होती है और वे समाज की सेवा करते हैं। सेवा करने से मेरा मतलब ये नहीं कि कोई छ्द्म नेता जो राजनीतिज्ञ बनकर स्वयं की सेवा करता है और समाज के लिए काम करने का दिखावा करता है। मानव होने के नाते हमे भी दूसरों से चीजे मांगने और प्राप्त करने की जरूरत होती है। लेकिन एक स्वस्थ व्यक्तित्व के व्यक्ति को सिर्फ दूसरे लोगों से वस्तुएँ प्राप्त करने की आवश्यकता ही नहीं होती है, वो दूसरों को वस्तुएं देता भी है।”

11) “The essence of Relationship Selling is when we convert a customer into a client and the seller gains the status of a supplier. It is really a process of forming a business partnership, where each partner not only transacts business but is interdependent in a mutually beneficial relationship, with a common growth objective. Sales can be: B2B (Business to Business) B2C (Business to Consumer) Direct or indirect selling.“
#” रिश्तों को बेचने का सार यही है कि जब हम अपने किसी उपभोक्ता को अपना क्लाइंट बनाते हैं और जो विक्रेता है तब जो एक आपूर्तिकर्ता बन जाता है। यह वास्तव मे व्यावसायिक साझेदारी बनाने जैसा है, जिसमें हर हिस्सेदार ना सिर्फ व्यापार चलाता है बल्कि वह आपस मे लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से व्यापार की एक समान प्रगति के लिए एक दूसरे पर निर्भर रहते हैं। जिसमें बिक्री व्यापार से व्यापार या फिर व्यापार से उपभोक्ता के बीच प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष बिक्री के रूप में भी हो सकती है। ” – शिव खेड़ा के अनमोल कथन

12)” Ability will get you success; character will keep you successful.“
#’ योग्यता आपको सफलता दिलाती है, चरित्र आपको सफल बनाए रखता है। “

13) “A person’s character is judged not only by the company they keep but also by the company they avoid.” – Shiv Khera Quotes in Hindi
#” किसी व्यक्ति का चरित्र उसके परिवार वालों और मित्रों से ही नहीं पहचाना जाता है, बल्कि उन लोगों से भी जिनसे वह दूर रहता है।” -शिव खेड़ा के अनमोल कथन

14)” The best teachers will not give you something to drink, they will make you thirsty. They will not give you answers but will put you on a path to seek answers.” 
#”सबसे अच्छे शिक्षक आपको कुछ पीने के लिए नहीं देते है, पर वह आपको प्यासा बनाते हैं। वे आपको उत्तर नहीं देंगे लेंगे, लेकिन वे आपको उस रास्ते तक पहुंचाते हैं, जिस पर चलते हुए वह स्वयं उत्तर खोज सकें। “

15)” An uneducated thief may steal goods from the train but an educated one may steal the entire train. We need to compete for knowledge and wisdom, not for grades.” 
#” एक अनपढ़ चोर ट्रेन से सामान चुराता है, लेकिन एक पढ़ा लिखा चोर पूरी की पूरी ट्रेन ही चुरा सकता है। हमे ज्ञान और बुद्धि मे दूसरों से बराबरी करनी चाहिए, अंकों के लिए नहीं। ” – शिव खेड़ा के अनमोल कथन

16)” Relationship Selling implies long-term commitment, common goals, mutual respect, ongoing trust and cooperation. Informal relationships, many a time, get converted into formal alliances also, helping joint-marketing and co-branding. Establishing a relationship is a series of steps, by and large in sequence only. Jumping steps or changing the sequence could be counterproductive.“ – Shiv Khera Quotes in Hindi
#” व्यापारिक संबंधों मे लंबे समय की प्रतिबद्धता, एक समान उद्देश्य, एक दूसरे के प्रति सम्मान, एक दूसरे पर अत्याधिक विश्वास और आपसी सहयोग इत्यादि की आवश्यकता होती है। अनौपचारिक सम्बंध अक्सर औपचारिक रिश्तों मे परिवर्तित हो सकते हैं, जो एक साथ मिलकर मार्केटिंग और ब्रांडिंग मे सहयोग करते हैं। एक रिश्ते की स्थापना के लिए क्रम से कदम दर कदम आगे बढ़ना होता है। इसमे किसी कदम को छोड़ना या क्रम बदलना उल्टा नुकसान करवा सकता है। “

17)” Our thoughts are causes. You sow a thought, you reap an action. You sow an action, you reap a habit. You sow a habit, you reap a character. You sow a character, you reap a destiny. It all starts with a thought.“
#” हमारे विचार ही वज़ह होते हैं। आप एक विचार बोते हो, तो आप एक कार्य का रोपण करोगे। आप एक कार्य बोते हो, तो आप एक आदत का रोपण करोगे। आप जब एक आदत बोते हो, तो आप चरित्र का रोपण करोगे और जब आप चरित्र को बोते हो तो उसके बदले मे आप अपनी नियति का रोपण करते हो। यह सब कुछ बस एक विचार से ही तो शुरू होता है। ” – शिव खेड़ा के अनमोल कथन

18)” A CRASH COURSE FOR SUCCESS • Play to win and not to lose. • Learn from other people’s mistakes. • Associate with people of high moral character. • Give more than you get. • Don’t look for something for nothing. • Always think long term. • Evaluate your strengths and build on them. • Always keep the larger picture in mind when making a decision. • Never compromise your integrity.“
#” सफलता प्राप्त करने का एक आसान मार्ग यह है कि – जीतने के लिए खेलें, हारने के लिए नहीं। – दूसरे लोगों की गलतियों से सीखें। – ऊँचे चरित्र वाले लोगों के साथ जुड़ें। – जितना आपको मिले उससे ज्यादा देना सीखो। – किसी चीज़ से कुछ भी नहीं प्राप्त करने के लिए लिए उसे ना देखें। – हमेशा आगे आने वाले समय तक के लिए सोचें। – अपनी ताकतों को पहचाने और उन पर कार्य करें। – जब भी कोई फैसला ले तो उसकी एक तस्वीर आपके जहन मे होनी चाहिए। – कभी भी अपनी अखण्डता से समझौता ना करें।”

19)” SUCCESS does not mean an absence of problems, it is overcoming problems. Success is not measured by how high we go up in life, but how many times we bounce back when we fall down.” – Shiv Khera Quotes in Hindi
#” सफलता का मतलब समस्याओ का शून्य नहीं होता है, इसका मतलब समस्याओं से निजात पाना है। सफलता इस बात से मापी नहीं जा सकती है कि हम जीवन मे कितना ऊपर तक जा पाते हैं, बल्कि हर बार गिर कर भी हम दोबारा उठ खड़े होते हैं।” – शिव खेड़ा के अनमोल कथन

20)” The greatest gift that humans have is the ability to think. Of all the creatures in the world, humans are physically the most ill-equipped. A human cannot fly like a bird, outrun a leopard, swim like an alligator, nor climb trees like a monkey. A human doesn’t have the eyes of an eagle, nor the claws and teeth of a wild cat. Physically, humans are helpless and defenseless; a tiny insect can kill them. But nature is reasonable and kind. Nature’s greatest gift to humankind is the ability to think. Humans can create their own environment, whereas animals have to adapt to their environment.“
#” मानव को प्राप्त सबसे महान तोहफा उसके सोच सकने की क्षमता है। इस विश्व के सभी जीवों मे से, मनुष्य ही है जो शारीरिक रूप मे सबसे ज्यादा विकृत है। एक मनुष्य पक्षी के जैसे उड़ नहीं सकता है, एक तेंदुए के जैसे वह भाग नहीं सकता है, वह घड़ियाल की तरह पानी मे तैर नहीं सकता और ना ही वह बंदर के जैसे पेड़ों पर चढ़ सकता है। एक मनुष्य मे बाज के जैसी तेज नजर नहीं होती, उसके पास किसी जंगली बिल्ली के जैसे ना तो पंजे होते हैं और ना ही दांत। शारीरिक रूप से, मानव असहाय और असुरक्षित होता है ; यहां तक कि एक छोटा कीड़ा भी उसे मार सकता है। लेकिन प्रकृति दयालुता से भरी और उचित करने वाली है। उसने मनुष्य को सबसे महान शक्ति सोचने की क्षमता दी है। मनुष्य अपने स्वयं के वातावरण का निर्माण कर सकते हैं, जहाँ पर जानवरों को उनके वातावरण के साथ मे खुद को ढालना होगा। “

21)” Remember, a person’s character is not only judged by the company he or she keeps but also by the company he or she avoids.“
#” याद रखना व्यक्ति के चरित्र को उसके जानने वालों से नहीं आंका जाता, बल्कि जिन लोगों से वो दूर रहता हैं, उससे भी जाना जाता है। ” – शिव खेड़ा के अनमोल कथन

22)” Progressive’ means that success is a journey, not a destination. It’s an ongoing process. We never arrive.“ – Shiv Khera Quotes in Hindi
#” प्रगति शील का अर्थ होता है कि सफलता एक सफर है कोई मंजिल नहीं। यह एक चलता हुआ रास्ता है। जिसमें हम कभी कहीं भी पहुंचते नहीं है।” – शिव खेड़ा के अनमोल कथन

23)” If you want to build a positive attitude, then associate with people of high moral character and read books that lead you to positive thinking.“
#” अगर आप एक सकारात्मक जीवन शैली रखना चाहते हैं, तो ऊंचे मूल्यों वाले व्यक्ति के साथ जुड़े और उन पुस्तकों को पढ़िए जो आपको सकारात्मक सोच की ओर लेकर जाएँ।” 

24)” Realisation’ means it is an experience. Outside forces cannot make me feel successful. I have to feel it within myself. It is internal not external. That is why what often appears success externally may be total hollowness internally.“
#” आभास करने का मतलब अनुभव का होना होता है। बाहरी ताकतें मुझे स्वयं को सफल महसूस नहीं करवा सकती हैं। मुझे इसे स्वयं ही खुद मे महसूस करना होगा। यह आंतरिक होता है बाहरी नहीं। तभी तो अक्सर जो चीज बाहर से सफलता को दिखाती है, वो अंदर से बिल्कुल खाली और शून्य होती है। “

25)” The tragedy is that there are many walking encyclopedias who are living failures.“ – Shiv Khera Quotes in Hindi
#” दुखांत तो यह है कि बहुत सारे ऐसे चलते फिरते एनसाईक्लोपीडीया है जो असफलता मे जी रहे हैं।” 

26)” Attitude is the foundation to success. The greater the success, the stronger the foundation.“
#” आचरण ही सफलता की नीव है। जितनी महान सफलता होगा, उसकी नीव की मज़बूती भी उतनी ही अधिक होगी।” – शिव खेड़ा के अनमोल कथन

27)” Super achievers don’t waste time in unproductive thoughts, esoteric thoughts or catastrophic thoughts. They think constructively and they know that their level of thinking determines their success.”
#” महान लोग अपना समय व्यर्थ की बातों मे, रहस्यमय विचारों तथा आपत्तिजनक कार्यो मे नहीं लगाते हैं। वे रचनात्मक तरीके से सोचते हैं और उन्हें यह पता होता है कि उनकी सफलता उनकी सोच के स्तर पर ही निर्भर करती है।” 

28)” Success is not an accident. It is the result of your attitude and your attitude is a choice. Hence success is a matter of choice and not chance.“ – Shiv Khera Quotes in Hindi
#” सफलता कोई हादसा नहीं होती है। यह आपके आचरण का परिणाम होती है और आपका आचरण स्वयं आपके द्वारा ही चुना जाता है। इसलिए सफलता आपके चुनाव का नतीज़ा होती है कोई किस्मत नहीं।” 

29)” Positive attitude with positive actions supported by efforts increases the possibility of your success.“
#” आपका सकारात्मक आचरण और सकारात्मक कार्य, जिसमें आपके प्रयास भी शामिल होते हैं, यह सभी मिलकर आपकी सफलता की संभावना को बढ़ा देते हैं।” 

30)” Intellectual education influences the head and values-based education influences the heart.“
#” बौद्धिक शिक्षा आपके मस्तिष्क को प्रभावित करती है और नैतिक मूल्यों पर आधारित शिक्षा आपके हृदय को प्रभावित करती है।” – शिव खेड़ा के अनमोल कथन

31)” Remember the greatest motivator is belief. We have to inculcate in ourselves the belief that we are responsible for our actions and behavior. When people accept responsibility, everything improves: quality, productivity, relationships and teamwork.“ – Shiv Khera Quotes in Hindi
#” याद रखना कि हमे सबसे अधिक प्रेरणा विश्वास से प्राप्त होती है। हमे स्वयं मे इस विश्वास को रोपना चाहिए कि अपने कार्यों और आचरण के लिए हम स्वयं ही जिम्मेदार हैं, कोई और नहीं। जब लोग जिम्मेदारी को स्वीकार करते हैं, तो सब कुछ अपने आप ही सुधरने लगता है : जैसे कि गुणवत्ता, उत्पादकता, संबंध और साथ मे काम करने की भावना। “

32)” Intelligence is quickness to learn. Ability is the skill to apply what is learned. Competence is the ability and the desire to apply what is learned. Desire is the attitude that makes a skillful person competent. Many skillful people are incompetent. Ability without the right attitude is wasted.“
#” तुरन्त सीख जाने की क्षमता को बुद्धिमत्ता कहते हैं। योग्यता उस कौशल को कहते हैं कि आपने जो कुछ भी सीखा है आप उसका उपयोग कैसे कर पाते हैं। पात्रता वह क्षमता है जो आपने सीखा है उसका उपयोग करने की इच्छा और योग्यता। इच्छा वह आचरण है जो एक कुशल व्यक्ति को पात्र बना देती है। कई कुशल लोग पात्र बनने से वंचित रह जाते हैं। बिना सही आचरण के योग्यता व्यर्थ हो जाती है। ” -शिव खेड़ा के अनमोल कथन

33)” An opportunity only knocks once. The next one may be better or worse, but never the same one. That is why it is so crucial to make the right decision at the right time. A right decision at the wrong time becomes a wrong decision.“ – Shiv Khera Quotes in Hindi
#” एक अवसर सिर्फ एक बार ही दरवाजा खटखटाता है। इससे अगला अवसर हो सकता है इससे अच्छा हो या बुरा भी हो सकता है, लेकिन य़ह कभी भी वो पुराना वाला अवसर नहीं होगा। इसीलिए सही वक़्त पर सही फैसला लेना बहुत ज्यादा जरूरी है। गलत समय मे लिया गया सही फैसला भी एक गलत फैसला ही कहलाता है

34)” Ability teaches us how we do, motivation determines why we do, and attitude decides how well we do.“
#” योग्यता हमे यह सिखाती है कि कोई कार्य हमे कैसे करना चाहिए, अभिप्रेरणा हमे यह सिखाती है कि वह कार्य हमे क्यूँ करना चाहिए, और हमारा आचरण यह तय करता है कि वह कार्य हम कितने अच्छे से कर सकेंगे। * – शिव खेड़ा के अनमोल कथन

35)” To be able to perform a job effectively is a prize in itself that we get. It is better to do a few job effectively, rather than performing many jobs half heartedly.” 
#”किसी काम को अच्छी तरह करने का अहसास ख़ुद में एक इनाम है। ख़राब तरीके से कई काम करने से अच्छा है कि अच्छे ढंग से कुछ ही काम किए जाएँ।” 

36) “The winner has a solution for every problem; the loser has a problem for every solution.” – Shiv Khera Quotes in Hindi
#” विजेता के पास हर समस्या का एक हल होता है, जबकि किसी हारने वाले व्यक्ति के पास हर हल के लिए एक समस्या उत्पन्न रहती है।” – शिव खेड़ा के अनमोल कथन

37) “An abundance of commonsense is called wisdom.” 
#” जब व्यक्ति मे व्यावहारिक बुद्धि अधिक मात्रा मे होती है तो उसे ज्ञानी कहा जाता है।” 

38)” Feeling good is a natural outcome of doing good; and doing good is a natural outcome of being good.“
#” अच्छे कार्यों का एक स्वाभाविक परिणाम है अच्छा महसूस करना; और आप अच्छे हो तो इसका एक स्वाभाविक परिणाम यह होगा कि आप अच्छे कर्म भी करते हो।” – शिव खेड़ा के अनमोल कथन

39)” People with positive attitudes have certain personality traits that are easy to recognise. They are caring, confident, patient and humble. They have high expectations of themselves and others. They expect positive outcomes.“ – Shiv Khera Quotes in Hindi
#” जो लोग सकारात्मक सोच रखते हैं उनके व्यक्तित्व की कुछ ऐसी बातें होती हैं जिन्हें आसानी से पहचाना जा सकता है। वे ध्यान रखने वाले, धैर्य रखने वाले, आत्मविश्वास से भरे हुए और विनम्र होते हैं। उन्हें स्वयं से और दूसरों से कई सारी बड़ी उम्मीदे होती हैं। वे हमेशा सकारात्मक नतीजे आने की आकांक्षाएं रखते हैं। “

40)” One cannot be a good teacher unless he is a good student.“
#“एक व्यक्ति जब तक कि वह एक अच्छा विद्यार्थी ना हो, तब तक वह एक अच्छा शिक्षक नहीं बन सकता है। ” – शिव खेड़ा के अनमोल कथन

41) “Worthiness is what gives meaning and fulfillment. Success without fulfillment is empty. That’s like good looks without goodness. In life we need substance over form, not form over substance.” -Shiv Khera Quotes in Hindi
#” योग्यता ही हैं जो अर्थ और पूर्णता प्रदान करती है। बिना पूर्णत्व के सफलता खाली होती है। य़ह बिल्कुल अच्छाई के बिना अच्छा चेहरा होने जैसा है। जीवन मे हमे रूप से अधिक पदार्थ की आवश्यकता होती है ना कि पदार्थ से अधिक रूप की। “

42)” The habit of procrastination fatigues you more than the effort it takes to do the task.” 
#” किसी कार्य को करने से अधिक आपको उसको टालने की आदत के कारण अधिक थकान का अनुभव करना पड़ता है। ” – शिव खेड़ा के अनमोल कथन

43)” Be courteous to all, but intimate with a few and let those few be well tried before you give them your confidence.“ – Shiv Khera Quotes in Hindi
#” सभी लोगों से विनम्रतापूर्वक व्यवहार करें, लेकिन सिर्फ कुछ से ही भेद की बातें बताएँ और ये कुछ लोग ऐसे होने चाहिए, जिन्हे आपने पहले से अच्छी तरह जांच कर ही उन पर विश्वास किया हो।” 

44)” There is great value in disaster. All our mistakes are burnt up. Thank God we can start anew.” In spite of disaster, three weeks later, he invented the phonograph. What an attitude!“
#” खराब दिनों का मूल्य बहुत अधिक होता है। इसमे हमारी सारी गलतियां जल जाती हैं। भगवान का शुक्रिया हम फिर से एक नई शुरुआत कर सकते हैं।” ऐसे समय की बावजूद उसने फोनोग्राफ का आविष्कार कर दिया। क्या कमाल का ज़ज्बा है! “

45)” Learn to Like the Things That Need to be Done. “
#” उन चीजों को पसंद करना सीखें जिनका पूरा होना जरूरी है। ” – शिव खेड़ा के अनमोल कथन

46)” Learning is a lot like eating. It is not how much we eat that matters, but what really matters is how much we digest.“ – Shiv Khera Quotes in Hindi
#”सीखना बिल्कुल खाना खाने की तरह ही होता है। इससे फर्क़ नहीं पड़ता कि हम कितना अधिक खा लेते हैं, फर्क़ इस बात से पड़ता है कि उसमे से हम कितना पचा पाते हैं।” 

47)” Striving for perfection is neurotic; striving for excellence is progress. Excellence is continuous improvement. There is nothing that cannot be done better or improved the next time.“
#” पूर्णता की चाह रखना यह एक बीमारी के जैसा है; जबकि उत्कृष्टता की चाह रखना प्रगति के मार्ग पर ले जाता है। उत्कृष्टता की खोज मे हम लगातार खुद मे महत्तवपूर्ण परिवर्तन लाते रहते हैं। दुनिया मे ऐसी कोई भी चीज नहीं है जिसे हम पहले से बेहतर नहीं कर सकते हैं या उसमे और अधिक सुधार नहीं कर सकते हैं। “

48)” Halfhearted effort does not produce half results; it produces no results.“ – Shiv Khera Quotes in Hindi
#” आधे मन से किए गए प्रयास का आधा परिणाम ही सामने नहीं आता है; बल्कि इसका कोई भी परिणाम सामने नहीं आता है।” -शिव खेड़ा के अनमोल कथन

49)”We are drowning in information but starving for knowledge and wisdom. Education ought to teach us not only how to make a living but also how to live.“
#” हम सूचना के समुन्दर मे डूब रहे हैं लेकिन फिर भी हम ज्ञान और बुद्धि के लिए प्यासे हैं। शिक्षा का मकसद हमे सिर्फ आजीविका कमाना सिखाना ही नहीं हैट, बल्कि यह सिखाना भी है कि जीवन को कैसे जिए।” 

50) “Opportunity is always under our feet. We don’t have to go anywhere. All we need to do is recognize it. When people don’t know how to recognize opportunity, they complain of noise when it knocks. The same opportunity never knocks twice. The next one may be better or worse, but it is never the same one.“ – Shiv Khera Quotes in Hindi
#” अवसर हमेशा हमारे कदमों के नीचे होता है। इसके लिए हमे कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। हमे बस एक बार इसे पहचानना होता है। जब लोगों को उस अवसर को पहचानना नहीं आता है और जब वो अवसर उनके दरवाजे पर दस्तक देता है तो वह उसे शोर समझकर उससे परेशान होते हैं। फिर वही अवसर दोबारा पलटकर उनके लिए कभी भी नहीं आता। हो सकता है कि इसके बाद आने वाला अवसर इससे अच्छा हो या वह इससे बुरा भी हो सकता है, लेकिन ये कभी वो वाला अवसर नहीं हो सकता, जो एक बार पहले आपके लिए आया था। ” – शिव खेड़ा के अनमोल कथन

51)” In Countries Where The Government And Political Environment Is Honest, Generally You Will Find That The People Are Honest , Law Abiding And Helpful. And The Reverse Is True Too . In A Corrupt Environment , An Honest Person Has A Hard Time , Whereas In An Honest Environment , A Corrupt Person Has A Tough Time.” 
#” ऐसे देश जहां की सरकार और राजनीतिक वातावरण मे ईमानदारी है, आम तौर पर आपको वहां के लोग भी ईमानदार ही मिलेंगे, जो नियमों का पालन करते हैं और बाकी लोगों की मदद भी करते हैं। और इसका उल्टा देखने को मिलता है हमे जहां की सरकार का आचरण भी इसके विपरीत होता है। एक भ्रष्ट वातावरण मे, एक ईमानदार व्यक्ति को बहुत अधिक मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। जबकि एक ईमानदार वातावरण मे भ्रष्ट व्यक्ति की मुश्किलें बढ़ जाती है। “

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.