टेन्स / काल चार्ट हिंदी और अंग्रेजी में Tense Chart in Hindi and English

टेन्स / काल चार्ट हिंदी और अंग्रेजी में / बेसिक अंग्रेजी व्याकरण Tense Chart in Hindi and English

टेन्स / काल चार्ट हिंदी और अंग्रेजी में / बेसिक अंग्रेजी व्याकरण Tense Chart in Hindi and English

आज के लेख में हम आपके लिए टेन्स/ काल चार्ट हिंदी अंग्रेजी में बेहद सरल व्याख्या करके बता रहे है। इस सूची को याद कर लेने से आप आसानी से सही अंग्रेजी लिख और बोल सकेंगे।

टेन्स / काल क्या होता है? What is Tense?

Tense का अर्थ है काल। यह 3 प्रकार का होता है- Present Tense (वर्तमान काल), Past Tense (भूत काल), और Future Tense (भविष्य काल), प्रत्येक काल को हम 4 भागो में – Indefinite, Continuous, Perfect और Perfect Continuous Tense के रूप में विभाजित करते है। अंग्रेजी भाषा सीखने के लिए आपको Tense (काल) का सही ज्ञान होना चाहिये। इसके बिना आप शुद्ध अंग्रेजी नही लिख पायेंगे।

Indefinite TenseContinuous TensePerfect TensePerfect Continuous Tense
Presentता है, ती है, ती हैं
Do, does,
रहा है, रही है, रहें है
is, am are
चुका है, चुकी है, चुके है,
has, have
रहा होगा, रही होंगी, रहे होंगे चुका होगा, चुकी होगी, चुके होंगे
ता रहा होगा, ती रही है, ते रहे हैं
Has been doing, have been doing for/by (time)
Pastया, यी, ये
ता था, ती थी, ते थे
Did
रहा था, रही थी, रहे थे
Was, were
चुका था, चुकी थी. चुके थे
had
ता रहा था, ता रही थी, ता रहे होंगे
चुका होगा+
Had been doing
Futureगा, गी, गे
Shall, will
रहा होगा, रही होगी, रहे होंगे,
ता रहूँगा, ती रहूंगी, ते रहेंगे
Shall be, will be
चुका होगा, चुकी होगी, चुके होंगे, चुकूँगा, चुकूँगी, चुकेंगे,
Shall have, will have
रहा होगा, चुका होगा+
Shall have been doing, will have been doing

Tense Chart with Examples

Indefinite TenseContinuous TensePerfect TensePerfect Continuous Tense
PresentI eat food.
मैं खाना खाता हूँ.
She sings a song.
वह गीत गाती है.
I am eating food.
मैं खाना खा रहा हूँ.
She is singing a song
वह गीत गा रही है.
I have eaten food.
मैं खाना खा चुका हूँ.
She has sung a song.
वह गीत गा चुकी है.
I shall have been eating food by afternoon.
मैं दोपहर तक खाना खा चुका हूँगा.
She will have been singing a song by evening.
वह शाम तक गीत गा रही होगी.
PastI ate food.
मैंने खाना खाया/ मैं खाना खाता था.
She sang a song.
वह गीत गायी/ वह गीत गाती थी.
I was eating food.
मैं खाना खा रहा था.
She was singing a song.
वह गीत गा रही थी.
I had eaten food.
मैं खाना खा चुका था.
She had sung a song.
वह गीत गा चुकी थी.
I had been eating food by afternoon.
मैं दोपहर तक खाना खा रहा था.
She had been singing a song by evening.
वो शाम तक गीत गा रही थी.
FutureI shall eat food
मैं खाना खाऊंगा.
She will sing a song.
वह गीत गायेगी.
I shall be eating food.
मैं खाना खाता रहूँगा
She will be singing song.
वह गीत गाती रहेगी.
I shall have eaten food.
मैं खाना खा चुंका हूँगा.
She will have sung a song.
वह गीत गा चुकी होगी.
I shall have been eating food by afternoon.
मैं दोपहर तक खाना रहा हूँगा.
She will have been singing by evening.
वह शाम तक गीत गा रही होगी.

Present Tense (वर्तमान काल)

Present Indefinite (सामान्य वर्तमान)

ता है , ती है , ते है . He, She  के साथ Verb क्रिया की first form+ s या es जोड़ते है, जबकि I, We के साथ Verb क्रिया की first form लगाते है-

  • मोहन पुस्तक पढ़ता है. Mohan reads a book.
  • हम पार्क जाते है. We go to park.
  • शीला सब्जियाँ काटती है. Sheela chops vegetable.

Present Continuous (अपूर्ण वर्तमान)

रहा है,रही है ,रहे है Is ,Are ,Am तथा Verb क्रिया की first form में Ing का प्रयोग करते है-

  • लड़के पतंग उड़ा रहे है – Boys are flying kites.
  • मैं नहा रहा हूँ – I am taking bath.
  • वह पत्र लिख रहा है – He is writing a letter.

Present Perfect (पूर्ण वर्तमान)

चूका है , चुकी है , चुके है , या , यी , ये verb (क्रिया ) की Third form लगाते है –

  • सुरेश ने अपना होमवर्क कर लिया है – Suresh has completed his homework.
  • तुम हाईस्कूल पास कर चुके हो – You have passed high school.
  • सीता खाना बना चुकी है – Sita has cooked food.

Present Perfect Continuous (सतत् पूर्ण वर्तमान)

रहा होगा, रही होंगी, रहे होंगे, चुका होगा, चुकी होगी, चुके होंगे.  इसमें Has been, have been के साथ Verb क्रिया की first form में Ing का प्रयोग करते है , साथ में समय Period of time भी बताते है –

  • मैं 2 घंटे से हिंदी पढ़ रहा हूँ – I have been studying Hindi for 2 hour.
  • तुम कल से सो रहे हो – You have been sleeping since yesterday.
  • सीता सुबह से खेल रही है – Sita has been playing from morning.

Present Tense के अन्य उदाहरण

Present Indefinite TenseI go to school.मैं स्कूल जाता हूँ
Present Continuous TenseI am going to school.मैं स्कूल जा रहा हूँ
Present Perfect TenseI have gone to school.मैं स्कूल जा चूका हूँ
Present Perfect Continuous TenseI have been going to school for 5 years.मै 5 सालों से स्कूल जा  रहा हूँगा

Past Tense  (भूतकाल)

Past Indefinite (सामान्य भूत)

ता था, ती थी, ते थे, आ , ई, ये, यी, ये तथा Verb (क्रिया) की Second form का प्रयोग करते है-

  • मेरे चाचा डाकघर गये – My uncle went to post office.
  • राम ने कल यह पुस्तक पढ़ी – Ram read this book yesterday.
  • जगदीश ने आम खाया – Jagdish ate the mango.

Past Continuous (अपूर्ण भूत)

रहा था,रही थी,रहे थे Verb क्रिया की frist form में ing का प्रयोग करते है-

  • वह टेलीविजन पर समाचार देख रहा था – He was seeing news on television.
  • बच्चे स्कूल में पढ़ रहे थे – Children were studying in school.
  • महात्मा गाँधी भारत को अंग्रेजो से बचाने के लिए लड़ रहे थे. Mahatma Gandhi was fighting to free India from British.

Past Perfect (पूर्ण भूत)

चूका था,चुकी थी, चुके थे, Verb क्रिया की Third form का प्रयोग करते है-

  • श्याम के आने से पहले मैं खाना खा चुका था – I had eaten food before Shyam came.
  • पुलिस के पहुँचने से पहले चोर भाग चुका था – Thief  had run away before police arrived.
  • डॉक्टर के आने से पहले मरीज मर चुका था – Patient had died before doctor came.

Past Perfect Continuous (सतत् पूर्ण भूत)

रहा था ,रही थी ,रहे थे , तथा verb क्रिया की first form में ing का प्रयोग करते है (Certain) निश्चित समय के लिए Since तथा (Uncertain)अनिश्चित समय के लिए For का प्रयोग करते है-

  • रमन 4 वर्षों से नई दिल्ली में रह रहा था –  Raman had been living in New Delhi for 4 years.
  • हम सुबह से खरीददारी कर रहे थे – We had been shopping since morning.
  • अभ्यर्थी 3 घंटो से परीक्षा दे रहे थे – Candidates were taking exams for 3 hours.

Past Tense के अन्य उदाहरण

Past Indefinite TenseI went to school.मैं स्कूल जाता था
Past Continuous TenseI was going to school.मैं स्कूल जा  रहा था
Past Perfect TenseI had gone to school.मैं स्कूल जा चुका था
Past Perfect Continuous TenseI had been going to school for 5 years.मैं 5 सालों से स्कूल रहा था

Future Tense (भविष्य काल)

Future Indefinite (सामान्य भविष्य)

गा,गी,गे, आदि I , We के साथ shall बाकी के साथ Will का प्रयोग किया जाता है

  • बच्चे कल स्कूल जायेंगे – Children will go to school tomorrow.
  • हम कल सिनेमा जायेंगे – We shall go to cinema tomorrow.

Future Continuous (अपूर्ण भविष्य)

रहा होगा,रही होगी,रहे होंगे, I , We के साथ shall be बाकी के साथ Will be का प्रयोग किया जाता है

  • मैं कल तुम्हारा घर पर इंतजार कर रहा हूँगा– I shall be waiting for you at home tomorrow.
  • हम गरीबो को फल बाँट रहे होंगे – We shall be distributing fruits to poor.

Future Perfect (पूर्ण भविष्य)

चुका होगा, चुकी होगी, चुके होंगे Verb क्रिया की Third form का प्रयोग करते ही तथा I,We के साथ shall have बाकी के साथ Will have का प्रयोग किया जाता है

  • जतिन शाम तक अपनी ट्यूशन क्लास ले चुका होगा– Jatin will have taken tuition class by evening.
  • तुम्हारे आने से पहले मैं अपना होमवर्क खत्म कर चुका हूँगा – I shall have finished my homework before you come.

Future Perfect Continuous (सतत् अपूर्ण भविष्य)

रहा होगा रही होगी,रहे होंगे, तथा verb क्रिया की first form में ing का प्रयोग करते है I , We के साथ shall have been बाकी के साथ Will have been का प्रयोग किया जाता है (Certain) निश्चित समय के लिए Since तथा (Uncertain) अनिश्चित समय के लिए For का प्रयोग करते है

  • वह 2 बजे से कार ठीक कर रहा होगा – He will have been repairing car since 2 o ,clock.
  • हम 7 बजे से परीक्षा हाल में बैठे रहे होंगे – We shall have been sitting in examination hall since 7’ o clock

Future Tense के अन्य उदाहरण

Future Indefinite TenseI shall go to school tomorrow.मैं कल स्कूल खाऊंगा.
Future Continuous TenseI shall be going to school tomorrow.मैं कल स्कूल जा रहा हूँगा.
Future Perfect TenseI shall have gone to school tomorrow.मैं कल स्कूल जा चुका हूँगा.
Future Perfect Continuous TenseI  shall have been going to school for 5 years.मैं 5 सैलून से स्कूल जा रहा हूँगा.

Tense पर यह लेख आपको कैसा लगा, जरुर बतायें।

6 thoughts on “टेन्स / काल चार्ट हिंदी और अंग्रेजी में Tense Chart in Hindi and English”

  1. It’s really understanding page
    All examples and tables are magages very well. Helpfully and very managed as easy to understand. Thanks

    Reply
    • बहुत बढ़िया है ये टेन्स काल चार्ट क्या इसकीबुक मिलजायेगी

      Reply
  2. बहुत बणिया है ये टेंस ये मुझे इंग्लिश सीखने में बहुत मदद करेंगे ।
    सारे उदाहरण बहुत अच्छे है ।

    Reply
  3. बहुत बणिया है ये टेंस ये मुझे इंग्लिश सीखने में बहुत मदद करेंगे । THANK YOU SIR.

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.