उन्नत भारत अभियान योजना निबंध Unnat Bharat Abhiyan Scheme in Hindi

हेल्लो दोस्तों, आज के इस लेख में हम आपको उन्नत भारत अभियान योजना निबंध (Unnat Bharat Abhiyan Scheme in Hindi) UBA के बारे में बताने वाले है। इसमे आप इस योजना की विशेषताएं, लाभ, आवेदन प्रक्रिया, के विषय में पढ़ सकते हैं।

आज की इस आधुनिक दौर में भारत भी संपूर्ण विश्व के साथ उन्नति के रह पर चल रहा है। ये बात आपको इस योजना से पता चलता है।

Table of Content

उन्नत भारत अभियान योजना निबंध Unnat Bharat Abhiyan Scheme- UBA in Hindi

उन्नत भारत अभियान योजना भारत में 11 नवम्बर 2014 को लागू हुआ, इस योजना के तहत उन पिछड़े गावों में रहने वाले लोगो के विकास के लिए उनको उच्च शिक्षा संस्थानों से जोड़ने के लिए इस योजना को लाया गया है जिससे पिछड़े ग्रामीण क्षेत्रों का भी विकास हो सके।

इस लेख में हम आपको उन्नत भारत अभियान योजना क्या है? इसकी विशेषता क्या है? इसके लाभ तथा इसके बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले है, इसलिए इस योजना के बारे में जाने के लिए लेख को पूरा तक पढ़िए।

उन्नत भारत अभियान क्या है? What is Unnat Bharat Abhiyan Scheme in Hindi?

भारत सरकार द्वारा उन्नत भारत अभियान योजना (Unnat Bharat Abhiyan Scheme – UBA) ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए शुरू किया गया है। 

इस योजना को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा 11 नवम्बर 2014  आरम्भ किया गया। उन्नत भारत अभियान योजना (UBA) के माध्यम से ऐसे ग्रामीण गांव जो आज भी पिछड़े हुए है उनके विकास के लिए गांव में रहने वाले लोगो तथा उनके समुदायों को उच्च शिक्षा प्रदान किया जाएगा। 

हम सभी जानते है कि हमारे देश की अधिकतर लगभग 70 प्रतिशत जनसंख्या ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है यही कारण है कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोग शिक्षा से दूर रहते है।

इसी समस्या को देखते हुए ग्रामीण लोगों को शिक्षित करने के लिए सरकार द्वारा इस योजना को लाया गया है। ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी शिक्षित हो सके और नई तकनीकी का इस्तेमाल करके हमारे देश के चुनौतियों को कम कर सके।

इस अभियान में उच्च शिक्षा संस्थान ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए कार्य करेंगी, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक और आर्थिक रूप से विकास किया जा सके। 

इस योजना का मुख्य उद्देश्य कम से कम पांच गावों को एक साथ उच्च शिक्षा संस्थानों Higher Education Institute को जोड़ना है, ताकि ये संस्थान अपने ज्ञान के आधार पर इन ग्रामीण क्षेत्रों के आर्थिक और सामाजिक विकास में योगदान दे सके। गावों के विकास के लिए प्रमुख दो डोमेन शामिल किये गए है जिनमे मानव विकास और आर्थिक विकास है।

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान,दिल्ली (IIT, DELHI) को उन्नत भारत अभियान योजना (Unnat Bharat Abhiyan Scheme – UBA) के लिए राष्ट्रीय समन्वय संस्थान (NCI) के रूप में नामित किया गया है। 

उन्नत भारत अभियान 2.0 Unnat Bharat Abhiyan Scheme (UBA) 2.0

आज वर्तमान समय में उन्नत भारत अभियान (UBA) 2.0 चल रहा है। उन्नत भारत अभियान 2.0 , उन्नत भारत अभियान योजना (UBA 1.0 ) का संस्करण रूप है। UBA 2.0 को 25 अप्रैल 2018 में शुरू किया गया था। 

उन्नत भारत अभियान UBA 1.0 केवल एक प्रकार का निमंत्रण था जिसमे ग्रामीण क्षेत्रों के गावों को इस अभियान का योजना से जुड़ने के लिए आमंत्रित किया गया था. जबकि उन्नत भारत अभियान 2.0 में ये एक प्रकार का चुनौती मोड़ है, जिसमे सभी उच्च शिक्षा संस्थान (HEI) को कम से कम 5 गावों को अपनाना अनिवार्य कर दिया गया। 

इस योजना में फेज-1 में 143 उच्च शैक्षिक संस्थानों और 605 संस्थानों को नामित किया गया है. जिनमे 313 तकनीकी संस्था है और 292 गैर तकनीकी संस्थान कार्य करेंगी।

उन्नत भारत अभियान मुख्य विशेषताएँ Features of Unnat Bharat Abhiyan Scheme in Hindi

(Unnat Bharat Abhiyan Scheme – UBA) उन्नत भारत अभियान योजना की विशेषताएँ इस प्रकार है

  1. UBA (उन्नत भारत अभियान) के द्वारा गांवों के विकास के लिए सरकार द्वारा उच्च शिक्षा संस्थानों को चयनित किया गया है। जो कम से कम 5 गांवों को गोद लेंगी। 
  2. ये संस्थान गोद लिए हुए गांव के समस्याओं तथा इनको जरूरतों के अनुसार उनके समस्या का समाधान करके उन पर काम करेंगे।
  3. UBA 2.0 में अधिक से अधिक गांवों को इस योजना से लाभान्वित कराने के लिए उच्च शिक्षा संस्थानों की संख्या को बढ़ाने का का प्रयास किया जाना चाहिए।
  4. UBA 2.0 के अनुसार सभी गांवों के बीच कुछ सामान्य स्थानीय मुद्दों की पहचान तथा उन पर कार्य किया जाना चाहिए।

उन्नत भारत अभियान के लाभ Benefits of Unnat Bharat Abhiyan Scheme in Hindi

इस योजना से कई प्रकार के लाभ ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों को मिलेंगे, जो इस प्रकार है

  1. उन्नत भारत अभियान योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों तथा उनके समुदायों को उच्च शिक्षा की सुविधा प्रदान की जाएगी। जिससे उन गांवों का विकास हो सके।
  2. इस योजना के अंतर्गत संस्थान गांवों के लोगों के समस्याओं और उनकी चुनौतियों को पहचान कर उनका उचित हल प्रदान किया जायेगा।
  3. उन्नत भारत अभियान योजना (UBA) से ग्रामीण लोगो  के आर्थिक जीवन में भी बदलाव आएगा, जिससे ग्रामीण लोगो को सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता का बढ़ावा मिलेगा।
  4. UBA 2.0 में लगभग 840 संस्थानों का चयनित किया गया है इसने तकनीकी और गैर-तकनीकी दोनों प्रकार की संस्थाएं शामिल है।

उन्नत भारत अभियान योजना के लिए अनलाइन आवेदन कैसे करें? Registration for Unnat Bharat Abhiyan Scheme in Hindi

दोस्तों, उन्नत भारत अभियान योजना का लाभ उठाने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसके बारे में हमने नीचे बताया है-

1. इस योजना के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, वहां पहुचने पर आपके सामने होम पेज आ जायेगा।

C:\Users\hp\Pictures\JOIN.png

2. आपको होम पेज पर JOIN UBA का आप्शन दिख जायेगा, आपको JOIN UBA पर क्लिक करना होगा जिससे आपके सामने अगला पेज कुल जायेगा। जिसमे आवेदन की पात्रता के बारे में बताया गया होगा इसके बार Proceed पर क्लिक करने पर आवेदन फार्म खुल जायेगा।

C:\Users\hp\Pictures\Screenshot - 2_8_2021 , 10_51_31 PM.png

3. इस आवेदन फार्म में आपसे पूछी गई जानकारी जैसे नाम, पता, मोबाइल नम्बर आदि के बारे में भरना होगा। सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा।

C:\Users\hp\Pictures\Screenshot - 2_8_2021 , 10_53_15 PM.png

जब भी कोई संस्था इसका ऑनलाइन आवेदन करेगा, तो LOGIN ID और पासवर्ड मिल जायेगा। इस ID और पासवर्ड से इस योजना के ऑफिसियल साइट पर जा कर PI लॉगिन या SEG लॉगिन कर सकते है।

उन्नत भारत अभियान पोर्टल में सब्जेक्ट एक्सपर्ट (SEG) कैसे लॉगिन करें? SEG Login on Unnat Bharat Abhiyan Scheme Website in Hindi

नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करके उन्नत भारत अभियान पोर्टल में सब्जेक्ट एक्सपर्ट (SEG) लॉगिन कर सकते हैं-

Direct Login URL – https://unnatbharatabhiyan.gov.in/erp/seg.php

1. SEG लॉगिन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। जहाँ पर आपको होम पेज मिल जाएगा।

2. होम पेज पर आपको SEG लॉगिन पर क्लिक करना होगा।

C:\Users\hp\Pictures\Screenshot - 2_8_2021 , 10_54_38 PM.png

3. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा, जिसमे आपसे ईमेल आईडी और पासवर्ड डालने के बाद नीचे सबमिट पर क्लिक करना होगा।

4. इस प्रक्रिया से आप SEG में लॉगिन कर पाएंगे।

उन्नत भारत अभियान पोर्टल में रीजेनल कॉर्डिनेटींग इंस्टिट्यूट (RCI) कैसे लॉगिन करें? RCI Login on Unnat Bharat Abhiyan Scheme Website in Hindi

नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करके उन्नत भारत अभियान पोर्टल में सब्जेक्ट एक्सपर्ट RCI लॉगिन कर सकते हैं-

C:\Users\hp\Pictures\Screenshot - 2_8_2021 , 10_55_17 PM.png

Direct Login URL – https://unnatbharatabhiyan.gov.in/erp/rci/sign-in.php

  1. इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. होम पेज पर RCI  वाले टैब पर क्लिक करके आपको RCI लॉगिन पर क्लिक करना होगा।
  3. इसके बाद एक नया पेज खुल जायेगा, जिसमे आपको अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालना होगा।
  4. यूजर नेम और पासवर्ड डालने के बाद साइन इन पर क्लिक करने आप इसमें लॉगिन कर सकते है। 

उन्नत भारत अभियान पोर्टल में पार्टिसिपेटिंग इंस्टिट्यूट (PI) कैसे लॉगिन करें? PI Login on Unnat Bharat Abhiyan Scheme Website in Hindi

नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करके उन्नत भारत अभियान पोर्टल में पार्टिसिपेटिंग इंस्टिट्यूट (PI) कर सकते हैं-

C:\Users\hp\Pictures\Screenshot - 2_8_2021 , 10_55_51 PM.png

Direct Login URL – https://unnatbharatabhiyan.gov.in/reporting_portal

  1. दोस्तों PI  लॉगिन में लिए आपको उन्नत भारत अभियान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. होम पेज पर जाने के बाद आपको PI वाले टैब पर क्लिक करके PI लॉगिन पर क्लिक करना होगा। 
  3. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा, जिसमे आपको अपना यूजर नेम और पासवर्ड डाल कर लॉगिन पर क्लिक करना होगा। इस प्रकार आप इसमें लॉगिन कर पाएंगे।

उन्नत भारत अभियान के लिए संपर्क जानकारी Contact Details for Unnat Bharat Abhiyan Scheme in Hindi

अगर आप उन्नत भारत अभियान के लिए इनसे संपर्क करना चाहते है, तो नीचे दिए गए जानकारी से आप इनसे संपर्क कर सकते है –

Prof. Virendra Kumar Vijay
National Coordinator, Unnat Bharat Abhiyan
Centre for Rural Development and Technology
Indian Institute of Technology Delhi
Hauz Khas, New Delhi – 110016, India

Email: unnatbharatabhiyaniitd@gmail.com
Phone: + 9111 26591157, + 911126596451,+911126596351
OFFICIAL SITE – https://unnatbharatabhiyan.gov.in:8443/new-website/

1 thought on “उन्नत भारत अभियान योजना निबंध Unnat Bharat Abhiyan Scheme in Hindi”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.