CIBIL Score क्या होता है? (in Hindi). इसे (सीआईबीआईएल) सिबिल रिपोर्ट भी कहते हैं। इस पोस्ट में CIBIL Score, Rating, Calculation, की पूरी जानकारी और साथ ही आप अपना CIBIL Credit Report Online कैसे Check कर सकते हैं उसकी जानकारी दी है।
सिबिल क्या है? What is CIBIL in Hindi?
CIBIL का Full Form होता है Credit Information Bureau (India) Limited जो भारत की पहली Credit Information प्रदान करने वाली कंपनी है जो किसी भी कंपनी या व्यक्ति के बैंक में जमा धन, लोन और क्रेडिट कार्ड की जानकारी प्रदान करती है।
CIBIL कंपनी साथ ही Credit Score भी प्रदान करती है जिसकी मदद से यह पता चलता है कि किसी व्यक्ति या कंपनी के अकाउंट को लोन या क्रेडिट कार्ड मिल सकता है या नहीं। यह कंपनी किसी भी व्यक्ति के अकाउंट की जानकरी को लेकर बता सकी है कि उसका Credit Report या Score कितना होगा।
सिबिल क्रेडिट रिपोर्ट क्या है? What is CIBIL Credit Report in Hindi?
CIBIL रिपोर्ट एक व्यापक डॉक्यूमेंट होता है जिसमें किसी व्यक्ति या कंपनी के खरीदी और बिक्री जैसे ट्रांजैक्शन की जानकारी होती है। यह पिछले और वर्तमान क्रेडिट के आधार पर किसी व्यक्ति या कंपनी के लोन लेने की योग्यता की एक विस्तृत तस्वीर को प्रदान करता है।
क्रेडिट रिपोर्ट 4 क्रेडिट ब्यूरो की ओर से प्रदान की जाती है जो है –
- CIBIL
- Equifax
- CRIF High Mark
- Experian
एक क्रेडिट रिपोर्ट में क्या क्या जानकारियाँ होती हैं? What are the details which are included in Credit report?
क्रेडिट रिपोर्ट में रहने वाले कुछ मुख्य जानकारियां –
- व्यक्ति की निजी जानकारियाँ जैसे नाम, उम्र, लिंग और पता।
- व्यक्ति की रोज़गार, व्यवसाय और आय की जानकारी।
- अपने ऋण / क्रेडिट कार्ड आवेदन की प्राप्ति पर संभावित उधार दाताओं द्वारा किए गए पूछताछ की संख्या।
- पेमेंट रिकॉर्ड के साथ पुराने और कर्रेंर्ट लोन की जानकारी।
- ऋण पर कोई चूक और कोई भी ‘सेटल’ ऋण की जानकारी।
- कुल क्रेडिट सीमा और मासिक खर्च की राशि।
- किसी भी क्रेडिट कार्ड के भुगतान में चूक।
- अंत में क्रेडिट स्कोर (Credit score) जिसकी मदद से भावित उधारदाताओं को आपकी क्रेडिट योग्यता का पता चलता।
सिबिल रिपोर्ट का महत्व Importance of a CIBIL report?
सिबिल रिपोर्ट की सबसे जरूरी बात यह है कि आप इसकी मदद से किसी भी बैंक से जल्द से जल्द लोन और क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन जल्द से जल्द पास करवा सकते हैं। एक सिबिल रिपोर्ट में एक साफ-सुथरी क्रेडिट जानकारी होती है जो लोन या क्रेडिट कार्ड प्रदान करने वाली कंपनियों या बैंकों को आपके(consumer) अकाउंट की पूरी जानकारी एक क्रेडिट स्कोर(Credit score) के माध्यम से प्रदान करता है जिससे लोन(loan) और क्रेडिट कार्ड आपको जल्द से जल्द मिल पाता है।
एक अच्छा सिबिल स्कोर कितना होता है? What is a good CIBIL score?
एक सिबिल स्कोर तिन अंकों का नंबर होता है जो 300-900 के बिच हिसाब किया जाता है। एक अच्छा क्रेडिट स्कोर(Credit score) 750 या उससे अधिक माना जाता है। यह जानकारी आपके पुराने लोन और क्रेडिट कार्ड के पेमेंट के आधार पर गणना की जाती है। यह CIBIL रिपोर्ट हर किसी अकाउंट के क्रेडिट रिपोर्ट में दिया जाता है।
अपना क्रेडिट स्कोर कैसे बढ़ाएं? How to increase your CIBIL Credit score?
- अपने EMI समय पर दें।
- अपने Credit card के बिल को सामान्य पर भुगतान करें।
- अपने Credit Limit का उपयोग सही प्रकार से करें।
- बार बार नए कार्ड के लिए अप्लाई ना करें।
सिबिल स्कोर कम होने के क्या कारण होते हैं? What are the reasons behind low and decreased Credit score?
- बैंक के चेक बाउंस होना।
- लोन की राशि का भुगतान समय पर ना करना।
- किसी एनी व्यक्ति का गारेंटर होना और उसके द्वारा डिफाल्टर रहना।
- क्रेडिट कार्ड की राशि का भुगतान समय पर ना करना।
अपना सिबिल स्क्रोरे कैसे देखें? How to check CIBIL report online in India?
आप CIBIL स्कोर https://www.cibil.com/creditscore/ की वेबसाइट पर जाकर Online check कर सकते हैं।
Sir maine to total format bhar diya fir bhi nhi open huaa
सर अभी यह एक Paid Option हो गया है एक महीने का रिपोर्ट 550 में