पत्नी के लिए 10 ज़बरदस्त गिफ्ट आइडियाज Best 10 gift ideas for Wife in Hindi

आज के इस आर्टिकल में हमने बताया है – पत्नी के लिए 10 ज़बरदस्त गिफ्ट आइडियाज Best 10 gift ideas for Wife जो आप Online खरीद सकते हैं।

आपकी Wife, आपका परिवार आपके जीवन की सबसे प्यारी चीज़ होंगी। अगर आपकी wife का birthday है या आप दोनों की एनिवर्सरी है और आप गिफ्ट देना चाहते हैं और जताना चाहते हैं की आपके लिए वें कितनी स्पेशल हैं तो यह लेख आपकी पुरी मदद करेगा। 

अगर आपके पास बैंक बैलेंस है तो आपके लिए महंगे ज्वेलरी खरीदना और गिफ्ट देना कोई बड़ी बात नहीं होगी पर अगर आपका बजट कम है तो यह लेख आपकी बहुत सहायता करेगा। 

सिर्फ फूल देना अब एक पुराना आइडिया बन चुका है, फूल देना एक रोमांटिक शुरुआत हो सकती है , लेकिन सिर्फ फूल देना थोड़ा फीका तरीका है। यदि आप अपनी पत्नी को प्यार करने वाले उपहार की तलाश कर रहे हैं, तो आप सही जगह पर आए हैं।

पढ़ें : लड़कियों के लिए बेस्ट गिफ्ट आइडियाज

पत्नी के लिए ज़बरदस्त गिफ्ट ideas जो आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं –

1. 3D Illusion Led Lamp

यदि आपकी पत्नी अपना समय डेस्क पर या उसके आस-पास बितातीं है तो यह आपके लिए अच्छी चीज़ साबित होने वाली है। आपके लिए एक अच्छा मौका है और यह 3d Illusion Led Lamp एक सुन्दर डिज़ाइन के साथ गिफ्ट का एक अच्छा विकल्प भी है। आपका मैसेज आपको मेल करना होगा और बस आपके लिखे हुए कुछ अच्छे और रोमांटिक शब्दों के साथ यह गिफ्ट आपकी पत्नी की पहली पसंद बन जाएगा।

Click on Image for more details

Pros- एक साधारण बिजली कनेक्शन के साथ आसानी से कहीं भी सेट हो सकने वाला यह बेहद attractive gift है। इसका मैसेज सेक्शन इसे यूनिक बनाती है क्यों की ऐसे  गिफ्ट अक्सर यादगार बन जाते हैं।

Cons– एक लैंप जिसे लोग बैटरी के साथ उपयोग करना पसंद करते है लेकिन ये प्रोडक्ट बिजली से चलता है लेकिन romantic gifts की बात करें तो इससे बेहतर कुछ भी नहीं। 

2. Sonata Analog Gold Dial Women’s Watch

पृथ्वी पर सबसे कीमती चीज़ क्या है ? कुछ लोग कहते हैं कि सोना, अन्य हीरे और बुद्धिमान व्यक्ति समय कहेंगे। आप अपनी पत्नी को एक ऐसा उपहार क्यों न दें जो समय के साथ उनकी पर्सनालिटी पर मैच करे। सोनाटा कंपनी अपने क्वालिटी के लिए जाना जाता है इतने कम कीमत में इससे बड़ी शायद ही कोई परफेक्ट गिफ्ट हो।

Click on Image for more details

Pros- लुक में यह घड़ी पूरे अंक प्राप्त करती है इसका लाल रंग इसे और भी खूबसूरत बनाता है।

Cons- अगर आपका बजट ज्यादा है तो बेशक आप और महँगी कंपनी का चुनाव कर सकते है क्यों की इसका लुक तो awesome है पर इसका under 1000 होना शायद इसे जज होने का कारण बनाये।

पढ़ें : गर्लफ्रेंड के लिए बेस्ट गिफ्ट आइडियाज

3. Special Gift for Wife Scroll Card Perfume, Women’s Wallet & Artificial Red Rose

अगर आप अपनी wife के birthday के लिए गिफ्ट या surprise के लिए सोच रहें हैं तो यह best gift for wife साबित होगा ये under 1000 में एक gift combo है जो एक बेहद आकर्षक स्क्रोल कार्ड , और एक romantic fragrance वाला परफ्यूम साथ ही एक woman wallet जो बेहद ही simple और attractive है इसके साथ आर्टिफीसियल लाल गुलाब भी है जो एक अच्छे और रोमांचक मूड के लिए काफी है।

Click on Image for more details

Pros- चाहे परफ्यूम हो या स्क्रोल कार्ड सभी ही कुछ अलग और रोमैंटिक इम्पैक्ट छोड़ेंगे जिससे आपका वो पल बेहद यादगार बन सकता है

Cons- आर्टिफीसियल लाल गुलाब एक प्लास्टिक का सॉफ्ट प्रोडक्ट है अगर इस गुलाब के जगह एक फ्रेश गुलाब का उपयोग करेंगे तो पक्का यह सेट आपको आपको बहुत प्यार दिलाएगा।

4. Gorgeous Enamelling Jodha Necklace Set

महिलाएं अपने साज सवार को लेकर बेहद संवेदनशील होती हैं यह गिफ्ट भी कुछ इसी प्रकार का है। यह एक डिज़ाइन नेकलेस है जो बहुत खूबसूरत होने के साथ एक रॉयल लुक दर्शाता है। अगर कुछ ऐसा गिफ्ट का विचार कर रहें हैं जो उन्हें वाहवाही दिलाए तो ये एक बेहतर विकल्प होगा।

Click on Image for more details

Pros- ऐसे Designed neckless बाज़ार में बहुत ऊँचे दाम पर प्राप्त होते हैं। लेकिन E -Commerce के वजह से ऐसे प्रोडक्ट प्रतिस्पर्धाओं को जीतकर इतने आसानी से उपलब्ध हों रहें हैं.

Cons- बेशक यह सोना या हिरा तो नहीं है पर इतने कम कीमत पर ऐसे डिज़ाइन मिलना मुश्किल हैं।

5. Philips Hair Dryer (Pink)

हेयर ड्रायर रोजमर्रे के जीवन में उपयोग होने वाली सबसे कॉमन चीज़ है। अगर आपकी wife का जन्मदिन है तो पुराने हेयर ड्रायर को बदलने का यह सही समय है।

Click on Image for more details

Pros- फिलिप्स कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक की चीज़ों के लिए मशहूर है और पिंक कलर का यह बेहद attractive प्रोडक्ट है।

Cons-  इस गिफ्ट का कोई नकारात्मक पहलू नहीं है फिर भी कुछ कंपनियां फिलिप्स का टैग लगाकर आपको ख़राब माल मुहैया करा सकती है तो इस link से आर्डर करें क्यों की अमेजोन जैसे site पर इतना अच्छा रिव्यू कोई डुप्लीकेट प्रोडक्ट प्राप्त नहीं कर सकता.

पढ़ें : पति के लिए बेस्ट गिफ्ट आइडियाज

6. The Body Shop Vitamin E Moisture Cream

Caring ही किसी relationship को मजबूत बनाती है। कुछ इस तरह के गिफ्ट को share कर आप अपनी wife की care भी कर लेंगे क्यों की अन्य क्रीम जो best होने का दावा करती है उनमें हानिकारक केमिकल होते है जो आगे चल कर स्किन को नुकसान पहुँचाते हैं।

Click on Image for more details

Pros-   यह प्रोडक्ट सभी प्रकार के स्किन के लिए योग्य है साथ ही इसका साइड इफ्फेक्ट भी शून्य है।

Cons- यहाँ पर एक बात ध्यान रखने योग्य है की अगर इन प्रोडक्ट का लंबा उपयोग करेंगे तो यह अपना सर्वश्रेष्ठ देगी पर सिर्फ एक या दो बार के उपयोग से कुछ अधिक फायदा नहीं होगा।

7. Women Flower Clutches Evening Handbag

इस लेख में एकमात्र हैंडबैग या पर्स को शामिल किया गया है , पर यह हजारों products में से चुनकर लाया गया है जो एक बेहद आकर्षक लुक के साथ काफी अच्छी रेटिंग भी रखता है।

Click on Image for more details

Pros- इस पर्स के ऊपर लगा क्लच जो बेहद ख़ूबसूरत है इसकी शोभा बढ़ाता है। चाहे वह party हो या कोई और occasion यह हर जगह ले जाने के योग्य है साथ ही इसके रंग के कारण सभी प्रकार के कपड़ों पर इसका मैच हो सकता है।

Cons- यह चैन स्ट्रेप के कारण सेफ भी है पर इसके क्लच के मोती को थोड़ा सा संभाल कर प्रयोग करना पड़ेगा।

8. Silk Saree With Blouse Piece

साड़ियों को online लेने में लोग थोड़ा कतराते हैं पर इस साड़ी की डिज़ाइन और इसका कलर आपकी वाइफ को बेहद पसंद आएगा और  साथ ही सेलर के तरफ से मटेरियल गारंटी भी दी जा रही है। 

Click on Image for more details

Pros-  फैब्रिक क्वालिटी के होने के कारण यह प्रोडक्ट सभी प्रकार के अवसरों में प्रयोग किया जा सकता है इस गिफ्ट के बाद आपको काफी सारे प्यार का तोहफ़ा मिलने की सम्भावना है।

Cons – इस साड़ी को बहुत ही अच्छा रिव्यू मिल रहा है लेकिन इसे धोने में बेहद सावधानी रखनी पड़ेगी और वाशिंग मशीन और हैण्ड वाश से दूर रखना पड़ेगा। ड्राई क्लीन ही एकमात्र विकल्प है इस प्रकार की साड़ियो के लिए।

9. Handmade Wooden Jewellery Box

गहनें महिलाओं का प्रिय आभूषण है  और यह गिफ्ट आप अपनी wife को किसी भी ocation पर दे सकते हैं। यह एक डिज़ाइनर ज्वेलरी बॉक्स है जो 5 इन वन है। इसमें अंगूठियों , चूड़ियों , और साथ ही तमाम ज्वेलरी रखने के लिए पर्याप्त जगह है। यह 800 ग्राम का है जो बेहद मजबूत और पूरे तरीके से लकड़ी से बनाया गया है। 

Click on Image for more details

Pros- ज्वेलरी को सेफ रखने के लिए स्पेशल बॉक्स बनाए जाते हैं जो market में खूब ऊँची कीमत पर बिकते हैं। इस बॉक्स में उपयोग होने वाले मटेरियल बेहद नरम और stretch free है जो गहनों को कोई नुकसान नहीं पहुँचाते।

Cons- यह क्वालिटी में पूरे अंक प्राप्त करने वाला प्रोडक्ट है लेकिन यह एक उत्तम लकड़े से बना प्रोडक्ट भी नहीं है इसकी कीमत और इसके लुक के हिसाब से यह एक बेहतर गिफ्ट option है।

10. Beverly Hills Polo Club Gift Set 1 for Women (Eau De Toilette, Body Wash and Deodorant)

BHPC पर्सनल केयर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी विश्व स्तर की fragrances products वितरित करती है, सभी fragrances, को व्यक्तिगत रूप से दुनिया भर के उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए चुना जाता है। कठोर परीक्षण और उपभोक्ता के प्रतिक्रिया का उपयोग इसे और बेहतर बनाने के लिए किया जाता है। इसे amazon पर positive रेटिंग मिली हुई है इससे आप यह अंदाज़ा लगा सकते हैं की ये कितना genuine gift product है।

Click on Image for more details

Pros- इस deodorant में केमिकल के जगह पर कुछ प्राकृतिक सुगंध वाले ऐसे तत्वों का प्रयोग किया गया है  जिनमें एक विशिष्ट खुश्बू होती है जिसे बेहद पसंद किया जाता है। gifts में कुछ ऐसा दिया जाये जो आप दोनों के मूड को बेहतर बना सके और यह गिफ्ट सेट उन्ही में से एक है।

Cons- यह एक अच्छा गिफ्ट विकल्प है और यह सभी प्रकार के स्किन और सुगंध तंत्र के लिए योग्य है। पर deo को चुनते समय एक चीज़ ख़ास ध्यान रखनी चाहिए की वो आपके स्किन टाइप और सुगंध तंत्र Aroma System के लिए सही है या नहीं ? क्यों हर किसी का fragrance taste और अलग हो सकता है।

Editors Choice

जैसा की उपर Top 10 Birthday Gifts For Wife  का उल्लेख किया गया है। आपकी कन्फ्यूज़न दूर करने के लिए यहाँ एक सबसे अच्छा गिफ्ट जो सब तरीकों से फिट बैठता हो उसका सुझाव दिया गया है। इस लिस्ट में सबसे अच्छा न.9 Handmade Wooden Jewelry Box है।

गिफ्ट बड़ी बात नहीं होती उसके पीछे का मोटिव और उसके बाद का रिजल्ट महत्वपूर्ण होता है।यह ज्वेलरी  बॉक्स आपके wife के लिए सबसे बढ़िया उपहार होगा अगर एक फ्रेश लाल गुलाब और एक ग्रीटिंग कार्ड पर कुछ अपनी दिल की बातें लिख कर इस गिफ्ट के साथ आप बेझिझक उन्हें दें। एक कारण यह भी है की यह गिफ्ट यह लंबा चलेगा और सालों तक साथ रहेगा और यह भी याद रहेगा की इस गिफ्ट को आपने कब दिया था।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.