पति के लिए 10 ज़बरदस्त गिफ्ट आइडियाज Best 10 Gifts for Husband under Rs. 1000
एक इंसान के लिए उसके रिश्ते ही उसके लिए सबकुछ होता है ,और सबसे खास रिश्ता होता है प्यार का रिश्ता। वो चाहे पति-पत्नी हो या प्रेमी जोड़ा हो या अन्य रिश्ते सब रिश्ते एक धागों से बंधे बने होते है और समय के साथ इन्ही धागों को मजबूत बनाया जाता है।
इंसान हर मौक़ों पर अपने प्यार को जताने और मजबूत बनाने के लिए उपहार का चयन करता आया है । आज बाज़ार में महिलाओं के अनेक गिफ्ट ऑप्शन मौजूद हैं पर पुरुषों के लिए बेहद सीमित और कन्फ्यूजन भरे है ।
अगर आप अपने husband को किन्हीं मौक़ों पर गिफ्ट देना चाहतीं है और पुराने Gift option जैसे कपड़े और शूज़ देकर बोर हो चुकीं हैं तो इस लेख को पढ़ने के बाद आपकी सारी कन्फ्यूज़न दूर हो जाएगी ।
Best gift for husband इस लेख में हज़ारों गिफ्ट्स में से सबसे उत्तम 10 को शामिल किया गया है और साथ ही हर gifts के pros और cons को भी बताया गया है इस लेख के अंत में इन सभी में से Perfect gift for husband सबसे best gift का ज़िक्र एडिटर्स चॉइस में किया गया है , ताकि आपकी तमाम उलझनें हल हो और आपका कीमती समय और धन बचे और आपके पति के ओर से आपके गिफ्ट को देखकर पहला रिएक्शन I love you too Much के रूप में मिले।
पढ़ें : गर्लफ्रेंड के लिए 10 ज़बरदस्त जन्मदिन उपहार
पति के लिए 10 ज़बरदस्त गिफ्ट आइडियाज के लिस्ट 1000 रुपए के अन्दर Best 10 Gifts for Husband under Rs. 1000 (in Hindi)
Contents
- 1 पति के लिए 10 ज़बरदस्त गिफ्ट आइडियाज के लिस्ट 1000 रुपए के अन्दर Best 10 Gifts for Husband under Rs. 1000 (in Hindi)
- 1.1 1. Crownlit 3 in 1 apple shape clock
- 1.2 2. Analog Quartz Silver Stainless Steel Personalised Wristwatch
- 1.3 3. Brayan & candy New york ultimate luxury gift set
- 1.4 4. Hornbull Men’s Brown Wallet and Belt Combo
- 1.5 5. Moneekar Jewels Silver Magnetic Therapy Bracelets
- 1.6 6. Customized Photo Mobile Cover with Keychain
- 1.7 7. Bag with USB Charging Port
- 1.8 8. Home Gym Equipment
- 1.9 9. Casual Loafers Shoes, Pack of 5
- 1.10 10. Cotton T Shirts pack of 5
- 2 Editor’s Choice
1. Crownlit 3 in 1 apple shape clock
Top 10 gifts for husband under 1000 के इस लेख में पहला स्थान इस Attractive Gift ने लिया है इसका अंदाजा इस गिफ्ट के लुक से ही लग चुका होगा। रॉयल लुक वाला यह गिफ्ट आपके पति के Birthday या आप दोनों के Anniversary के उपलक्ष में देना एक अच्छा विकल्प होगा ।
इस गिफ्ट सेट में एक Attractive card Holder, Golden Colored pen और एक apple shape Table watch है। अगर आपके husband जॉब फ़ील्ड में हैं तो ये गिफ्ट सबसे अच्छा गिफ्ट option है।
- Material : Metal Watch, Cardholder and Roller...
- Color : Gold with Red velvet finish of the...
- Package Content: 1 Apple Shape Clock, 1 Card...
- Special Features: One of the best corporate...
- Ideal for all kind of gifting, be it for...
Pros- इसका रॉयल कलर इसे आकर्षक बनाता है और साथ ही तीनों प्रोडक्ट कैरी करने में काफी आसान होगा और इसका कलर गोल्डन होने के कारण हर प्रकार के कपड़ों पर मैच होगा ।
Cons- यह एक रेडी टू गिफ्ट प्रोडक्ट है पर इसमें मिलने वाली एप्पल शेप घड़ी थोड़ी सी साधारण है और आकर में भी थोड़ी छोटी है।
2. Analog Quartz Silver Stainless Steel Personalised Wristwatch
घड़ी देना एक पुराना गिफ्ट आइडिया माना जाता है ,पर ये गिफ्ट ये unique gift for husband साबित होगा क्योंकि यह एक ऐसी घड़ी है जिसमे आप अपने husband की तस्वीर या आप दोनों के हसीन पल की एक तस्वीर लगा कर गिफ्ट कर सकतीं हैं।
आपको करना बस इतना है की किसी एक तस्वीर जिसे घड़ी में बैकग्राउंड पर सेट करवाना चाहती हों उस picture को WhatsApp या मेल करना होगा बस आपका गिफ्ट रेडी है।
- 【HOW TO CUSTOMIZE】 1 - Choose your...
- 【KEEP A GOOD MOMENT】 Custom Photo Watch...
- 【TIMELESS AND ACCURATE】Custom watch...
- 【DESIGN IN FASHION】Taking an everyday...
- 【QUALITY ASSURANCE】Every adjustable...
Pros- यह एक स्टेनलेस स्टील से बनी हुई घड़ी है और पूरी तरह से वाटर प्रूफ है। यह एक बढ़िया विकल्प है under 1000 में इससे बढ़िया और यादगार गिफ्ट और शायद ही मिले। इसकी पैकिंग इसे बेहद ख़ूबसूरत गिफ्ट बनाती है। आपको एक्स्ट्रा पैकिंग करने की जरुरत नहीं होगी और आपका समय भी बचेगा।
Cons- इस गिफ्ट का कोई भी हानि नहीं है पर फिर भी यह एक सिल्वर कलर का मटेरियल है और समय के साथ इसका रंग फीका पड़ना लाज़मी है।
3. Brayan & candy New york ultimate luxury gift set
- ✅300ml Bath & Shower Gel. Empower your body...
- ✅125ml Moisturizing hand and body lotion...
- ✅100gm Body polish that natural exfoliating...
- ✅100gm Sugar body scrub that gives your...
- ✅We love animals and so we Do Not Test our...
एक right gift for husband की बात करें तो इससे ज्यादा अच्छा और विकल्प क्या हो सकता है ।यह एक बढ़िया विकल्प होगा । इसका romantik fragrence आप दोनों के मूड के लिए काफी है । इस Gift kit के अंदर एक बहुत ही उत्तम क्वालिटी का Body wash , face wash, shower gel और एक After Shave gel है जो पूरी तरह से herbal है ।
Pros- यह एक ब्रांडेड गिफ्ट है जो एक बेहद reputed company बनाती है और साथ ही इस प्रोडक्ट में प्लांट बेस्ड तत्व लेमन , मेंथोल और एसेंशियल ऑइल का उपयोग किया गया है यह हर प्रकार के स्किन के लिए योग्य है और साथ ही अनेक एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर है।
Cons- इन प्रोडक्ट के कोई भी साइड इफ़ेक्ट नहीं हैं फिर भी इसका 100 ml मात्रा काफी कम है ।
4. Hornbull Men’s Brown Wallet and Belt Combo
- This Hornbull Combo Gift set comes with an...
- Ideal birthday, Festival Gift and Anniversary...
जैसे की आपने देखा की यह एक घड़ी और बेल्ट का कॉम्बो है अगर आप वॉलेट गिफ्ट करने का विचार कर रहीं थी पर यहाँ एक बेहतर option है की उतने ही चार्ज में एक उत्तम क्वालिटी का बेल्ट भी शामिल है ।
Pros- यहाँ पर बेल्ट और वॉलेट pure leather से बना हुआ है। वॉलेट काफ़ी बढ़िया है इसमें तीन कार्ड के स्लॉट दिए गए हैं और एक पारदर्शी विंडो है जो id cards के लिए है
Cons- इस गिफ्ट सेट में दिया गया बेल्ट थोड़ा फॉर्मल है लेकिन जीन्स पर भी इसका उपयोग किया जा सकता है।
5. Moneekar Jewels Silver Magnetic Therapy Bracelets
यह कोई सामान्य ब्रेसलेट नहीं है बल्कि स्वास्थ्य के दृष्टि से हर डॉक्टर इसे पहनने की सलाह देते है । अपने पति के स्वास्थ्य को लेकर महिलाएँ बेहद संवेदनशील होतीं हैं। इसलिए यह गिफ्ट आपके पति के लिए सबसे उत्तम होगा क्योंकि इससे प्यार और स्वास्थ्य का कॉम्बिनेशन जुड़ा हुआ है।
- Double row 4 Element-Negative Iron, Far...
- Nice benefits- It has powerful magnets on the...
- 316L STAINLESS STEEL: Handcrafted for the...
- Wear easy-8.5Inches " long and 0.5" wide, You...
- Gifts for men-Beautiful design and health to...
Pros- महत्वपूर्ण बात यह हैं की इस ब्रेसलेट को बनाने में 4 तत्वों का उपयोग किया गया है जिसमे मैग्नेट मुख्य है जो ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करता है और साथ ही दूसरे तत्व स्ट्रेस रिलिफ और पैन रिलिफ का कार्य करते हैं ।
Cons- इसकी खूबियाँ बहुत हैं और कमियां एक भी नहीं लेकिन इसकी साइज़ कम करने के लिए इनकी क्लिप्स को घटाना पड़ेगा और उस क्लिप को ध्यान से रखना पड़ेगा ताकि जब साइज़ बढ़ाना हो तो क्लिप को फिर से लगाया जा सके।
6. Customized Photo Mobile Cover with Keychain
कैसा हो अगर आपके दोनों के फ़ोन केस में आप दोनों के बेहतरीन पल की तस्वीरें हों यह एक अच्छा विकल्प बन सकता है। इस प्रोडक्ट के आर्डर के साथ आपको काफी कम लागत में एक फोटो फ़ोन केस और एक की-चैन मिल रहा है।
जिसमें की-चैन में भी एक फोटो के लिए जगह रहेगी। गिफ्ट के लिए ये एक बढ़िया विकल्प बन सकता है । अपने मनपसंद फोटो को अपने आर्डर के साथ ही मेल कर आप एक रेडी टू गिफ्ट प्रोडक्ट पा सकतीं हैं।
- Please confirm your mobile model case...
- High quality polycarbonate hard back case...
- Email us your photo's , quotes or messages...
- Fade proof, Water proof and Dust proof 3D...
- Coustom Mobile case
Pros- इस गिफ्ट की कीमत इतनी कम है की आप इसे तीन सेट आर्डर कर सकतीं हैं और अलग-अलग photos को प्रिंट करवा सकतीं हैं ताकि मन करने पर फ़ोन कवर को बदला जा सकें ।
Cons- यह एक बेहद अनोखा गिफ्ट option है बेहतर क्वालिटी का प्रिंट पाने के लिए आपको एक बेहतर कैमरे या फ़ोन से तस्वीर निकालनी होगी ।
7. Bag with USB Charging Port
अगर आपके husband ट्रेवलिंग करते है तो यह उनके लिए आप के तरफ से दिया जाने वाला top use full gift साबित होगा । यह उनका समय बचाएगा और वे इस गिफ्ट के एक बार तो थैंक्स ज़रुर बोलेंगे।
- Style - Brown colour backpack for men made of...
- USB Charging - Now charge your phone on the...
- Capacity: 30 liters; Weight: 650 grams;...
- Material - We use highest quality of...
- Warranty- 100% genuine Fur Jaden Bags, 10...
Pros- यह बैग 100% लेदर से बना हुआ है और यह पूरी तरह से वाटर प्रूफ भी है तो आपको चिंता नहीं करनी पड़ेगी की बारिश में आपका लैपटॉप कहीं ख़राब ना हो जाए। हर जगह पावर बैंक कैरी करना बेहद मुश्किल काम बन जाता है और ट्रेवलिंग के समय उस पावर बैंक को चार्ज करना उससे भी मुश्किल। इस बैग की ख़ास बात यह है की आपको 6 महीने की वारंटी मिल रही है और multi pockets जैसे पानी और अन्य चीजों के लिए भी पर्याप्त जगह मिल रहा है। और फ़ोन चार्ज करने के लिए सिर्फ आपको पिन को फ़ोन से कनेक्ट करना है।
Cons- यह बैग सिर्फ 15 इंच के लैपटॉप के लिए बना हुआ है अगर लैपटॉप 15 इंच से ज्यादा बड़ा है तो यह बैग सिर्फ स्टफ कैरी करने और ट्रवेल में फ़ोन चार्ज करने में सहायता कर सकता है।
8. Home Gym Equipment
अगर आपके पति काफी व्यस्त रहते हैं और अपने स्वास्थ्य के लिए समय नहीं निकाल पाते तो यह गिफ्ट उनके लिए सबसे अच्छा और फायदेकारक साबित होगा । कभी-कभी भाग दौड़ में शरीर का ख्याल नहीं आता लेकिन कुछ वर्षों के बाद तमाम रोग होने का खतरा बना रहता है । इस gym सेट को गिफ्ट कर आप उनके स्वास्थ्य को और अपने प्यार को बढ़ा सकतीं हैं।
- Lifelong 16 kg of PVC Plate weight (2 kg x 8...
- 1 x 3 feet curl rod + 2 x 14 inch dumbbell...
- Gym Gloves + 1 skipping rope + 1 Hand grip +...
- Durable and Long lasting PVC Plates with Curl...
- Steel Dumbbell rods with PVC nuts. Rod locks...
Pros- जिन्हें gym जानें का समय नहीं रहता उनके लिए यह बेहद मददगार साबित हो सकता है उपयोग करने में बेहद आसान यह कम जगह में सेट हो सकता है एक बार उपयोग हो जाने पर इसे खोल कर कहीं भी रखा जा सकता है ।
Cons- gym का थोड़ा सा knowledge होना इन equipment’s को इस्तेमाल करने के लिए काफी है पर को बॉडी बिल्डिंग के लिए gym ही बेहतर option है।
9. Casual Loafers Shoes, Pack of 5
यह एक गिफ्ट विकल्प बन सकता है अगर आप फूट-वेयर गिफ्ट करने के बारे में सोच रहीं हैं। ये गिफ्ट 5 बेहद सुन्दर कैज़ुअल लोफ़र्स शूज़ का कोम्बो सेट है । डेली रूटीन में लोफ़र्स पहली पसंद होती है।
- Sole: Pvc || Closure Type: Slip-On ||Color :...
- The Shoes Are Designed To Take You Through...
- The Footwear That Suits Your Personality. Our...
- Great Comfort & Premium Material : The World...
- Pattern Type: Solid; Color Name: Multicolour;...
Pros- ये लोफ़र्स बिलकुल सामान्य रंग के है जिससे इन्हें सारे ड्रेस के साथ मैच कर के पहना जा सकता है ।
Cons- यह combo gift set बेहद कम कीमत पर उपलब्ध है और इतने आकर्षक रंग इन्हें और भी कीमती बनाते हैं । लेकिन इनका ब्रांड कोई ज्यादा जाना माना नहीं है।
10. Cotton T Shirts pack of 5
आपके पति प्लेन टी-शर्ट में जाहिर है बहुत handsome लगते होंगे और अधिकतर मेन्स कम्फर्टेबल होने के लिए shirts को ही पसंद करते हैं इन्हें गिफ्ट करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
- Pack Of 5
- 100 % Pure Cotton Bio-Washed T-shirt
- Perfect For Casual Dressing, Night Wear, Gym,...
- Light Weight, Skin Friendly
- Bright Colors
Pros- यह 100 % कॉटन से बने हुए है। इन्हें हर अवसर पर और किन्ही भी कपड़ों के साथ मैचिंग कर के पहना जा सकता है ।
Cons- इन्हें धोते समय थोड़ी सावधानी रखने की जरुरत पड़ेगी , इन्हें ब्लीच से दूर रखना पड़ेगा बाकी यह एक अच्छा गिफ्ट ऑप्शन है।
Editor’s Choice
जैसा की आपने उपर पढ़ा था की इन best 10 gifts for husband under 1000 के बाद एक सर्वश्रेष्ठ गिफ्ट का सुझाव दिया जायेगा जो सभी पहलुओं पर फिट बैठता हो इन 10 gifts for husband में सबसे बढ़िया विकल्प no. 5 Moneekar Jewels Silver Magnetic Therapy Bracelets है क्योंकि perfect gift वही है जो प्यार के साथ स्वास्थ्य भी सुधारे । महंगे से महँगा गिफ्ट भी कुछ समय तक ही साथ रहता है पर एक अच्छी आदत जो स्वास्थ्य की दृष्टि से महत्वपूर्ण है वह सबसे अच्छा गिफ्ट होगा।