30+ माँ-बेटी स्टैटस व शायरी Best Maa Beti Status in Hindi
नमस्कार ! इस लेख माँ बेटी स्टैटस व शायरी Best Maa beti status in Hindi में आपका स्वागत है। रिश्तों की बात करें तो एक माता-पिता के लिए सबसे प्यारा रिश्ता उसकी बेटी के साथ होता है। इस लेख माँ बेटी स्टेटस में आप माँ बेटी के बिच अटूट प्रेम बंधन दर्शाते कुछ बेहतरीन स्टेटस पढेंगे।
इन Maa Beti hindi Status को आप WhatsApp या Facebook पर शेयर भी कर सकते हैं। यहाँ पर दिए गए कोट्स माँ और बेटी बिच गहराई को दर्शाती Mother Daughter Relationship Status हैं।
30+ माँ-बेटी स्टैटस व शायरी Best Maa Beti Status in Hindi
Maa Beti Status in Hindi
1. बेटी! वो भार नही किसी का संसार है,
उसके जीवन पर सिर्फ उसका अधिकार है,
शिक्षा उसका असली हथियार है,
बढ़ने दो उसके कदम यही ईश्वर को स्वीकार है।
2. किसी दिन जब मेरे जीवन के पन्ने पुरे होंगे,
मुझे पता है कि मेरी बेटी सबसे सुंदर अध्यायों में से एक होगी।
3. माँ ये जीवन तेरी ही खुदाई है,
कहने को तो मै हूँ पर मेरी हर सांस ये तेरी ही दवाई है,
कहने को तो मैं तेरी बेटी हूँ,
सच तो ये है माँ मैं तेरी ही परछाई हूं।
4. बेटी भार नही जीवन का आधार हैं,
शिक्षा और स्वास्थ्य उसका भी अधिकार है,
बलिदानों की मूरत हैं माँ तो,
बलिदानों की सूरत बेटी है।
5. बिन बिटिया के कैसे बसेगा घर-परिवार,
कैसे आएगी खुशियाँ कैसे बढेगा संसार,
गर्भ से लेकर यौवन तक उसने दर्द ही सहा है,
वह देवी की मूरत है उससे ही है ये संसार।
6. एक मीठी सी मुस्कान हैं,
बेटी,यह सच है कि मेहमान हैं बेटी,
उस घर की पहचान बनने चली,
जिस घर से अनजान हैं बेटी।
7. पराया धन होकर भी कभी पराई नही होती,
शायद इसलिए कभी पिता से हँसकर बेटी की बिदाई नही होती।
8. किस्मत वाले है वो लोग जिन्हें बेटियां नसीब होती है,
ये सच है कि उन लोगों से माँ दुर्गा करीब होती है।
9. सब ने पूछा बहु दहेज़ में क्या-क्या ले आई,
किसी ने ना पूछा की बेटी पीछे क्या-क्या छोड़ आई।
10. बेटियों को पाकर ही अनेक घर आबाद होता है,
जिनके घर न होती है बेटियाँ उनके यहाँ खुशियाँ आधी होती हैं।
Maa Beti Quotes in Hindi
11. लक्ष्मी का वरदान हैं बेटियां,
धरती माँ का सम्मान है बेटियां,
हलकी मुस्कान होती हैं बेटियां,
सच है कि मेहमान होती हैं बेटियां,
घर की पहचान बनाती हैं,
जिस घर से अनजान होती हैं बेटियां।
12. वो कैसे राक्षस होते हैं जो बेटियों को कोख में ही मरवाते है,
दुःख की बात ये है की ये राक्षस भी कोख से ही आते हैं।
13. घर में रहते हुए ग़ैरों की तरह होती हैं,
बेटियाँ पान के पौधों की तरह होती हैं।
14. उसकी मुस्कान मुझे मुस्कान देती है,
उसकी हंसी मुझे हंसी देती है,
उसका दिल शुद्ध और सच्चा है,
इन सबसे ऊपर मुझे गर्व है कि वह मेरी बेटी है।
15. बेटियां प्रकृति का अनमोल उपहार हैं,
जैसे पक्षी और धाराएँ हैं,
वैसे उनकी आँखे और उनके बाल हैं,
उन्हें उड़ने दो उनके दिल भी सपनों से बंधे होते हैं।
16. माँ के चेहरे की मुस्कान है बेटी,
पिता के घर की मेहमान है बेटी,
वो तीन परिवारों को बनाती है,
लेकिन खुद के वजूद को खो देती वो बेटी।
17. वो माँ-पिता की पंक्षी उड़कर बड़ी दूर चली जाती हैं,
माँ बाप की शाखाओं पर ये चिड़िया ही तो होती है,
जब बेटी पैदा होती है तो वो अपने साथ,
आशीर्वाद, विजय और खुशियां लेकर आती है।
18. हर माँ-बाप चाहते हैं की बेटी उनके नक़्शे कदम पर न चले,
बल्कि वे चाहते है की वे उनसे आगे चले,
और इतनी तरक्की करे जितनी उन्होंने कभी सोची भी नहीं थी।
19. बेटी के जीवन में कई नए लोग आते हैं,
लेकिन माता और पिता की जगह कोई नहीं ले सकता,
एक बेटी जितना अधिक अपनी माँ के जीवन के बारे में जानती है,
उतना कोईनहीं जान सकता।
माँ बेटी का रिश्ता स्टेटस
20. जिस घर में बेटी होती है उस घर का पिता भी राजा से कम नहीं होता,
जिनके घर सब कुछ होता है पर बेटी नहीं होती उनसे बड़ा गरीब कोई नहीं होता।
21. खिलती हुई कलियाँ हैं बेटियाँ,
माँ-बाप का दर्द समझती हैं बेटियाँ,
घर को रोशन करती हैं बेटियाँ,
लड़के आज हैं तो आने वाला कल हैं बेटियाँ,
हर दिल को छु जाये वो हैं बेटियाँ,
माता पिता के लिये शान हैं बेटियाँ।
22. वो पीर परायी क्या जाने जिनको नहीं है बेटियां,
जिस माँ ने विदा की है बेटियां,
पूछो उस माँ से कि क्या होती है बेटियां,
मातृशक्ति यदि नही बची तो,
बाकी यहाँ रहेगा कौन?
प्रसव वेदना, लालन-पालन,
सब दुःख-दर्द सहेगा कौन?
मानव हो तो दानवता को,
त्यागो फिर ये उत्तर दो इस,
नन्ही से जान के दुश्मन को,
इंसान कहेगा कौन?
23. चेहरे पर आती है एक अलग ही मुस्कान,
जब बेटी बढ़ाती है माता-पिता की शान,
अपनी मंजिल की ओर बढ़ने का उसे रहती चाह,
उससे ही बनती है माता-पिता की पहचान।
24. कोई नजराना देता है कोई सम्मान देता है,
मगर बेटी का बाप जो कन्यादान देता है,
न कोई दान है ऐसा चाहे कितना भी हो पैसा,
एक बेटी का बाबुल ही अपनी जान देता है।
25. माँ और बेटी का रिश्ता वो विशेष बंधन है,
जो सारी उम्र हँसी, चिंता, मुस्कुराहट और आँसू से बढ़ता है,
दोनों में विश्वास की भावना होती है जिसे तोड़ा नहीं जा सकता।
26. बेटी अपनी माँ से बहुत प्यार करती है,
बेटी पिता पे जानिसार करती है,
बेटी दो परिवारों का ख्याल करती है,
वो बेटी है या फ़रिश्ता माँ खुदा से ये सवाल करती है।
Mother Daughter Status in Hindi
27. एक माँ और बेटी के बीच का रिश्ता सबसे अनोखा है,
क्योंकि माँ भी कभी किसी की बेटी थी,
जो अलग-अलग दिशाओं में बढ़ तो सकते हैं, लेकिन जड़ें एक हैं।
28. रोने के लिए बेटी के पास सबसे अच्छी जगह एक माँ की गोद ही होती है।
29. माँ-बाप और बेटी के बीच का रिश्ता ही बिना स्वार्थ का होता है,
वो बेटी कहने को तो पराया धन है पर उनके ह्रदय का टुकड़ा होती है।
30. बेटी यह भगवान द्वारा निर्मित सबसे बेहतरीन रचना है,
जो पहले बेटी होती है फिर माँ बनती है।
31. बेटी कितनी भी बड़ी क्यों न हो जाए वो,
माता-पिता के लिए वो हमेशा एक छोटी बच्ची ही रहती है।
आशा करते हैं आपको माँ बेटी स्टैटस व शायरी Maa beti status in Hindi पसंद आए होंगे। धन्यवाद!