शिक्षा के महत्व पर भाषण Speech on Importance of Education in Hindi

इस अनुच्छेद में हमने शिक्षा के महत्व पर भाषण Speech on Importance of Education in Hindi लिखा है। यह प्रेरणादायक सुन्दर भाषण स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए 1100 शब्दों में लिखा गया है। इस भाषण से जीवन में शिक्षा के मोल समझ आता है। यह स्पीच आपको ज़रूर पसंद आएगा।

आईये शुरू करते हैं – शिक्षा के महत्व पर भाषण Speech on Importance of Education in Hindi

शिक्षा के महत्व पर भाषण Speech on Importance of Education in Hindi (1100 Words)

आदरणीय प्रिंसिपल सर, सभी शिक्षकगण, सहपाठियों और अभिभावकों को मेरा नमस्कार। मैं आप सभी का हार्दिक अभिनन्दन करता हूँ।

मेरा नाम…..है. मैं कक्षा… में अध्ययन करता हूं। आज मैं “शिक्षा के महत्व” पर  भाषण प्रस्तुत कर रहा हूँ। शिक्षा का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। बड़े बुजुर्गों का कहना है की अनपढ़ व्यक्ति पशु समान होता है। हमारे जीवन में पढ़ाई का कितना महत्व है ये मैं आपको आज आपको बताने जा रहा हूँ।

पढ़कर ही हम सही और गलत का फैसला कर सकते हैं। हमे ज्ञान का बोध तभी होता है जब हम अपनी शिक्षा को पूर्ण रूप से ग्रहण करते हैं। आजकल बैंक, अस्पताल, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट कही भी जाओ सब जगह पढ़ाई की जरूरत पड़ती है।

इस आधुनिक युग मे अगर आप पढ़े लिखे नहीं होंगे तो कोई भी बीच सड़क आपको ठग कर चले जाएगा। बैंक में पैसा जमा करने, निकालने से लेकर ट्रेन की टिकट काटने तक हर जगह शिक्षा की आवश्यकता होती है। शिक्षा गाँव देहात के लोगों के लिए भी जरूरी है। किसान को भी शिक्षित होना चाहिए जिससे वह सही कीटनाशकों और विटामिन के छिड़काव की सारी अखबार और मोबाईल पर एसएमएस पढ़ कर समझ सके।

अगर कोई व्यक्ति पढ़ा लिखा नही होगा तो वह किसी भी सरकारी सुविधा का लाभ नहीं उठा पाएगा। इस तरह पढ़ाई के बिना सब बेकार है। शिक्षा की जरूरत हर उच्च से लेकर गरीब परिवार को है। शिक्षित होने पर ही व्यक्ति सही जीवन बीमा पालिसी, अन्य बचत योजना, टैक्स बचत की जानकारी लेकर सही योजना का लाभ उठा सकता है।

अनपढ़ व्यक्ति समझ ही नहीं पाता है की क्या और कौन सही है क्योंकि उसने कभी शिक्षा ली ही नहीं होती है। आज भारत जैसे बड़े देश मे निरक्षरता ही गरीबी, बेरोज़गारी का सबसे बड़ा मुख्य कारण है। शिक्षा का अर्थ हिन्दी या अंग्रेजी नहीं, बल्कि स्कूल जा कर सभी प्रकार की शिक्षा को ग्रहण करना है। कई प्रकार के खेल-कूद प्रतियोगिताएं भी शिक्षा का अभिन्न अंग हैं।

फोन, स्मार्ट फोन, टेबलेट में लोगो के नाम हिंदी या अंग्रेजी में सुरक्षित रखे जाते है। मेसेज भी हिंदी या अंग्रेजी में आता है। इसलिए अब देश में अगर कोई व्यक्ति फोन या स्मार्ट फोन इस्तेमाल करना चाहता है तो उसका पढ़ा लिखा होना बेहद जरूरी है।

अब दुकानों, ऑफिस, रेल टिकट काउन्टर, सभी जगह कम्प्यूटर पर काम होता है। कंप्युटर अब जीवन का अभिन्न अंग बन चुका है। इस पर काम करने के लिए हिंदी और अंग्रेजी भाषा की अच्छी जानकारी होनी चाहिये। इसलिए सभी माता-पिता अपने बच्चों को शुरू से ही कंप्युटर सिखा रहे है।

शिक्षा का महत्व हर जगह है। आजकल नेता, राजनीतिज्ञ लोगो को लुभावने वादे करके वोट मांगने है। कुछ जगहों पर तो लोग पैसा लेकर वोट दे देते हैं क्योंकि उन्हें इस बात का ज्ञान ही नहीं है की लोकतंत्र क्या होता है और वोट क्यों दिया जाता है। उन्होंने अगर शिक्षा ली होती तो वे कभी ऐसा नहीं करते।

जीत जाने पर वही नेता आसपास भी दिखाई नही देते है, ना ही कोई विकास का काम करवाते है। सिर्फ चुनाव में वो वोट मांगने आते है। ऐसे स्वार्थी नेताओं, राजनीतिज्ञों को हम उनके खिलाफ वोट देकर उनको बाहर का रास्ता दिखा सकते है, पर उसके लिए जनता का शिक्षित होना बहुत जरूरी है।

आजकल हर चुनावी साल में चुनाव के दौरान धांधली का आरोप भी लग रहा है। भ्रष्ट नेता बेईमानी और धांधली करके चुनाव जीत जाते है। हर वोटर को शिक्षित होकर ऐसी पार्टी के खिलाफ वोट करना चाहिये। आजकल हर वोटर को बहुत सावधान रहने की जरूरत है।

आज के समय में जो व्यक्ति शिक्षित नही है, समझ लो की उसने बड़ा अपराध किया है क्योंकि पढ़ाई ना करके उसने अपने साथ-साथ समाज और देश के साथ भी अन्याय किया है। इसलिए कहता हूँ दोस्तों कि बच्चे से लेकर बड़ों, महिलाओं और बूढे सभी को पढ़ना चाहिये। शिक्षा पाने के बाद ही हमारे अंदर आत्मविश्वास पैदा होता है।

हम कुछ नया आविष्कार कर सकते है, कोई नही व्यवस्था और योजना बना सकते है और दूसरे के भले के लिए किसी नई तकनीकी के माध्यम से नए आविष्कार कर सकते है। इसलिए सभी को पढ़ना चाहिये। पढ़- लिख कर हम सभी अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा और अच्छे संस्कार दे सकते है। अब तो कदम-कदम पर शिक्षा की जरूरत होती है।

यदि ATM से पैसा निकालना है तो भी व्यक्ति को हिंदी, अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना चाहिये। आये दिन अखबारों में ठग और बदमाशो के बारे में ख़बरे छपती रहती है जो भोले-भाले अनपढ़ लोगो का कार्ड पिन चोरी करके उनका पैसा निकाल लेते है। इसलिए कहता हूँ की शिक्षा बहुत आवश्यक है।

जो छात्र अच्छी पढ़ाई करते है उनको सरकारी पदों पर अच्छी नौकरी मिल जाती है। उनका जीवन स्तर उच्च हो जाता है। समाज में उनका सम्मान होता है क्योंकि वे देश के लिए कई महान कार्य करते हैं। इसके विपरीत जो छात्र पढने में मन नही लगाते है या किसी भी प्रकार का ज्ञान नहीं लेते हैं वे कभी भी उन्नति के पथ पर नहीं जाते हैं।

अनपढ़ लोगो को कोई भी सरकारी हो या प्राइवेट संस्था नौकरी नही देना चाहती है। अगर नौकरी देती है तो कम वेतन पर अधिक से अधिक काम लिया जाता है। उनका शोषण किया जाता है। इसलिए कहता हूँ हमें मन लगा कर पढ़ाई करना चाहिए

शिक्षा के लिए लड़का-लड़की मे भेदभाव करना मूर्खता है। आज ना सिर्फ भारत बल्कि दुनिया के सभी उच्च पदों मे महिलायें काम कर रही है। आज ज़मीन से लेकर अंतरिक्ष तक जा कर कल्पना चावला और सुनीता विलियम्स जैसे महिलाओं ने हर जगह महिलाओं की काबिलियत को पुरुषों से बेहतर साबित किया है। शिक्षा ही वह माध्यम है जिससे हम देश मे महिलाओं के साथ हिंसात्मक व्यवहार को रोक सकते हैं और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दे सकते हैं।

साथ ही देश मे दहेज़ प्रथा जैसे कुप्रथाओं का भी अंत नारी शिक्षा से होगा। सभी बेटियों को ज़रुर पढ़ना चाहिये जिससे कभी वह पति या ससुराल पक्ष को वह बोझ नया लगे। अगर किसी महिला का पति अपनी पत्नी की काबिलियत पर शक करे तो वह नौकरी करके अपने पैरों मे खड़ी हो सकती है।

जिन बेटियों के माता-पिता गरीब है। घर की हालत अच्छी नही है। वो बेटियों पढ़ लिखकर नौकरी करके घर की स्थिति अच्छी बना सकती है। अपने माता-पिता का सहारा बन सकती है। मैंने अपने भाषण में आपको शिक्षा के सभी लाभ और महत्व के बारे में बताया है। आशा है आपको मेरा यह शिक्षा के महत्व पर भाषण (Speech on Importance of Education in Hindi) पसंद आया होगा।

अंत में कहना चाहूँगा कि

शिक्षा है अनमोल रत्न,
पढने का सब करो जतन”

इन्ही शब्दों के साथ मैं अपना भाषण समाप्त करता हूँ।

धन्यवाद!

पढ़ें: शिक्षा के महत्व पर निबंध हिन्दी मे
पढ़ें: नई शिक्षा नीति 2020 

7 thoughts on “शिक्षा के महत्व पर भाषण Speech on Importance of Education in Hindi”

  1. Speech is very interesting
    I am abhay chaurasiya
    Mukshe yahan speech bahoot accha
    Aaur ase speech bhejte rahega

    Thankyou ☺⏰⌚

    Reply
  2. अति सुंदर ,अधिकतम विषयों का समावेश तारतम्यता के साथ किया है | बहुत बहुत धन्यवाद और बधाई| एक शिक्षक

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.