अरस्तू के 51 बेहतरीन अनमोल कथन Best Aristotle Quotes in Hindi

अरस्तू के 51 बेहतरीन अनमोल कथन Best Aristotle Quotes in Hindi

अरस्तु एक यूनानी दार्शनिक थे जिन्होंने भौतिकी, आध्यात्म, कविता, नाटक, संगीत, तर्कशास्त्र, राजनीति शास्त्र, नीतिशास्त्र, जीव विज्ञान सहित कई विषयों का रचना किया था। उच्च शिक्षा में आज भी उनके दर्शन को पढ़ाया जाता है। आज उन्ही के कुछ महान अनमोल कथनों को हिंदी और अंग्रेजी में हमने इस आर्टिकल में प्रकाशित किया है।

अरस्तू के 51 अनमोल कथन Best Aristotle Quotes in Hindi

1)”Anybody can become angry – that is easy, but to be angry with the right person and to the right degree and at the right time and for the right purpose, and in the right way – that is not within everybody’s power and is not easy.” – Aristotle Quotes in Hindi
#” कोई भी क्रोधित हो सकता है क्योंकि क्रोधित होना आसान है, लेकिन किसी सही व्यक्ति से, सही डिग्री पर, सही समय पर, सही उद्देश्य के लिए और सही तरीके से क्रोधित होना – यह हर किसी के वश मे नही होता है और ना ही यह इतना आसान है। “

2) “The roots of education are bitter, but the fruit is sweet.”
#” शिक्षा की जड़ें कड़वी होती हैं मगर उसका फल बहुत मीठा होता है।

3) “If one way be better than another, that you may be sure is nature’s way.” – Aristotle Quotes in Hindi
#” अगर एक रास्ता दूसरे से बेहतर है तो आपको निश्चिंत रहना चाहिए कि यही प्रकृति का रास्ता है।” 

4) “It is during our darkest moments that we must focus to see the light.”
#” हमारे सबसे ज्यादा अंधकार भरे पहलों मे ही हमे सबसे ज्यादा रोशनी को देखने के लिए ध्यान लगाना चाहिए।” 

5) “It is the mark of an educated mind to be able to entertain a thought without accepting it.” – Aristotle Quotes in Hindi
#” यह एक शिक्षित मस्तिष्क की खूबी होती है कि वह किसी विचार को अपने मस्तिष्क मे प्रवेश दिलाए बिना भी उसका आनन्द उठा सकता है।” 

6) “The ultimate value of life depends upon awareness and the power of contemplation rather than upon mere survival.”
#”जीवन का अंतिम मूल्य हमारी जागरुकता और विचार करने की शक्ति पर निर्भर करता है ना कि सिर्फ जीवित रहने की इच्छा पर।” 

7) “Moral excellence comes about as a result of habit. We become just by doing just acts, temperate by doing temperate acts, brave by doing brave acts.” – Aristotle Quotes in Hindi
#” नैतिक उत्कृष्टता आदत के एक परिणाम के रूप मे सामने आती है। हम छोटे कार्य करके छोटे व्यक्ति बने रहते हैं, मध्य स्तर के कार्य से हम मध्य स्तर के व्यक्ति बने रहते हैं और बहादुरी के कार्य करने से हम वीर बनकर जीते हैं।”

8) “You will never do anything in this world without courage. It is the greatest quality of the mind next to honor.”
#” तुम कभी इस संसार मे साहस के बिना कुछ भी नहीं कर सकते। यह सम्मान के बाद मनुष्य के मस्तिष्क की दूसरी सबसे महान विशेषता है। ‘

9) “All human actions have one or more of these seven causes: chance, nature, compulsions, habit, reason, passion, desire.” -Aristotle Quotes in Hindi
#” हर मनुष्य के कार्यों के पीछे इन सातों मे से एक या एक से अधिक कारण का प्रभाव रहता है : मौका, स्वभाव, दबाव, आदत, कारण, जुनून तथा इच्छा। “

10) “I count him braver who overcomes his desires than him who conquers his enemies; for the hardest victory is over self.”
#” मैं उसके अधिक बहादुर मानता हूं जो अपनी इच्छाओं पर काबू पा सकता है ना कि उसे जो अपने शत्रुओं को परास्त कर सकता है; क्योंकि मनुष्य की सबसे कठिन विजय स्वयं पर नियंत्रण पाने की ही होती है। “

11) “The aim of the wise is not to secure pleasure, but to avoid pain.” – Aristotle Quotes in Hindi
#” बुद्धिमान व्यक्ति का उद्देश्य प्रसन्नता को बचाना नहीं बल्कि तकलीफों को दूर रखना होता है।” 

12) “The ideal man bears the accidents of life with dignity and grace, making the best of circumstances.”
#” एक आदर्श व्यक्ति जीवन के हादसों को सम्मान और मूल्यों के साथ सहन करता है, ताकि वह अपनी परिस्थितियों का पूरा पूरा फायदा उठा सके।” 

13) “The wise man does not expose himself needlessly to danger, since there are few things for which he cares sufficiently; but he is willing, in great crises, to give even his life – knowing that under certain conditions it is not worthwhile to live.”- Aristotle Quotes in Hindi
#” बुद्धिमान व्यक्ति स्वयं को बिना किसी कारण वश खतरे के सामने नहीं ले जाता है, क्योंकि कुछ चीजें हैं जिसका वह पूरी तरह से ध्यान रखता है ; क्योंकि वह कोशिश कर रहा होता है महान विपत्ति के समय मे भी, वह यहां तक कि अपनी जान भी दे सकता है उन परिस्थितियों मे जिसमें उसे पता है कि वे जीने योग्य नहीं हैं। “

14) “Democracy is when the indigent, and not the men of property, are the rulers.”
#”लोकतंत्र वहां है जहां दरिद्र लोग शासन करते हैं ना कि सम्पत्ति के मालिक।”

15) “Suffering becomes beautiful when anyone bears great calamities with cheerfulness, not through insensibility but through greatness of mind.” – Aristotle Quotes in Hindi
#” सहना भी खूबसूरत बन जाता है जब कोई व्यक्ति बड़ी से बड़ी आपदा को भी प्रसन्नता के साथ पार कर ले जाता है, असंवेदनशील बन कर नहीं बल्कि अपने मन की महानता के कारण। “

16) “We praise a man who feels angry on the right grounds and against the right persons and also in the right manner at the right moment and for the right length of time.”
#”हम उस व्यक्ति की सराहना करते हैं, जो सही बातों पर क्रोधित होता है और सही लोगों का विरोध करता है और सही वक़्त पर सही मायनों मे और सही समय अंतराल के लिए। “

17. “Whosoever is delighted in solitude is either a wild beast or a god.” – Aristotle Quotes in Hindi
#” वह व्यक्ति जिसे एकांत मे प्रसन्नता होती है, वह या तो कोई जानवर है या स्वयं ईश्वर है।” 

18) “In a democracy, the poor will have more power than the rich, because there are more of them, and the will of the majority is supreme.”
#” लोकतंत्र मे गरीबों के पास अमीर से ज्यादा ताकत होगी, क्योंकि गरीबों की संख्या ज्यादा है और उनकी संख्या ज्यादा होने के कारण उनकी इच्छा सर्वोपरि है। “

19) “Poetry is finer and more philosophical than history; for poetry expresses the universal, and history only the particular.” – Aristotle Quotes in Hindi
#”कविता इतिहास से ज्यादा महीन और दार्शनिक होती है ; क्यूंकि कविता पूरे ब्रह्माण्ड को प्रदर्शित करती है जबकि इतिहास सिर्फ एक छोटे से हिस्से को दर्शाता है। “

20) “The poet, being an imitator like a painter or any other artist, must of necessity imitate one of three objects – things as they were or are, things as they are said or thought to be, or things as they ought to be. The vehicle of expression is language – either current terms or, it may be, rare words or metaphors.”
#” एक कवि, जो किसी पेंटर की तरह या अन्य कलाकार की तरह नकल उतारता है, उसे इन तीन बातों को ध्यान में रखना चाहिए – चीज़े जैसी कि वे हैं या थीं, चीज़े जैसी कि उन्हें माना जाता है या उन्हें कहा जाता है, या फिर चीज़े जैसी कि उन्हें होना चाहिए। अभिव्यक्ति का साधन भाषा होती है – या तो वर्तमान मे प्रचलित शब्द या फिर कुछ चुनिंदा शब्द या रूपक अलंकार इत्यादि। “

21)” Jealousy is both reasonable and belongs to reasonable men, while envy is base and belongs to the base, for the one makes himself get good things by jealousy, while the other does not allow his neighbor to have them through envy.” – Aristotle Quotes in Hindi
#” जलन कारण वश होती है और तर्कसंगत लोगों को ही होती है, जबकि ईर्ष्या नीव मे होती है और वहीं बनी रहती है. जलन से व्यक्ति कुछ अच्छी चीजे भी प्राप्त कर सकता है, लेकिन यह दूसरी चीज ईर्ष्या उसके पड़ोसियों को उसके पास आने ही नहीं देती है। “

22)” The moral virtues, then, are produced in us neither by nature nor against nature. Nature, indeed, prepares in us the ground for their reception, but their complete formation is the product of habit.”
#” नैतिक गुण, हमारे अंदर ना ही प्रकृति द्वारा उत्पादित किए जाते हैं और ना ही प्रकृति के विरोध मे। प्रकृति, स्वाभाविक रूप से, हमारे अंदर अपने अभिनंदन का खाका तैयार कर देती है, लेकिन उसका सम्पूर्ण ढांचा हमारी आदतों का ही परिणाम होता है। “

23)” If liberty and equality, as is thought by some, are chiefly to be found in democracy, they will be best attained when all persons alike share in government to the utmost.” – Aristotle Quotes in Hindi
#” अगर स्वतन्त्रता और समानता, जैसा कि कुछ लोग सोचते हैं, लोकतंत्र मे इनकी बहुत बड़ी भूमिका होती है, यह सिर्फ तभी अर्जित की जा सकती है जब सरकार मे शामिल सभी लोग एक जैसी सोच को साझा करते हों। “

24) ” Excellence, then, is a state concerned with choice, lying in a mean, relative to us, this being determined by reason and in the way in which the man of practical wisdom would determine it.”
#” उत्कृष्टता, एक ऐसी अवस्था है जो पसंद से जुड़ी हुई है, मध्य मे ठहरी हुई, हमसे संबंधित है, यह कारण से तय की जाती है और इसी राह पर चलते हुए व्यावहारिक ज्ञान के मनुष्यों द्वारा हासिल की जाती है। “

25) ” Those who excel in virtue have the best right of all to rebel, but then they are of all men the least inclined to do so.” – Aristotle Quotes in Hindi
#” जो लोग गुणों से भरे हुए होते हैं उन्हें विरोध करने का सबसे अधिक अधिकार प्राप्त होता है, लेकिन सारे लोगों मे से यही कुछ लोग ऐसे हैं जो ऐसा करने की सबसे कम इच्छा रखते हैं। “

26) ” Wishing to be friends is quick work, but friendship is a slow ripening fruit.”
#” दोस्ती करने की इच्छा रखना एक आसान और छोटा कार्य है, जबकि दोस्ती को निभाना और उसे बनाए रखना एक धीरे धीरे पकने वाले फल की तरह है।” 

27. ” In poverty and other misfortunes of life, true friends are a sure refuge. The young they keep out of mischief; to the old they are a comfort and aid in their weakness, and those in the prime of life they incite to noble deeds.” – Aristotle Quotes in Hindi
#” जीवन के दुर्भाग्य पूर्ण दिनों में तथा गरीबी मे, सच्चे मित्र हमेशा आपकी रक्षा करते हैं। जब वे छोटे होते हैं तो शरारती होते हैं ; बूढे लोगों के लिए वह मदद और उनकी कमजोरी मे सहारा बनते हैं, और जो अपने जीवन के मुख्य पड़ाव मे हैं उनके लिए वे भले मनुष्य साबित होते हैं। “

28) ” Love is composed of a single soul inhabiting two bodies.”
#” प्रेम एक आत्मा से बनता है जो कि दो बदन मे वास करता है।” 

29) ” In making a speech one must study three points: first, the means of producing persuasion; second, the language; third the proper arrangement of the various parts of the speech.” – Aristotle Quotes in Hindi
#” एक भाषण के दौरान एक व्यक्ति को तीन बिंदुओं पर गौर करने की जरूरत है : पहला, प्रोत्साहित करने का माध्यम ; दूसरा, भाषा का ज्ञान ; और तीसरा कि भाषण के अलग अलग हिस्सों को एक उचित क्रम मे लगाना। “

30)” He who is to be a good ruler must have first been ruled.”
#” वह व्यक्ति जो एक अच्छा शासक बनना चाहता है, उसे पहले यह पता होना चाहिए कि किसी और के अधीन रहना कैसा होता है।” 

31) ” For one swallow does not make a summer, nor does one day; and so too one day, or a short time, does not make a man blessed and happy.” – Aristotle Quotes in Hindi
#” जैसे एक बार निगलने से गर्मी नहीं आ जाती, और ना ही एक दिन से ; उसी प्रकार एक दिन से या थोड़े से समय मे, कोई व्यक्ति सौभाग्यशाली या खुश नहीं बन जाता है। “

32) ” He who is unable to live in society, or who has no need because he is sufficient for himself, must be either a beast or a god.”
#” वह व्यक्ति जो समाज मे रहने के अयोग्य है या फिर वह व्यक्ति जो अपने आप मे परिपूर्ण है और उसे किसी अन्य चीज की जरूरत नहीं है, वह या तो कोई जानवर है या फिर वह भगवान है। “

33)” The whole is more than the sum of its parts.” – Aristotle Quotes in Hindi
#” किसी चीज का सम्पूर्ण उसके टुकड़ों के योग से अधिक होता है। “

34)” Our judgments when we are pleased and friendly are not the same as when we are pained and hostile.”
#” हमारे फैसले जब हम प्रसन्न हो और मैत्री हो तथा हमारे फैसले जब हम हम दुख मे और दर्द सहन कर रहे होते हैं, ये फैसले तब एक समान नहीं होते हैं।” 

35) ” The greatest virtues are those which are most useful to other persons.” – Aristotle Quotes in Hindi
#” सबसे महान गुण वहीँ होते हैं जो किसी व्यक्ति के सबसे ज्यादा काम आ सकें।” 

36) ” Personal beauty is a greater recommendation than any letter of reference.”
#” किसी भी सिफारिश किये गये खत की जगह आंतरिक सुंदरता का महत्व ज्यादा होता है। “

37) ” Misfortune shows those who are not really friends.” – Aristotle Quotes in Hindi
#” दुर्भाग्य हमे यह बतलाता है कि वास्तव मे कौन लोग हमारे दोस्त नहीं हैं। “

38) ” Whether if soul did not exist time would exist or not, is a question that may fairly be asked; for if there cannot be someone to count there cannot be anything that can be counted, so that evidently there cannot be number; for number is either what has been, or what can be, counted.”
#” अगर आत्मा का कोई अस्तित्व ना हो, क्या तब भी समय बना रहेगा, यह सवाल अक़्सर पूछा जाता है ; क्योंकि तब कोई भी गिनती करने वाला व्यक्ति नहीं होगी और ना ही कोई ऐसी चीज होगी जिसे गिना जा सके, इसलिए निश्चय ही वहाँ संख्याएं भी नही होंगी, क्योकि संख्या ही है जिसे गिना जा सकता है या अभी तक जिसे गीत गिना जाता रहा है। “

39) ” It is not once nor twice but times without number that the same ideas make their appearance in the world.” – Aristotle Quotes in Hindi
#” ऐसा एक बार नहीं होता है या दो बार नहीं होता, बल्कि कई बार होता है जब एक जैसे विचार ही इस दुनिया मे कई बार नजर आते है।” 

40) ” A great city is not to be confounded with a populous one.”
#”एक महान राज्य को एक अधिक जनसंख्या वाले राज्य समझकर भ्रमित नहीं होना चाहिए। “

41) ” Hence poetry is something more philosophic and of graver import than history, since its statements are rather of the nature of universals, whereas those of history are singulars.” – Aristotle Quotes in Hindi
#” इसलिए कविता इतिहास से कहीं अधिक दार्शनिक और अधिक महत्व की होती है, चूंकि इसके वाक्य सार्वभौमिक नियमों का पालन करते हैं, जबकि इतिहास के वाक्य सिर्फ एक तरफा बातों को ही जाहिर करती है। “

42)” Mothers are fonder than fathers of their children because they are more certain they are their own.”
#” बच्चों को पिता से अधिक उनकी माँ प्यारी होती हैं क्योंकि उन्हें इस बात की अधिक सुनिश्चितता रहती है कि ये उनके अपने बच्चे हैं।” 

43)” Rhetoric may be defined as the faculty of observing in any given case the available means of persuasion. This is not a function of any other art.” – Aristotle Quotes in Hindi
#” अलंकार किसी मामले मे उपलब्ध अनुनय के साधन को कहा जाता। यह किसी और कला का कार्य नहीं है।” 

44)” Perfect friendship is the friendship of men who are good, and alike in excellence; for these wish well alike to each other qua good, and they are good in themselves.”
#” सबसे अच्छी दोस्ती वह दोस्ती होती है जिसमें लोग अच्छे और एक जैसे होते हैं ; इसलिए वो एक दूसरे की भलाई के लिए एक जैसी ही ख्वाहिश रखेंगे, और वे आपस मे बहुत खुश और अच्छे होते हैं। “

45) ” Those who educate children well are more to be honored than they who produce them; for these only gave them life, those the art of living well.” – Aristotle Quotes in Hindi
#” वे लोग जो बच्चों को पढ़ाते लिखाते हैं उन्हें अधिक सम्मान दिया जाना चाहिए उन लोगों की तुलना मे जो सिर्फ उन्हें जन्म देते हैं ;क्योंकि इन्होंने तो उन्हें सिर्फ प्राण दिए जबकि जीना तो इन बच्चों ने उन लोगों से सीखा। “

46)” Every art and every inquiry, and similarly every action and choice, is thought to aim at some good; and for this reason, the good has rightly been declared to be that at which all things aim.”
#” हर एक कला और प्रश्न तथा उसी प्रकार हर एक कार्य और चुनाव, का उद्देश्य कुछ अच्छा होना चाहिए; और इसीलिए अच्छाई को ही वह उद्देश्य माना गया है जिस पर हर चीज का अंत होना चाहिए। “

47) ” We become just by performing just action, temperate by performing temperate actions, brave by performing brave action.” – Aristotle Quotes in Hindi
#” हम वैसे बन जाते हैं, जिस प्रकार के हम कार्य करते हैं। अगर हम साधारण कार्य करते हैं, तो हम साधारण बन जाएंगे। मध्यम कार्य करने पर हम मध्यम बन जाएंगे। और वीरता के कार्य करके हम वीर बन सकते हैं। “

48)” Democracy arises out of the notion that those who are equal in any respect are equal in all respects; because men are equally free, they claim to be absolutely equal.”
#”लोकतंत्र इस धारणा से उभर कर आया है कि वे व्यक्ति जो किसी एक बात मे समान हैं, वो हर एक चीज मे समान माने जाएंगे ;क्योंकि सभी मानव समान रूप से स्वतंत्र हैं, वे समान होने का हक जमाते हैं। “

49)” The generality of men are naturally apt to be swayed by fear rather than reverence, and to refrain from evil rather because of the punishment that it brings than because of its own foulness.”-Aristotle Quotes in Hindi
#”मानव की स्वाभाविकता इसमे है कि वो श्रद्धा से ज्यादा डर से प्रभावित होता है और वह बुराई करने से इसलिए नहीं बचता है कि उसे ऐसा नहीं करना चाहिए और यह गलत है, बल्कि वो ऐसा इसलिए करता है क्योंकि उसे लगता है कि उसे उसके बुरे कर्मों का दण्ड भुगतना पड़ेगा।”

50)” Bring your desires down to your present means. Increase them only when your increased means permit.”
#”अपनी इच्छाओं को अपने वर्तमान के करीब ले कर आओ। उन्हें तभी बढ़ने दो जब आपके पास कोई विकल्प हो।” 

51) ” A tragedy is a representation of an action that is whole and complete and of a certain magnitude. A whole is what has a beginning and middle and end.” – Aristotle Quotes in Hindi
#“एक दुखांत किसी सम्पूर्ण और पूर्ण और एक निश्चित परिमाण मे किए गए कार्य को दर्शाता है। सम्पूर्ण वह होता है जिसकी शुरुआत, मध्यम अवस्था और अंत होता है।” 

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.