डीटीडीसी कूरियर कैसे ट्रैक करें? DTDC Courier Tracking Inquiry Details in Hindi
डीटीडीसी कूरियर कैसे ट्रैक करें? How to do DTDC Courier Tracking Inquiry Details in Hindi?
इस पोस्ट में हम DTDC के 9 digit कूरियर ट्रेकिंग नंबर के साथ ट्रैक करना उनके Contact Details की भी जानकारी देंगे। तो चलिए शुरू करते हैं।
डीटीडीसी कूरियर कैसे ट्रैक करें? DTDC Courier Tracking Inquiry Details in Hindi
आप Online Shopping तो करते ही होंगे दोस्तों या फिर DTDC की मदद से अपने दूर बैठे दोस्तों और परिजनों को सामान तो कूरियर करते ही होंगे। लेकिन क्या आपको पता है आप DTDC के Couriers को भी India Post की तरह ही Track कर सकते हैं। कैसे ?
उसके बारे में नीचे हमने सभी जानकारी दी है। इन नीचे दिए हुए Steps की मदद से आप कुछ ही मिनटों में अपने भेजे हुए या शौपिंग से मंगाए हुए सामान को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं।
तो चलिए दोस्तों आपको Step by Step बताते हैं आप कैसे DTDC के Tracking Number की मदद से अपने सामान को Track कर सकते हैं।
Step 1 : सबसे पहले DTDC के Website पर जाए। DTDC के Official Website पर जाने के लिए सामने दिए हुए Link पर Click करें – https://www.dtdc.in/
Step 2 : उसके बाद आपको बाएं तरफ एक Box दिखेगा जहाँ AWB/ Consignment Number लिखा होगा। उसे Select करें और Courier Company से मिला हुआ 9 Digits वाले Tracking Number को उस Box में Put करें और Track Button पर Click करें।
Step 3 : उसके बाद आपको एक नया Page दिखेगा जहाँ पर आपको Shipment की पूरी जानकारी मिल जाएगी जैसे कब भेजा गया, कहाँ से कहाँ यह कूरियर जा रहा है, कूरियर में क्या है जैसे जानकारियाँ। उसी Page पर नीचे लिखा होगा Shipment Tracking History उस पर Click करने पर आपको एक-एक करके अपने Courier की पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
आप चाहें तो इस जानकारी को Print भी कर सकते हैं।
Sir reciever detail ka kya mtlb hai yha. Or destination to bargarh hai. Or parcel Sambalpur m delivered hua h.. Please sir reply.
Kyonki main office Sambalpur me hoga. Unka delivery boy aapko bargarh me bhi delivery kar dega.