ICICI Account का Bank Balance कैसे Check करें?
आज के इस लेख में आप जानेंगे – ICICI Account का Bank Balance कैसे Check करें? इसमें हमने SMS, Missed call, Mobile Banking, Net Banking, iMobile जैसे कई Options के बारे में बताया है।
ICICI Account का Bank Balance कैसे Check करें?
ICICI बैंक लिमिटेड एक भारतीय बहुराष्ट्रीय बैंकिंग और फाइनेंस सर्विस कंपनी है। जिसका रजिस्टर्ड ऑफिस गुजराज के वडोदरा में तथा कॉर्पोरेट ऑफिस मुंबई महाराष्ट्र में है।
यह बैंक लगभग 5275 ब्रांच और 15,589 एटीएम के साथ 17 देशो में उपस्थित है। आईसीआईसीआई बैंक भारत के सबसे बड़े प्राइवेट बैंको में से एक है।
इस बैंक ने अपने ग्राहकों का विशेष ध्यान रखा हुआ है और उन्हें लगभग सभी सुविधाए प्रदान कर रही है। आज हम बात करने वाले है कि आप कैसे अपने ICICI बैंक के Bank Account का Balance घर बैठे Check कर सकते हैं। तो दोस्तों शुरू करके है –
एसएमएस से बैलेंस चेक Through SMS
आप बैंक की इस सर्विस को यूज़ करके घर बैठे ही SMS प्रक्रिया द्वारा बैलेंस जान सकते है। इसके लिए आप अपने मोबाइल फ़ोन से “IBAL” लिखकर 9215676766 / 9215676766 / 5676766 पर भेज दीजिये। कुछ मिनटों बाद स्वत: ही मोबाइल की स्क्रीन पर बैलेंस शो करने लगेगा।
मिस्ड कॉल द्वारा Through Missed Call
आईसीआईसीआई बैंक ने अन्य बैंको की तरह अपने ग्राहकों को बैलेंस जानने के लिए मिस्ड कॉल की सुविधा दी है। इसके लिए बैंक में आपका नंबर रजिस्टर्ड होना अति आवश्यक है। मिस्ड कॉल द्वारा अपना बैलेंस जानने के लिए 9594612612 / 022-30256767 इन नम्बरों पर कॉल करें।
थोड़ी देर बाद कॉल अपने आप कट जायेगा और खाताधारक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर बैलेंस शो करने लगेगा। अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट जानने के लिए 9594613613 इस नंबर पर मिस्ड कॉल दें।
कस्टमर केयर पर फोन करके Through Customer Care Number
आईसीआईसीआई बैंक के Customer केयर नंबर पर कॉल करके भी आप बैलेंस ज्ञात कर सकते है। इसके आपको अपने शहर का customer केयर नंबर पता होना चाहिए, क्योंकि हर शहर का कस्टमर केयर नंबर भिन्न होता है। निम्न प्रक्रिया को फॉलो करें –
- कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करें
- अपनी भाषा को सेलेक्ट करके ‘बैंकिंग अकाउंट‘ ऑप्शन का चुनाव करें
- यहाँ आपको अब अपना 12 अंको का अकाउंट नंबर देना होगा
- कुछ अन्य निर्देशों का पालन करके आपको बैंक बैलेंस पता चल जायेगा।
नेट बैंकिंग द्वारा ICICI Net Banking
आईसीआईसीआई अकाउंट होल्डर जिन्होंने अपने अकाउंट में नेट बैंकिंग भी एक्टिवेट करा रखी है वो अपने घर पर ही बैंक बैलेंस जान सकते है। इसके लिए निम्न।ink पर विजिट करें https://www.icicibank.com/ यहाँ बैंक द्वारा दिया हुआ यूजर आई डी पासवर्ड इंटर करना होगा।
इसके बाद लोगिन करके बैंक बैलेंस से लेकर सभी प्रकार के ट्रांसजक्शन, मिनी स्टेटमेंट आदि जान सकते है। कोई भी यूजर जो नेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर्ड नही है अपने नजदीक की ब्रांच में जाकर अपने अकाउंट को एक्टिवेट करा सकता है।
मोबाइल बैंकिग ICICI Mobile Banking
आज सभी कार्य घर बैठे फ़ोन द्वारा ही किये जा रहे है। फिर चाहे ट्रेडिंग हो या फिर ऑनलाइन कोई काम। मोबाइल के आने से सभी कुछ लगभग आसान सा हो गया है हमें लम्बी लाइनों, ट्राफिक, और भीड़ में खड़े रहने की आवश्यकता नही है।
ऐसे में आईसीआईसीआई बैंक ने अपने एक्टिव यूजर के लिए कुछ मोबाइल फ्रेंडली एप को लांच किया है। जिन्हें उपयोग में लाना बड़ा ही आसान होता है। आईसीआईसीआई द्वारा लांच लिए गये एप निम्न है –
आई मोबाइल एप iMobile App by ICICI Bank
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.csam.icici.bank.imobile&hl=en
आई मोबाइल एप आईसीआईसीआई बैंक द्वारा लांच किया गया एक बहुत ही जबर्दास्स्त एप है। इसे एंड्राइड एवं IOS दोनों यूजर डाउनलोड कर सकते है। यूज़ करने के लिए चंद निर्देशों को फॉलो करना होता है।
इसे डाउनलोड करके आप सभी ट्रांसजक्शन, लोन के बारे में जानकारी, PPF, इन्शोरेंस, बैलेंस इन्क्वारी, मिनी स्टेटमेंट आदि की पूर्ण जानकारी ले सकते है। डाउनलोड करने के लिए निम्न।ink पर क्लिक करें।
मेरा मोबाइल एप Mera Mobile App
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.csam.icici.bank.mimobile&hl=en_IN
यह एप भी आईसीआईसीआई बैंक का ही एप है। जिसे करीब 12 भाषाओ में लांच किया किया गया है। इसे डाउनलोड करके यूजर आसानी से बैलेंस चेक कर सकता है। इसके माध्यम से अकाउंट की समरी, कम्पलीट स्टेटमेंट, बिल पे करना आदि कामो में इसका उपयोग किया जा सकता है।
मोबाइल ऐप पर सबसे पहले आईडी पासवर्ड डालकर अपने मोबाइल ऐप को ओपन करें। वहां ‘अकाउंट Add and Deposit’ के ऑप्शन में जाकर सेविंग अकाउंट आप्शन पर क्लिक करके बैलेंस चेक करें।
पासबुक Passbook
आईसीआईसीआई बैंक अपने ग्राहकों को अकाउंट ओपन करते समय पासबुक प्रोवाइड कराता है। जिसे आप अपनी नजदीकी शाखा में जाकर अपडेट करा सकते है। जिससे आपको डेबिट और क्रेडिट दोनों प्रकार की इनफार्मेशन मिल जाती है। आप अपना बैलेंस भी जान सकते है।
एटीएम द्वारा ICICI Bank ATM
आईसीआईसीआई बैंक शहरों में अपने कई एटीएम मशीन इनस्टॉल कराता है। जिससे यूजर आसानी से ट्रांसजेक्शन कर सके।
ऐसे में यदि आपके पास डेबिट कार्ड / एटीएम कार्ड है तो आप अपने किसी नजदीकी एटीएम में जाकर बैलेंस को आसानी से पता कर सकता है इसके लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करने की जरुरत है –
नजदीकी एटीएम मशीन में जाएँ-
- एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन में स्वाइप करें
- एटीएम पिन कोड को इंटर करें
- “Balance Enquiry / Balance Check” option सेलेक्ट करें
- एटीएम स्क्रीन पर बैलेंस डिस्प्ले हो जायेगा आप इसका प्रिंट भी ले सकते है।
दोस्तों यह थे, कुछ तरीके जिनको फॉलो करके हम अपने ICICI Account का Bank Balance Check कर सकते है। आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं।
और पढ़ें:
SBI का Balance Check कैसे करें?
PNB का Bank Balance कैसे Check करें?