आज हमने Roz Dhan App का Review in Hindi दिया है। इसको Download और Install कैसे करें? जानें इसमें आप रोज़ 200रूपए तक कैसे PayTM पर पैसे कमा सकते हैं? इसके अन्य लाभ जैसे Games और News के का मज़ा कैसे उठा सकते है, इसकी पूरी जानकारी हमने आपको बताया है?
Roz Dhan App Review in Hindi? पैसे कैसे कमायें और समाचार, गेम्स का मज़ा लें
आज के इस इंटरनेट के युग से आप सभी भली – भांति अवगत हैं। ऐसा कौन सा कार्य नहीं है जिसमें हमे इंटरनेट की जरुरत न पड़े। हर तरह के क्षेत्र में आज हमें इंटरनेट की आवश्यकता का अनुभव होता ही है। हर ऐज ग्रुप के लोगों को आज इंटरनेट की सुविधाओं का अनुभव होता है।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए लोगों की जरुरतों के हिसाब से विभिन्न तरह के एप बनाये गए हैं। जैसे अगर किसी गृहणी को रेसिपीज सीखनी हो तो मोबाइल फ़ोन में ऍप डाउनलोड करो और मनचाही रेसिपीज़ सीखो।
पेमेंट करना हो तो उसके लिए भी एप है। बच्चों को GK सिखाना हो तो एप है। लगभग हर तरह के क्षेत्र से जुड़ी हुई एप हैं जिसे आप अपने स्मार्ट मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड करके इंटरनेट कनेक्ट करके लाभ उठा सकते हैं।
तो क्या कभी आपने सोचा है कि इन एप की सहायता से पैसे भी कमाए जा सकते हैं ? जी हाँ ! आपने बिल्कुल सही सोचा। कुछ इस तरह की एप बनाई गयीं हैं जिनसे हम अपनी कुशलताओं के अनुसार पैसे कमा सकते हैं। उनमें से एक एप है “Roz Dhan, रोज धन। ” आइये इस एप के बारे में विस्तार से जानते हैं।
रोज धन (Roz Dhan App) एप्प क्या है ?
Roz Dhan App एक Money Earning App है। यह एक ऐसा एप है जिसके माध्यम से आप वीडियो शेयर कर सकते हैं। वीडियो शेयर से मतलब आपकी जिस किसी भी क्षेत्र में कुशलता हो, उस पर वीडियो बना कर इस एप में अपलोड कर सकते हैं।
आप अपने टैलेंट को यहाँ प्रदर्शित कर सकते हैं, जैसे – आपको सिंगिंग आती है तो आप सिंगिंग करते हुए वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं और न जाने कितने लोग आपके वीडियो की सराहना करेंगे। इसी तरह डांस का वीडियो भी रिकॉर्ड करके अपलोड कर सकते हैं।
और तो और आप लोगों को चुटकुले सुनाकर हँसा भी सकते हैं। आप इस एप को न सिर्फ एन्जॉय करेंगे बल्कि इससे धन भी कमाएंगे। यही तो इस एप की ख़ास बात है। इस एप के वीडियो अधिकतर अंग्रेजी, तेलुगु और हिंदी भाषा के होते हैं।
इन वीडियो को आप अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड भी कर सकते हैं। इस एप के वीडियो Youtube और Tiktok की तरह होते हैं जो लोगों को बहुत ही एंटरटेन कराते हैं। इस एप से You Tuber और Blogger बहुत ही पैसा कमा रहे हैं।
यह App 5 अगस्त 2018 को रिलीज़ हुआ था और तब से लगभग 50 लाख से भी ज्यादा लोगों ने इस App को डाउनलोड किया। यह भारत का सर्वश्रेष्ठ कमाई वाला App है। इसमें आप न्यूज़, कहानियां आदि पड़ सकते हैं और गेम भी खेल सकते हैं।
रोज़ धन एप के लाभ Benefits of Using RozDhan App
- आप जब इस एप को ज्वाइन करते हैं तो शुरू में ही 25 रुपये Paytm के जरिये मिलते हैं।
- इसमें वीडियो देखने के अलावा शेयर करके भी पैसे कमाए जा सकते हैं।
- और तो और आप इन वीडियो को डाउनलोड भी कर सकते हैं और अपनी इक्षानुसार फेसबुक पर या व्हाट्सअप पर स्टेटस के रूप में अपलोड कर सकते हैं।
- आप जितना काम इस एप के लिए करेंगे उतना पैसा आपको मिलेगा।
- इस एप का invitation यदि आप अपने फ्रेंड्स को भेजते हैं तो आपको 1250 coins मिलते हैं। 250 coins = 1 Rupee
- आपके द्वारा शेयर किये गए लिंक से यदि कोई एप डाउनलोड करता है तो आपको 1250 coins मतलब 5 rupees मिलेंगे।
Invite Code for Earning Instant Rs. 25
06DEKP
नोट – आपको Referral code से पैसा तभी मिलेगा जब आपका फ्रेंड आपका (invited user) invitation code इस्तेमाल करेगा। Invite Code नीचे से Copy करें?
विशेषताएं Features
इस एप की अलग – अलग केटेगरी बनी हुई है जैसे – एंटरटेनमेंट, इलेक्शन, लाइफ स्टाइल, स्पोर्ट्स, फन, रिलेशनशिप, हेल्थ, टेक्नोलॉजी, एजुकेशन, क्रिकेट, फैशन, ऑटो, बिज़नेस एस्ट्रोलॉजी, पॉलिटिक्स आदि।
जिस किसी भी क्षेत्र से जुड़े वीडियो आप देखना या बनाना चाहते हैं तो अपनी चॉइस के अनुसार चुन सकते हैं। जैसे फेसबुक के पोस्ट और You Tube के वीडियो के लिए लाइक, शेयर और कमेंट के ऑप्शन होते हैं ठीक वैसे ही रोज़ धन में ऑप्शन होते हैं।
इस एप की कुछ विशेषताएं निम्नलिखित हैं –
1. टॉप अर्निंग एप – यह सबसे ज्यादा लोकप्रिय और पैसा कमाने वाला एप है।
2. इनवाईट फ्रेंड – फेसबुक, मैसेंजर, व्हाट्सप्प, इंस्टाग्राम, SMS और अन्य संचार के साधनों से आप अपने मित्रों को आसानी से इनवाईट कर सकते हैं।
3. चेक इन – Roz Dhan App डेली बोनस के साथ एक Paytm cash अर्निंग एप है। रोज़ाना केवल एप खोलकर real cash winning apps से डेली जीत सकते हैं, एप का उपयोग करने के 4 वें और 5 वें दिन आपको विशेष बोनस दिया जाता है।
4. रीड – रीडर्स अन्य एप्स की बजाय इस Roz Dhan App को इन्स्टॉल कर अविश्वसनीय लाभ प्राप्त कर सकते हैं। आप एक ही समय में विभिन्न सामग्री पढ़ सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।
5. शेयर – यदि आप कोई भी आर्टिकल या वीडियो शेयर करते हैं तब भी पैसा कमा सकते हैं।
6. प्ले गेम – गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं। इसमें नए – नए गेम आते रहते हैं।
7. लोकप्रिय साइट्स तक पहुँच – इस एप की सहायता से आप न केवल पैसे जीत सकते हैं बल्कि गेम, लोन, जॉब्स, शॉपिंग और कई अन्य लोकप्रिय साइटों तक पहुँच सकते हैं।
Roz Dhan App को Download और Install कैसे करें?
रोज़ धन एप की प्रक्रिया, यह कैसे कार्य करता है –
- रोज़ धन एप को चलाने के लिए हमें स्मार्ट फ़ोन की आवश्यकता होती है।
- सबसे पहले अपने स्मार्ट फ़ोन में ऊपर दिए हुए Button पर जा कर या Play Store पर जाकर Roz Dhan App इंस्टॉल करें। जैसे ही आप वहां लिखेंगे Roz Dhan तो वह एप आपके सामने आ जायेगा। फिर इंस्टॉल पर क्लिक कीजिये।
- इसके बाद यह एप इंस्टॉल हो जायेगा। फिर Open का ऑप्शन आएगा। उस पर क्लिक करेंगे।
- फिर आप एप ओपन करके उसमें अपना मोबाइल नंबर डालेंगे और OTP डालकर verify करेंगे। आप ईमेल आईडी से भी लोग इन कर सकते हैं। वेरीफाई होते ही 25 रुपये आपके Roz Dhan अकाउंट में आ जायेंगे।
- उसके बाद Referral code : 06DEKP डालकर 25 रुपये और एक्स्ट्रा पा सकते हैं। इसके लिए Fill the invitation to get 25 Rs बटन पर क्लिक करना होगा और Invitation Code ऐड करना होगा। इसके बाद आपके अकाउंट में 25 रुपये आ जायेंगे।
Invite Code for Earning Instant Rs. 25
06DEKP
सही से Rozdhan App को कैसे Install करें और Rs.25 उसी समाया पायें?
App ओपन कीजिये और भाषा का चुनाव कीजिये

Enter Your Mobile Number – क्लिक ऑन Next – 6 डिजिट का OTP लिखिए – Continue पर क्लिक कीजिये

Fill the invitation to get 25 Rs पर क्लिक कीजिये, Invite Code लिखिए –
बैक हो जाइये – होम आइकॉन पर क्लिक कीजिये – चूज़ ऑप्शन – Income – क्लिक ऑन Earn More- क्लिक ऑन Add Invite Code
Invite Code for Earning Instant Rs. 25
06DEKP

इसके बाद Invite a New Friend पर क्लिक करके अपने फ्रैंड को invite कर सकते हैं।

नोट – अगर आप इस एप को ज्यादा से ज्यादा अपने फ्रेंड से शेयर करेंगे और वे आपका code इस्तेमाल करेंगे तो आपको उतनी ही अर्निंग होगी।
एप शेयर कैसे करें और 1500 Points कैसे कमायें

- आप इस एप को अन्य एप की तरह ही शेयर कर सकते हैं जैसे – Whatsapp के माध्यम से, App Dashboard से, Facebook से, SMS से या Email के द्वारा आदि।
- Roz Dhan App में QR (Quick Response) code भी होता है, इसके द्वारा भी आप किसी को भी ये App इंस्टॉल करवा सकते हैं।
Roz Dhan App से Payment कैसे प्राप्त करते हैं ?

- इस एप के द्वारा आपकी जितनी भी अर्निंग होगी आप उसे अपने Paytm अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हो। जब मिनिमम 200 रुपये आपके Roz Dhan अकाउंट में आ जायेंगे तब आप Paytm में सेंड कर सकते हैं।
- एक बार में केवल 200 रुपये ही ट्रांसफर कर सकते हैं।
- एक दिन में केवल 5 बार ही withdraw कर सकते हैं।
- 72 घंटों में आपके Paytm अकाउंट में पैसे आ जायेंगे।
Roz Dhan App के द्वारा Video बनाना

जैसा कि आपको पहले भी बताया गया है कि इस App के द्वारा आप अपनी कुशलताओं को दिखाकर लोगों तक पहुंचा सकते हैं। आप अपने टैलेंट को इसमें दिखाकर प्रसिद्धि भी पा सकते हैं और आपके कई सारे followers भी बन सकते हैं। लेकिन इसके लिए करना क्या होगा ? यह प्रश्न आपके दिमाग में आ रहा होगा। तो आइये हम आपको बताते हैं कि किस – किस तरह के वीडियो आप बना कैसे – कैसे बना सकते हैं –
- एडवर्टीज़मेंट वीडियो (Advertisement Video) – इसके लिए आपको एक मिनट का Roz Dhan Ad देना होगा। इसके लिए डिस्क्रिप्शन में लिंक एड करना होगा।
- डेडिकेटेड वीडियो (Dedicated Video) – फुल Roz Dhan के बारे में वीडियो बनाकर पेड प्रमोशन भी कर सकते हैं।
- पर डाउनलोड (Per Download) – इसमें आप अपनी कोई वीडियो के साथ Roz Dhan App के बारे में बताये और लोगों को लिंक देकर डाउनलोड भी करवा सकते हैं।
- मंथली सैलरी एग्रीमेंट (Monthly Salary Agreement) – इसके अंतर्गत इस एप में आप लम्बे समय तक जुड़ सकते हैं। इसमें आपको लोगो, वीडियो, बैनर और स्क्रीन प्रमोशन करना पड़ेगा।
अब आप सोच रहे होंगे कि इसके प्रमोशन के लिए क्या करना होगा। हम आपको निम्नलिखित स्टेप्स के माध्यम से बताते हैं –
- इसकी ऑफिसियल वेबसाइट youtuber.rozdhan.com पर जाइये।
- इसके बाद रजिस्टर ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको एक कांटेक्ट फॉर्म दिखाई देगा उसमें आपको अपने YouTube Channel की डिटेल्स भरकर सबमिट करना होगा। जैसे ही आप फॉर्म सबमिट करेंगे तो आपको एक मैसेज दिखाई देगा -” Your Form submitted successfully. We will Contact you Soon…..!!!!”
तो दोस्तों इस लेख के माध्यम से आपने भी जाना कि Roz Dhan App कितनी वैल्युएबल है। एक ऐसी एप जिसमें बहुत सारी चीज़ें संगृहित हैं। इस एप को समय – समय पर अपडेट भी किया जाता है जिससे पैसा कमाने के साथ – साथ नई – नई चीज़ों के बारें में हमें जानकारी मिलती रहती है।