JioPhone kya hai iske Design Features Price ki Puri jankari

JioPhone kya hai iske Design Features Price ki puri jankari

JioPhone , India ka Intelligent SmartPhone (India’s Intelligent SmartPhone) को मुकेश अम्बानी ने Reliance AGM 2017 में 21 जुलाई 2017 को बहुत सारे features के साथ बनाया गया सबसे

सस्ता ही नहीं मुफ्त में मिलने वाला 4G VoLTE Feature Phone को launch किया। इस फ़ोन में Jio के सभी Apps भी मिलते हैं और यह JioPhone बहुत सारे काम Voice Command पर भी काम करता है जो की जबरदस्त बात है।

वैसे तो एक साल के अंदर Jio ने अपने Network में पहले ही करोड़ों उपभोगताओं को जोड़ लिया है और भारत में अन्य महँगे दामों में Service Provide करने वाली कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है। ऐसे में लोगों के लिए Reliance Jio ने JioPhone को बाज़ार में उतार कर उनके लिए और भी मुश्कली पैदा कर दी है।

JioPhone kya hai iske Design Features Price ki Puri jankari Hindi Me

JioPhone को खासकर उन ग्रामीण लोगों के लिए बनाया गया है जो गांव में खेती किसानी करते हैं उनके पास महँगे Smartphone खरीदने के लिए पैसे नहीं होते हैं। अब वे आसानी से JioPhone को खरीद सकते हैं क्योंकि यह मुफ्त के जैसे ही मिल रहा है।

जिओ फ़ोन का डिज़ाइन कैसा है? JioPhone Design Details Hindi

इंटरनेट की मदद से मिले photos से तो लगता है jiophone का design बहुत अच्छा है। इसके सामने तरफ एक selfie camera दिया गया है और Jio का Logo भी।

अभी तक तो पता नहीं चल पाया है पर Jiophone के फोटो में Video Call के Button को देख कर लग रहा है कि इसमें वीडियो कॉलिंग की सुविधा भी दी गयी है जो की एक अच्छी बात है।

जिओ फ़ोन के ज़बर्दत फीचर JioPhone Full Features Specification Details in Hindi

  1. इसमें Call पूरी तरीके से Free है।
  2. JioPhone में SMS भी Free रहेगा।
  3. इसमे Jio 4G VoLTE Support करने के साथ-साथ JioMusic, JioCinema, JioTV, JioMoney और कई सुविधाएं दी गयी हैं।
  4. इस फ़ोन में 4G VoLTE इनटरनेट हमेशा Free रहेगा।
  5. सबसे बेहतरीन feature इसमें जो है वह यह है कि यह भारत के 23 भाषाओं को अच्छे से समझ सकता है।
  6. JioPhone में बहुत सारे Voice Command का भी Feature दिया गया है जिसमें आप बहुत सारे काम बोल कर पूरा कर सकते हैं जैसे किसी को Call कर सकता हैं, Inernet Browse कर सकते हैं, कुछ सवाल पूछ सकते हैं, Jio Music पर गाना बज सकते हैं, या बहुत कुछ कर सकते हैं।
  7. JioPhone में special Emergency Button दिया गया है। अगर कोई भी User button 5 को लंबा press करते हैं तो आपके Set किये हुए Contact पर आपके फ़ोन से एक Emergency SMS जाएगा जिसमें आपका Location(Latitude) लिखा होगा। यह feature Security के हिसाब से एक बहुत ही बेहतरीन चीज़ है।
  8. Jio का कहना है बहुत जल्द  वह जियोफोन में NFC Support For Secure Payments का feature भी Add करने वाले हैं जिसकी मदद से आप अपने Bank Account, Jan-Dhan Account, UPI Account, Debit और Credit Cards को भी Link कर सकेंगे।
  9. JioPhone में 2.4-inch QVGA Display दिया गया है। पर Reliance Jio ने इस phone के साथ Jio Tv cable भी मिलेगा जिसे जिसकी मदद से आप Jio के सभी Apps और Features को अपने TV पर भी इस्तेमाल कर सकए हैं। यह Cable ना सिर्फ आज कल के Tv में बल्कि पुराने Models के TV पर भी चलेगा।
  10. इस phone में alphanumeric keypad with 4-way navigation दिया गया है।
  11. इसमें 512MB का RAM दिया गया है और इसका Inernal Memory 4GB का है। External SD Card भी इसमें Support करता है।
  12. Camera इसमें कितने का अभी Confirm नहीं हुआ है पर लगता है इसमें सामने की तरफ 1.2MP और पीछे 2.0MP का कैमरा हो सकता है।
  13. इसमें FM Radio का Feature भी दिया गया है जो कि एक अच्छी बात है।
  14. JioPhone में Torch Light भी दिया गया है।
  15. इसमें Music, FM और Call करने के लिए 3.5mm Headphone Jack भी दिया गया है।
  16. इसके Battery के बारे में अभी सही तरीके से पता नहीं चल पाया है पर लगता है 1300-1500Mah का मिल सकता है।

JioPhone Price Details in Hindi – Is JioPhone Free of Cost?

JioPhone Free तो नही है पर यह 1500 रुपये में उपलब्ध होगा।
क्या आपने यह सुना है कि JioPhone मुफ्त है?

जी नहीं यह मुफ्त नहीं है आपको इसके लिए 1500 रुपए देने होंगे उसके बाद आपको इस JioPhone के सभी Features का उपयोग कर पाएंगे। 

अगर 36 महीने के बाद आपको JioPhone की जरूरत नहीं है और आपका JioPhone अच्छी Condition मैं7ब है तो आप अपने JioPhone को वापस Submit करके आप 1500 रुपए वापस ले सकते हैं।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.