वैलेंटाइन डे की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश 2022 Happy Valentine Day Wishes in Hindi
वैलेंटाइन डे की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश Happy Valentine Day 2022 Wishes in Hindi for WhatsApp, Facebook Status, SMS and Greetings
वैलेंटाइन दिवस क्या है? Short Essay on Valentine Day in Hindi
वैलेंटाइन दिवस (Valentine Day) हम सबके लिए बहुत ही ख़ुशी, उत्साह और प्यार भरा महत्वपूर्ण दिन होता है। इस दिन हम अपने प्यार की भावनाओं को अपने चाहने वालों को जताते हैै।
पुरे विश्व भर में फरवरी के महीने को प्यार का महीना कहा जाता हैै। वैलेंटाइन दिवस को प्रति वर्ष 14 फरवरी को मनाया जाता हैै। इस दिन कुछ व्यक्ति अपने असीम प्यार को अपने नए प्रेमिका या प्रेमी से व्यक्त करते हैं तो कोई अपने पुराने रिश्ते को और भी यादगार बनाने की कोशिश करता है।
वैलेंटाइन दिवस हम 14 फरवरी 2022 को मनाने जा रहे हैं और इसी तरह प्रतिवर्ष मानते आ रहे हैं औ मनाते रहेंगे। वैसे तो यह त्यौहार पश्चिमी देशों में पहले बहुत ही धूम धाम से मान्या जाता था परन्तु आज Valentine Day का Celebration पुरे विश्व भर में बहुत ही धूम धाम से मनाया जाता है।
वैलेंटाइन डे पर कौन से दिन में क्या मनाया जाया है 7-14 तारिक का लिस्ट Valentine day List in Hindi and English
Valentine Day की शुरुवात 7 फरवरी से ही लोग शुरू कर देते हैं। वैलेंटाइन डे इसके अन्य दिनों के बिना अधुरा है। इन्हें हम Valentine Week भी कहते हैं। वो हैं –
- 7 Feb Rose Day गुलाब दिवस
- 8 Feb Propose Day प्रस्ताव दिवस
- 9 Feb Chocolate Day चॉकलेट दिवस
- 10 Feb Teddy Day टेडी दिवस
- 11 Feb Promise Day वचन दिवस
- 12 Feb Kiss Day चुम्बन दिवस
- 13 Feb Hug Day गले लगने का दिवस
- 14 Feb VALENTINE’S DAY वैलेंटाइन दिवस
- 15 Feb Slap Day
- 16 Feb Kick Day
- 17 Feb Perfume Day
- 18 Feb Flirting Day
- 19 Feb Confession Day
- 20 Feb Missing Day
- 21 Feb Break Up
अपने प्रेम को व्यक्त करने के लिए इस दिन लोग और भी बहुत सारे तरीके अपनाते हैं। जैसे कई प्रेमी जोड़े एक दुसरे को सुन्दर फूल देते हैं तो कोई अच्छे उपहार। लगभग सभी लोग अपने दूर बैठे प्रेमिका या प्रेमी के लिए WhatsApp, Facebook, SMS या अन्य Social Media के द्वारा अच्छे प्यार भरे Photo और Quotes भी भेजते हैं।
आज हमने आपका काम थोडा सा आसान करने के लिए बेहतरीन वैलेंटाइन डे कोट्स और शायरी Messages के Collection इस Post में Add किया है। हमें पूरा विश्वास है आपको ये Quotes बहुत पसंद आएंगे और आपके साथियों को भी।
वैलेंटाइन डे की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश 2022 Happy Valentine Day Wishes in Hindi for WhatsApp, Facebook Status, SMS and Greetings
प्रेमिका के लिए ! For Girlfriend : वैलेंटाइन डे की हार्दिक शुभकामनाएं Happy Valentine Day 2022 Wishes in Hindi for WhatsApp, Facebook Status, SMS and Greetings
1. यादों का यह कारवां हमेशा रहेगा.
दूर जाते हुए भी प्यार वही रहेगा,
माफ़ करना मिल नहीं सके आपसे,
यकीं रखना आँखों में इंतज़ार वही रहेगा !
Happy Valentine day 2022
2. किसी का यह सोच कर साथ ना छोड़ना,
की उसके पास कुछ नहीं तुम्हें देने के लिए,
बस यह सोच कर साथ निभाना की उसके पास,
कुछ नहीं तुम्हारे सिवा खोने के लिए !
वैलेंटाइन दिवस 2022 की हार्दिक शुभकामनायें
3. दिल की किताब में गुलाब उसका था,
रात की नींद में ख्वाब उसका था,
है कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया,
मर जायेंगे बिन तेरे ये जवाब उनका था !
Love You & Happy Valentine 2022
4 अगर बनना है तो गुलाब के फूल बनो,
क्योंकि ये फुल उसके हाथ में भी खुशबु छोड़ देते हैं,
जो इसे मसल कर फैंक देते हैं !
Happy Valentine & Rose Day 2022
5. हर फूल की अजब कहानी है,
चुप रहना भी प्यार की निशानी है,
कहीं कोई जख्म नहीं फिर भी,
क्यों दर्द का एहेसास है,
लगता है दिल का कोई टुकडा,
आज भी उसके पास है !
Happy Valentine Day
6. कितना जनता होगा,
वो शख्स मेरे बारे में,
जिसने पूछ लिए मेरे हंसने पर,
कि तुम उदास क्यों हो!
7. तुम तब तक प्यार से प्यार ना करो,
जब तक प्यार तुमसे प्यार ना करे,
प्यार को इतना प्यार करो,
कि प्यार किसी और से प्यार ना करे ! Love U
8. जिस जिस ने अपने मुहब्बत में,
अपने महबूब को खुदा कर दिया,
खुदा ने अपने वजूद को बचाने के लिए,
उनको जुदा कर दिया !
Happy Valentine Day 2022
9. खवाइश ज़रा सी है बस ज़रा सी ही रहने दो,
आप मिल गए अब कोई हसरत बाकी नहीं,
पास बैठ कर सुनो मेरी बात,
कहने दो मुझे दिल की बात !
हैप्पी वैलेंटाइन दिवस 2022
10. प्यार शब्दों का मोहताज़ नहीं होता,
दिल में हर किसी के राज़ नहीं होता,
क्यों इंतज़ार करते हैं सभी Valentine Day का,
क्या साल का हर दिन हकदार नहीं होता !
11. आज के इस पावन वैलेंटाइन डे पर,
सभी श्रद्धालु नवयुवकों से निवेदन है कि,
लाल गुलाब के फूल और
चॉकलेट का दान, सुन्दर लड़कियों को करें !
12. ना में तुम्हे खोना चाहता हूँ,
ना तेरी याद में रोना चाहता हूँ,
जब तक जिंदगी है,
मैं तो बस तुम्हारे साथ रहना चाहता हूँ! वैलेंटाइन डे की शुभकामनायें
13. अपना हमसफ़र बना ले मुझे,
तेरा ही साया हूँ अपना ले मुझे,
ये रत का सफ़र और भी हसीं हो जायेगा,
तू आजा मेरे सपनों में या बुला ले मुझे !
14. किसी ना किसी पे किसी को एतबार हो जाता है,
अजनबी कोई शख्स यार हो जाता है,
खूबियों से नहीं होती मोहब्बत सदा,
खामियों से भी अक्सर, प्यार हो जाता है !
प्रेमि के लिए ! For Boyfriend : 2022 वैलेंटाइन डे हार्दिक मुबारक Happy Valentine Day Wishes in Hindi for WhatsApp, Facebook Status, SMS and Greetings
1. तारे असमान में ही चमकते हैं,
बदल इतने दूर हैं फिर भी बरसते हैं,
हम भी कितने अजीब हैं,
तुम दिल में रहते हो और हम,
तुमसे मिलने को तरसते हैं !
2. चाँद से हसीं है चांदनी,
चांदनी से हसीं है रात,
रात से हसीं है चाँद,
और चाँद से हसीं है आप !
3. कोई चाँद से मोहब्बत करता है,
कोई सूरज से मोहब्बत करता है,
हम उनसे मोहब्बत करते हैं,
जो हमसे मोहब्बत करते हैं!
4. किताबों के पन्नो में बार-बार आ जाते हो,
दूर हो मुझ से फिर भी यादों में रह जाते हो,
भूलने को केझते हो तो मुमकिन नहीं,
क्योंकि तुम जहाँ भी जाते हो अपना दिल छोड़ जाते हो
5. हम हर एक पल हंस कर जिया करते हैं,
आपसे दिल की बात किया करते हैं,
आप बहुत ख़ास हो हमारे लिए,
तभी हर वक्त आपको ही याद किया करते हैं, !
Happy Valentine Day 2022
6. दिल में हर उम्मदी को दबाकर जीते हैं,
अपने दर्द को दुनिया से छुपकर जीते हैं,
क्या लूटेगा ज़माना हमारी खुशियों को,
हम तो खुद को ही किसी पे लुटा कर जीते हैं
7. लम्हा-लम्हा वक्त गुज़र जायेगा,
कुछ ही दिनों के बाद वैलेंटाइन डे आ जायेगा,
अभी भी वक्त है किसी से छाकर चला लो यार,
वर्ना यह वैलेंटाइन दिवस भी सुना रह जायेगा !
हैप्पी वैलेंटाइन डे 2022
8. फिजा में महकती शाम हो तुम,
प्यार में चालकता जाम हो तुम,
सीने में छुपाये फिरते हैं हम यद् तुम्हारी,
मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम! वैलेंटाइन दिवस की मुबारकां
9. जब खामोश आँखों से बात होती है,
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुवात होती है,
तुम्हारे ही ख्याल में खोये रहते हैं,
पता नहीं कब दिन और कब रात होते हैं! हैप्पी वैलेंटाइन
10. यह जरूरी नहीं की बोल देने से ही प्यार होता है,
आँखों-आँखों में भी प्यार का इज़हार होता है,
एक बार हमारी तरफ बस देख लीजिये,
फिर हर वक्त देखना, सपनों में भी हमारा ही दीदार होता है !
11. बस इतना ही कहना है, प्यार है तुमसे,
जज्बातों की कोई नुमाइश नहीं की,
प्यार के बदले बस प्यार मांगता हूँ,
रिश्ते की कोई गुज़ारिश नहीं की!
12. गुलाब अगर !
हाथ में थाम लो तो यार है,
बालों में लगा लो तो प्यार है,
सिर पर सजाओ तो शान है,
चरणों में चढाओ तो ज्ञान है,
और सहरीर पर चदेह तो समझो,
जिंदगी का आखरी सलाम है! हैप्पी वैलेंटाइन
13. दिल उनके लिए ही मचलता है,
ठोकर खता और संभालता है,
किसी ने इस कदर कर लिए,
दिल पर कब्ज़ा, दिल मेरा है,
पर उनके लिए धडकता है!
आँखों से नहीं जाती अब तो सूरत तेरी,
ना जाती है दिल से ये मोहब्बत तेरी,
तेरे जाने के बाद होती है, मुझे महसूस ये,
अब तो ज़रुरत है पहले से ज्यादा तेरी!
आशा करते हैं आपको वैलेंटाइन डे की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश 2022 Happy Valentine Day Wishes in Hindi पसंद आए होंगे।
Awesome work guys i liked the articles very much
Great work keep the good work
awsome post I loved it
Nice
I haven’t checked in here for a while since I thought it
was getting boring, but the last few posts are good quality so I guess I’ll add
you back to my daily bloglist. You deserve it friend 🙂
Thx for sharing this wishes happy valentine day 🙂
Happy Valentines Day