Aadhaar card Apply, Correction, Update Download, Online कैसे करें?

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे – Aadhaar card Apply, Correction, Update Download, Online कैसे करें?

दोस्तों वैसे तो हम कई प्रकार के पहचान पत्र बनवा लेते है। जिससे की जरुरत पड़ने पर हम उनका उपयोग कर सकें। लेकिन भारत सरकार द्वारा एक ऐसा पहचान पत्र बनवाया गया है, जिसका उपयोग हम पूरे भारत देश में कर सकते है।

यह एक ऐसा यूनिक नंबर वाला कार्ड होता है, जिसे भारत सरकार द्वारा जारी किया जाता है। आज हम बात करने वाले है, आधार कार्ड के बारे में जिसका उपयोग हम एक पहचान पत्र के रूप में कर सकते है।          

Table of Content

आधार कार्ड क्या है? What is Aadhaar Card in Hindi?

आधार कार्ड एक यूनिक नंबर वाला पहचान पत्र होता है, जो भारत सरकार द्वारा भारतीय नागरिकों को जारी किया जाता है। इसमें 12 अंकों की एक विशिष्ट संख्या छपी होती है। इस कार्ड से संबंधित सारी ज़िम्मेदारी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Unique Identification Authority of India) को दी गयी है।

जिसका कार्य आधार नंबर एवं आधार आइडेंटिफिकेशन कार्ड को संभालना है। इस कार्ड का उपयोग देश में कही भी व्यक्ति की पहचान और पते के प्रमाण के रूप में किया जा सकता है।

इस कार्ड के अंदर सारी जानकारी स्टोर रहती है, जैसे मोबाइल नंबर, नाम, पता, फ़िंगर प्रिंट, आँखों के प्रिंट आदि। आधार कार्ड को एक पहचान पत्र एवं निवास का सबूत माना जाता है। लेकिन यह नागरिकता का सबूत नहीं है।

यह दुनिया का सबसे बड़ा बॉयोमेट्रिक आई.डी. सिस्टम है। वर्ल्ड बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री पॉल रोमर ने आधार कार्ड को दुनिया में सबसे अच्छा कार्यक्रम के रूप में परिभाषित किया है। 

कब आधार कार्ड की हुई शुरुआत? When Aadhaar Card is launched?

यू.आई.डी.ए.आई. की शुरुआत जनवरी 2009 में भारत सरकार द्वारा भारत के राजपत्र में अधिसूचना के माध्यम से योजना आयोग के तहत एक संलग्न कार्यालय के रूप में की गई थी। जिसके अनुसार, यू.आई.डी.ए.आई को यू.आई.डी. योजना को लागू करने, संचालित करने एवं निर्धारित करने की ज़िम्मेदारी दी गई थी।

यू.आई.डी.ए.आई. डाटा सेंटर औद्योगिक मॉडल टाउन-शिप (आईएमटी), मानेसर में स्थित है। जिसका उदघाटन हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने 7 जनवरी 2013 को किया था। बेंगलुरु और मानेसर में आधार डेटा लगभग 7,000 सर्वरों में रखा जाता है। इस परियोजना में 26 नवंबर 2016 तक 108 करोड़ आधार संख्याएँ प्रदान की जा चुकी हैं।

आधार कार्ड की विशेषताएं Key features of Aadhaar Card

भारत सरकार ने आधार कार्ड को विशेष बनाने के लिए इसमें विशेष प्रकार की विशेषताओ का समावेश किया हुआ है। जिसके कारण यह आम पहचान पत्र से भिन्न है।  

1. इस कार्ड को कोई और उपयोग नही ला सकता है। जबकि राशनकार्ड समेत कई और दूसरे प्रमाण पत्र के साथ कई तरह कि गड़बड़ियाँ हुई है और होती रहती है।
2. आधार एक 12 अंकों की प्रत्येक भारतीय की एक विशिष्ट पहचान है।
3. परिवार के हर सदस्य के अलग आधार कार्ड होगा।
4. डेमोग्राफिक और बायोमेट्रिक के आधार पर प्रत्येक व्यक्ति की विशिष्ट पहचान सिद्ध करता है। इसमें व्यक्ति के फिंगर प्रिंट एवं रेटिना के प्रिंट लिए गये है, जो इसे अन्य पहचान पत्र से अलग करता है।
5. इसमें प्रत्येक व्यक्ति को केवल एक ही विशिष्ट पहचान आधार नम्बर दिया जाता है।
6. आधार पहचान प्रदान करेगा जो कि राशन कार्ड, पासपोर्ट आदि जैसी पहचान आधारित एप्लीकेशन द्वारा भी प्रयोग में लाया जा सकता है। आधार अन्य पहचान पत्रों का स्थान लेगा।

कैसे बनवाए आधार कार्ड? How to Apply and make Aadhaar Card? 

दोस्तों यदि आप भी अपना आधार कार्ड बनवाना चाहते है तो निम्न प्रक्रिया को पूरा करके आप भी अपना आधार कार्ड बनवा सकते है- 

Aadhaar card Apply, Correction, Update Download, Online कैसे करें?
  1. इसके लिए आपको अपने शहर के आधार केंद्र जाना होगा, जहाँ आपको एक पर्ची दी जाएगी, वहां आपको अपना नंबर आने का इंतज़ार करना होगा। अपने नजदीकी Aadhaar Enrolment Center का Address जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें – https://appointments.uidai.gov.in/easearch.aspx?AspxAutoDetectCookieSupport=1
  2. आपका नम्बर आने पर आपको वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जायेगा। 
  3. यहाँ आपको कुछ डाक्यूमेंट्स दिखाने होंगे, जैसे वोटर आई डी, ड्राइविंग लाइसेंस, जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र आदि। (डॉक्यूमेंट की पूरी लिस्ट इस लेख के अंत में हमने दिया है)
  4. अपने बारे में जानकारी देने के बाद यहाँ आपका रेटिना स्कैन एवं फ़िंगर प्रिंट स्कैन होगा। 
  5. इसके बाद आपके द्वारा दी गयी जानकारी को वेरीफाई करना होगा, जिससे किसी प्रकार की गलती न रहे 
  6. वेरिफिकेशन होने के बाद आपको एकनॉलेजमेंट की रसीद दी जाएगी जिसे आपको भविष्य के लिए संभाल कर रखना होगा। 
  7. 20 से 30 दिनों के अंदर आपका आधार आपके बताए पते पर पंहुचा जायेगा, और यदि न भी आए तो घबराने की आवश्यकता नही है, इसे आप वेबसाइट पर जाकर भी डाउनलोड कर सकते है।      

कैसे करें आधार कार्ड डाउनलोड? How to Download Aadhaar Card (e-Aadhaar) Online?

Aadhaar card Apply, Correction, Update Download, Online कैसे करें?

आधार नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए निम्न तरीके को फॉलो करें 

  1. आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करें https://eaadhaar.uidai.gov.in/faadhaar/
  2. डाउनलोड आधार आप्शन पर क्लिक करें। 
  3. अपने 12 अंकों का आधार नंबर यहाँ इंटर करें।
  4. इसके बाद यह आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर OTP भेजेगा।
  5. अब OTP को यहाँ इंटर करें। 
  6. ज़रुरी जानकारी को भर कर वेरीफाई एंड डाउनलोड आप्शन पर क्लिक करें।
  7. यहाँ से डाउनलोड करके आप इसका प्रिंट कर सकते है। 

आधार कार्ड आवश्यक क्यों है? Why Aadhaar Card is Important?

आधार कार्ड भारतीय नागरिकों के लिए अतिआवश्यक है। हाल ही में भारत सरकार ने आधार कार्ड के महत्व को बढाते हुए कई अहम फैसले लिए हैं। जिसके अनुसार यदि आपके पास आधार कार्ड नहीं है, तो आपके लिए कोई काम कराना थोड़ा मुश्किल होगा। आधार संख्या प्रत्येक व्यक्ति की जीवन-भर की पहचान है।

इससे आपको बैंकिंग, मोबाईल फोन कनेक्शन और सरकारी व गैर-सरकारी सेवाओं की सुविधाएँ प्राप्त करने में सुविधा होगी। यह निशुल्क है जिसका प्रत्येक निवासी फायदा उठा सकता है चाहे वर्तमान में उसके पास कोई भी दस्तावेज़ हो।

आधार कार्ड का उपयोग Uses of Aadhaar Card

आधार कार्ड अब सभी चीजों के लिए जरूरी होता जा रहा है। सभी जगह इसकी मांग की जा रही है। आईये जानते है इसका उपयोग कहाँ कहाँ किया जा सकता है- 

  1. वैध पहचान पत्र के रूप में। 
  2. पासपोर्ट जारी करने के लिए आधार को अनिवार्य कर दिया गया है।
  3. जन धन खाता खोलने के लिये।
  4. एलपीजी की subsidy पाने के लिये।
  5. ट्रेन टिकट में छूट पाने के लिए।
  6. परीक्षाओं में बैठने के लिये।
  7. बच्चों को नर्सरी कक्षा में प्रवेश दिलाने के लिये।
  8. डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र (लाइफ सर्टिफिकेट) के लिए।
  9. प्रविडेंट फंड लेने के लिए। 
  10. डिजिटल लॉकर के लिए।
  11. सम्पत्ति के रजिस्ट्रेशन के लिए भी आधार कार्ड जरूरी कर दिया गया है।
  12. छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति भी आधार कार्ड के जरिए ही उनके बैंक में जमा करवाई जाएगी।
  13. सिम कार्ड खरीदने के लिये।
  14. सरकार ने इसे आय कर रिटर्न भरने के साथ ही पैन कार्ड से लिंक करना भी अनिवार्य कर दिया हैं।
  15. बैंक खाता खोलने के लिए। 

आधार कार्ड कैसे करें करेक्शन? How to Update and Correct Aadhaar?

यदि आपका आधार कार्ड बनते समय उसमे कोई गलती हो गयी थी। जिसके कारण आपका बना हुआ आधार कार्ड की जानकारी गलत है, तो आप उसे खुद ठीक कर सकते हैं। आधार कार्ड नंबर जारी करने वाली संस्था यू.आई.डी.ए.आई. (UIDAI) ने इसे अपडेट करने की प्रक्रिया को आसान बना दिया है।

Aadhaar card Apply, Correction, Update Download, Online कैसे करें?

आधार कार्ड को ऑनलाइन और ऑफ लाइन दोनों तरीकों से अपडेट किया जा सकता है। आप आधार कार्ड में अपना पता, नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल आई डी निम्न प्रक्रिया के माध्यम से अपडेट कर सकते हैं-

  1. आधार कार्ड के सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल (SSUP) पर जाएं, इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते https://ssup.uidai.gov.in/ssup/
  2. सभी निर्देशों को पहले अच्छे से पढ़ लें।
  3. इसके बाद प्रोसीड बटन पर क्लिक करें। 
  4. इसके बाद अपने 12 अंकों का आधार इंटर करें।
  5. नीचे दिए गए बॉक्स में टेक्स्ट वेरिफिकेशन कोड डालें और सेंड OTP(ओटीपी) पर क्लिक करें।
  6. इसके बाद एंटर TOTP (टीओटीपी डालें) पर क्लिक करें।
  7. इसके बाद यू.आई.डी.ए.आई. (UIDAI) के डेटाबेस में दर्ज आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (OTP) आएगा।
  8. इस वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) को डालकर अपने आधार अकाउंट में लॉग इन करें।
  9. आप खुद को वेरीफाई करने के लिए टीओटीपी (TOTP) का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  10. इसके बाद आपको जिस विवरण को बदलना हो उसे चुनें।
  11. यदि आप आधार में अपना पता बदलना चाहते हैं तो एड्रेस विकल्प को चुने और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  12. अब आप अपना आवासीय पता डालें इसके लिए आपके पास पते का सबूत होना चाहिए।
  13. इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  14. यदि आप अपना पता बदलना चाहते हैं, तो मोडीफाई विकल्प पर भी क्लिक कर सकते हैं। 
  15. अब आप डिक्लेरेशन (घोषणा) के सामने वाले बॉक्स पर निशान लगाए और प्रोसीड बटन पर क्लिक करें।
  16. पते को वेरीफाई करने के लिए आप पते के नए सबूत के तौर पर जो दस्तावेज़ देना चाहते हैं, उसे चुनें।
  17. यहाँ आप अपने पते के प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी अप-लोड करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  18. इसके बाद कन्फर्मेशन संबंधी निर्देश को पढ़ें और हां बटन पर क्लिक करें।
  19. इसके बाद आप बीपीओ (BPO) सर्विस कंपनी को चुनें जो आपकी जानकारी को वेरीफाई करेगा और सबमिट (जमा करें) बटन पर क्लिक करें।
  20. अब बीपीओ (BPO) सर्विस कंपनी सभी जानकारी चेक करने के बाद यू.आई.डी.ए.आई. (UIDAI) को आपका रिक्वेस्ट भेजेगी। 
  21. उसके बाद आपके आधार में जानकारी अपडेट करने का आवेदन स्वीकार करने के बाद आपको एकनॉलेजमेंट स्लिप दी जाएगी।
  22. एक बार आधार में जानकारी अपडेट हो जाने के बाद आप कुछ दिनों में नया आधार डाउनलोड कर सकते हैं और अपना आधार कार्ड प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।

आधार कार्ड निरस्त होने के कारण

दोस्तों यदि आपने आधार कार्ड के लिए अप्लाई किया है और वो किसी कारण वश निरस्त हो गया है तो उसके निरस्त होने के निम्न कारण हो सकते है।

सेक्शन 27 के तहत आधार कार्ड कैंसिल करने के नियम

  1. एक से अधिक आधार कार्ड होने की स्थिति में व्यक्ति का आधार कार्ड कैंसिल किया जा सकता है, इस प्रकार जो आधार नंबर पहले जारी हुआ है वही वैध रहेगा बाकी सभी आधार नंबर कैंसिल कर दिया जाएगा।
  2. आधार जेनरेट करते समय यदि आपका सही बायेमेट्रिक डाटा दर्ज नही होता है तो इस स्थिति में भी आधार कार्ड निरस्त कर दिया जायेगा।
  3. यदि आपका आधार कार्ड किसी फ्रॉड तरीके से जेनरेट हुआ है, तो इस स्थिति में भी आपका आधार कार्ड निरस्त कर दिया जायेगा 

सेक्शन 28 के तहत आधार कार्ड कैंसिल होने के नियम

  1. यदि आधार बनाते समय नया फोटो लेने के बजाय किसी पुराने फोटो का उपयोग किया गया है।
  2. यदि आपने कोई जरूरी और वैध डॉक्यूमेंट नहीं दिये है। और यह हाई अथॉरिटी को बाद में पता चलता है तो इस स्थिति में भी आधार कार्ड निरस्त किया जा सकता है।  
  3. यदि आपके आधार कार्ड में कई अलग-अलग बायोमेट्रिक डाटा पाया जाता है या एक ही नाम में कई नामो का प्रयोग किया गया हो।

इन सभी उपरोक्त स्थितियों में आपका आधार कार्ड कैंसिल हो सकता हैं या डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा। आधार डिएक्टिवेट होने के बाद आधार से जुड़ी सभी सेवाएं तब तक के लिए स्थगित कर दिया जाएगा जब तक आप अपना आधार कार्ड वैध तरीके से अपडेट नहीं करा लेते।

आधार कार्ड की जानकारी कैसे करें देखें? How to Check Aadhaar Card details?

कुछ तरीको को फॉलो करके आप अपने आधार कार्ड की वैधता को चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको यूआईडीएआई के आधिकारिक वेबसाइट (https://uidai.gov.in/) पर जाना होगा। वेबसाइट के होमपेज पर वेरिफाई आधार कार्ड पर क्लिक करना होगा। यहाँ आपको अपना आधार नंबर भरना होगा।

यदि आपका आधार कार्ड वैध है तो आपको एक मैसेज दिखेगा जिस पर लिखा होगा कि आपका आधार वैध है। इसमें आपकी उम्र, लिंग, राज्य और मोबाइल नंबर भी दिया होगा। यदि आपका आधार कार्ड अवैध होगा तो मैसेज में आपका आधार नंबर अवैध बताएगा। इसके लिए आपको आधार एनरोलमेंट सेंटर पर जाना होगा।

दोस्तों यह थी आधार कार्ड से संबंधित जानकारी जिसको उपयोग में लाकर आप भी अपना आज ही आधार से संबंधित कार्य कर सकते है।

आधार कार्ड के पंजीकरण के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स Documents for Aadhar Card Registration

(Proof of Identity for Aadhar Card Registration)

  1. पासपोर्ट
  2. राशन कार्ड
  3. PAN कार्ड
  4. ड्राइविंग लाइसेंसे
  5. वोटर कार्ड
  6. जॉब कार्ड (NREGS)
  7. सरकार द्वारा जारी किया गया कोई भी ID Card.
  8. शस्त्र लाइसेंस
  9. मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान द्वारा जारी फोटो आई डी
  10. फोटो क्रेडिट कार्ड
  11. फोटो बैंक ATM कार्ड
  12. किसान फोटो पासबुक
  13. पेंशनर फोटो कार्ड
  14. स्वतंत्रता सेनानी फोटो कार्ड
  15. ईसीएचएस / सीजीएचएस फोटो कार्ड
  16. राजपत्रिय अधिकारी या तहसीलदार द्वार प्रमाण पत्र
  17. डाक विभाग द्वारा प्रमाण पत्र
  18. विकलांगता पहचान पत्र

(Proof of Address for Aadhar Card Registration)

  1. बैंक स्टेटमेंट या पासबुक
  2. राशन कार्ड
  3. पासपोर्ट
  4. पोस्ट ऑफिस स्टेटमेंट या पासबुक
  5. वोटर आई डी
  6. सरकार द्वारा जारी किया गया कोई भी फोटो ID Card.
  7. ड्राइविंग लाइसेंसे
  8. पानी का बिल(3 महीने से कम पुराना)
  9. बिजली का बिल(3 महीने से कम पुराना)
  10. संपत्ति कर रसीद (1 साल से कम पुराना).
  11. लैंडलाइन या टेलीफोन बिल(3 महीने से कम पुराना)
  12. क्रेडिट कार्ड का स्टेटमेंट(3 महीने से कम पुराना)
  13. बैंक द्वारा हस्ताक्षर किया हुआ पात्र जिसमें लैटर हेड पर एक फोटो हो।
  14. बिमा पालिसी।
  15. मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान द्वारा हस्ताक्षर किया हुआ पात्र जिसमें लैटर हेड पर एक फोटो हो।
  16. पंजीकृत कंपनी द्वारा हस्ताक्षर किया हुआ पात्र जिसमें लैटर हेड पर एक फोटो हो।
  17. शस्त्र लाइसेंस
  18. पेंशनर कार्ड
  19. जॉब कार्ड
  20. किस्सान पासबुक
  21. स्वतंत्रता सेनानी कार्ड
  22. आयकर निर्धारण
  23. ईसीएचएस / सीजीएचएस फोटो कार्ड
  24. गाँव के सरपंच द्वारा निवास प्रमाण पत्र
  25. तहसीलदार और विधायक स्वर निवास प्रमाण पत्र
  26. गाड़ी पंजीकरण सर्टिफिकेट
  27. पंजीकृत पट्टा / बिक्री / किराया अनुबंध
  28. जाती प्रमाण पत्र
  29. डाक विभाग द्वारा प्रमाण पत्र
  30. गैस कनेक्शन बिल
  31. विकलांगता पहचान पत्र
  32. माता-पिता का पासपोर्ट
  33. पति या पत्नी का पासपोर्ट
  34. शादी का प्रमाण पत्र जिसमें पता हो।
  35. आवंटन पत्र जो राज्य या केंद्र सरकार द्वारा जारी किया गया हो।

पुरे Documents की List देखने के लिए आप यह PDF File भी डाउनलोड कर सकते हैं।

3 thoughts on “Aadhaar card Apply, Correction, Update Download, Online कैसे करें?”

    • Please tell me , which steps you are following to change your DOB, Then I will tell you How to change DOB in Aadhar easily

      Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.