30+ बेस्ट हिन्दी प्रार्थना (Images) Best Prayers for God in Hindi

नमस्कार! 30+ बेस्ट हिन्दी प्रार्थना Best Prayers for God in Hindi लेख मे हमने भगवान से की जानेवाली उच्चस्तरीय प्रार्थनाएँ दी गईं है और साथ ही लेख के बिच में प्रार्थना से जुड़ी कुछ वैज्ञानिक जानकारी भी दी गयी है अर्थात प्रार्थना कैसे की जाए तथा कब की जाये, प्रार्थना के लिए उपयुक्त समय इत्यादि। तो चलिए शुरू करते हैं।

प्रार्थना क्या होता है? Prayers meaning in Hindi

प्रार्थना (prayer) अर्थात सिर्फ सद्भावों के द्वारा उस परमपिता परमात्मा से प्रेम या निवेदन करना, लेकिन प्रार्थना करने के कुछ नियम भी हैं यानी अगर प्रार्थना में भाव-संवेदना नहीं होगी तो वह एक साधारण वाक्य मात्र भर कहलाएँगी।

प्रार्थना कैसे करें? How to do prayer in Hindi?

प्रार्थना (hindi prayer) के लिए तीन मुख्य बातों का ध्यान रखना होता है पहला आप किसी शांत जगह पर हों जहाँ पर आप तमाम आवाजों से दूर रहें दूसरा यह की स्वच्छ होकर एक सुख के आसन में बैठें।

तीसरा आप जिनकी आराधना उपासना, इबादत करते हों उनकी छवि या कोई प्रार्थना धुन (prayer song) आपके सम्मुख हो। इन तीनों के मदद से आप उन प्रभु के साथ आत्मीयता साधने का प्रयास करें , सम्पूर्ण समर्पण भाव से उन श्री के चरणों में खुद को समर्पित कर दें।

30+ बेस्ट हिन्दी प्रार्थना फोटो सहित Best Prayers for God in Hindi with Images

1. इतनी कृपा मेरे ईश्वर मुझ पर बनाये रखना,
जो मार्ग सच हो उसी पर चलाये रखना,
ना दुखे ह्रदय किसी का मेरे शब्‍दों से,
इतनी कृपा हम पर बनाये रखना।

30+ बेस्ट हिन्दी प्रार्थना (Images) Best Prayers for God in Hindi
इतनी कृपा – हिन्दी प्रार्थना

2. हे ईश्वर ये तन मन धन सब आपकी देन है
और ये सभी सब आपके चरणों में समर्पित है
प्रभु इतनी कृपा करिए की आपके मार्ग को छोड़कर
कभी न भटकें हम अहंकार के मार्ग पर।

3. ब्रह्माण्ड के हर कण में आप ही बसते है
हम सब आपके सामने ही झुकतें हैं,
आप हमारा भी ध्यान रखना प्रभु
हम अयोग्य अज्ञानी हैं हम अधोगति ही प्राप्त करते हैं।

30+ बेस्ट हिन्दी प्रार्थना (Images) Best Prayers for God in Hindi
ब्रह्माण्ड के हर – हिन्दी प्रार्थना

4. मैं कई बार अपने घुटनों के बल बैठने को मजबूर हुआ हूँ (प्रार्थना के लिए),
इस प्रबल विश्वास की वजह से की मैं और कहीं नहीं जा सकता हूँ। – अब्राहम लिंकन

5. राम जी की ज्योति से तेजपुंज मिलता हैं,
सबके दिलों को शांतिकुंज मिलता हैं,
जो भी जाता हैं राम जी के द्वार,
उसको कुछ न कुछ जरूर मिलता हैं।

6. श्री रघुवीर भक्त हितकारी,
सुनि लीजै प्रभु अरज हमारी,
निशि दिन ध्यान धरै जो कोई,
ता सम भक्त और नाहिं होई।

7. राम ही तो करूणा में हैं, शांति में राम हैं
राम ही हैं एकता में, प्रगति में राम हैं,
राम बस भक्तो के नही, शत्रुओं के भी चिंतन में हैं,
देख तज के पाप रावण, राम तेरे मन में हैं.
जय श्री राम

8. कोई हरा न सके हमें
हम करते है उसकी भक्ति,
हम प्रभु श्री राम के दास है
हम भी रखते है भुजाओ में
बुराई मिटाने की शक्ति।

30+ बेस्ट हिन्दी प्रार्थना (Images) Best Prayers for God in Hindi
चारों तरफ – हिन्दी प्रार्थना

9. चरों तरफ सत्यम-शिवम-सुन्दरम,
हर दिल में हर-हर हैं,
जड़ में चेतन में सभी में
कण-कण में शंकर हैं

10. मैं ईश्वर में विश्वास करता हूँ, और उसके ही गुण सभी में मौजूद हैं
मैं प्रार्थना में विश्वास करता हूँ, उस तरह नहीं जो मंदिर-मस्जिद में रटी हुई दोहराईं जाती हैं, बल्कि स्वतः मन में आने वाले भाव ही सच्ची प्रार्थना होती है।

Best Peaceful Hindi Prayers शांति पर हिन्दी प्रार्थना गीत

प्रार्थना ही एक ऐसी चीज़ है जो सभी धर्म और सभी सम्प्रदाय में एक सामान्य है , हर धर्म में प्रार्थना को बहुत ही महत्व दिया गया है। पार्थना के पीछे एक विज्ञान है जो आकर्षण के सिद्धांत से समझा जा सकता है उसकी प्रकार हम अपने चेतन-अवचेतन से उस प्रभु के बारे में सोचते हैं उनसे संवाद करते हैं तथा अंत में उनका आशीष प्राप्त करते हैं।

12. हे परम पिता परमात्मा हम सभी में अच्छाईयाँ जागृत हो,
क्षमा, निर्भयता, निरहंकारिता इत्यादि शुभ भावनाएँ हमारी संपत्ति हो,
आपके स्पर्शंदन से हमारी सारी शक्तियों का विकास हो,
सभी के लिए दया का भाव हो,
हमारी वाणी में मिठास हो तथा दृष्टि में प्यार हो।

30+ बेस्ट हिन्दी प्रार्थना (Images) Best Prayers for God in Hindi
श्री कृष्ण – हिन्दी प्रार्थना

13. श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी
हे नाथ नारायण वासुदेवा।

14. रघुपति राघव राजा राम
पतित पावन सीता राम
जनम का कोई मोल नहीं है,
जनम मनुष्य का तोल नहीं है
करम से है सबकी पहचान,
सबको सन्मति दे भगवान

15. दूर अज्ञान के हो अँधेरे, तू हमें ज्ञान की रौशनी दे,
हर बुराई से बचते रहे हम, जितनी भी दे भली जिन्दगी दे,
बैर हो न किसी का किसी से, भावना मन में बदले की हो ना,
इतनी शक्ति हमें हो न दाता मन का विश्वास कमज़ोर हो ना।

16. हे ! परमात्मा हमें सद्बुद्धि दें उज्जवल भविष्य के रास्ते पर आगे बढ़ाएँ

17. हे भगवान हमें अपने शरण में रखें हमें हर बुराइयों से बचाएं,
ताकि हम आपके विचारों को जन-जन तक पंहुचा सकें।
हे नारायण ! हर मनुष्य आपकी संतान है,
हम सभी आप के आराधक हैं,
और आप जैसे दयालु आराध्य पुरे ब्रम्हांड में नहीं है।

18. नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे,
त्वया हिन्दुभूमे सुखं वर्धितोऽहम्।
महामङ्गले पुण्यभूमे त्वदर्थे,
पतत्वेष कायो नमस्ते नमस्ते।

19. हे प्रभु आनंद दाता,
रात सुख की बीत गई, दुःख दिन निकला है,
मेरी वाणी से, मेरे ह्दय से,
मेरी आँखों से, सब पाप ही बहता है,
एक कृपा करना हम पर,
पाप ताप सब हर लो प्रभु,
आप ही समर्थ हैं।

30+ बेस्ट हिन्दी प्रार्थना (Images) Best Prayers for God in Hindi
हे प्रभु – हिन्दी प्रार्थना

20. हे प्रभु हमें इतनी शक्ति दीजिये
कर्तव्य के पथ पर सदा अग्रसर रहें
लोकसेवा में अपने जीवन की आहुति देंकर
अपना जीवन सफल बना जाएँ।

21. हे परमात्मा ! तुम्ही तो मेरे माता और पिता हो
तुम ही तो मेरे भाई और तुम ही तो तो मेरे सखा हो
हे, प्रभु ! आप ही तो हम दयनियों के साथी हैं
हमारा कोई एनी आपके सिवा नहीं है।

Best Prayers for god in Hindi बेहतरीन हिन्दी प्रार्थना

अगर प्रार्थना में इतनी ही शक्ति होती है तो ज्यादातर इंसान इतने हिन् अवस्था में क्यों हैं ? यह प्रश्न एक बड़ा प्रश्न है। एक बात जान लेने योग्य है की कुछ लोग अपना ज्यादा समय कुछ न कुछ मांगने के लिए ही प्रार्थना करते हैं। जिसे हम प्रार्थना न कहकर व्यापार कहें तो कोई अतिशयोक्ति न होगी। प्रार्थना के माध्यम से परमात्मा आपको इस काबिल बना देता है की आप अपने लिए सर्वश्रेष्ठ का चुनाव करें तथा वह आपको इस काबिल बनाने की कोशिश करता है ताकि आप स्वयं ही सब प्राप्त कर उसे लोक कल्याण में लगा सकें।

22. हे परमात्मा ! मैं आवाहन नहीं जानता
मैं पूजन पद्धतियाँ भी नहीं जानता
मैं विसर्जनादी क्रियाओं से भी अनभिज्ञ हूँ
इसलिए हे मालिक हमें क्षमा करें और अपना आशीष दें !

30+ बेस्ट हिन्दी प्रार्थना (Images) Best Prayers for God in Hindi
हे भगवान – हिन्दी प्रार्थना

23. हे भगवन आप मंगल प्रदान करने वाले तथा अमंगल के हर्ता है,
आप अजर अमर अविनाशी हैं आपको मैं बारम्बार नमन करता हूँ।

24. हे परमात्मा हमें इतनी शक्ति दीजिये,
की हम आपका आलोक जन-जन तक पंहुचा सकें,
सभी को आपका ही मार्ग बता सकें,
सभी को अन्धकार से उठाकर प्रकाश में ला सकें,
हे परमात्मा इतनी शक्ति दीजिये।

25. हे राम ! आप जीवन भर औरों के हित के लिए ही जिए
आपने वो तमाम कष्ट सहे जो मनुष्य को ऊँचा उठाने के लिए जरुरी था
हे मर्यादा पुरुषोत्तम अपने गुणों का एक तिनका मात्र अगर हम दरिद्रों पर पड़े,
तो हम मृत्यलोकी मानवों का कल्याण हो जाये

30+ बेस्ट हिन्दी प्रार्थना (Images) Best Prayers for God in Hindi
हे नाथ – हिन्दी प्रार्थना

26. हें नाथ आप ज्ञान की शलाका से तिमिर रूपी अज्ञान का नाश करते है
अज्ञान के परत को हटा कर आप ज्ञान तथा चरित्र का रोपण करने वाले
आप श्री के चरणों में बारम्बार प्रणाम है।

27. हे भगवान आप एक कण में विराजते हैं और विशाल ग्रह-नक्षत्रों में भी,
आप इंसानों में भी वास करते हैं और एक घास के टुकड़े में भी,
आप ही दिन में हैं और आप ही रात में भी हैं,
हे प्रभु इतना सा आशीष दें की आपके गुण कर्म स्वभाव हममें जागृत हो।

28. हे इश्वर हे परमपिता परमात्मा आप ही हमारे विधाता है
आप ही ज्ञान और आप ही विज्ञान दाता हैं
हे प्रभु हम सबमें ज्ञान की गंगा और प्रेम का सागर प्रवाहित कर दीजिये
ताकि हमारा यह जीवन सफल हो तथा हम औरों को भी आपके ज्ञान का अमृत पिला सकें

29. हे प्रभु आनंददाता हमें इतना ज्ञान दीजिये
की हम किसी का बुरा न सोचें
हमें अपने शरण में लीजिये ताकि हम सदाचारी बनें।

30. हे भगवान हमें असत्य से सत्य की ओर
अंधकार से प्रकाश की ओर
तथा मृत्यु से अमृत की ओर प्रेरित करें।

31. हे दाता! ऐसा बल दो , मै अपना व दूसरों का सदा भला चाहूँ,
भला ही सोचूँ व भला ही करूँ। मेरे भाव, मेरी सोच व मेरे कर्म सब शुभ में रंग जाएं

32. हे भगवान हमपर अपने अशीर्वादों की बारिश करें।
अज्ञानता के बिच में विचरने वाले हम तुच्छ
आपके चरण अरविंद में हमारा जीवन समर्पित हो।
हमें अपनी सेवा में लेकर हमें कृतार्थ करें।

33. हे भगवान्र मुझ पर कृपा करें
जीवन के सत्विकता तथा मेरे पूण्य, आत्मबल को
घटाने वाले इन शत्रुओं का नाश करें मुझे मोक्ष प्रदान करें।

आशा करते हैं आपको यह बेस्ट हिन्दी प्रार्थना (Images) Best Prayers for God in Hindi अच्छे लगे होंगे। धन्यवाद।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.