51+ ब्रूस ली के अनमोल कथन Best Bruce Lee Quotes in Hindi

51+ ब्रूस ली के अनमोल कथन Best Bruce Lee Quotes in Hindi

महान मार्शल आर्टिस्ट ‘द ग्रेट ब्रूस ली’ के विषय में जितना कहा जाये उतना कम है। उन्होंने अपने मार्शल आर्ट की कला में जो मुकाम हासिल किया वह अविश्वसनीय है। वह अपने 2 उंगलियों से पुश-अप कर सकते थे जो कोई और नहीं कर नहीं सकता था। आज उसी महान ब्रूस ली के सुविचारों के विषय में हमने इस आर्टिकल में बताया है। उनके विचार कभी हार ना मानाने की सिख देते हैं और गिर कर उठाना और सफलता को पाना सिखाते हैं।

पढ़ें: ब्रूस ली की प्रेरणादायक कहानी

ब्रूस ली के 51+ बेहतरीन अनमोल कथन

1.“It is not a shame to be knocked down by other people. The important thing is to ask when you’re being knocked down, ‘Why am I being knocked down?’ If a person can reflect in this way, then there is hope for this person.” -Best Bruce Lee Quotes in Hindi
#” किसी अन्य व्यक्ति से हारने में शर्म की बात नहीं है। सोचने लायक जरूरी बात य़ह है कि हम हारते क्यूँ हैं, ‘मैं क्यूँ हार रहा हूँ?’ अगर कोई व्यक्ति इस तरह से सोचता है, तो उसके लिए अभी भी उम्मीद बनी हुई है।” 

2.“Only the self-sufficient stand alone – most people follow the crowd and imitate.”
#” सिर्फ स्वयं – समर्थ व्यक्ति ही अकेले अडिग खड़ा रहता है- जबकि अधिकांश लोग भीड़ की नकल और उसका अनुसरण करना पसंद करते हैं। “

3.“Do not allow negative thoughts to enter your mind for they are the weeds that strangle confidence.” – Best Bruce Lee Quotes in Hindi
#” अपने दिमाग मे नकारात्मक विचारों को मत आने दें क्योंकि ये ऐसे खराब विचार होते हैं जो हमारे आत्मविश्वास को नुकसान पहुंचाते हैं। “

4.“One should be in harmony with, not in opposition to, the strength and force of the opposition. This means that one should do nothing that is not natural or spontaneous; the important thing is not to strain in any way.” 
#” किसी व्यक्ति को अपनी ताकत और विपक्ष के साथ तालमेल मे होना चाहिए, न कि विरोध में। इसका मतलब यह है कि व्यक्ति को कुछ ऐसा नहीं करना चाहिए जो अप्राकृतिक हो अथवा अचानक हो ;  महत्वपूर्ण य़ह है कि किसी भी परिस्थिति में तनाव नहीं लेना चाहिए।” 

5.“The meaning of life is that it is to be lived, and it is not to be traded and conceptualized and squeezed into a pattern of systems.” – Best quotes of Bruce Lee in Hindi
#” जीवन का अर्थ यही है कि इसे जिया जाए और इसे कारोबार के लिए या किसी एक प्रणाली के पैटर्न मे ढालना नहीं चाहिए। “

6.“What is” is more important than ‘what should be.’ Too many people are looking at ‘what is’ from a position of thinking ‘what should be’.” 
#” क्या होना चाहिए” से अधिक महत्वपूर्ण है “क्या हो सकता है| कई लोग क्या है कि स्थिति में “क्या हो सकता है” सोचते हैं.”

7.“The consciousness of self is the greatest hindrance to the proper execution of all physical action.” – Best Bruce Lee Quotes in Hindi
# “भौतिक कार्यों को करने मे सबसे बड़ी बड़ी स्वयं को जागरूक रखने की होती है।”

8.“Its like a finger pointing away to the moon. Don’t concentrate on the finger or you will miss all that heavenly glory.”
#” जब आप अपनी उंगली से चांद की तरफ इशारा करते हो, तब अगर आप अपनी उंगली को ही देखते रहोगे तो आप उस अद्भुत सुंदरता को देखने से वंचित रह जाओगे।”

9.“Learning is never cumulative, it is a movement of knowing which has no beginning and no end.”
#” सीखने को कभी संचित नहीं किया जा सकता है, य़ह तो बस किसी चीज को जानने का क्षण होता है, जिसका कभी कोई आरंभ या अंत नहीं होता है। “

10.“Defeat is a state of mind; No one is ever defeated until defeat has been accepted as a reality.” -Best Bruce Lee Quotes in Hindi
#” हारना सिर्फ हमारे मस्तिष्क की एक दशा है; कोई भी व्यक्ति तब तक नहीं हारता जब तक कि उसने हार को वास्तविकता के रूप मे स्वीकार ना कर लिया हो। “

11.“Do not pray for an easy life, pray for the strength to endure a difficult one.”
#” एक सरल जीवन के लिए प्रार्थना मत करो ; बल्कि एक कठिन जीवन से पार पाने वाली शक्ति को प्राप्त करने की प्रार्थना करो। “

12.“But neither can you condemn nor justify and yet be extraordinarily alive as you walk on. You can never invite the wind but you must leave the window open.” – Best quotes of Bruce Lee in Hindi
#” आप ना ही इसकी निंदा कर सकते हैं ना ही इसका औचित्य सिद्ध कर सकते हैं, और फिर भी आप असाधारण जीवन जी सकते हैं। आप कभी हवा को आमंत्रित नहीं कर सकते हैं, लेकिन फिर भी आपको हमेशा खिड़कियां खुली रखनी चाहिए।” 

13.“A fight is not won by one punch or kick. Either learn to endure or hire a bodyguard.” 
#” कभी भी एक मुक्के या किक से कोई लड़ाई नहीं जीती जा सकती है, या हो आप सहना सीख लीजिए या फिर कोई अंगरक्षक अपने साथ रखिए। “

14.“Do not deny the classical approach, simply as a reaction, or you will have created another pattern and trapped yourself there.” # – Best quotes of Bruce Lee in Hindi
” सिर्फ प्रतिक्रिया के लिए आपको पारंपरिक प्रणाली को अनदेखा नहीं करना चाहिए, अन्यथा आप एक नया पैटर्न बना लेंगे और वहीँ पर फंसे रह जाएंगे।”

15.“Because one does not want to be disturbed, to be made uncertain, he establishes a pattern of conduct, of thought, a pattern of relationship to man, etc. Then he becomes a slave to the pattern and takes the pattern to be the real thing.” 
#” क्योंकि एक व्यक्ति खुद को डिस्टर्ब नहीं होने देना चाहता, वह अपने व्यवहार, विचार, तथा मानव संबंधों इत्यादि का एक पैटर्न बना लेता है। और फिर वह उसी पैटर्न का दास बन जाता है और उस पैटर्न को ही वास्तविकता मान लेता है।” 

16.“Time means a lot to me because you see I am also a learner and am often lost in the joy of forever developing.” 
#” मेरे लिए समय की कीमत बहुत अधिक है, क्योंकि मैं खुद अभी सीख रहा हूं और मैं हमेशा खुद को विकसित करने के सुख मे खो जाता हूँ। ” Best Bruce Lee Quotes in Hindi

17.“Those who are unaware they are walking in darkness will never seek the light.” – Best quotes of Bruce Lee in Hindi
#” वे जो अनभिज्ञ हैं, वे अंधकार की ओर जा रहे हैं और वे कभी भी रोशनी को नहीं पा सकेंगे। “

18.“The great mistake is to anticipate the outcome of the engagement; you ought not to be thinking of whether it ends in victory or defeat. Let nature take its course, and your tools will strike at the right moment.”
#” हमारी सबसे बड़ी भूल किसी भी कार्य के नतीजे का अनुमान लगाने की होती है; आपको जीत या हार के बारे मे नहीं सोचना चाहिए।” 

19.“I am not teaching you anything. I just help you to explore yourself.” – Best Bruce Lee Quotes in Hindi
#” मैं तुम्हें कुछ भी पढ़ा नहीं रहा हूं। मैं तो बस आपको खुद को अच्छे से खोजने मे मदद कर रहा हूं। “

20.“Do not be tense, just be ready, not thinking but not dreaming, not being set but being flexible. It is being “wholly” and quietly alive, aware and alert, ready for whatever may come.”
#” परेशान मत हो, बस तैयार रहो, सोचो पर सपने मत देखो, जमे मत रहो लचीले बनो। पूरी तरह जिंदा, सचेत, जागते रहो, भले ही तुम्हारे सामने कुछ भी आ जाए।”

21.“Don’t fear failure. Not failure, but low aim, is the crime. In great attempts, it is glorious even to fail.”
#”हारने से मत डरों। असफलता से नहीं बल्कि छोटे लक्ष्य से डरों। महान प्रयासों के दौरान हारना भी गौरवपूर्ण होता है। “

22.“In order to taste my cup of water, you must first empty your cup.” – Best Bruce Lee Quotes in Hindi
#”अगर तुम मेरे प्याले का पानी पीना चाहते हो तो पहले तुम्हें अपना प्याला खाली करना होगा। “

23.“The knowledge and skills you have achieved are meant to be forgotten so you can float comfortably in emptiness, without obstruction.”
#”जो ज्ञान और कौशल तुमने अर्जित किया है, तुम्हें उसे भूलना होगा, जिससे कि तुम आराम से अपने एकांत में, बिना किसी अवरोध के, तैर पाओ।” 

24.“The spirit of the individual is determined by his dominating thought habits.” – Best Bruce Lee Quotes in Hindi
#” किसी व्यक्ति की आत्मा उसके अंदर आने वाले विचारों से बनती है। “

25.“Life is better lived than conceptualized. This writing can be less demanding should I allow myself to indulge in the usual manipulating game of role creation. Fortunately for me, my self-knowledge has transcended that and I’ve come to understand that life is best to be lived — not to be conceptualized. If you have to think, you still do not understand.”
#” जिंदगी की व्याख्या करने से बेहतर उसे जीना होता है। हो सकता है कि मेरी बात आपको समझ न आए, तो क्या मुझे खुद को भूमिका – निर्माण के बहलाने वाले खेल का हिस्सा बनने देना चाहिए। सौभाग्यवश मेरे लिए, मेरे आत्म ज्ञान के कारण मुझे य़ह पता चल चुका है कि जिंदगी को जीना चाहिए और उसकी व्याख्या नहीं करनी चाहिए। अगर अभी भी आपको इस पर सोचना पड़े, तो आप इसे समझे ही नहीं। “

26.“If you always put limits on what you can do, physical or anything else, it’ll spread over into the rest of your life. It’ll spread into your work, into your morality, into your entire being. There are no limits. There are plateaus, but you must not stay there, you must go beyond them. If it kills you, it kills you. A man must constantly exceed his level.” 
# ” अगर आप जो भी कर सकते हो, उस पर अंकुश लगा देते हो, भले वो भौतिक या कैसा भी हो, य़ह धीरे धीरे करके आपके पूरे जीवन पर फैल जाएगा। य़ह आपके कार्यों पर फैल जाएगा, आपकी नैतिकता पर, और आपके समस्त शरीर पर। जीवन मे गड्ढे आते हैं, लेकिन आपको वहां पर रुकना बिल्कुल भी नहीं है, आपकी हर हाल मे उनके पार जाना होगा। अगर य़ह आपको मारता है, तो य़ह आपको पूरी तरह से मार देगा। एक व्यक्ति को हमेशा अपना स्तर बढ़ाते रहना चाहिए। “

27.“What you habitually think largely determines what you will ultimately become.” – Best Bruce Lee Quotes in Hindi
#” आपको अपनी आदत के अनुसार जो चीज लगती है कि वह सबसे अधिक महत्व की है, आप अंत मे वहीं बन जाते हैं।”

28.“The athlete who is building muscles though weight training should be very sure to work adequately on speed and flexibility at the same time. In combat, without the prior attributes, a strong man will be like the bull with its colossal strength futilely pursuing the matador or like a low-geared truck chasing a rabbit.”
#” एक एथलीट जो बहुत अधिक भार उठाने का अभ्यास करके अपनी मांसपेशियों को मज़बूत बना रहा है, उसको उसी समय अपनी गति और लचीलेपन को तराशने मे भी उतना ही अधिक समय देना चाहिए। एक लड़ाई के दौरान, इन चीज के बिना वह एक बैल की तरह होगा जिसके पास ताकत तो असीम होगी, लेकिन वह एक चतुर व्यक्ति का कुछ नुकसान नहीं कर सकता या फिर एक ट्रक जो एक खरगोश का पीछा कर रहा हो। “

29.“Knowing is not enough, we must apply. Willing is not enough, we must do.” – Best quotes of Bruce Lee in Hindi
#” सिर्फ जानना ही काफी नहीं है, हमे उसका उपयोग भी करना चाहिए, सिर्फ इच्छा करना ही काफी नहीं है, हमे उसके प्रति कार्य भी करना चाहिए। “

30.“Everything you do, if not in a relaxed state will be done at a lesser level than you are proficient. Thus the tensed expert marksman will aim at a level less than his/her student.”
#” आप जो भी कार्य करते हो, अगर वह आप शांत मन के साथ नहीं करते हो, तो आप उसे अपनी क्षमता और योग्यता से कम स्तर पर ही कर पाते हो। इसी वजह से एक कुशल निशानेबाज अशांत होने की वजह से ही अपने शिष्य/ शिष्या से कम अच्छा निशाना लगा पाता है।” 

31.“Many people dedicate their lives to actualizing a concept of what they should be like, rather than actualizing themselves. This difference between self-actualization and self-image actualization is very important. Most people live only for their image.”
#”कई लोग अपनी जिंदगी इस बात को मानने मे गुज़ार देते हैं कि उन्हें कैसा होना चाहिए, जबकि उन्हें य़ह देखना चाहिए कि अभी वे कैसे हैं। य़ह आत्म प्रत्यक्षीकरण और आत्म छवि प्रत्यक्षीकरण के मध्य का अन्तर बहुत अधिक महत्तवपूर्ण होता है। बहुत लोग अपना जीवन अपनी छवि बनाने के लिए जीते हैं। “

32.“Take things as they are. Punch when you have to punch. Kick when you have to kick.” – Best Bruce Lee Quotes in Hindi
#” कोई चीज जैसी है उसको वैसे ही लीजिए, जब आपको मुक्का मारना हो तब मारिये, और जब आपको लात मारनी हो तब लात मारिये। “

33.“Notice that the stiffest tree is most easily cracked, while the bamboo or willow survives by bending with the wind.” 
# ” is पर गौर करिए कि तन कर खड़े रहने वाले पेड़ों मे ही सबसे पहले दरारें पड़ती हैं, जबकि बांस के पेड़ हवा के प्रवाह के साथ झुक कर स्वयम को बचा लेते हैं।”

34.“Life’s battles don’t always go to the stronger or faster man. But sooner or later the man who wins, is the man who thinks he can.”
#” जिंदगी के संघर्ष सिर्फ सबसे शक्तिशाली या सबसे फुर्तीले व्यक्ति के पास नहीं होते। लेकिन देर से या जल्दी ही जो व्यक्ति इन्हें जीतता है, वह व्यक्ति ही होता है जिसने सोचा कि मैं ये कर सकता हूं।” 

35.“Life is never stagnation. It is constant movement, un-rhythmic movement, as we as constant change. Things live by moving and gain strength as they go.”
# जीवन कभी भी स्थिर नहीं रहता। य़ह हमेशा निरंतर रूप से गति शील रहता है। इसी तरह सभी चीज जो गति करती हैं, उन्हें इस कारण शक्ति भी प्राप्त होती है। “

36.“Life itself is your teacher, and you are in a state of constant learning.” – Best Bruce Lee Quotes in Hindi
#” जिंदगी स्वयं आपकी शिक्षक है और आप निरंतर सीखने की प्रक्रिया मे हो। “

37.“Self-knowledge involves relationship. To know oneself is to study one self in action with another person. Relationship is a process of self-evaluation and self revelation. Relationship is the mirror in which you discover yourself – to be is to be related.” 
#” आत्म ज्ञान भी संबंधों से जुड़ा हुआ है। स्वयं को जानना वैसा ही है जैसे किसी अन्य की उपस्थिति में खुद को परखना। सम्बंध एक तरह से आत्म विशलेषण और स्वयं से जुड़े रहस्यों को जान लेना है। सम्बंध उस आईने की तरह हैं जिसमें आप स्वयम को खोजते हो – होना, जुड़ने जैसा ही महत्वपूर्ण है। ” 

38.“For it is easy to criticize and break down the spirit of others, but to know yourself takes a lifetime.” 
#” दूसरों की आलोचना करना और दूसरों के हौसले तोड़ देना बहुत आसान है, लेकिन स्वयं को जानने मे पूरी जिंदगी गुजर जाती है। “

39.“The moment is freedom. I couldn’t live by a rigid schedule. I try to live freely from moment to moment, letting things happen and adjusting to them.”
#” य़ह क्षण आजादी का है। मैं एक कड़े कानून मे बंधकर नहीं रह सकता। मैं हर एक क्षण से दूसरे क्षण मे जाना चाहता हूं, घटनाओं को होने देना चाहता हूँ और उनके अनुसार खुद को भी बदलना चाहता हूं।” 

40.“If you want to learn to swim jump into the water. On dry land no frame of mind is ever going to help you.”
#” अगर आप तैरना सीखना चाहते हो तो पानी मे कूद जाओ। सूखी ज़मी पर कोई भी खाका आपकी मदद नहीं करने वाला है। “

41.“A quick temper will make a fool of you soon enough.” – Best Bruce Lee Quotes in Hindi
#” आपकी जल्दी गुस्सा होने की आदत से आप जल्द ही लोगों के सामने अपनी छवि एक मूर्ख की बना लोगे।” 

42.“Man, the living creature, the creating individual, is always more important than any established style or system.” 
#” मनुष्य, एक जीवित प्राणी, निर्माणकर्ता, य़ह हमेशा से ही किसी स्थापित कला या प्रणाली से अधिक महत्वपूर्ण रहा है। “

43.“Defeat is not defeat unless accepted as a reality in your own mind.”
#”हार केवल तब होती है जब आपका मस्तिष्क हार स्वीकार लेता है, यदि वह हार नहीं स्वीकारता तो कौन भला आपको हरा सकता है” 

44.“Choose the positive. You have choice, you are master of your attitude, choose the positive, the constructive. Optimism is a faith that leads to success.”
#” सकारात्मक को चुनिए, आपके पास चुनाव का हक़ है, आप स्वयं अपने स्वभाव के स्वामी हो, सकारात्मक को चुनिए, उसे चुनिए जो निर्माण करता है। आशावाद वह विश्वास है जो आपको सफलता तक लेकर जाता है।” 

45.“Always be yourself, express yourself, have faith in yourself, do not go out and look for a successful personality and duplicate it.”
#” हमेशा खुद जैसे बनो, खुद को अभिव्यक्त करो, अपने आप पर विश्वास रखो, बाहर मत जाओ और किसी सफल व्यक्तित्व को देखकर उसकी नकल मत बन जाओ।” 

46.“I’m not in this world to live up to your expectations and you’re not in this world to live up to mine.” – Best Bruce Lee Quotes in Hindi
#” मैं इस दुनिया मे तुम्हारी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए नहीं आया और न ही तुम्हें यहां मेरी उम्मीदों को पूरा करने के लिए लाया गया है। “

47.“A wise man can learn more from a foolish question than a fool can learn from a wise answer.”
#” एक बुद्धिमान व्यक्ति किसी मुर्ख सवाल से अधिक बातें सीख सकता है, जितनी कि एक मूर्ख व्यक्ति एक तर्कपूर्ण उत्तर से भी नहीं सीख सकता है। “

48.“Absorb what is useful, Discard what is not, Add what is uniquely your own.” 
#” वह जो उपयोग का है उसे ग्रहण करें, जो उपयोग का नहीं है उसे सीधा बाहर कर दें, और उसे रखें जो अद्वितीय है, जो आपका अपना है”

49.“Be like water making its way through cracks. Do not be assertive, but adjust to the object, and you shall find a way round or through it. Empty your mind, be formless. Shapeless, like water. If you put water into a cup, it becomes the cup. You put water into a bottle and it becomes the bottle. You put it in a teapot it becomes the teapot. Now, water can flow or it can crash. Be water, my friend.” 
#” पानी के जैसे बनो और दरारों के बीच से भी अपना रास्ता बना लो। बहुत उम्मीद मत रखो लेकिन अपने लक्ष्य से चिपके रहो और आपको इसके आसपास ही कोई न कोई रास्ता मिल ही जाएगा। अपना दिमाग खाली कर दो, आकार रहित बन जाओ, जैसे कि पानी होता है। अगर आप किसी कप मे पानी डालते हो, तो य़ह कप के आकार का बन जाता है। अगर आप उसी पानी को किसी बोतल मे डालते हो, तो य़ह उस बोतल का आकार ले लेगा। आप इसे चाय के बर्तन मे रखेंगे तो य़ह चाय के बर्तन का आकार ले लेगा। अब पानी या तो बहेगा या टकराएगा। पानी बनो, मेरे दोस्त। “

50.“Love is like a friendship caught on fire. In the beginning a flame, very pretty, often hot and fierce, but still only light and flickering. As love grows older, our hearts mature and our love becomes as coals, deep-burning and unquenchable.”
#” प्रेम एक ज्वलंत दोस्ती की तरह होता है। शुरुआत मे छोटी सी आग, बहुत प्यारी, लेकिन गर्म और भड़कीली, लेकिन तब सिर्फ प्रकाश और चिंगारी होते हैं। जैसे जैसे प्यार बढ़ता है, हमारा दिल परिपक्व होने लगता है और फिर वहीं प्यार कोयले के जैसा बनने लगता है, जो कि बहुत गर्म, देर तक जलने वाला होता है। “

51.“If you spend too much time thinking about a thing, you’ll never get it done. Make at least one definite move daily toward your goal.” – Best Bruce Lee Quotes in Hindi
#” अगर आप बहुत सारा समय एक चीज को सोचने मे व्यतीत करते हो, तो आप कभी उस चीज को पा नहीं सकेंगे। हर दिन कम से कम एक ऐसा कार्य करिए जिसे पूरा करते करते आप अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ रहे हों।” 

1 thought on “51+ ब्रूस ली के अनमोल कथन Best Bruce Lee Quotes in Hindi”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.