गुलाब दिवस – वैलेंटाइन डे, उत्सव Rose Day, its Importance, Celebration in Hindi
दोस्तों फरवरी का महीना आने वाला है, जिसका प्यार करने वाले युवा बहुत ही बेसब्री से इंतज़ार करते है, तो मैं उन युवाओं को बता दूँ की उनका इंतज़ार बहुत ही जल्द खत्म होने वाला है| वो आने वाले वैलेंटाइन डे पर अपने प्रेमी प्रेमिका, अपने प्यार करने वालो, अपने जीवन साथी को एक प्यार भरे तोहफे के साथ अपने प्यार का इज़हार कर सकते है।
दोस्तों आज हम बात करने वाले है, वैलेंटाइन सप्ताह के पहले दिन यानि रोज डे (Rose day🌹) के बारे में, और जानेंगे की कैसे हम अपने प्यार करने वालो को Rose देकर इस प्यार भरे सप्ताह की शुरूआत कर सकते है, तो दोस्तों शुरू करते है।
पढ़ें : वैलेंटाइन डे का इतिहास व महत्व
रोज डे Rose Day
वैलेंटाइन का पूरा सप्ताह प्यार के लिए मनाया जाता है| यह सप्ताह सिर्फ प्रेमी-प्रेमिका के लिए ही नहीं होता है, बल्कि लोग अपने प्यार करने वाले लोगो जैसे बेटा- बेटी, माता-पिता, शिक्षक आदि के प्रति सम्मान पूर्वक प्रेम का इज़हार कर सकते हैं। वेलेंटाइन सप्ताह शुरू होते ही बाजारों में एक खास ही रौनक देखी जा सकती है और युवाओं में अच्छा खासा उत्साह रहता है। बाजारों में भी गिफ्ट्स आइट्मस, कार्ड्स आदि की भरमार होती है।
इसे Festival of Love (प्यार का सप्ताह) भी कहा जाता है| इन सात दिनों में रोज़ाना एक एक करके आप अपने प्यार का इज़हार करते है| यह सप्ताह रोज डे (गुलाब दिवस) यानि 7 फरवरी से शुरू होकर वैलेंटाइन डे यानि 14 फरवरी पर खत्म होता है।
रोज डे (Rose day) को अलग ही उत्साह लोगो द्वारा देखने को मिलता है। इस दिन अपने प्यार और अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए शुभकामनाओं का दौर रात 12 बजे से ही शुरू हो जाता है। कोई अपनी प्रेमिका को रोज डे (Rose day) विश करता है तो कोई प्यार भरा संदेश भेजता है। केवल फूल देना एक ऐसा तरीका है अपने प्यार को इज़हार करने का जिसमे आपको ज्यादा कुछ नही बोलना होता है।
मनाने का कारण Its Importance
वैसे देखा जाये तो किसी दिवस या दिन को मनाने का कारण या उद्देश्य होता है। उसी प्रकार इस दिन को मनाने का भी है। इसके पीछे कई कहानियां प्रचलित है, जो हमे इस दिन को मनाने के बारे में बताती है।
यदि हम rose को व्यवस्थित करें, तो Eros बन जाता है| जिसका अर्थ होता है, प्यार का देवता, ग्रीक माइथोलॉजी के अनुसार प्यार की देवी venus को भी रोज (Rose🌹)पसंद है।
गुलाब का फूल अपनी भावनाओं को बताने या ज़ाहिर करने का सबसे अच्छा शांत प्रतीक माना गया है। इसके अलावा एक अध्ययन के अनुसार महारानी विक्टोरिया के समय में लोगों ने गुलाब के फूल के आदान-प्रदान करने की परंपरा की शुरुआत की थी, क्योंकि वो अपनी भावनाएं दुसरो तक संवाद के माध्यम से बताने में स्वयं को असक्षम महसूस करते थे। इसलिए जो व्यक्ति अपने प्यार का इज़हार करने में स्वयं को असमर्थ पता है वो अपने चाहने वाले को गुलाब का फूल देकर अपना प्यार जाहिर कर सकता है।
विभिन्न गुलाब फूलों के रंग का अर्थ Meaning of different color rose flowers in Valentine Day
इस दिन प्यार करने वाले एक-दूसरे को गुलाब देकर अपने प्यार का इज़हार करते हैं। ऐसा शायद इसीलिए भी है, क्योंकि ऐसा मानना है कि नए रिश्ते की शुरुआत करने से पहले एक तोहफा देने का रिवाज हमारी परंपराओं में बरसों से रहा है। इसलिए भी इस दिन प्यार करने वाले एक-दूसरे को फूल देकर अपने प्यार की शुरूआत करते हैं।
यदि अगर भी अपने चाहने वाले को रोज डे (Rose day🌹) पर फूल देने की सोच रहे है, तो पहले रोज डे (Rose day) पर दिए जाने वाले गुलाब के फूल का अलग-अलग रंग क्या कहता है यह ज़रुर जान ले, कहीं आप गलत फूल देकर अपना रिश्ता शुरु होने से पहले खत्म न कर लें। ऐसा ज़रुरी नही की आपको केवल लाल गुलाब ही देना चाहिये, अपने रिश्ते के हिसाब से आप गुलाब के फूल का रंग निर्धारित कर सकते है।
लाल गुलाब (Red Rose)
आपस में प्यार करने वाले लोग अधिकतर लाल गुलाब का फूल ही देते है, क्योंकि यह एक ऐसा रंग है जो प्यार और जुनून का प्रतीक माना गया है। साथ ही यह भावना, प्यार की गहराई को बताता है। इसलिए इसे अपने प्यार का इज़हार करने के लिए सबसे उपयुक्त माना जाता है। कहा जाता है लाल गुलाब कहता है “I Love You”
गुलाबी गुलाब (Pink Rose)
गुलाबी रंग के गुलाब का फूल तारीफ और प्रशंसा के लिए दिया जाता है। गुलाबी गुलाब ग्रेस और अपनापन दर्शाता है। इसे खुशी को दिखाने के लिए भी उपयोग किया जाता है। गुलाबी गुलाब कहता है “I Like You”
पीला गुलाब (Yellow Rose)
पीला गुलाब दोस्ती का रंग माना जाता है। ये सांमजस्य, खुशी और अपनेपन, सच्चाई को दर्शाता है। इसलिए अगर आपको किसी से दोस्ती की शुरुआत करनी है, तो उसे पीला गुलाब भेंट करें। पीला गुलाब कहता है,”You Are My Best Friend”
सफेद गुलाब (White Rose):
सफेद रंग का गुलाब पवित्रता, शांति और एकता का रंग माना जाता है। इसके साथ ही ये शाश्वत और शुद्ध प्रेम को दर्शाता है। यदि किसी से आपकी पहले लड़ाई हो चुकी हो और आप सब कुछ भुलाकर दोबारा दोस्ती और प्यार की शुरूआत करना चाहते है। साथ ही आप अपने रिश्ते को लंबे समय तक बरकरार रखना है, तो पार्टनर को सफेद गुलाब का फूल गिफ्ट करें। सफ़ेद गुलाब कहता है “I Am Sorry”
लैवेंडर गुलाब Lavender rose
यदि आपको भी किसी से पहली नज़र में प्यार हुआ है और आप उसको इसका अहसास कराना चाहते है, तो आप उस स्पेशल व्यक्ति को यह फूल भेट कर सकते है| लेकिन यह फूल आसानी से मिलने वाले फूल नही है। इसके लिए आपको काफी प्रयास करने होंगे।
नारंगी गुलाब (Orange Rose):
गुलाब का यह रंग जुनून और कृतज्ञता दर्शाता है। यह जोश, इच्छा और उत्साह को दर्शाता है। आप अपने प्रेमी को अपने प्यार में जोश और उत्साह लाने के प्रतीक के लिए नारंगी गुलाब दे सकते हैं। यह अपने अपने माता पिता गुरु भाई बहन आदि को भी दे सकते है जिन के भी प्रति आप कृतज्ञ है।
दिल की बात के लिए ध्यान रखे गुलाब की संख्या
दोस्तों गुलाब के रंग की तरह ही, गुलाब की संख्या भी बहुत ही ज्यादा महत्व रखती है। इसकी संख्या आपके अन कहे प्यार को दर्शाती है| इसलिए आइए जानते हैं गुलाबों की अलग-अलग संख्या क्या कहती है-
1. यदि आप अपने प्यार का इज़हार करना या किसी को धन्यवाद देना चाहते है, तो उसे एक गुलाब का फूल गिफ्ट कीजिये।
2. यदि आप किसी को शादी का प्रस्ताव देना चाहते है, तो उसे दो लाल रंग के जुड़े फूलों का छोटा गुलदस्ता गिफ्ट कीजिए| जबकि एक लाल और एक सफेद गुलाब का जोड़ा रिश्ते में शांति और प्यार को बढ़ाने के लिए दिया जाता है।
3. यदि आप अपने रिश्ते को लंबे समय तक बनाये रखना चाहते हैं, तो अपने प्यार करने वाले को छह गुलाब वाला छोटा गुलदस्ता गिफ्ट कीजिये।
4. यदि आप अपने प्यार की सच्चाई, गहराई को अपने प्यार करने वाले को बताना चाहते है तो 11 गुलाबों वाला गुलदस्ता भेट कीजिये।
5. यदि आप अपने किसी क़रीबी को 13 गुलाब के फूलों का गुलदस्ता भेट करते हैं, तो इसका मतलब आप गुप्त रुप से उसके प्रशंसक हैं और उनका अनुसरण करते हैं।
दोस्तों दुनिया का हर रिश्ता एक प्यार की डोर से बंधा हुआ है, यदि रिश्ते में प्यार नहीं तो ज़िंदगी में ख़ुशियाँ नहीं होती। हम अपने चाहने वालो को प्यार तो करते है लेकिन इतने व्यस्त दिनचर्या में हम उनको यह अहसास नहीं करा पाते। ‘
ऐसे में इस प्यार भरे अहसास को व्यक्त करने के लिए इस दिन को एक त्यौहार के रूप में मनाते है, और अपनी को गिफ्ट देकर समय देकर इस रिश्ते को और मजबूत करते है। आप भी इस इस मौके का फायदा उठाए और अपने प्यार करने वालो को Rose देकर उन्हें अपने प्यार का अहसास दिलाए।
Hi,
Very good wallpapers of roses for rose day. I like your post.
Nice Wallpaper