आईये जानते हैं टेलीविज़न के फायदे और नुक्सान Advantages and Disadvantages of Television in Hindi. अगर आप टेलीविज़न के लाभ और हानि पर निबंध पढ़ना चाहते हैं तो इस लेख को पढ़ सकते हैं। इस लेख मे हमने टीवी के सही उपयोग के बारे मे पूरी जानकारी हमने दी है?
प्रस्तावना Introduction
Contents
क्या आप जानते हैं दोस्तों कि टीवी देखने का भी एक समय होना चाहिए?
दिन ब दिन घर-घर में टेक्नोलॉजी बढ़ते चले जा रहा है। जैसे-जैसे प्रौद्योगिकी का क्षेत्र बढ़ रहा है जिससे मनुष्य को बहुत सारी सुविधाएँ मिल रही हैं। वहीँ दूरी तरफ प्रौद्योगिकी का क्षेत्र धीरे-धीरे मनुष्य के लिए नुकसानदायक भी बनते जा रहा है। आज हर घर में टेलीविज़न जगह ले चुका है और लोग मनोरंजन के लिए इसका सबसे ज्यादा उपयोग करते हैं।
परंतु क्या आप टेलीविज़न के फायदे और नुकसान के बारे में जानते हैं? टेलीविज़न मनोरंजन का सबसे आसान माध्यम बन चुका है पर कई लोग टेलीविज़न को एक आदत बना चुके हैं और इसकी वजह से यह मनुष्य जीवन के लिए एक हानि भी बन चुका है।
आईए एक-एक करके जानते हैं टेलीविज़न के लाभ और हानी (Advantages and Disadvantages of Television in Hindi) क्या हैं?...
टेलीविज़न के फायदे / लाभ Advantages of Television in Hindi
1. मनोरंजन का सबसे बेहतर ज़रिया Best thing for Entertainment
आज के इस आधुनिक युग में टेलीविज़न एक सबसे बढ़िया और सस्ता मनोरंजन है। आजकल टेलीविज़न में सभी उम्र के लोगों के लिए अच्छे प्रोग्राम और मनोरंजन के सीरियल आप देख सकते हैं। मेरी बात से तो आप सहमत ही होंगे क्योंकि आज के दिन में शायद ही ऐसा कोई घर होगा जिसमें टेलीविज़न ना हो। चाहे बच्चे हो या बूढ़े सब के लिए अलग-अलग प्रकार के चैनल आप टीवी पर देख सकते हैं।
मेरी बेटी जो बस 3 साल की है उसे कार्टून चैनल देखना बहुत अच्छा लगता है और पापा को क्रिकेट या कॉमेडी शो देखना अच्छा लगता है। तो इस बात में कोई शक ही नहीं है कि टीवी सभी उम्र के लोगों के लिए मनोरंजन का सबसे आसान माध्यम बन चुका है।
2. खली समय आसानी से बीतता है Pass The Free Time Easily
जो लोग छुट्टी पर हैं या जो अब रिटायरमेंट पर घर पर हैं उनके लिए खाली समय को बिताना बहुत मुश्किल होता है। ऐसे मैं उन लोगों के लिए टेलीविज़न खाली समय को बिताने का एक अच्छा उपकरण है। जो महिलाएं घर पर काम करती हैं खाना बनाने के बाद या अपने फ्री समय में अपना पसंदीदा धारावाहिक देख कर अपना समय बिताते हैं। टेलीविज़न उनके दिन भर के काम से हुए मानसिक तनाव को दूर करने में उनकी मदद करता है।
3. विश्व भर की जानकारी प्राप्त होती है We get News from around The World
टेलीविज़न के माध्यम से हम विश्व भर की सभी जानकारियाँ प्राप्त कर पाते हैं तथा इससे हमको कई प्रकार का ज्ञान भी मिलता है। इस व्यस्त दुनिया में हम जब अपने पड़ोसियों के बारे में पूरी जानकारियाँ नहीं रख पा रहे हैं।
वही घर बैठे टेलीविज़न पर समाचार के माध्यम से हम अपने मुहल्ले से लेकर राज्य, तथा राज्य से लेकर विश्व तक के हर ख़बर के विषय में जान पा रहे हैं। हालांकि हम जानकारियाँ समाचार पत्र, रेडियो और इंटरनेट के माध्यम से भी पढ़ सकते हैं परंतु टेलीविज़न पर देखने का इसका एक अलग ही मज़ा होता है।
4. मन को आराम मिलता है Relax our Mind
जो लोग हमेशा काम में व्यस्त रहते हैं उनके लिए आराम करना भी बहुत महत्वपूर्ण होता है। ऐसे में अपने काम से लौटने के बाद टेलीविज़न उनके लिए एक बेहतरीन मन को आराम देने का माध्यम होता है। लोग हमेशा पैसे के पीछे रात-दिन भाग रहे हैं पर मन की शांति भी जरूरी होती है।
कुछ लोग टेलीविज़न पर फिल्म या गीत सुनकर आनंदित होते हैं तो कुछ लोग रात के समय के रियलिटी शो देख कर मज़े लेते हैं। दिन भर के हैरानी के बाद टीवी शरीर और मन को आराम देता है।
5. बहुत कुछ सिखने को मिलता है People can Learn a Lot
टेलीविज़न के माध्यम से भी लोग बहुत कुछ सीख सकते हैं। टीवी पर कई प्रकार के ज्ञान वर्धक प्रोग्राम भी टेलीकास्ट किये जाते हैं जिससे बच्चों और बड़ों दोनो का कई प्रकार के टॉपिक पर ज्ञान बढ़ता है।
आजकल तो स्कूली शिक्षा के लिए भी कई प्रकार के नए चैनल लॉन्च हो चुके हैं जो परीक्षा की तैयारी करवाते हैं। इन चैनल पर आप घर बैठे अपने विषय के अनुसार परीक्षा के लिए तैयारी कर सकते हैं।
ना सिर्फ स्कूली शिक्षा बल्कि खाना बनाना, खेल, प्रश्न-उत्तर और साइंस वाले जनरल नॉलेज का ज्ञान भी अलग-अलग चैनल के माध्यम से मिलता है। ना सिर्फ बड़े बच्चे बल्कि छोटे बच्चों को भी बच्चों के लर्निंग चैनल से बहुत कुछ सीखने को मिलता है जिससे वह स्कूल की तुलना में जल्दी खेलते-खेलते सीखते हैं।
6. अंग्रेजी सीखने में मदद Helps in English Language Learning
सभी लोगों के लिए अंग्रेजी सिखना उतना आसान नहीं होता है। लेकिन बहुत सारे लोग टेलीविज़न देख कर बहुत आसानी से अंग्रेजी सीख लेते हैं। हमें हमारी राष्ट्रभाषा हिंदी का सम्मान करना चाहिए परंतु हमें यह भी मानना होगा कि आज के इस आधुनिक युग में अंग्रेजी बोलना-लिखना सीखना बहुत ज़रूरी है। आज टेलीविज़न पर कई प्रकार के ऐसे अंग्रेजी चैनल हैं जिनको देखकर आप आसानी से कुछ ही दिनों में अंग्रेजी बोलना सीख सकते हैं।
7. परिवार के साथ समय Spend time with Family
परिवार को एकजुट होकर समय बिताने में टेलीविज़न सबसे ज्यादा मदद करता है। दोपहर या रात के समय जब सभी परिवार के लोग अपने काम से थोड़ा आराम करने के लिए समय निकालते हैं उस समय परिवार के लोग मिलजुल कर टीवी देखते हैं जो कि एक अच्छी बात है। अपने बाकी काम-धाम के साथ साथ परिवार को भी समय देना चाहिए जिसमें टेलीविज़न एक अच्छा उपकरण माना गया है।
टेलीविज़न के नुकसान / हानि Disadvantages of Television in Hindi
1. समय की बर्बादी Spoil The Time
जैसे कि हमने आपको बताया कि टेलिविज़न समय बिताने का एक बेहतरीन उपकरण है पर अगर टेलीविज़न देखना आदत बन जाए तो यह आपका महत्वपूर्ण समय भी बर्बाद कर सकता है।
ना सिर्फ बड़े बल्कि बच्चे भी टेलीविज़न की लत का शिकार बन जाते हैं जिसके कारण वह अपने पढ़ाई के समय पर भी टीवी देखने लगते हैं जिससे उनके शिक्षा पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इसलिए टेलीविज़न देखने का एक निर्धारित समय तय किया जाना चाहिए जिसके कारण यह आपकी आदत ना बन सके।
2. आंखों के लिए बुरा Not Good For Eyes
भले ही आपके घर पर पुराने जमाने का टेलीविज़न हो या आधुनिक युग का टेलीविज़न, ज्यादा देखने पर आँखो पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है। एक ही वस्तु पर ज़्यादा ध्यान से देखने पर आँखो पर दबाव पड़ता है।
कई शोधकर्ताओं ने पाया है कि लंबे समय तक टेलीविज़न देखने से आंखे खराब भी हो सकती हैं इसलिए टेलीविज़न देखने का भी एक निर्धारित समय होना चाहिए। सभी लोगों को टेलीविज़न को एकदम पास बैठ कर नहीं देखना चाहिए। किसी भी टेलीविज़न को देखने की सही दूरी कम से कम टेक्नोलॉजी बढ़ते होती है।
3. बच्चों के लिए सभी प्रोग्राम सही नहीं Some Shows Are Not Good For Childrens
टेलीविज़न जितना बच्चों के लिए अच्छा, उतना ही ज्यादा खतरनाक भी है। कुछ ऐसे टेलीविज़न शो होते हैं जो बच्चों के मस्तिष्क पर बुरा प्रभाव डालते हैं। कुछ ऐसे +18 TV चैनल या शो, कुछ क्राइम से जुड़े शो या कुछ ऐसे विज्ञापन जो बच्चों के लिए बिलकुल सही नहीं है खुले आम टीवी पर चल रहे हैं।
हमें यह समझना होगा कि टेलीविज़न पर क्या बच्चों के लिए सही है और क्या बुरा क्योंकि इससे बच्चों का व्यवहार बदल सकता है और उनके मन पर बहुत ही बुरा प्रभाव भी पड़ सकता है। इसीलिए आजकल बहुत सारे टेलीविज़न या सेट टॉप बॉक्स पर चैनल लॉक की सुविधा दी गई है जिसमें अगर आप चाहें तो कुछ ऐसे चैनल्स को लॉक कर सकते हैं जो बच्चों के देखने के लिए सही नहीं हैं।
4. स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव Health Problems
टेलीविज़न जरूरत से ज्यादा देखने पर कई प्रकार के बुरे प्रभाव शरीर पर पड़ते हैं। जैसे की हम पहले एक बता चुके हैं ज्यादा नज़दीक से टेलीविज़न देखने से आँखो पर दवाब पड़ता है और आँखें कमजोर हो जाते हैं। कुछ लोग टेलीविज़न के आदी हो जाते हैं जिसके कारण वह अपने खाने, पीने और सोने का समय भी भूल जाते हैं। ऐसे में अनिद्रा, अपचन, और कई प्रकार के मस्तिष्क से जुड़ी बीमारियाँ होने का खतरा रहता है।
कुछ लोग टीवी देखते हुए खाना खाते हैं जिसके कारण वह जरुरत से ज्यादा खा लेते हैं और वही उनके मोटापे का कारण बनता है। कई देर तक एक ही मुद्रा में बैठने से भी हायपरटेंशन या ह्रदय रोग होने का खतरा रहता है।
5. परिवार को समय ना देना No Time for Family
जैसे की हम आपको बता चुके हैं टेलीविज़न परिवार के साथ समय बिताने का एक बेहतरीन ज़रिया है, परंतु कुछ ऐसे लोग होते हैं जो टेलीविज़न देखने में इतने व्यस्त हो जाते हैं कि उनके पास अपने परिवार के लिए समय होता ही नहीं है।
यह वह लोग होते हैं जिन पर टेलीविज़न पूरी तरीके से हावी हो चुका होता है ऐसे लोगों को टेलीविज़न के लगभग सभी प्रकार के नुकसान झेलने पड़ते हैं चाहे वह स्वास्थ्य से जुड़े हो या फिर कोई अन्य।
Conclusion निष्कर्ष
अगर हम आसान शब्दों में सोचें तो टेलीविज़न मात्र उन लोगों के लिए एक सही उपकरण है जो कुछ समय इसका इस्तेमाल करके मन को शांत या आराम देना चाहते हैं। परंतु यह उन लोगों के लिए बिलकुल सही नहीं है जो इसे अपनी आदत बना रहे हैं। अगर आप भी धीरे-धीरे टेलीविज़न देखने मैं व्यस्त होते जा रहे हैं इसके नुकसानों को समझे और टेलिविज़न देखने का एक निर्धारित समय तय करें।
आशा करते हैं आपको इस पोस्ट के माध्यम से कुछ जरूरी जानकारी मिली होगी। अगर आपको हमारा यह पोस्ट ‘टेलीविज़न के फायदे और नुक्सान Advantages and Disadvantages of Television in Hindi’ अच्छा लगा तो अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करें और हमें सपोर्ट करें।
Very good
Osm yrr
Nice
Thank you!
This was the best one which i could find at once, just loved this site. it was best of all.
Its awesome
Awesome
Liked it at another level
Nice it is use for tq
Thank you
This is a great website it’s mind blowing
Thank you !
It is very helpful.
Nice wabside thanks for help
VERY VERY HELPING
nice
Thank you for this
Helped me a lot….
It is very helpfull for me
THANKYOU
Ye post bahut achhi lagi
Nice explain
Right and thankyu for giving me the advantage and disadvantages of TV.
Thankyu
Needed for a Hindi debate in online class… helped me with best and easy words 😀
mm its good an intersting
It helped me in making my project. Thank you .it was really best at all
This was helpful for me.
Thankz
टेलीविजन के विषय में जानकारी के लिए आपका पोस्ट अत्यंत सहायता पूर्वक माध्यम बनकर सामने आया है जिससे हर वर्ग के आयु वाले पाठको को टेलीविजन के संदर्भ में जानकर मिल सकी है तो आपसे अनुरोध है की आप ऐसे ही और विषयों पर भी अपने पोस्ट डालते रहे ।
Best ever . I need it for hindi debate in my school
=This information is mind blowing
=Thanks you to make this and sharing on google
= I can use it you always give very important points in it
=Please other more information can be send in this link
=THANKING YOU