पुरुषों के लिए 5 Best Beard trimmer under Rs 2000 में in Hindi
क्या आप अपने लिए एक बेहतरीन Beard trimmer ढूंढ रहे हैं 2000 रुपए के अन्दर?
क्या आप जानना चाहते हैं आपके लिए कौन सा beard trimmer for men बेस्ट है?
अगर हाँ, तो हो गया आपका काम आसान क्योंकि आज हमने इस लेख में बताया है 5 बेहतरीन ट्रिमर 2000रु के अन्दर जो ऑनलाइन available हैं।
दोस्तो समय समय पर लोगो की पसंद बदलती रहती है, और कुछ परिवर्तन हमको देखने को मिलता है। जिसमे से आज हम बात करेंगे यूथ के व्यक्तित्व (पर्सनालिटी) को लेकर जैसा कि हम सब चाहते है की हम अच्छा दिखे और जब अच्छा दिखने की बात आती है तो सबसे पहले दिमाग में आता है वह है हमारा चेहरा।
लोग अपने चेहरे को अट्रैक्टिव बनाने के लिए हमेशा से प्रयास करते आये है। समय वदलता जाता है और लोगो की पसंद बदल जाती है। जैसे हम बात करे पहले लोगो को चेहरे पर मुछे रखने का शौक था, और बोला भी गया है, “ मुछे हो तो नत्थूराम जैसी”।
फिर समय बदला फिर लोगो को फ्रेंच कट शेविंग रखना पसंद आने लगा, जब यह समय आया तो लोगो ने फ्रेंच कट शेविंग रखी, और अब समय है बियर्ड यानि दाढ़ी मुछे रखने का।
दोस्तों आज लगभग हर कोई बियर्ड रखने का शौकीन है, लोगों के लिए दाढ़ी मुछे रखना एक चलन सा हो गया है, आज अधिकतर युथ बियर्ड रखना पसंद कर रही है, कुछ लोग को घनी बियर्ड, तो कुछ को हल्की (लाइट) बियर्ड रखना पसंद है।
इसके लिए लोगो को बार बार नाई की दुकान पर जाना पड़ता है, जहाँ उनका समय और पैसा दोनो खर्च होता है। आज हम आपके सामने इस समस्या का समाधान पर चर्चा करेगे जिससे आपका पैसा भी बचे और समय भी।
जी हां दोस्तो हम आज आपके लिए बियर्ड ट्रिम करने के लिए trimmers ले कर आये है। जिसमे हम बाज़ार में प्रचिलित कुछ trimmers के बारे में बात करेंगे, जो लगभग 2000/- रुपया कीमत तक के है, तो दोस्तों शुरू करते है।
पुरुषों के लिए 5 बेस्ट ट्रिमर 2000रु के अन्दर ऑनलाइन Best 5 Beard trimmer for men under Rs 2000 in Hindi
1. Mi Corded/Cordless Waterproof Beard Trimmer – 40 length – Best trimmer for men under 1500
Click on Image for more details
भारत में बहुत ही शानदार चलने वाली MI कंपनी ने एक बहुत ही शानदार trimmer लांच किया है, यह एक वाटर प्रूफ trimmer है जिसको आसानी से पानी से साफ़ किया जा सकता है इसके साथ 2 तरह के comb आते है जो 0.5 से 10 मिलीमीटर एवं 10.05 से 20 मिलीमीटर लम्बाई के होते है जिससे 20 मिलीमीटर तक की बियर्ड shaping की जा सकती है|
यह एक कार्डलेस एंड कॉर्डेड वाला बियर्ड trimmer है, इसमें अल्ट्रा पावर बैटरी होने के कारण यह केवल दो घंटे की चार्जिंग में लगभग 90 मिनट चलता है। 5V अडॉप्टर के साथ इसको हम 5 मिनट की चार्जिंग करके भी 10 मिनट तक यूज़ कर सकते है|
साथ साथ इसकी डिज़ाइन इस प्रकार की है, जिससे यह शरीर के किसी की जगह पहुच कर आसानी से बालों को साफ कर सकता है। स्टील ब्लेड होने के कारण यह हमारी स्किन को कोई नुकसान नही पहुँचाता। इसके साथ साथ ट्रेवल लॉक भी उपलब्ध है। यह एक साल की वारंटी के साथ उपलब्ध है|
बॉक्स कंटेंट
- 2 comb, एक trimmer के बाल साफ़ करने के लिए ब्रश, 1 ट्रेवल पाउच, 1 चार्जर, 1 trimmer.
- इसको आसानी से amazon.com से फ्री डिलीवरी चार्ज, प्राप्त किया जा सकता है|
2. Philips QT4011/15 corded & cordless Titanium blade Beard Trimmer – 20 length – Best Battery Backup Trimmer for Men
Click on Image for more details
फिलिप्स, नीदरलैंड की बहुत की शानदार कंपनी है, जो आपके लिए लायी है “Philips QT4011/15 ” इसके माध्यम से 0.5 मिलीमीटर से 10 मिलीमीटर लम्बाई (0.5 – 2.5 मिलीमीटर कासुअल लुक के लिए, 03 – 6.5 मिलीमीटर शोर्ट बियर्ड के लिए एवं 07 – 10 मिलीमीटर फुल बियर्ड के लिए) की बियर्ड को सेट किया जा सकता है।
Dura पावर rechargeable बैटरी होने के कारण एक घंटे की चार्जिंग से लगभग 90 मिनट तक यूज़ किया जा सकता है, जो साधारण trimmer से लगभग 4 गुना ज्यादा चलती है| इसके हेड comb को हटा कर ब्रश से/पानी से साफ़ किया जा सकता है|
राउंडेड ब्लेड होने के कारण यह आसानी से स्किन पर बाल साफ़ कर सकता है जबकि साधारण trimmer में ब्लेड नुकीले होते है जो स्किन को डैमेज कर सकते है इसमे सेल्फ शार्पिंग वाले टाइटेनियम ब्लेड उपयोग किये गये है जिसमे जंग नही लगती है।
2 साल की वारंटी के साथ, इसके साथ एक साल की गारंटी और मिलती है|
बॉक्स कंटेंट
- 1 यूजर गाइड, 1 2+1 -साल की वारंटी कार्ड, 1 पाउच trimmer रखने के लिए, 1 चार्जर, 1 बाल साफ़ करने के ब्रश, 1 trimmer
- इसको आसानी से amazon.com से फ्री डिलीवरी चार्ज, प्राप्त किया जा सकता है|
3. Ustraa Chrome 300 Corded and Cordless Beard Trimmer with Lithium-Ion Battery (Black) – Best Trimmer under 2000
Click on Image for more details
कॉस्मेटिक की दुनिका की बहुत ही शानदार कंपनी उस्तरा आपके लिए लेकर आयी है “Ustraa Chrome 300 trimmer”, इस trimmer के माध्यम सी 3 तरह की बियर्ड shaping की जा सकती है, 2 मिलीमीटर, 3 मिलीमीटर एवम 4 मिलीमीटर।
Lithium battery होने के कारण इसका बैक अप बहुत ही अच्छा है। इस तरह की बैटरी, स्मार्ट फ़ोन में यूज़ की जाती है, लगभग 60 मिनट में यह चार्ज हो जाता है एवं लगभग 120 मिनट तक इसका उपयोग किया जा सकता है।
लिथियम बैटरी होने के कारण trimmer यूज़ ना होने पर भी सेल्फ discharging नही होती है, साथ साथ यह लगभग अपनी 0% बैटरी होने पर भी अपना 100% पॉवर देता है जब की साधारण trimmer की बैटरी कम होने पर धीमे हो जाते है। इसके साथ साथ यूज़ करते समय गर्म नही होता, हाई टेक्नोलॉजी की बैटरी होने के कारण और trimmer की अपेक्षा कम आवाज़ करता है।
इसकी सबसे अच्छी बात इसमें आपको एक एलसीडी डिस्प्ले भी मिलता है जिसके माध्यम से बैटरी प्रतिशत, चार्जिंग प्रतिशत एवं ओइलिंग प्रतिशत डिस्प्ले होता है, इसका यह गुण इसको और trimmer से अलग करता है। trimmer ब्लेड पर एक ब्लेड प्रोटेक्शन कैप भी है, जो ब्लेड को डैमेज होने से बचाता है।
ब्लेड का T शेप होने के कारण यह लगभग 44 मिलीमीटर लम्बा है जो दूसरे तरह के trimmer से 39 प्रतिशत ज्यादा एरिया कवर करता है।
इसके साथ आपको 2 साल वारंटी उपलब्ध है|
बॉक्स कंटेंट
- 1-trimmer, 1-वारंटी कार्ड, 1-यूजर मैन्युअल, 1-तेल की शीशी, 1-बाल साफ़ करने के लिए ब्रश, 3-comb (2 mm, 3 mm, 4 mm), 1- चार्जर
- इसको आसानी से amazon.com से फ्री डिलीवरी चार्ज, प्राप्त किया जा सकता है|
4. Havells BT6201 Li-Ion Cord & Cordless Beard Trimmer (Blue) – Best Trimmer for 1500 range
Click on Image for more details
इंडिया की शानदार फास्टेस्ट ग्रोविंग कंपनी हवेल्स लेकर आयी है “Havells BT6201 Li-Ion trimmer”. इससे आप 5 सेटिंग trimming के साथ 0.5 मिलीमीटर से लेकर 7 मिलीमीटर तक कि बियर्ड shaping कर सकते है, (जीरो ट्रिम 0.5 मिलीमीटर, 5 ओ क्लॉक शैडो, 3-5 मिलीमीटर एवम शोर्ट बियर्ड 6-7 मिलीमीटर) जिससे आप अपनी दाढ़ी को एक शानदार शेप दे सकते है।
अधिकतर साधारण trimmers में बाल खिचने की समस्या सामने आती है जिससे लोग trimmer को यूज़ करने में हिचकिचाते है| इसलिए आपकी स्किन को प्रोटेक्ट करने के लिए इसमें हाइपो allerganic U-शेप ब्लेड उपयोग किये गये है, जिसके माध्यम से यह आपकी स्किन को कटने, बाल खिचने आदि से बचाता है|
लिथियम आयन बैटरी होने के कारण इसको एक बार चार्ज करके लगभग 20 बार तक यूज़ किया जा सकता है|
यह 2 साल वारंटी के साथ उपलब्ध है, इसके साथ साथ आपको 24 ऑवर होम सर्विस भी उपलब्ध है
बॉक्स कंटेंट
1-trimmer, 1-वारंटी कार्ड, 1-यूजर मैन्युअल, 1-बाल साफ़ करने के लिए ब्रश, 1- चार्जर, 1-लेंग्थ सेटिंग comb, 1-पैकिंग पाउच
5. Panasonic ER-GY10K 6-in-1 Men’s Body Grooming Kit
Click on Image for more details
इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स में डील करने वाली जापान की बहुत ही शानदार कंपनी पैनासोनिक आपके लिए लायी है “Panasonic ER-GY10K 6-in-1 Men’s Body Grooming Kit”, इसको यूज़ करने के लिए आपको एक्सपर्ट होने की आवश्यकता नही है, केवल कुछ तरीको को जान कर आप भी खुद अपनी बियर्ड की अपने हिसाब से shaping कर सकते है।
जापानी तकनीकी का इसमें यूज़ किया गया है जिसके कारण अपनी शेव बहुत ही क्लोज होती है, इसमें आपको 4 तरह के बियर्ड कटिंग के लिए comb उपलब्ध है। इसको यूज़ करना बहुत ही आसान है डायल को ऊपर नीचे करके 5 सेटिंग से 3 mm से 15 mm तक की रेंज सेलेक्ट कर सकते है, इसमें आपको अलग से अतिरिक्त comb लगाने की आवश्यकता नही पड़ेगी।
इसकी सबसे खास बात यह है की इसका यूज़ हम गीली या सुखी स्किन दोनों पर कर सकते है और शरीर के किसी भी पार्ट के बालो को आसानी से साफ़ कर सकते है, trimmer में स्टेनलेस स्टील के बने ब्लेड का उपयोग किया गया है।
साथ ही इस प्रकार से डिजाईन किया गया है जिससे बिना स्किन को डैमेज पहुचे यह अपना काम आसानी से कर सके। wire से छुटकारा दिलाने के लिए इसमें खास ध्यान रखा गया है इसलिए इसको कॉर्डलेस बनाया गया है, यह रिचार्जेबल trimmer है जिसको आप अपनी सुविधा के अनुसार कही भी कभी भी उपयोग कर सकते है। इस trimmer को हम फुल
बॉडी के बाल को ट्रिम करने के लिए उपयोग में ला सकते है| यह 2 साल की वारंटी के साथ उपलब्ध है।
Editor’s choice
Under 1500 : Mi Corded/Cordless Waterproof Beard Trimmer – 40 length (Click here)
Under 2000 : Philips QT4011/15 corded & cordless Titanium blade Beard Trimmer – 20 length
MI trimmer सबसे ख़ास इसलिए लगा क्योंकि इसमें अल्ट्रा पावर बैटरी है जो मात्र 2 घंटे के charge करने पर 90 मिनट का backup देती है जो feature और किसी trimmer में नहीं है। साथ ही इसका price दुसरे trimmers से लगभग 50% कम है।
उसी प्रकार Philips QT4011/15 corded trimmer भी एक ज़बरदस्त ब्रांड का trimmer है। भले ही इसका price थोडा ज्यादा है MI से पर इस trimmer को 1 घंटा charge करने पर 90 मिनट तक use कर सकते हैं।
Conclusion
तो दोस्तों यह थे कुछ trimmers जो अभी मैंने आपको बताये, आप चाहो तो इनमे से कोई भी trimmer अपने बजट के हिसाब से लेकर अपनी पर्सनालिटी में चार चाँद लगा सकते हो, यह सभी trimmer आपको amazon.com पर आसानी से उपलब्ध हो सकते है। दोस्तों कमेंट करके हमे जरुर बताये आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी।