30+ बेस्ट छठ पूजा शायरी Best Chhath Puja Shayari in Hindi

इस पोस्ट में बेहतरीन छठ पूजा शायरी (Best Chhath Puja Shayari in Hindi) दी गयी हैं इन्हें छठ पूजा के पर्व पर अपनों के साथ अवश्य शेयर करें। यह त्योहार कार्तिक मास के 6 वें दिन मनाया जाता है इसलिए इसे छठ पर्व भी कहते हैं। इस वर्ष 2020 में छठ पूजा 20 नवम्बर शुक्रवार के दिन को पड़ रहा है।

यह त्यौहार उत्तर भारतीयों के द्वारा धूमधाम से मनाया जाने वाला तीसरा सबसे बड़ा त्यौहार है। यहाँ पर कुछ बेहतरीन छठ पूजा शायरी 2020 दी गयी है जो पढ़ने वालों को भक्ति भाव से भर देगा।

पढ़ें: छठ पूजा पर्व की पूरी जानकारी

30+ बेस्ट छठ पूजा शायरी हिन्दी मे Best Chhath Puja Shayari in Hindi

1. रथ पे होके सवार
सूर्य देव आएं आपके द्वार
सुख सम्पति मिले आपको अपार
छठ पर्व की शुभकामनाएं करें स्वीकार

2. गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू, खीर अनानास, नींबू और कद्दू
छठी मैय्या करे हर मुराद पूरी, जय हो छठी मैय्या की
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ

3. छठ पूजा आए आपके घर बनके उजाला
खुल जाये आप की किस्मत का ताला
भगवान् हमेशा आप पर रहे मेहरबान
यही प्रार्थना है हमारी।
छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ
बेस्ट छठ पूजा शायरी

4. छठ मैया की जय हो,
धन, धान्य और समृद्धि से भरा रहे घर
हर कार्य आपका शुभ हो,
आप सभी को छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ –

5. कोई दुःख न हो
कोई मुश्किल न हो जीवन में
ख़ुशी आपके द्वार पर खेले
छठ मैया आपको शरण में लेलें
Happy Chhath puja

6. मंदिर की घंटी , आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो छठ का त्यौहार
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ
तकलीफें आपको छु ना सकें कभी
उचाईयां आप हमेशा छुएँ
आपका हर लक्ष्य पूरा हो
यही प्रार्थना है हमारी
छठ की हार्दिक शुभकामनाएँ

7. पालनहार है जो विश्व का
साथ घोड़ों की करते हैं जो सवारी
न कभी झुकें न ही कभी रुकें
ऐसे सूर्य देव आपको सुख समृद्धि दें
हैप्पी छठ पूजा

8. हे ईश्वर निराकार
छठ के प्रसाद को करें स्वीकार
कृपा करें वे हम सभी पर
सिद्ध हो ये छठ का त्यौहार
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ – छठ पूजा शायरी

9. छठ का पर्व आया संग खुशियाँ ही खुशियाँ लाया
सुख समृद्धि के आशीर्वाद को देने फिर छठ पर्व आया
हमारे प्रार्थना को सूर्यदेव करें स्वीकार
छठ पूजा की शुभकामनाएँ

10. इस छठ पूजा में आपकी हर मुराद पूरी हो
हर पल आपकी खुशियाँ से भरी हो
सूर्यदेवता आप पर रहें मेहरबान
आपको छठ पर्व की शुभकामनाएँ

11. छठ माता आपकी करे हर मुराद पूरी
दुःख से हो आपकी लाखो मील की दुरी
हृदय से है आपको छठ पूजा की शुभकामना

12. इस छठ के पावन पर्व पर
छठ मैया कृपा करें अपार
हर दुःख हर तकलीफों से
सूर्य देवता आपका कर्रे उद्धार
छठ पर्व की शुभकामनाएं

13. छठ पूजा करने वाला सुख शांति को पाता है,
छठी मईया के भक्तों को देख के मन खुश हो जाता है,
छठ पूजा 2020 की हार्दिक शुभकामनाए

14. छठ पर्व है पुरुषार्थ का
सूर्य के दिव्यार्थ का
साँझ का अर्घ देकर
पाप से युद्ध यह चलता रहे
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

15. त्याग ही जीवन का प्रथम तीर्थ है
कायम रहे इसका अर्थ, वरना व्यर्थ है
सूर्य देव को प्रार्थना अर्पित कीजिये
छठ पर्व की शुभकामना हमसे ले लीजिये।

16. छठ पर्व पर सूर्य का दीदार हो,
और खुशियों की बौछार हो
सुखी रहें आप सभी हमेशा
छठ मैया करें हर प्रार्थना स्वीकार
Happy chhath puja

17. इस छठ पर्व पर आपके घर सुख-समृद्धि की वर्षा हो
माता छठ का वास हो, और बुराइयों का नाश हो।
छठ पूजा की शुभकामना

18. जब चिड़िया बाग़ में चहचहाती है
छठ माँ जब प्यार बरसाती है
सब के जीवन में खुशियाँ भर जाती है
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाए

19. आपकी आँखों में सजे है जो भी
सपने और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं,
यह छठपूजा उन्हें सच कर जाए
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनाएँ
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ

20. एक पुरे साल के बाद,
छठ पूजा का दिन आया है,
सूर्य देव को नमन कर,
हमने इसे धूम धाम से मनाया है,
छठ पूजा की शुभकामनाएँ
छठ का है आज पावन दिन,
मिलकर मनाओ प्यारा त्योहार,
आज करो सूर्य देव की पूजा.

21. ये छठी मैया का वरदान
सकती मुझमे देखो बेशुमार
रखते ही जो दुसरो से बैर
उनके हांथो में आता सिर्फ हार
रखे ख्याल जो दुसरो का
छठी मईया उसपे रहती हमेशा मेहरबान है।
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामना

22. छठ पूजा आए बनके उजाला,
खुल जाये आप की किस्मत का टला,
हमेशा आप मपैर रहे मेहरबान ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला.
Wish u Very Very Happy Chhath Puja

23. कुमकुम भरे कदमोँ से आए सूर्य देव आपके द्वार,
सुख संपति मिले आपको अपार,
छठ 2020 की शुभकामनाएं करे मेरी स्वीकार,
आपको छठ पूजा की बहुत बहुत शुभकामनाएं

24. नदी किनारे आये जब सूरज की लाली
सब होते खड़े लिए हांथ में थाली
आग्रह देते सब सूर्य देव को
भोग लगते सब छठी मइया को
छठ का तयोहार मुबारक हो सबको।
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाए

25. छठ पूजा के महापर्व पर
छठ माँ की जय हो
धन और समृद्धि से भरा रहे घर
हर कार्य में आपकी विजय हो
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Chhath Puja

26. चिड़िया बाग़ में जब चचाहती है,
गुलशन गुलशन हो जाती है,
कोयल जब गीत सुनाती है,
हर दिल मधुर हो जाती है,
छठ माँ जब प्यार बरसाती है,
सबके जीवन में खुशियां खिल जाती है

27. जो है जगत का पालनहार,
सात घोड़ों की है जिनकी सवारी,
न कभी रुके, न कभी देर करे,
ऐसे है हमारे सूर्य देव,
आओ मिलकर करे इस छठ पर उनकी पूजा.
हैप्पी छठ पूजा

28. खुश रहे तू हमेशा यही कामना करते है हम,
न करना तुझे ज़िन्दगी में दुःख का सामना,
पग पग में बिछे हो तेरे फुल,
करना पड़े तुझे कांटो सामना,
मेरे और मेरे परिवार के तरफ से,
करो कबूल छठ पूजा की सुभकामनाये,

29. इस छठ पूजा में.. जो तू चाहे वो तेरा हो
हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो
कामयाबी चुमते रहे कदम हमेशा
छठ पूजा मुबारक हो तुजे मेरे यार
हैप्पी छठ पूजा

30. खुशियों का त्योहार आया है,
सूर्य देव से सारा जग जगमगाया है
छठ पूजा की शुभकामनाएँ

31. जिनका सूरज आज मलिन है कल चमकेगा
बाँस के सूप पर साँझ के सूर्य को आस का अर्ध्य है
Happy Chhath Pooja

32. छठ का है आज पावन दिन,
मिलकर मनाओ प्यारा त्योहार,
आज करो सूर्य देव की पूजा
जीवन रहे सदा बहार
छठ की हार्दिक सुभकामनाएँ

33. छठ मैया आशीर्वाद दे इतना की सब जगह आपका नाम हो,
दिन दूना रात चौगुना व्यापार हो
घर और समाज में आप करें राज
यहीं कामना है हमारी आपके लिए
छठ की ढेरों शुभकामनाएं

आशा करते हैं आपको यह बेस्ट छठ पूजा शायरी Best Chhath Puja Shayari in Hindi पसंद आए होंगे। धन्यवाद।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.