ऐक्टिंग व ड्रामा में करिअर Career in Acting and Drama in Hindi
यदि आप एक्टिंग व ड्रामा में करियर (Career in Acting and Drama in Hindi) बनाने इच्छा रखते हैं, लेकिन शुरुआती पड़ाव पर होने के कारण इस विषय में ज्यादा जानकारी नहीं है। यह लेख आपकी सहायता कर सकता है।
इस लेख में एक्टिंग व ड्रामा करियर की पूरी जानकारी दी गई है, जिनमें इस क्षेत्र से संबंधित विभिन्न इंस्टीट्यूट, कोर्सेज और क्षेत्र में होने वाली कमाई तथा आने वाले समय में एक्टिंग की दुनियां को करियर का भविष्य किस प्रकार होगा इसकी भी चर्चा की गई है।
ऐक्टिंग व ड्रामा करिअर की जानकारी About The Career in Acting and Drama in Hindi
हर किसी के लिए एक सही करिअर का चुनाव करना बेहद महत्वपूर्ण होता है। अक्सर युवाओं में करिअर का चुनाव करने को लेकर कई बार कठिनाइयां होती हैं। चाहें मुंबई हो या अमरीका एक्टिंग व ड्रामा करियर का सफर बहुत ही संघर्षपूर्ण होता है।
यूं तो ऐसे अनगिनत क्षेत्र है, जहां पर एक सफल करिअर का निर्माण किया जा सकता है, लेकिन जो लोग एक्टिंग और ड्रामा जैसे परफॉर्मिंग आर्ट क्षेत्रों में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि यह भी विश्व में सबसे लोकप्रिय करिअर निर्माण क्षेत्रों में से एक है।
एक्टिंग व ड्रामा में करियर बनाने के लिए बहुत ज्यादा संघर्ष करने की आवश्यकता होती है। यह दूसरे करिअर फील्ड से थोड़ा सा अलग है, जहां बड़ी सफलता और नाम कमाने के लिए कई वर्षों का समय खर्च करना पड़ता है।
कठिनाइयां और संघर्ष चाहे कितना भी हो यदि पूरी लगन से इस क्षेत्र में करिअर बनाने की ठान ली जाए, तो एक ना एक दिन सफलता ज़रूर मिलती है।
सामान्यतः यदि लोग एक सफल अभिनेता (actor) या अभिनेत्री (actress) बनना चाहते हैं, तो उन्हें सबसे पहले छोटे कलाकारों के रूप में सीरियल और दूसरे कार्यक्रमों में लंबे समय तक काम करना पड़ता है, तब जाकर उन्हें फिल्मों में कोई किरदार मिल पाता है।
जानकारी के लिए बता दें कि खासकर एक्टिंग और ड्रामा जैसे क्षेत्र में करिअर बनाने के लिए अलग पढ़ाई और शैक्षणिक संस्थान होते हैं, जहां केवल इसी के अनुसार शिक्षा दी जाती है।
दशकों पहले के मुताबिक आज फिल्म इंडस्ट्री, एक्टिंग और ड्रामा जैसे क्षेत्रों की लोकप्रियता खूब बढ़ गई है, इस क्षेत्र का आने वाला भविष्य काफी सुनहरा है।
ऐक्टिंग व ड्रामा के लिए पात्रता Eligiblity for Acting and Drama Career in Hindi
सबसे अच्छी बात यह है कि यदि कोई भी एक्टिंग व ड्रामा जैसे क्षेत्रों में अपना भविष्य बनाना चाहता है, तो इसके लिए किसी सामान्य स्कूल या कॉलेजों की डिग्री की आवश्यकता नहीं होती।
यदि देखा जाए तो इंडस्ट्री में कुछ ही लोगों के पास आधिकारिक रूप से बड़े-बड़े क्षणिक डिग्रियां है। लेकिन यह अपवाद है कि यदि कोई कलाकार बेहद उत्कृष्ट प्रदर्शन करता हूं तो उसकी कला के सामने दुनिया की कोई भी डिग्री मायने नहीं रखती है।
एक कलाकार के पहचान उसकी कला से की जाती है ना कि उसके किताबी डिग्रियों से। लेकिन अगर कोई व्यक्ति इस क्षेत्र से संबंधित कुछ चीजों का ज्ञान प्राप्त कर लेता है, तो यह एक तरीके से फायदेमंद ही है।
अतः इस क्षेत्र से संबंधित बड़े-बड़े इंस्टिट्यूट इत्यादि में कला के संबंधित शिक्षा प्राप्त करने के लिए 12वीं पास होना आवश्यक है, ताकि आगे जाकर किसी अच्छे विश्वविद्यालय में दाखिला मिल सके।
यदि कोई कलाकार किसी बड़े परफॉर्मेंस एंड आर्ट इंस्टिट्यूट से ग्रेजुएट है, तो यह उसके भविष्य को अच्छा बनाने में बहुत सहायता कर सकता है।
साथ ही कुछ अन्य टिप्स:
- एक्टर बनने के लिए पहला तरीका यह है कि आप बारहवीं कक्षा के बाद थिएटर जॉइन कर लें। वहां आपको अभिनय की बारीकियां सिखाई जाएंगी और वहां पढ़ने से आपके चुने जाने की संभावना बढ़ जाती है।
- एक्टर बनने के लिए एक्टिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर सकते हैं। ग्रेजुएशन डिग्री हासिल करने के बाद आप एक्टिंग की बारीकियां सीख जाते हैं।
- एक्टर बनने के लिए तीसरा तरीका यह है कि आप किसी भी विषय में ग्रेजुएशन करते हुए भी आप थिएटरों से जुड़े रहे और नुक्कड़ नाटक और अन्य प्रस्तुतियों का हिस्सा बनते रहे।
ऐक्टिंग और ड्रामा के कौरसेस Courses in Acting and Drama in Hindi
एक्टिंग और ड्रामा में करियर बनाने के लिए कुछ खास अलग कौरसेस होते हैं। जैसे की दो वर्षों का पीजी डिप्लोमा इन एक्टिंग, 3 वर्ष का डिप्लोमा इन एक्टिंग कोर्स, 3 वर्षों का पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन सिनेमा कोर्स, 6 महीने का एक्टिव फास्टट्रैक इत्यादि कोर्सों के अलावा और भी कई कौरसेस होते हैं।
इसके साथ ही कई अलग-अलग एक्टिंग और ड्रामा के अंतर्गत वर्कशॉप आयोजित किए जाते हैं, जिनमें लोगों को इसके संबंधित बेसिक से एडवांस चीजों को बारीकी से सिखाया जाता है।
ऐक्टिंग और ड्रामा के इंस्टिट्यूट Few Best Institute of Acting & Drama in India
- इंस्टिट्यूट ऑफ क्रिएटिव एक्सीलेंस – मुम्बई
- एशियन एकेडमी ऑफ फ़िल्म एण्ड टेलिविज़न
- नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा – दिल्ली
- दिल्ली फ़िल्म इंस्टिट्यूट – नई दिल्ली
- बेरी जॉन ऐक्टिंग स्टूडिओ – मुम्बई
- नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फ़िल्म एण्ड फाइन आर्ट्स
- फ़िल्म एण्ड टेलिविज़न इंस्टिट्यूट ऑफ इण्डिया, पुणे
- ज़ी इंस्टिट्यूट ऑफ मीडिया आर्ट्स – मुम्बई
- रमेश सिप्पी अकैडमी ऑफ सिनेमा एण्ड एंटेरटैनमेंट
- व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल – मुम्बई
- आर के फिल्म्स एण्ड मीडिया अकैडमी – नई दिल्ली
- माइंडस्क्रीन फ़िल्म इंस्टिट्यूट – चेन्नई
अभिनेता और अभिनेत्रियों की सैलरी / कमाई Earning and Salary in Acting and Drama Career
अब तक हम ऐक्टिंग व ड्रामा में करियर बनाने को लेकर काफी कुछ जान चुके हैं। अब इन क्षेत्रों में करिअर बनाने के बाद सैलरी या कमाई कितनी हो सकती है, इन सब बातों को लेकर सवाल उठने लाजमी है।
आपको बता दें की किसी सामान्य व्यक्ति का जीवन बदलने के लिए केवल एक फिल्म भी काफी है। एक बार यदि लोगों की प्रतिभा निखर कर भीड़ के सामने आ जाती है, तब पब्लिक में भी उसकी कलाकारी की मांग बढ़ जाती है। सही मैने में बताया जाए तो अभिनेता (actor) और अभिनेत्रियों (actress) की कमाई लाखों से शुरू हो कर करोड़ों तक होती है।
यह सैलरी उनके पर एपिसोड और फिल्म के शेयर के हिसाब से ज्यादातर तय किया जाता है। जानकारी के लिए बता दें की छोटे-छोटे किरदारों को निभाने वाले कलाकारों की कमाई शुरुआत में बहुत अधिक नहीं होती, लेकिन आसानी से अपना गुजारा कर सके इतना ज़रूर होता है।
भारत के सबसे बड़े फिल्म इंडस्ट्री बॉलीवुड की बात करें, तो इसमें अभिनेता (actor) और अभिनेत्रियों (actress) की कमाई बहुत ही ज्यादा होती है। बॉलीवुड के जितने भी दिग्गज कलाकार हैं, वे प्रत्येक फिल्म करने के लिए एक निर्धारित रकम को चार्ज करते हैं। लेकिन कई बार वह अपने सुविधा अनुसार इसे बढ़ा भी देते हैं।
युवाओं के लिए यह एक प्रेरणा है, की आज तक भारतीय सिनेमा इंडस्ट्री में जितने भी बड़े-बड़े दिग्गज कलाकार हुए हैं, उन्हें संघर्ष करके यह मुकाम हासिल हुआ है। शुरुआत में वह भी आम कलाकारों की तरह मेहनत करके थोड़ी बहुत कमाई करते थे।
गौरतलब है कि बॉलीवुड के अलावा भी भारत में अलग-अलग राज्यों के अपने फिल्म इंडस्ट्रीज है, जिनमें एक निश्चित भाषाओं में फिल्मों, सीरियल और वेब सिरीज़ इत्यादि का निर्माण किया जाता है। अतः इन विभिन्न इंडस्ट्री के लोकप्रियता और कमाई पर भी कलाकारों की कमाई निर्धारित की जाती है।
ऐक्टिंग और ड्रामा करिअर के फायदे Advantages of Acting and Drama Career in Hindi
दर्शकों के सामने टीवी प्रसारण पर जितने भी कार्यक्रम पेश किए जाते हैं, वे कल्पना और कलात्मक तरीके से बने होते हैं।
कलाकारों को अपनी कला का प्रदर्शन एक कलात्मक तरीके से करना होता है, जिसके कारण यह उनके रवैया में आ जाता है। एक्टिंग और ड्रामा में करियर बनाने की यह खासियत है कि व्यक्ति अपने जीवन में कलात्मक बन जाता है।
एक्टिंग और ड्रामा में अपना भविष्य बनाने वालों की कगार बड़ी लंबी है। हर कोई अपना सपना पूरा करना चाहता है।
छोटे तौर पर ही सही लेकिन जब एक नौसिखिया बड़े बड़े उस्तादों और कलाकारों के बीच रहकर एक्टिव या ड्रामा की शुरुआत करता है, तो उसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है।
आमतौर पर यह कला भी जीवन में बहुत कुछ सिखाती है। कुछ नया सीखने और उसे जीवन में उतारने के लिए यह एक बेहतरीन क्षेत्र है।
जानकारी के मुताबिक आने वाले कुछ समय में एक्टिंग और ड्रामा दुनिया के कुछ बेहतरीन करियर क्षेत्रों में शामिल हो जाएगा।
हालाकि आज भी यह एक बेहद प्रतिभाशाली क्षेत्र है, लेकिन इसकी लोकप्रियता देखते हुए एक्टिंग और ड्रामा में करियर बनाने वाले लोगों के लिए बड़े सुनहरे अवसरों का द्वार खुलने वाला है।
आपको बता दें कि फिल्म इंडस्ट्रीज के जरिए भी करोड़ों लोगों को रोजगार मिलता है। भारत में सपनों के शहर मुंबई में प्रतिदिन हजारों लोग आंखों में एक बड़ा कलाकार बनने का सपना लेकर पहुंचते हैं।
हालांकि जो जो रोजगार शुरुआती दौर में छोटे कलाकारों को मिलता है, वह ज्यादा महत्व नहीं रखता लेकिन फिर भी जीवन जीने के लिए अनिवार्य साधन जरूर मुहैया हो जाता है।
एक्टिंग और ड्रामा में करिअर बनाने का सबसे अहम फायदा यह है कि यदि एक बार कोई सुलझा हुआ कलाकार लोगों के बीच प्रसिद्धि बटोरने में कामयाब हो जाता है, तो टेलीविजन पर एक प्रसारण के कारण भी उसका जीवन पूरी तरह से बदल सकता है।
वह प्रसिद्धि के साथ बहुत सारा धन भी प्राप्त कर सकता है और अपना पुरा जीवन शानो शौकत में बीता सकता है।
ऐक्टिंग और ड्रामा करिअर का भविष्य Future of Acting and Drama Career in Hindi
लोगों के तमाम आवश्यकताओं के अलावा मनोरंजन भी जरूरी होता है। यह बात तो तय है की इस सदाबहार करिअर की प्रसिद्धि कभी भी कम नहीं होने वाली है। एक्टिंग और ड्रामा के करियर का आने वाला भविष्य बेहद सुनहरा है।
यह निश्चित है की जो भी लोग इसमें अपना करियर बनाने की इच्छा रखते हैं, उन्हें बेहद जटिल प्रतियोगिता का सामना करना होगा।
लेकिन भले ही यह करिए कितने भी कठिनाइयों और प्रतियोगिताओं से भरा पड़ा हो, यदि आप धैर्य रखकर प्रतिदिन अभ्यास करें तो कोई भी कार्य कठिन नहीं होना। अतः एक्टिंग और ड्रामा करिअर का भविष्य काफ़ी उज्जवल है।
एक्टिंग क्षेत्र के प्रमुख कार्यकर्ता Main Persons of Acting Field in Hindi
एक्टिंग की अच्छी समझ होने का मतलब केवल यह नहीं कि आप एक्टर ही बने। एक्टिंग क्षेत्र में अन्य कार्य जो किये जा सकते हैं वे निम्न है :-
- एक्टिंग कोच (Acting Coach) :- एक एक्टिंग कोच बनकर आप एक्टिंग सिखा सकते है। खुद का एक्टिंग स्कूल खोलने के साथ साथ अन्य शैक्षिक संस्थान में भी पढ़ाया जा सकता है। एक एक्टिंग कोच की सालाना आय 20-25 लाख रुपये होती है।
- सेट डिजाइनर (Set designer) :- स्क्रिप्ट के अनुसार सेट को डिजाइन करना एक मुश्किल काम है। यदि आपकी कल्पना शक्ति अच्छी है और आप अच्छी तरह से सेट डिजाइन कर सकते हैं तब एक्टिंग के क्षेत्र में आप यह भी कर सकते हैं। सेट डिजाइनर की औसत सालाना आय 40-50 लाख के आसपास होती है।
- निर्देशक (Director) :- यदि आपकी अभिनय कुशलता अच्छी है एवं आप अभिनय को आसानी से समझ एवं दर्शा पाते हैं तब आप निर्देशक के तौर पर भी आगे बढ़ सकते हैं। एक निर्देशक वह व्यक्ति होता है जो अभिनेता और अन्य लोगों को निर्देश देता है एवं उनसे स्क्रिप्ट के अनुरूप कार्य कराता है।
- प्रोड्यूसर (Producer) :- प्रोड्यूसर एक ऐसा व्यक्ति होता है जो ड्रामा/फिल्म के लिए आर्थिक रूप से मदद जुटाता है एवं एक्टर्स को चुनता है। प्रोड्यूसर की आय समूची आय का नियत प्रतिशत होती है।
Hello sir kyo koi bollywood ki job ke liye koi application hei jese ki movi me koi actor chahiye us ke liye update new news