प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान की पूरी जानकारी Pradhan Mantri Gramin Digital Saksharta Abhiyan details in Hindi

प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान की पूरी जानकारी (PMGDISHA) Pradhan Mantri Gramin Digital Saksharta Abhiyan details in Hindi

प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान क्या है? What is Pradhan Mantri Gramin Digital Saksharta Abhiyan?  

यह योजना हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना है। इसे PMGDISHA भी कहते है। इस अभियान का उद्देश्य देश के सभी घरों में कम से कम एक व्यक्ति को डिजिटल रूप से साक्षर बनाना है।

इस योजना से 6 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान द्वारा 31 मार्च 2020 तक देश के 40% ग्रामीण घरों में कम से कम एक व्यक्ति को डिजिटल रूप से साक्षर बनाया जाए जाएगा।

लोगों को कंप्यूटर, स्मार्टफोन, टेबलेट जैसे उपकरण चलाना सिखाया जाएगा। इसके साथ ही सूचना तकनीकी की मदद से उन्हें ऑनलाइन पेमेंट करना भी सिखाया जाएगा।

इस अभियान में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, माइनॉरिटी, गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोग (BPL card holders), महिलाएं, पिछड़े वर्ग के लोगों को विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया जाएगा जिससे वे भी मुख्यधारा में शामिल हो सकें।

इस अभियान के लिए आवेदन करने के लिए KYC करवाई जाएगी। अभ्यर्थियों का डाटा विभिन्न परीक्षा एजेंसी को भेज दिया जाएगा जिससे उनकी ट्रेनिंग सुचारू रूप से हो सकें।  

प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान कब शुरू हुई? When was Pradhan Mantri Gramin Digital Saksharta Abhiyan  started?

यह योजना 8 फरवरी 2017 में शुरू की गयी है।

प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान का उद्देश्य Aim of Pradhan Mantri Gramin Digital Saksharta Abhiyan

1.  इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में लोगों को डिजिटल स्तर पर साक्षर बनाना है। उन्हें कंप्यूटर, मोबाइल फोन, टेबलेट जैसी डिवाइसेज चलाना सिखाना है।

2.  इस अभियान का एक प्रमुख उद्देश्य “डिजिटल इंडिया कार्यक्रम” का विस्तार करना है। इसका अर्थ है कि लोग कागज का कम से कम इस्तेमाल करें और कंप्यूटर, मोबाइल फोन जैसे दूसरे उपकरणों का अधिक इस्तेमाल करें। इससे कागज की बचत भी होगी।

3.  इस अभियान का दूसरा प्रमुख उद्देश्य डिजिटल (कैशलेस) लेन-देन को बढ़ावा देना है। जितना अधिक कैशलेस लेनदेन होगा उतनी पारदर्शिता आएगी। कोई भी व्यक्ति टैक्स की चोरी नहीं कर पाएगा।

4.  इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य स्मार्टफोन, मोबाइल और कंप्यूटर द्वारा बैंकिंग को बढ़ावा देना है।

देश में “प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान” की जरूरत क्यों है?

राष्ट्रीय सैंपल सर्वे संस्था (National Sample Survey Organisation (NSSO) के 71वें सर्वे में यह बात पता चली है कि 16.85 करोड़ ग्रामीण परिवारों में केवल 6% लोग लोगों के पास कंप्यूटर है।

इससे यह मालुम होता है कि 15 करोड़ ग्रामीण घरों में  से केवल 94% के पास कंप्यूटर नहीं है। ये लोग तकनीक के बारे में कुछ नहीं जानते हैं और इन्हें डिजिटल साक्षरता की बहुत जरूरत है।  

प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान की ख़ास बाते Special features of Pradhan Mantri Gramin Digital Saksharta Abhiyan

1.  इस अभियान के लिए एक परिवार से एक आदमी आवेदन कर सकता है।

2.  इसकी ट्रेनिंग ट्रेनिंग सेंटर , Common Service Centre (CSC) में दी जाएगी।

3.  प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान का मूल्यांकन राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त संस्थाओं जैसे NIELIT, NIOS, IGNOU,HKCL, ICTACT, NIESBUD  द्वारा किया जाएगा।

4.  यह अभियान पूरी तरह निशुल्क है। इसमें कोई भी फीस नहीं ली जाएगी।

5.  इस अभियान की समयसीमा 20 घंटे (कम से कम 10 दिन और अधिक से अधिक 30 दिन) है।

6.  इस अभियान के अंतर्गत अभ्यर्थियों को स्मार्टफोन, टेबलेट, कंप्यूटर जैसे उपकरण चलाना सिखाया जाएगा। इसके साथ ही ईमेल भेजना, प्राप्त करना, इंटरनेट पर ब्राउजिंग करना, इंटरनेट से जानकारी प्राप्त करना और ऑनलाइन पेमेंट करना सिखाया जाएगा।

7.  इस योजना के प्रथम चरण (2016-17) में 25 लाख लोगों को डिजिटल साक्षरता का प्रशिक्षण दिया जाएगा। दूसरे चरण (2017-18) में 275 लाख लोगों को डिजिटल साक्षरता प्रशिक्षण दिया जाएगा।

8.  इस योजना के लिए केंद्र सरकार ने 2,351.38 करोड़ रुपए जारी किए हैं।

9.  इस अभियान का लाभ देशभर के सभी क्षेत्रों में लोगो को मिल सके, इसके लिए देश के कुल 2.5 लाख ग्राम पंचायतों को 200 से 300 अभ्यर्थियों का पंजीकरण करने के लिए टार्गेट दिया गया है।

10. इस अभियान को लागू करने की जिम्मेदारी इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना तकनीकी मंत्रालय की है। यह मंत्रालय राज्य सरकार के साथ मिलकर District e-Governance Society (DeGS) जैसी एजेंसियों के साथ मिलकर काम करेगा।   

प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के लिए आवश्यक योग्यता / शर्तें (पात्रता) Pradhan Mantri Gramin Digital Saksharta Abhiyan eligibility

1.  इस योजना के लिए आवेदक ग्रामीण क्षेत्रों का रहने वाला होना चाहिए और उसने डिजिटल साक्षरता प्राप्त ना की हो।

2.  इस अभियान के लिए 14 से 60 वर्ष तक की आयु वाले लोग आवेदन कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान की मॉनिटरिंग व्यवस्था

1.  जिला स्तर पर : जिला स्तर पर डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट / कलेक्टर इस योजना की निगरानी करेंगे

2.  राज्य स्तर पर : इस अभियान की राज्य स्तर पर मॉनिटरिंग करने के लिए शीर्ष कमेटी बनाई गई है, जिसका मुखिया सूचना तकनीकी का प्रमुख सचिव होगा। वो शिक्षा विभाग, पंचायती राज, समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास विभाग का प्रतिनिधित्व करेगा।

3.  केंद्र सरकार स्तर पर : केंद्र सरकार स्तर पर इस अभियान की मॉनिटरिंग करने के लिए समय-समय पर इसका मूल्यांकन किया जाएगा। इसके लिए थर्ड पार्टी सस्थाओ की मदद ली जाएगी। प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान का कार्यान्वयन

4.  इस अभियान को सफल बनाने के लिए CSC- SPV (Special Purpose Vehicle) जैसी सरकारी गाड़ियों का इस्तेमाल किया जाएगा जो देशभर में गांव गांव जाकर डिजिटल साक्षरता का प्रचार प्रसार करेंगी।

5.  इसके अलावा एनजीओ, व्यापार, सरकारी अधिकृत केंद्रों, जनसेवा केंद्रों, शिक्षण संस्थाओं सभी मिलकर देश के 6 करोड़ लोगों को डिजिटल साक्षरता की ट्रेनिंग देंगे। NIELIT, NIOS, IGNOU, HKCL, ICTACT, NIESBUD जैसी मान्यता प्राप्त संस्थाओं पर ट्रेनिंग दी जायेगी।

प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के लिए कैसे आवेदन करें How to apply for Pradhan Mantri Gramin Digital Saksharta Abhiyan

1.  https://pmgdisha.info/getAadhaar लिंक पर क्लिक करें।

2.  आधार संख्या, नाम, जन्म तिथि भरकर प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान की वेबसाइट Official website of Pradhan Mantri Gramin Digital Saksharta Abhiyan

https://www.pmgdisha.in/

Email: helpdesk@pmgdisha.in

Phone no: 1800 300 3468

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.