प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana in Hindi
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana in Hindi
क्या आप अपने रवि और खरीफ फसल का बीमा करवाना चाहते हैं? Crop Insurance Details in Hindi (Online Apply)
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana in Hindi (PMFBY)
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना PM Fasal Bima Yojana
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojna) जिसको PMFBY भी कहा जाता है एक बहुत ही महत्वपूर्ण स्कीम है जो सरकार ने किसानो के लिए शुरू किया है। यह उन किसानों के लिए है जो अपने फसल का बीमा करवाना चाहते हैं ताकि वे बाढ़, फसल ख़राब हो जाने पर उसके घाटे से बच सकें।
इसमें किसानों को अपने जमीन के डाक्यूमेंट्स के साथ एक कृषि बीमा करवाना पड़ता है जिसके अंतर्गत उन्हें अपने खेत के जमीन के परिमाण के अनुसार प्रीमियम देना होता है। चलिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के विषय में अच्छे से जानते हैं।
PMFBY की शुरुवात माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र नोडी जी ने जनवरी 2016 में की थी। इस योजना की देखरेख Department of Agriculture, Cooperation and Farmers Welfare के द्वारा की जाती है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए पात्रता Eligibility Criteria for PM Fasal Yojana
- सरकार ने इसके लिए कोई खास क्राइटेरिया नहीं रखा है। इस योजना में ज्यादा से ज्यादा किसानों को जोड़ने का स्कीम बनाया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान इसका फायदा उठा सकें।
- इसमें जमीन का मालिक ही नहीं बल्कि भाड़े में लिए हुए व्यक्ति भी अपनी फसल के लिए बीमा करवा सकते हैं।
- इसमें बिना लोन वाले व्यक्ति ही अप्लाई कर सकते हैं। इस योजना में उन्हें जरूरी डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, जमीन के कागज़ की कॉपी देनी पड़ती है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के फायदे Benefits of PM Fasal Bima Yojana
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में छोटे-बड़े सभी प्रकार के किसान आसानी से Apply कर सकते हैं। सरकार इस योजना के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा किसानो के फसल को ख़राब होने के नुक्सान को बचाना चाहते हैं।
- सरकार ने यह योजना ज्यादा से ज्यादा किसानो को अपने फसल का बीमा कराने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए शुरू किया है।
- PMFBY में बीमा का प्रीमियम बहुत ही कम होता है। इसमें खरीफ फसल के लिए 2%, रबी फसल केये 1.5% और वाणिज्यिक फसल के लिए 5% प्रीमियम देना पड़ता है।
- फसल ख़राब हो जाने पर फसल ख़राब होने के प्रतिशत के अनुसार फसल बीमा के लिए अप्लाई करने वाले किसान के बैंक खाते में सभी धनराशी सरकारमाँ कर देती है।
- इस योजना को किसानो के लिए टैक्स फ्री किया गया है।
- अगर किसान चाहे तो फसल बीमा अप्लाई करते समय बीमा का Nominee भी रख सकता है।
फसल बीमा योजना के अंतर्गत रिस्क कवरेज PMFBY Risk Coverage
- अगर बारिश अच्छे से या समय पर ना हो तो बोये हुए बिज अच्छे से नहीं उग पाते हैं और ऐसे में सारा फसल कम होता है या होता ही नहीं है। ऐसे में किसानों को बहुत ही मुश्किलों से गुज़ारना पड़ता है। पर अगर किसान ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में अप्लाई और प्रीमियम दिया है तो किसान को बीमा में क्लेम मिल सकता है।
- या फिर बिज बोने के बाद किसी भी प्रकार के प्राकृतिक आपदा होने पर भी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में पंजीकृत किसान बीमा क्लेम कर सकते हैं।
- कभी-कभी फल को निकालने के लिए किसान अपने फसल को जमा करते हैं और सुखाते हैं। अगर उस दौरान 2 हफ़्तों के भीतर फसल अगर कोई प्राकृतिक कराण से बर्बाद हो जाता है तो सरकार इन्सुरांस की राशी उस किसान को प्रदान करती है।
- प्राकृतिक आपदा को कोई आज तक समझ नहीं पाया है। कभी-कभी एक ही क्षेत्र में कुछ जगहों पर फसल का बहुत हानि होता है और कुछ जगहों में बिलकुल नहीं। ऐसे में भी सरकार किसी विशिष्ट क्षेत्र के लिए भी इन्सुरांस की राशी देती है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए जरूरी दस्तावेज़ Documents for Applying Crop Insurance Scheme
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए Apply करने के लिए नीचे दिए हुए documents की आवश्यकता है।
- किसान के जमीन के दस्तावेज़।
- किसान का पहचान प्रमाण पत्र(आधार कार्ड, राशन कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड)।
- किसान का पता प्रमाण।(वोटर कार्ड)
- बैंक अकाउंट की जानकारियाँ जैसे – बैंक का नाम, शाखा, अकाउंट नंबर।
- किसान द्वारा फसल के बुआई शुरू किये हुए दिन की तारीख।
- एप्लीकेशन फॉर्म।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए ऑफलाइन कैसे अप्लाई करें? PMFBY Offline Application
- आप चाहें तो Offline भी PMFBY के लिए Apply कर सकते हैं। Form Download करने के लिए यहाँ Click करें।
- उसके बाद उसका एक Print Out निकालें और Fill Up करके अपने पास के Cooperative banks या अन्य बैंक जो इस योजना के तहत बीमा कर रहे हों उनके पास Application Form जमा करें।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए ऑफलाइन कैसे अप्लाई करें? PMFBY Online Application
- सबसे पहले सरकार के Crop Insurance के वेबसाइट पर Visit करें – (यहाँ Click करें)
- उसके बाद Farmers Application पर Click करें।
- पहले से ही अपना Aadhaar और जमीन के दस्तावेज़ Scan कर लें।
- उसके बाद एक बड़ा Online Form दिखेगा उसे Fill Up कर दीजिये। उसमें सभी जानकारियाँ सही से भरें।
- उसके बाद Mobile Number के माध्यम से Register करें।
- Registration होने के बाद आपको एक Order Id मिलेगा उसे Print करके रख लें।
- अपने Application Status को जानने के लिए Mobile Number और OTP के माध्यम से Login करके जान सकते हैं।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना संपर्क PMFBY Contact Helpline
email – help.agri-insurance@gov.in