RAM और ROM में अंतर और इनके प्रकार के विषय में पूरी जानकरी

आज के इस आर्टिकल में हमने RAM और ROM में अंतर (Difference) और इनके प्रकार (Types) के विषय में पूरी जानकरी दी है।

RAM और ROM में अंतर और इनके प्रकार के विषय में पूरी जानकरी

अगर आप कंप्यूटर, मोबाइल फोन या लैपटॉप का उपयोग करते हैं, तो आपका पाला रैम और रोम जैसे शब्दों से तो जरूर पड़ा होगा। फोन या लैपटॉप खरीदते वक़्त हम ये जरूर देखते हैं कि इस फोन की रैम या रोम का काउंट क्या है। लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि रैम या रोम होता क्या है? 

रैम या रोम मदरबोर्ड का एक प्रोसेसिंग हिस्सा है। ये दोनों ही पार्ट मेमोरी से जुड़े हुए हैं। दोनों का ही कार्य मेमोरी को स्टोर करना है। रैम का पूरा नाम रैंडम एक्सेस मेमोरी है, वहीं रोम का पूरा नाम रीड ओनली मेमोरी है। दोनों ही हिस्सों का कार्य मेमोरी से जुड़ा हुआ भले ही है, लेकिन इन दोनों में जमीन आसमान का अंतर है। 

रैम और रोम के बीच का अंतर Differences between Ram and Rom?

रैम और रोम के बीच का अन्तर जानने के लिए सबसे पहले हमें यह समझना होगा कि रैम एवं रोम क्या है एवं इनके कार्य क्या हैं। रैम और रोम का अर्थ, कार्य निम्नलिखित है। 

रैम क्या है? What is RAM, randomly access memory and how it works?

रैम को फूल फ़ॉर्म में रेंडैमली एक्सेस मेमोरी कहा जाता है। ये मेमोरी शॉर्ट टाईम मेमोरी होती है। इस मेमोरी को तब तक ही प्रयोग में लाया जाता है जब तक कि आपका डिवाइस ऑन है।

एक बार रिस्टार्ट करने या रिफ्रेश करने के बाद, इस मेमोरी का सारा डाटा खो जाता है और ये नया डाटा एक्सेप्ट करना स्टार्ट कर देती है। इस तरह की मेमोरी का काम डाटा को शॉर्ट टाईम को होल्ड करने के लिए होता है। रैम सीधे मदरबोर्ड से जुड़ी होती है और मदरबोर्ड का हिस्सा होती है। 

रोम क्या है? What is ROM, read only memory and how it works?

कंप्यूटर चलाने वाले रोम को हार्ड डिस्क कहते हैं और मोबाइल फोन चलाने वाले रोम को मेमोरी कहते हैं। रोम का काम होता है डाटा को परमानेंट सेव करना।

एक बार जो डाटा रोम में सेव कर दिया जाता है, वो रिफ्रेश और रिस्टार्ट करने के बावजूद भी नहीं हटता। पेंड्राइव, मेमोरी कार्ड और हार्ड डिस्क रोम के उदाहरण हैं। 

रैम और रोम के बीच क्या अंतर है? What is the difference between ROM and RAM?

रैम और रोम का अर्थ जानने के बाद इन दोनों के बीच अंतर करना काफी आसान है। रैम और रोम के बीच अंतर निम्नलिखित है :- 

  • RAM रैम शॉर्ट टाईम मेमोरी है, वहीं ROM रोम फूल टाईम यानी कि परमानेंट मेमोरी है। 
  • राम में डाटा केवल कुछ ही समय के लिए या जब तक डिवाइस को रिफ्रेश या रिस्टार्ट ना किया जाए तब तक रहता है, वहीं रोम का डाटा जब तक चाह कर डिलीट ना किया जाए तब तक मौजूद रहता है। 
  • अगर आप लैपटॉप का उपयोग करते हैं तो आपने जरूर यह पाया होगा कि रैम की औसत में रोम कई गुना ज़्यादा होती है। इसका अर्थ यह निकलता है कि रैम की जरूरत हमेशा कम होती है और रोम की जरूरत अपेक्षाकृत ज़्यादा होती है। 
  • RAM और ROM दोनों ही मदरबोर्ड के ही हिस्से हैं लेकिन रैम के बिना मदरबोर्ड कार्य नहीं कर सकता, लेकिन रोम का होना, मदरबोर्ड के कार्य करने के लिए अनिवार्य नहीं है। यानी कि रोम किसी भी डिवाइस के लिए उतना मायने नहीं रखती, जितना कि रैम। 
  • रैम रोम (RAM-ROM) के मुकाबले अपेक्षाकृत ज्यादा तेज होती है, रोम काफी ज़्यादा सुस्त होती है। इसका कारण यह भी है कि रैम किसी भी डाटा की केवल एक इमेज ही सेव करती है, वहीं रोम डाटा को पूरी तरह से कॉपी कर लेती है। 

रैम के प्रकार Different Types of RAM

रैम (RAM) को उसके स्ट्रक्चर के आधार पर दो हिस्सों में बांटा गया है। वे हिस्से निम्न हैं :-

एस रैम – स्टैटीक रैम SRAM – STATIC RAM

एसरैम मेमोरी, वह मेमोरी होती है जिसका डाटा केवल पावर ऑन रहने तक ही सुरक्षित रखा जा सकता है। यह मेमोरी वोलेटाइल होती है। इस मेमोरी को अड्रेस डिकोडर हैंडल करता है।

इसका मतलब यह है कि ये मेमोरी वर्ड लाइन पर कार्य करती है, जिसे अलग अलग लैचेस में बांटा गया होता है। मेमोरी में डाटा बाईनरी कोड यानी कि 1,0,1,0 की फ़ॉर्म में जाता है।

एस रैम, दूसरी रैम के मुकाबले ज़्यादा महंगी होती है। इसका सीधा कारण यह है कि यह सबसे नवीनतम प्रणाली पर कार्य करती है, और इसी कारण यह ज्यादा लोगों द्वारा प्रयोग में भी लाई जाती है। 

डी रैम – डायनामिक रैम DRAM – DYNAMIC RAM

डी रैम अन्य रैम के मुकाबले काफी ज़्यादा सुस्त और सस्ती और रैम होती है। इस रैम के अंदर केवल एक ट्रांजिस्टर और केवल एक कैपेसीटर का प्रयोग किया जाता है।

इसके अंदर जो भी डाटा सेव किया जाता है, वह करंट के रूप में सेव किया जाता है, इस कारण यह ज़्यादा ऊर्जा लेती है क्यूंकि लगातार रिचार्ज इसकी पहली जरूरत है। 

डी रैम के प्रकार Types of DRAM

डी रोम के मुख्य तौर पर पांच प्रकार हैं :- 

  1. असिनक्रोनस डी रैम (Asynchronous DRAM – ADRAM) 
  2. सिंक्रोनस डी रैम (Synchronous DRAM – SDRAM) 
  3. डबल डाटा रेट एसडीरैम (Double Data Rate SDRAM – DDR SDRAM) 
  4. रैम्बस डी रैम (Rambus DRAM – RDRAM) 
  5. केच डीरैम (Cache DRAM – CDRAM) 

रोम के प्रकार Different Types of ROM

रोम (ROM) यानी कि रीड ओनली मेमोरी को उसके स्ट्रक्चर मेन्यूफ़ैक्चर और डाटा मिटाने के अनुसार तीन हिस्सों में बांटा गया है। वे हिस्से निम्नलिखित हैं :-

पी रोम PROM

पी रोम का फूल फ़ॉर्म होता है प्रोग्रामेबल रीड ओनली मेमोरी (Programmable Read Only Memory). पीरोम दूसरी तरह की रोम से काफी ज़्यादा अलग होती है क्यूंकि इस पर किसी भी प्रकार का डाटा लिखने के लिए पीरोम प्रोग्रामर की जरूरत होगी है।

बिना इस डिवाइस के कोई भी डाटा लिख पाना, पी रोम के लिए मुमकिन नहीं है। पीरोम और अन्य प्रकार की रोम में सीधा अन्तर यह है कि पीरोम ब्लैंक होती है यानी कि यह प्रोग्राम करके नहीं बनाई जातीं, वहीं अन्य प्रकार की रोम को बनाते वक़्त प्रोग्राम किया जाता है। 

ईपीरोम EPROM

ईपीरोम का फूल फ़ॉर्म होता है, इरेजेबल प्रोग्रामेबल रीड ओनली मेमोरी (Erasable Programmable Read Only Memory). ईपीरोम एक खास तरह की मेमोरी होती हैं, जो कि अपने डाटा को अल्ट्रा वायलेट किरणों के संपर्क में आने तक बचा कर रखती है।

इसे सबसे सुरक्षित प्रकार की रोम में से एक माना जाता है। अल्ट्रावायलेट किरणों के द्वारा ही इसे रिप्रोग्राम के लायक बनाया जा सकता है। ऐसा एक खास तरह के डिवाइस की मदद से किया ही जा सकता है, जिसे पीरोम प्रोग्रामर या पीरोम बर्नर कहा जाता है। 

डबल ई पी रोम (EEPROM)

डबल ई पी रोम का फूल फ़ॉर्म होता है इलेक्ट्रिसिटी इरेजेबल प्रोग्रामेबल रीड ओनली मेमोरी (Electricity Erasable Programmable Read Only Memory).

ईपीरोम अन्य रोम से अलग होती है क्यूंकि इसे केवल बिजली की मदद से ही रिप्रोग्राम के लायक बनाया जा सकता है। अन्य सभी तरह की रोम के जैसे यह भी रोम जितनी तेज़ नहीं होती। 

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.