बेस्ट वेबसाइट डिजाईन प्लेटफार्म Best 5 Website Creation Service Providers
बेस्ट वेबसाइट डिजाईन प्लेटफार्म (बिगिनर्स के लिए 5 सबसे अच्छी वेबसाईट डेवेलपर वेबसाइट) Best 5 Website Creation Service Providers इस आर्टिकल में आप जानेंगे बेहतरीन वेबसाइट बनाने (डेवलपमेंट) के सर्विस प्रोवाइडर्स (Free और Paid) के बारे में.
बेस्ट वेबसाइट डिजाईन प्लेटफार्म Best 5 Website Creation Service Providers
आजकल हर कोई चाहता है की उसकी अपनी वेबसाइट हो. आजकल इंटरनेट का जमाना है इसलिए हर बिजनेस के लिए वेबसाइट होना बहुत आवश्यक है. आप भी अपनी वेबसाइट बनाकर अपने बिजनेस/ व्यापार को बढ़ा सकते हैं.
इसकी मदद से आप अपनी सेवाओं और प्रोडक्ट के बारे में दुनिया भर में प्रचार कर सकते हैं. आपको बहुत सारे नये कस्टमर/ ग्राहक भी मिल जाते हैं. आज के लेख में हम आपको 5 बेहतरीन सेवाओं के बारे में बताएंगे जिनकी मदद से आप भी अपने लिए एक अच्छी वेबसाइट बना सकते हैं.
यह बहुत ही प्रसिद्ध वेबसाइट बिल्डिंग प्लेटफॉर्म (website building platform) है. हर कोई इसे इस्तेमाल कर रहा है. यह सेवा दो प्रकार की है- self-hosted WordPress.org और WordPress.com. इसमें सभी फीचर उपलब्ध है जो आपको आपकी वेबसाइट पर पूरा कंट्रोल देते है. यह site आपको website edit, customize और manage करने की सुविधा देता है.
यह एक open source platform है और फ्री में उपलब्ध है. WordPress.org पर बहुत सारे plugins and templates फ्री में उपलब्ध है. इसमें content को एडिट करना बहुत आसान होता है. मीडिया फाइल्स को आसानी और तेजी से upload कर सकते है. यह SEO tools देता है जिसकी मदद से आप site पर ट्राफिक बढ़ा सकते है.
यह cloud based website builder है. Wix sub domain का इस्तेमाल करने पर आपको पैसा नही देना पड़ेगा. आप अपनी site के लिए सैकड़ों फ्री टेम्पलेट का इस्तेमाल कर सकते है. $9.16/महिना पर आप अपनी वेबसाइट को किसी domain से जोड़ सकते है. Wix का combo plan $14.95/महीना से शुरू होता है जिसमे आपको एक फ्री domain name दिया जायेगा.
Ecommerce plan $26.25/ महीना है. Wix पर फ्री और paid app इंस्टाल करके आप अपनी वेबसाइट पर नये features और functions add कर सकते है. इसमें कुल 280 खूबसूरत template उपलब्ध है.
यह एक वेबसाइट बिल्डिंग प्लेटफॉर्म (website building platform) है जिसका इस्तेमाल मुख्य रूप से online stores और ecommerce websites बनाने के लिए किया जाता है. इसमें buyer Shopify Payments पर भुकतान करके आपकी वेबसाइट से कोई भी सामान खरीद सकता है.
किसी अन्य भुकतान gateway को भी add कर सकते है. यह inventory management, unlimited products, powerful stats, easy marketing solutions managing software, installing updates, keeping backups जैसी सभी सुविधायें देता है. इसका basic plan $29/महीना पर शुरू होता है.
इस पर आप बिना code skill सीखे अपनी वेबसाइट edit कर सकते है. इस पर भी online store बनाया जा सकता है और अपने products बेचे जा सकते है. इस पर personal developer के द्वारा किसी भी नये feature को नही जोड़ा जा सकता है.
Weebly के inbuilt features से ही काम चलाना पड़ेगा. इसका basic plan $8 / महीना के हिसाब से शुरू होता है. इसमें gallery/slide show, audio and video players, custom form builder, built-in blogging platform जैसी सुविधा दी गयी है.
इस पर online store बनाकर Paypal, Apple Pay और Stripe के द्वारा पेमेंट किया जा सकता है. अन्य किसी payment option को add नही कर सकते है. $12/ महीना का भुकतान करके वेबसाइट शुरू कर सकते है.
यह fully hosted website developer platform है. इसलिए आपको software, updates और backups के बारे में चिंता करने की जरूरत नही है. छोटे व्यापार और पर्सनल वेबसाइट बनाने के लिए यह अच्छा platform है. Images, videos, photo gallery, text, columns, maps, and contact forms को कहीं भी drag और drop किया जा सकता है. Developer के द्वारा किसी भी नये feature को add नही कर सकते है. $5.99/ महीना के भुकतान पर आप Webs.com पर वेबसाइट बनाकर शुरू कर सकते है.