मकर संक्रांति पर शुभकामनाएं संदेश Happy Makar Sankranti Wishes in Hindi
क्या आप मकर संक्रांति पर शुभकामनाएं संदेश और शायरी (Happy Makar Sankranti Wishes in Hindi) ऑनलाइन ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ ! तो इस इस की मदद से आने वाली मकर संक्रांति 2023 अपने प्रियजनों को सुन्दर और अच्छे मकर संक्रांति WhatsApp और Facebook Status Update करें। पुरे भारत में इस त्यौहार को धूम धाम से मनाया जाता है।
इन कुछ वषों में मकर संक्रांति में लोग अपने रिश्तेदारों और मित्रों तक शुभकामनाएं पहुँचाने के लिए WhatsApp, Facebook तथा अन्य सोशल मीडिया की मदद लेते हैं। इससे उन्हें ख़ुशी भी मिलती है और वह ज्यादा से ज्यादा लोगों को जल्द से जल्द अपनी शुभकामनाएं और सुन्दर शायरियां पहुंचा सकते हैं।
पढ़ें: मकर संक्रांति त्यौहार पर निबंध
15+ बेहतरीन मकर संक्रांति पर शुभकामनाएं संदेश और शायरी Happy Makar Sankranti Wishes in Hindi
1. सूरज की राशी बदलेगी,
कुछ का नसीब बदलेगा,
यह साल का पहला पर्व होगा,
जब हम सब मिल कर खुशियाँ मनाएंगे –
हैप्पी मकर संक्रांति 2023
2. ख़ुशी का है यह मौसम,
गुड और टिल का है यह मौसम,
पतंग उड़ाने का है यह मौसम,
शांति और समृद्धि का है यह मौसम :
2023 मकर संक्रांति की शुभकामनाएं
3. हो आपके जीवन में खुशियाली,
कभी भी न रहे कोई दुख देने वाली पहेली,
सदा खुश रहें आप और आपकी Family, :
Happy Makar Sankranti 2023
4. ठण्ड की इस सुभाह पड़ेगा हमे नहाना,
क्योंकि संक्रांति का पर्व कर देगा मौसम सुहाना,
कहीं जगह जगह पतंग है उड़ना,
कहीं गुड कहीं तिल के लड्डू मिल कर है खाना :
मकर संक्रांति की मुबारकां
5. मीठी बोली , मीठी जुबान,
मकर संक्रांति पर यही है पैगाम !
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएँ
6. टिल हम हैं और गुड आप,
मिठाई हम हैं और मिठास आप,
साल के पहले त्यौहार से हो रही है शुरुवात,
आपको हमारी तरफ से ढेर सारी मुराद
7. सभी लोगों को मिले सन्मति,
आज है मकर संक्रांति,
मित्रों उठ गया है दिनकर,
चलो उडाये पतंग मिलकर
8. एक सुबह नयी सी कुछ धुप,
अब नहीं रहेंगे हम साब चुप,
करेंगे पूजा पाठ,
खायेंगे गुड, तिल लड्डू साथ
9. बहार देखो !
मौसम खुशमिजाज़ है,
सूर्य हंस रहा है,
पेड़ पौधे नाच रहे हैं,
चिड़िया गा रहे हैं,
क्योंकि आपको मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देने के लिए,
हमने उन्हें कहा है !
10. हमें आशा है इस मकर संक्रांति आप के जीवन के सभी दुख जल कर रख हो जाएँ,
और आप के जीवन में खुशियाँ और प्यार भर जाये
11. तन में मस्ती, मान में उमंग,
देखकर सबका अपनापन,
गुड में जैसे मीठापन,
हो कर साथ हम उड़ायेंगे पतंग,
और भर लें आकाश में अपने रंग,
Happy Makar Sankranti 2023
12. पल पल सुन्हेरे फूल खिलें,
कभी न हो काटों का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
मकर संक्रांति पर यही है यही है हमारी शुभकामना
13. S- Santosh संतोष
A- Anand आनंद
N- Nayavinayate नयाविनायते
K- Keerti कीर्ति
R- Roshni रौशनी
A- Atmiyate अत्मियते
N- Naturity नयी शुरुवात
T- Trupti तृप्ती
I- Iswarya ईश्वरीय
Happy Makar Sankranti 2023
14. पूर्णिमा की चाँद,
रंगों की डोली,
चाँद से चांदनी,
खुशियों से भरी हो आपकी , झोली,
मुबारक हो आपको रंग बिरंगी,
पतंगों वाली मकर संक्रांति
15. तिल पकवानों की मिठास पकवानों में भारियाँ,
पतंगों की तरह आकाश में उड़न पैयाँ,
और अपनी मेहनत से अपने बुलंदिओं को संभाल के राखियाँ
16. मीठे गुड में मिल गए तिल,
उडी पतंद और खिल गए दिल,
हल पल सुख और हर दिन शांति,
आप सब के लिए लाये मकर संक्रांति
17. मकर संक्रांति पर कई त्यौहार,
फैलाते हैं खुशियों भरा प्यार,
पोंगल, लोहरी, बिहू, हड्गा, उत्तरायण,
देखने को मिलते हैं कई रूप,
खिल उठती है राज्य-राज्य में उमंग की धुप।
आशा करते हैं आपको मकर संक्रांति पर शुभकामनाएं संदेश और शायरी (Happy Makar Sankranti Wishes in Hindi) अच्छे लगे होंगे।
tarafase heppy makrasankrati