महान सम्राट अशोक के 25+ अनमोल कथन Ashoka The Great quotes in Hindi

महान सम्राट अशोक के अनमोल कथन Ashoka The Great quotes in Hindi

महान सम्राट अशोक के पराक्रम से हर कोई व्यक्ति अवगत है। उन्होंने लगभग भारत के सभी महाद्वीपों पर शासन किया। कुछ लोग उन्हें कलिंग के युद्ध के कारण बहुत क्रूर भी मानते हैं।

परन्तु अशोक ने जो हासिल किया वह भी कोई आसान बात नहीं था। इस लेख में आप महान सम्राट अशोक के अनमोल कथन हिंदी और अंग्रेजी में पढ़ सकते हैं।

महान सम्राट अशोक के अनमोल कथन Ashoka The Great quotes in Hindi

1)”Every religion has the wholesome core of love, compassion and good will. The outer shell differs, but give importance to the inner essence and there will be no quarrel. Don’t condemn anything, give importance to the essence of every religion and there will be real peace and harmony.”
#” हर एक धर्म मे प्रेम, दया तथा अच्छे कर्म करने की बातें कही गई हैं। भले ही वह बाहर से अलग अलग दिखते हो, परन्तु हमे यह देखने की कोशिश करनी चाहिए कि इसके अन्दर क्या है, और ऐसा करने से किसी भी तरह की लड़ाई नहीं होगी। किसी भी चीज की बुराई ना करें, हर धर्म की मूल शिक्षाओं को महत्व दीजिए और फिर सब जगह शांति और सौहार्द से भरा माहौल कायम रहेगा। “

2)” All men are my children. What I desire for my own children and I desire their welfare and happiness both in this world and the next, that I desire for all men. You do not understand to what extent I desire this, and if some of you do understand, you do not understand the full extent of my desire. “
#” सभी मनुष्य मेरे बच्चे हैं। मैं उनके लिए जो इच्छा रखता हूं वह यह है कि उनका इस दुनिया मे या इसके बाद भी, सदैव भला हो। आप यह नहीं समझ पाओगे की यह मेरी कितनी प्रबल इच्छा है और आप मे से कुछ यह समझते भी हैं, तब भी आप यह नहीं जान पाओगे कि मेरी इस इच्छा की अंतिम सीमा कहाँ तक है। “

3)” I have enforced the law against killing certain animals and many others, but the greatest progress of righteousness among men comes from the exhortation in favor of non-injury to life and abstention from killing living beings.” 
#”मैंने जानवरों और जीवित प्राणियों को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों के ख़िलाफ़ कड़े कानून बनाए हैं, लेकिन मनुष्य के जीवन मे वास्तविक प्रगति उन्हें जानवरों का न मारने और नुकसान होने से बचाने मे ही आ सकती है। “

4)” It is forbidden to decry other sects; the true believer gives honour to whatever in them is worthy of honour.”
#” दूसरे सम्प्रदायों की बुराई नहीं करनी चाहिए। एक सच्चा आस्तिक व्यक्ति हर धर्म से जुड़ी अच्छी बातों को सम्मान प्रदान करता है। “

5)” The person who threatens and kills animals and other living beings has no place in any of the religion. ” – Ashoka The Great quotes in Hindi
#” जानवरों व अन्य प्राणियों को मारने वालो के लिए किसी भी धर्म में कोई जगह नहीं हैं। “

6)” In any religion, it is prohibited to abuse other people’s religions. The real theist is the person who respects all the good he finds in other people’s religions. ”
#” किसी भी दूसरे सम्प्रदायों की निंदा करना गलत है, असली आस्तिक वही है जो उन सम्प्रदायों में जो कुछ भी अच्छा  है उसे सम्मान देता है। “

7)” A king is recognized by his people.” – Ashoka The Great quotes in Hindi
#” एक राजा से ही उसकी प्रजा की पहचान होती हैं। “

8)”Any person should not praise his religion only and abuse other people’s religions.”
#” किसी भी व्यक्ति को सिर्फ अपने धर्म का सम्मान और दूसरों के धर्म की निंदा नहीं करनी चाहिए। “

9)” Any person may get whatever he wants, only he will have to pay it’s price.” – Ashoka The Great quotes in Hindi
#” कोई भी व्यक्ति जो चाहे प्राप्त कर सकता हैं, बस उसे उसकी उचित कीमत चुकानी होगी। “

10)” The greatest victory is of love. It can win hearts for ever. ” 
#” सबसे महान जीत प्रेम की होती है. यह हमेशा के लिए दिल जीत लेती है। “

11)”A successful King is the one who knows about the requirements of his people.” – Ashoka The Great quotes in Hindi
#” सफल राजा वही होता हैं, जिसे पता होता हैं कि जनता को किस चीज की जरूरत हैं। “

12)”Due to many reasons, we should respect other religions. By doing this you help your religion to get progress and grow, also this helps to you provide services to other religions.”
#” हमें कई कारणों से अन्य धर्मों का सम्मान करना चाहिए. ऐसा करने से आप अपने धर्म को विकसित करने में मदद करते हैं और दुसरे धर्मों को भी सेवा प्रदान करते है। “

13)”We should not disrespect other people’s religion for showing our religion as the greatest one.” – Ashoka The Great quotes in Hindi
#” अपने सम्प्रदाय की गरिमा दिखाने के उद्धेश्य से किसी का आदर नहीं करना चाहिए और न ही किसी और के सम्प्रदाय को नीचा दिखाना चाहिए। “

14)”In none of the religion it is said to disrespect other people’s religions.”
#” अपने धर्म का सम्मान और दुसरो के धर्म की निंदा करना किसी धर्म में नहीं बताया गया हैं। “

15)” The progress of our own religion is fully based on the fact that we give respect to other religions also.” – Ashoka The Great quotes in Hindi
#” अपने धर्म की प्रगति इसी में हैं कि हम अन्य धर्म का भी सम्मान करे। “

16)”Each religion teaches us the lesson of mercy, empathy and good works. If we keep moving in this direction then there will be no conflict among people.” 
#” हर धर्म हमें प्रेम, करुणा और भलाई का पाठ पढाता हैं. अगर हम इसी दिशा में आगे बढे तो कभी किसी के बीच कोई विवाद ही नहीं होगा।

17)” You all are like my own children. Whether I live in this world or die, I will always wish for your good. ” – Ashoka The Great quotes in Hindi
#” आप सभी मेरे बच्चे के समान हैं. मैं इस दुनिया में और मरने के बाद भी हद से ज्यादा आपका भला और ख़ुशी चाहता हूँ। “

18)” We should always respect our parents and even our elders, treat animals with care and always speak the truth.”
#” हमें अपने माता–पिता का आदर करना चाहिए और अपने से बड़ों का भी. जो जीवित प्राणी है उनके प्रति दया दिखानी चाहिए और हमेशा सच बोलना चाहिए। “

19)” That person who makes fun of all other communities just to praise his own community, he is harming his own community by doing this. ” 
#” वह व्यक्ति जो अपने सम्प्रदाय को ऊँचा दिखाने के लिए दूसरे संप्रदाय का मजाक बनाता है, वह ऐसा करके अपने ही सम्प्रदाय को बहुत नुकसान पहुंचाता है। “

20)” The harder will be your struggle, the more will be the happiness you will get from your victory.” – Ashoka The Great quotes in Hindi
#” जितना कठिन संघर्ष करोगे, आपके जीत कि ख़ुशी भी उतनी ही बढ़ जायेगी। “

21)” Three deeds that can lead us always towards the way to heaven are the respecting of parents, the mercy on all animals and the truth – speaking.” 
#” तीन कार्य जो हमें सदा स्वर्ग की ओर ले जाते हैं, ” माता-पिता का सम्मान, सभी जीवो पर दया, और सत्य वचन। “

22)” We should always be ready to listen to principles made by other persons. ” – Ashoka The Great quotes in Hindi
#” दूसरो के द्वारा बताये गये सिद्धांतो को सुनने के लिए हमें हमेशा तैयार रहना चाहिए। “

23)” I have made laws against killing of animals and other living beings. Even the maximum progress of a religion among people can only be when it teaches to not to hurt living beings and to save them from killing and hunting. ” 
#” मैंने जानवरों और कई अन्य प्राणियों को मारने के खिलाफ कानून बनाया है लेकिन लोगों के बीच धर्म की सबसे बड़ी प्रगति जीवित प्राणियों को चोट न पहुंचाने और उन्हें मारने से बचाने का उपदेश देने से आती है। “

24)” You can not know the limits of my this wish and even is few people understand but they can not think about the complete limits for my this wish. “
#” आप नहीं जानते कि मैं किस हद तक यह चाहता हूँ और अगर कुछ लोग समझते भी है तो वे यह नहीं समझते कि मेरी इस इच्छा की पूरी हद क्या है। “

25)” It is prohibited to disrespect other sects; the real theist is that person who receives the every good and respectable thing from other sects and accepts them wholeheartedly. “
#” अन्य सम्प्रदायों की निंदा करना निषेध है; सच्चा आस्तिक उन सम्प्रदायों में जो कुछ भी सम्मान देने योग्य है उसे सम्मान देता है। “

26)”All humans are my children. What I want for my children is that I want their good in this world and even after this. And the same i wish for every human being. You can not understand how eagerly i want this, and many people can not even know that what is the limit for my this wish. “
#” सभी इन्सान मेरे बच्चे हैं. जो मैं अपने बच्चों के लिए चाहता हूँ, मैं इस दुनिया में और इसके बाद भी उनका भला और ख़ुशी चाहता हूँ, वहीँ मैं हर इंसान के लिए चाहता हूँ. आप नहीं समझते हैं कि किस हद तक मैं ऐसा चाहता हूँ, और अगर कुछ लोग समझते हैं, तो वे ये नहीं समझते कि मेरी इस इच्छा की पूरी हद क्या है। “

27)”He who respects his sect in order to make it look great and shows disrespect to all other sects, by doing he is hurting to his sect ultimately.” – Ashoka The Great quotes in Hindi
#” वह जो अपने सम्प्रदाय की महिमा बढाने के इरादे से उसका आदर करता है और दूसरों के संप्रदाय को नीचा दिखाता है, ऐसे कृत्यों से वह अपने ही सम्प्रदाय को गंभीर चोट पहुंचता है। “

28)” We should respect our parents and even our elders, kindness to the living beings should be strongly accepted and we should always speak the truth. “
#” माता-पिता का सम्मान किया जाना चाहिए और बड़ों का भी, जीवित प्राणियों के प्रति दयालुता को मजबूत किया जाना चाहिए और सत्य बोला जाना चाहिए। “

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.