शुभ संध्या शायरी, शुभकामना संदेश Good Evening SMS Shayari Wishes in hindi
शुभ संध्या शायरी, शुभकामना संदेश Good Evening SMS Shayari Wishes in hindi
इस लेख में आपको शाम के लिए अच्छी शायरी, SMS, शुभकामना संदेश मिल जायेंगे जिसे आप अपने फ्रेंड्स, फेमिली मेम्बर्स को फेसबुक, व्हाट्सअप, टि्वटर इंस्टाग्राम जैसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं.
शुभ संध्या शायरी, शुभकामना संदेश Good Evening SMS Shayari Wishes in hindi
गुड इवनिंग शायरी
- एक शाम आती हैं तेरी याद लेकर,
एक शाम जाती हैं तेरी याद लेकर,
हमें तो उस शाम का इन्तजार है
जो आयें तुम्हे साथ लेकर…
Good Evening - ख़ुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नही मिलेगी,
लेकिन खुश होकर काम करोगे तो ख़ुशी जरूर मिलेगी - नन्हे से दिल में अरमान कोई रखना,
दुनिया की भीड़ में पहचान कोई रखना,
अच्छे नही लगते जब रहते हो उदास,
अपने होठों पर सदा मुस्कान रखना.
Good Evening - जिन्दगी की हर सुबह
कुछ शर्ते लेकर आती हैं,
और जिन्दगी की हर शाम
कुछ तजुर्बे देकर जाती हैं.
गुड इवनिंग - शाम होते ही ये दिल उदास हो जाता हैं,
सपनों के सिवा ना कुछ पास होता हैं,
आपको बहुत याद करते हैं हम
यादों का हर लम्हा मेरे लिए कुछ ख़ास होता हैं.
गुड इवनिंग - करोगे याद एक दिन इस प्यार के जमाने को,
चले जायेंगे जब हम कभी ना वापस आने को,
करेगा महफिल में जब जिक्र हमारा कोई,
तो तुम भी तनहाई ढूढोगे आंसू बहाने को
Good Evening - लबों पर तेरे मुस्कान खिले
सागर किनारे हम हर शाम मिले
मेरे इस मैसेज को संभाल कर पढ़ा
वरना कहीं शाम पड़े सागर किनारे
तेरे पापा खड़े ना मिले - कल रात चांद बिल्कुल आप जैसा था..
वही खूबसूरती
वही नूर
वही गुरूर
और वैसे ही आप की तरह दूर
Good evening.. - दीये तो आँधी में भी जला करते हैं,
गुलाब तो कांटो में ही खिला करते हैं,
खुश नसीब बहुत होती हैं वो शाम,
दोस्त आप जैसे जब मिला करते हैं.
गुड इवनिंग - रिश्तों से बड़ी चाहत क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल जाए आप जैसा,
उसे जिन्दगी से शिकायत क्या होगी.
गुड इवनिंग. - लबो पर तेरे मुस्कान खिले,
सागर किनारे हम हर शाम मिले,
मेरे इस मैसेज को संभल कर पढ़ना,
वरना कहीं शाम पड़े सागर किनारे,
तेरे पापा खड़े ना मिले…
गुड इवनिंग. - रूककर सूरज कभी देखता ही नही,
तभी तो शाम सजती है उसके लिए।
गुड इवनिंग शुभकामना संदेश
- मुझे तेरी मासूमियत देरी याद दिलाती है,
शाम की यह सुहानी हवा तेरी और खींचे जाती है। - ढलता है दिन और रात यूंही,
तूम हमेशा खुश रहना।
दिन रात तो जीवन का अंग है,
तुम यूँही आगे आगे बढ़ते रहना। - कोई दौलत में नाज़ करें,
कोई सौहरत में नाज करे।
जिसे मिले शाम की मुबारक बाद हमसे,
वो हमारी शुभकामनाओं पर नाज़ करें। - वही खूबसूरती,
वही अदा,
वही नूर,
और इस शाम नही आपसे दूर. - सहास, प्यार और उल्लास से हर नयें दिननई शाम की शुरुआत कीजिये,
और अपने जीवन की हर शाम को सफल बना लीजिये। - ज़िन्दगी में हर सुबह
कुछ शर्ते लेकर आती है,
ज़िन्दगी की हर शाम
कुछ तज़ुर्बे देकर जाती है.
गुड इवनिंग - दीप तो आंधी में भी जला करते हैं
तो काँटों में भी खिला करते हैं
खुशनसीब होती हैं वो शाम,
दोस्त आप जैसा जब मिला करते हैं.
हसीं शाम मुबारक हो - ये शाम…मस्तानी..माध..होश किये जाये
मुझे डोर कोई खींचे तेरी ओरे लिए जाये. - शाम का ये रंगीन शमा है,
ठंडी हवा चलने लगी है,
सूरज भी अब ढलने लगा है,
पर तू न जाने कहा सोया है. - ये शाम एक पॉज बटन की तरह होती है,
जो हमे अगले दिन को शुरू करने के लिए,
एक दिन के दूसरे पार्ट में जाने के बिच,
कुछ वक़्त देती है. - बारिश की बूंदो में,
इस शाम की मस्त फ़िज़ाओं में,
नन्ही सी परी आपको विश करती है.
अच्छी शाम आप की खातिर। - कोई वादा न कर कोई उम्मीद न कर,
ख्वाहिशों में खुद को न उम्मीद न कर,
ये देगी उतना ही जितना लिख दिया है,
तक़दीर से ज्यादा उम्मीद न कर.
गुड इवनिंग टू यू डिअर. - एक शाम मैं आपके घर आऊंगा,
दरवाज़ा बंद कर दूंगा,
लाइट बुझा दूंगा,
और तुम्हारे कान में जाकर
ज़ोर से कहूंगा
गुड़ इवनिंग… - काश ये शाम आपकी प्यारी हो जाये,
हर चेहरे से आपका चेहरा शाइनिंग हो जाये,
मैं आपको प्यार इतना दे सकू कि,
अब हर शाम आप की हमारी हो जाये.
आपकी मुस्कान आपकी सफलता के लिए जरुरी है,
खुश रहो और हर सफलता पाओ.
Good Evening
गुड इवनिंग मेसेज
- शाम होते ही ये दिल उदास हो जाता है,
सपनो के सिवा न कुछ पास होता है,
आपको बहुत याद करते हैं हम,
यादों का हर लम्हा मेरे लिए कुछ ख़ास होता है. - नन्हे दिल में अरमान कोई रखना,
दुनिया की भीड़ में पहचान कोई रखना,
अच्छे नहीं लगते जब रहते हो उदास,
अपने प्यारे होंठों पे हमेशा मुस्कान रखना.
गुड इवनिंग तो माय फ्रेंड.. - लबों पर मुस्कान,
चेहरे पे ख़ुशी,
दुःख का कहीं भी नाम न हो,
हर दिन लाये आपके लिए इतनी खुशियां,
जिसके ढलने की कभी भी कोई शाम न हो. - हुई शाम.. उनका ख्याल आ गया,
वो ही ज़िन्दगी का सवाल आ गया.
आप मुझे मिलेंगे या नहीं,
ये सोच के दिल में भूचाल आ गया. - काश कभी ये शाम न ढले,
काश ये शाम मुहब्बत की न रुके,
हो जाये दिल की सारी चाहत पूर,
और दिल की कोई चाहत न बचे. - रिश्तों से बड़ी क्या चाहत होगी,
दोस्ती से बड़ी नेमत क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल जाये आप जैसा,
उसे जिंदगी से शिकायत क्या होगी,
आपको सुहानी शाम मुबारक हो. - कल रात चाँद बिलकुल आप जैसा था,
वही खूबसूरती,
वही नूर,
और वही गुरुर,
और वैसे ही आपकी तरह दूर. - बागों में फूल खिलते रहेंगे,
रात में दिए जलते रहेंगे है,
दुआ है खुदा से की आप खुश रहो,
बाकी तो हम आपको मिस करते रहेंगे.
गुड इवनिंग. - गुड इवनिंग विशेष इन हिंदी
चाय ठंडी हो गई गरम कर लो,
अपने पत्थर से दिल को नरम कर लो,
शाम हो गयी है फिर भी मैसेज नहीं किया,
अरे भाई थोड़ी सी तो शर्म कर लो. - हंसने वाले आँखों में भी जखम गहरे होते हैं,
जिन से रूठ जाते हैं हम,
असल में ये रिश्ते उनसे ही गहरे होते हैं.
ब्यूटीफुल इवनिंग. - दिन गुजर जाता है आपके बारे सोच कर है,
आती है शाम दिन गुजर जाने के बाद,
कटती नहीं शाम की तन्हाईयाँ ,
जाती नहीं तेरी याद तेरे जाने के बाद
गुड इवनिंग टू यू. - ढलता दिन तेरी यादों की गवाही देता है
बीते लम्हों की दुहाई देता है
डूबता सूरज है
पर जाने क्यों मेरा दिल रोता है - हर पहर दिल तुझे याद करता है
डूबते सूरज के साथ तेरा इंतजार करता है
जैसी सुहानी शाम हुआ करती है
तू भी मेरी शाम का हिस्सा हुआ करता है - दिन रात का यह मिलन
सृष्टि की सुंदर रचना है
अप्रतिम सा दिखता है यह सौन्दर्य
शाम का अद्भुत नजारा है - डूबता सूरज ढलता दिन
क्यों कचोटता है इस कदर मुझे
शायद तकलीफ करती है बयाँ
फिर बीता एक दिन तेरे बिना - सुबह हो या शाम
याद तुम्हारी आती है
कब आओगे तुम
याद तुम्हारी तड़पाती है - ढलता दिन है उसे ढलने दो
तुम यूँही खुशनुमा रहना
दिन रात तो जीवन का अंग है
तुम बस आगे बढ़ता रहना - संध्या का समय है
कीर्तन में मन लगाओ
सास बहू की पंचायत छोड़ो
ढलती उम्र में ईश्वर के भजन गाओ - दिन ढल जाये
तू घर न आये
कैसे मन लगाऊं सजना
बड़े मच्छर है खाये - वो भी क्या शाम थी
जब पंछी घोसलों में आते थे
और अब ये शाम है
जब टीवी सीरियल घरों में आते है - थक गया सूरज
अब यह भी अपने घर जायेगा
तू भी आजा मेरे पिया
कल सूरज जल्दी जगायेगा - मुझे न जीने की ख़ुशी है अब
अब न मरने का है गम
उनसे मिलने की दुआ भी नही करते हम
क्यूंकि अब हर शाम है उनकी यादों के संग
गुड ईवनिंग!! - दिल से दिल की बस यही दुआ है
आज फिर से हमको कुछ हुआ है
शाम ढलते ही आती है याद आपकी
लगता है प्यार आपसे ही हुआ है - रोज ढलती हुई शाम से डर लगता है
अब मुझे प्यार के अंजाम से डर लगता है
जबसे तुमने मुझे धोखा दिया
तबसे मुहब्बत के नाम से भी डर लगता है
गुड ईवनिंग!! - शाम होते ही ये दिल उदास होता है
सपनों के सिवा कुछ पास नही होता है
आपको बहुत याद करते है हम
यादों का हर लम्हा मेरे लिए ख़ास होता है