वायु प्रदूषण पर नारे Slogans on Air Pollution in Hindi

इस आर्टिकल में हमने वायु प्रदुषण पर ज़बरदस्त नारे , स्लोगन दिया है (Slogans on Air Pollution in Hindi) जो आप प्रदुषण जागरूकता के कई कार्यक्रमों और आयोजनों में उपोग कर सकते हैं। यह स्लोगन हमें शिक्षा देते हैं की कैसे हम वायु प्रदुषण को रोक सकते हैं इससे हानि क्या हैं?

आज हमारे विश्व में वायु प्रदूषण एक बहुत बड़ी समस्या बन चुका है अगर हम सब ने मिलकर इसको आज भी अनदेखा किया तो कल हम साँस लेने को भी तरस जायेंगे, इसलिए हमें आज से ही वायु प्रदूषण को कम करने के लिये अपने विश्व  को जागरूक करना होगा।

वायु प्रदुषण पर ज़बरदस्त नारे – स्कूल, कॉलेज, मोहल्ले में समारोह के लिए

आज हम वायु प्रदूषण के कुछ नारे आपके सामने प्रस्तुत कर रहे है जिनकी सहायता से हमारी जनता भी जागरूक होगी और हम इस नारों के माध्यम से देश के हर बच्चे को भी वायु प्रदूषण कम करने के लिए सीख दे सकते है। 

1.वायु प्रदूषण पर प्रतिबंध लगाये चलो हम सब मिलकर अपनी जिंदगी बचाये।

2. पर्यावरण जीवन है तो वायु प्रदूषण मरण है ।

3. वायु प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी कब –
वृक्ष जब हम लगायेंगे तब 

4. हम सब का बस एक ही नारा दूर करो अब वायु प्रदूषण सारा।

वायु प्रदूषण पर नारे Slogans on Air Pollution in Hindi
वायु प्रदूषण पर नारे Slogans on Air Pollution in Hindi

5.  वायु प्रदूषण बढ़ रहा है ये ताज़ा ऑक्सीजन के स्तर को कम कर रहा है।

7. वायु प्रदूषण हमारे स्वस्थ्य के लिए अच्छा नहीं है ।

8. वायु प्रदूषण  न करे, वायु प्रदूषण रोकने के लिए समाधान बने। स्वास्थ्य सांस लें और स्वास्थ्य रहे ।

9. सांसों के लिए भी नहीं बचा आज एक शुद्ध हवा का झोंका जाने क्यूँ सब कर रहे ये धोखा ।

 10. वायु प्रदूषण जो कम है करना, हरित क्रांति के लिये अब होगा लड़ना।

11. अगर काट डालोगे पेड़
वायु के लिये हो जाओगे पल में ढेर।

12. वृक्षारोपण को बढाओं प्रदूषण को कम करने में अपनी ज़िम्मेदारी निभाओं। 
इस क्रांति में शामिल हो और वायु प्रदूषण को रोको।

13. चलो आज एक कार्य करें वायु प्रदूषण को साफ़ करें।

14. पेड़ लगाये धरती बचाये, वायु प्रदूषण से मुक्त संसार बनाये।

वायु प्रदूषण पर नारे Slogans on Air Pollution in Hindi
वायु प्रदूषण पर नारे Slogans on Air Pollution in Hindi

15. आओं सब मिलकर कसम ये खाये वायु प्रदूषण से जीवन बचाये।

16. वायु प्रदूषण के हमें पता है कारण – धुआँ कचरा आदि सब है उदाहरण।

17. बढ़ते हुये धुएँ से है सब परेशान
दुर्लभ हुयी शुद्ध हवा मुश्किल में हई है मनुष्यों की जान।

18. अगर रोका नहीं गया प्रदूषण संकट में होगा मनुष्य का जीवन।

वायु प्रदूषण पर नारे Slogans on Air Pollution in Hindi
वायु प्रदूषण पर नारे Slogans on Air Pollution in Hindi

19.मन में ये संकल्प बनालें देश को वायु प्रदूषण से मुक्त बनालें।

20. पेड़ लगाओ नयी पीढ़ी को बचाओं और वायु प्रदूषण से देश बचाओं।

21. वायु प्रदूषित होने से बचाना है यही फर्ज़ निभाना है।

22. वायु की जब करोगे रक्षा तभी रहेगा जीवन अच्छा।

23. जागरूक बनिये वायु प्रदूषण से बचिये|

24. सांस तभी ले पाओगे जब पेड़ो को बचाओगे।

वायु प्रदूषण पर नारे Slogans on Air Pollution in Hindi
वायु प्रदूषण पर नारे Slogans on Air Pollution in Hindi

25. अगर वायु प्रदूषित होने से बचेगी तो जीवन खुशहाल बनेगा।

26. ऑक्सीजन की होगी मार, गर न किया वायु का सत्कार।

27. वायु आती हमारे काम, दूषित करके न करों इसे तमाम।

28. धरती माता करें पुकार दूषित न करो अब यह संसार।

29. चलो पेड़ पौधे लगाये वायु को हम स्वच्क्ष बनाये।

30. वायु की जब करोगे रक्षा तभी बनेगा जीवन अच्छा।

31. हवा नहीं जो शुद्ध मिलेगी कैसे फिर ये सांस चलेगी।

32. पेड़ पौधे लगाना है गर शुद्ध हवा जो पाना है।

33. वायु में जो प्रदूषण इसतरह बढ़ रहा है
यही हमारे फेफड़े में अनगिनत बीमारियाँ पैदा कर रहा है। 

34. आज हमें कुछ कर जाना है 
शुद्ध हवा के लिये ये पेड़ पौधे भी बचाना है| 

35. हमने अपने लाभ में कर डाले सारे वन नाश
अब आगे तुम देखो न कर देना ऐसा पाप।

36. जागो और जगाओ हर एक साँस को स्वच्छ बनाओ।

37. स्वच्छ हवा को है पाने की आस आओ पेड़ लगाये साथ।

38. मत काटो इन पेड़ो को इनमे भी तो है जान है, 
इसीलिए शुद्ध हवा के लिए आज आम इंसान परेशान।

39. चारोंतरफ बढाओ जागरूकता शुद्ध वायु दे जीवन रक्षा। 

40. जिंदगी बहुत खूबसूरत है इसलिए शुद्ध हवा की बहुत ही ज़रूरत है।

1 thought on “वायु प्रदूषण पर नारे Slogans on Air Pollution in Hindi”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.