पेंटिंग में करियर Painting as a career in Hindi

पेंटिंग में करियर Painting as a career in Hindi

पेंटिंग एक ऐसी कला है जो चुनिंदा लोगों के पास ही पाई जाती है| आज के वक़्त में दुनिया भर में लाखों पेंटर और स्केच आर्टिस्ट, लोगों को अपनी कला से चौंका रहे हैं| लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि ये आर्टिस्ट वहां तक पहुंच ही नहीं पाते जहाँ तक इन्हे पहुंचना चाहिए|

ऐसा दोस्तों इसलिए होता है क्यूंकि ये आर्टिस्ट अपने करियर को लेकर काफी ज्यादा कन्फ्यूज रहते हैं और कई कलाकार यह नहीं जानते कि किस तरह वे अपनी कला को दुनिया तक पहुंचा सकते हैं, और बढ़ा सकते हैं| इस आर्टिकल में यह बताया गया है कि आप एक पेंटर के रूप में कैसे करियर बना सकते हैं| 

पेंटिंग में करियर Painting as a career in Hindi – चित्रकला में व्यवसाय

पेंटिंग क्या है? What is Painting?

पेंटर बनने से पहले या पेंटिंग में करियर बनाने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि असल में पेंटिंग कहते किसे हैं? पेंटिंग एक ऐसी विधा को कहते हैं जिसमें रंगों के प्रयोग से एक सार्थक अर्थ रखने वाला चित्र बनाया जाता है|

ऐसे चित्र को बनाने वाला व्यक्ति पेंटर कहलाता है| कैमरा और फोटोग्राफ के आने के बाद से पेंटिंग की ओर लोगों का रुझान काफी ज्यादा कम हो गया है लेकिन अभी यह पूरी तरह खत्म नहीं हुई है| 

क्या पढ़ना होगा? What to read to become Painter?

यूँ तो एक अच्छा पेंटर बनने के लिए कला के सिवाय किसी भी प्रकार के डिग्री या डिप्लोमा की कोई जरूरत नहीं है, लेकिन अब शिक्षा जगत के विकास के बाद से पेंटिंग के लिए भी कई सारे डिप्लोमा और डिग्री कोर्स बनाए गए हैं| पेंटर बनने के लिए आप दो प्रकार से आगे बढ़ सकते हैं| 

  1. पेंटर के रूप में करियर बनाने के लिए पहला रास्ता यह है कि आप बारहवीं कक्षा के बाद, BFA यानी कि बैचलर इन फाइन आर्ट्स का कोर्स कर लें| इस कोर्स को करने के बाद आप एक पेंटर के रूप में अपना करियर स्थापित कर सकते हैं|
  2. BFA करने के लिए आपके बारहवीं कक्षा में कम से कम 50% से अधिक अंक होने चाहिए| BFA करने के लिए बारहवीं कक्षा में ली गयी स्ट्रीम मायने नहीं रखती, आप किसी भी स्ट्रीम से BFA कर सकते हैं| 
  3. पेंटर के रूप में करियर बनाने के लिए दूसरा रास्ता यह है कि आप बारहवीं कक्षा के बाद, Diploma in sketch art या Diploma in Painting जैसा कोई कोर्स कर लें| ऐसा करने से आप पेंटिंग में अपना करियर स्थापित कर सकते हैं| 

डिग्री या डिप्लोमा की जरूरत क्या है? Why I need Degree or Diploma?

जैसा कि ऊपर लिखा है कि पेंटर बनने के लिए कला की आवश्यकता होती है, डिग्री या डिप्लोमा नहीं, लेकिन डिग्री या डिप्लोमा आपको एक पेंटर के रूप में खुद को साबित करने का मौका देता है| डिग्री या डिप्लोमा करने के निम्न फायदे हैं :- 

  • डिग्री या डिप्लोमा करने के उपरान्त अच्छी कंपनियां आपको हायर कर सकती हैं| एक अच्छी कम्पनी के पास हमेशा ही ऐसे लोगों की भीड़ होती है जो वहां काम करना चाहते हैं, ऐसे में अगर आपके पास कला के साथ साथ डिग्री या डिप्लोमा भी होगा तो आपको ज्यादा वरीयता दी जाएगी| 
  • डिग्री या डिप्लोमा करने का दूसरा फायदा यह है कि, दोस्तों कोई भी किसी भी काम में पूरी तरह से कुशल नहीं होता| एक अनौपचारिक पेंटर से एक कुशल पेंटर बनने के लिए जिस भी सुधार ली आवश्यकता होती है वह डिग्री या डिप्लोमा की पढ़ाई के दौरान सीखा जा सकता है| 

कहाँ पढ़ा जा सकता है? Where I can learn painting and sketch art?

  • सृष्टि इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट एंड डिजाइन, बैंगलोर 
  • भारती विद्यापीठ दीमेड यूनिवर्सिटी 
  • कमला नेहरू कॉलेज फॉर वुमेन 
  • सावित्री बाई फूले यूनिवर्सिटी, 
  • छत्रपति साहूजी महाराज यूनिवसिर्टी, कानपुर 
  • एमिटी यूनिवसिर्टी 
  • बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी 
  • निम्स यूनिवर्सिटी 
  • यूनिवर्सिटी ऑफ लखनऊ, लखनऊ 
  • पटना यूनिवर्सिटी, पटना 
  • कॉलेज ऑफ आर्ट्स, नई दिल्ली 
  • जीडी गोएँका यूनिवर्सिटी, गुड़गांव 

उपरोक्त शिक्षा संस्थान पेंटिंग और स्केच आर्ट में डिप्लोमा और डिग्री पढ़ाते हैं. 

कितना कमाया जा सकता है? Earnings as a Painter?

एक पेंटर होने के नाते, आपकी सैलरी आपकी कला पर पकड़ और कुशलता पर निर्भर करती है| कई सारे पेंटर लाखों में कमाते हैं और कई सारे पेंटर हजारों में|

पेंटर होने के बाद एक औसतन 30-40 हजार रुपये प्रति माह कमाया जा सकता है| 

एक पेंटर की सैलरी इस बात पर भी निर्भर करती है वह डिप्लोमा या डिग्री पास है या नहीं, या उसके पास कितना अनुभव है, या वह कहां कार्य कर रहा है| बहुराष्ट्रीय कंपनियों के लिए काम करने वाले पेंटर करोड़ों का पैकेज उठाते हैं|

एक स्वतंत्र पेंटर कैसे बने? how to be an independent artist?

एक पेंटर होने के नाते यह जरूरी नहीं कि आप किसी कम्पनी या संस्थान के लिए ही कार्य करें| पेंटर होने के बाद आप एक स्वतंत्र कलाकार के रूप में भी कार्य कर सकते हैं| इसके लिए आपको अपने द्वारा बनाई गई कलाकृतियों को दुनिया के सामने रखना होगा|

यह कलाकृतियां दिखाने के लिए आप इवेंट रख सकते हैं, जहां आप उनकी नीलामी भी कर सकते हैं| आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस तरह की कलाकृतियां लाखों रुपये में नीलाम होती हैं| 

19 thoughts on “पेंटिंग में करियर Painting as a career in Hindi”

  1. Very nice sir me bhi paintings me apna career bnana chahti hu lekin . Mene toh b.a. final kr li h aur b.ed b kr li aur Abhi m.p.2nd gread me selection k bhi pure chance h lekin sir meri ruchi painting me h aur mujhe koi guide krne vala b nhi h .

    Sir kya me ab bhi paintings me aage bad Sakti hu

    Reply
    • मैं भी पेटिंग से ही अपना करियर बनाना चाहती हूँ ।

      लेकिन गाइडेंस के लिए कोई विकल्प नहीं है ।
      प्लीज मूझे इसके बारे में पूरी दे।

      Reply
  2. sir mai painting m apna career bnana cahahti hun sir agar mai bfa 1year diploma kar lun to aage job ka koi chance rhega as a drawing teaching sir plzz tell me

    Reply
    • aagar aapke pass inter me pravidhik kala hoga to theek hai
      nahi to aapko alag se diploma (bombey art karna padega) fir uske baad t.g.t drawing subject se taiyari kare fir t.g.t ka exam dijiye fir app teacher ban sakte hai

      Reply
    • Sir hme art ka jada knowledge to nhi h but sir mera sketch me kafi interest hai. Mera bcom final yr hai. Or mai potrait sketch bhi bna leta hu. Maine insta pe bhi kuch sketch bna k post kiye but kuch acha response nhi mil rha. Mai sketch me carrier bnana chahta hu but sir hme pta nhi kaise….
      Mai ek artist kaise ban sakta hu pls btaye

      Reply
  3. Sir kya aap mujhe bata sakthe. H ki mein CA ke sath hi artist ban sakthi hu please sir .sir mein 12th class mein hu.sir meri drawing bhut achi h sir har log mujhe bolthe h tum puri artist ho tum artist ban sakthi ho sir mera dream artist banana h per sir per mere dad mujhe CA banana chathe h

    Reply
  4. Sir mai apne kam se apna carrier kaise banau wal penting cartoon painting kar leta hun or thoda insano, prakati ki bhi oil paint se hi painting banata hun

    Reply
  5. Hello sir Mai painting me apna career banana. Chahti hu sir mujhe painting me Jada knowledge nhi but mujhe painting me bahot interested h Mai bsc 2 year kar rhi hu to kya Mai kar skti hu plzz

    Reply
  6. Respected sir , madam
    Mujhe bhi painting meh apna career banna ha.
    Mene bhot sare paining baniye ha or apne friend ko bhi bana ke diye ha .
    Agar mujhe koe apne sath teach kar satkta ha too please added me.
    Thankyou

    Reply
  7. Sir mujhe drawing teacher banna hai.kya mein Bombay art diploma kr sakti hu.or is diploma ke baad TGT course karna padega.

    Reply
  8. सर कुछ रहा बताएं हम इस फील्ड में किस्मत आजमाना चाहते हैं और ऊपर बाले ने कुछ गुण हमकों भी दीया है थैंक्स

    Reply
    • मैं भी अच्छी खासी पेंटिंग कर लेता हूं पर मुझे भी अच्छी गाइड नेस नहीं मिली मैं मैं केवल आठवीं पास ही हूं मै इतना पढ़ा-लिखा भी नहीं हूं और बहुत अच्छी पेंटिंग भी कर लेता हूं अगर मैं इसमें कैरियर बनाना चाहूं तो कैसे बनाऊं मुझे कुछ समझ में नहीं आ रहा है

      Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.