विलेय, विलायक और विलयन में अंतर Difference Between Solute, Solvent, and Solution in Hindi

आज के इस आर्टिकल में हम आपको विलेय, विलायक और विलयन में अंतर बताएँगे Difference Between Solute, Solution and Solvent in Hindi

विलेय की परिभाषा Definition Of Solute

Contents

वो पदार्थो जिसे घोला जाता है उसे विलेय कहा जाता है| ऐसे पदार्थों की अपनी प्रकृति घोल में मिलकर खत्म हो जाती है और वे घुलकर अपने गुणों को समूह में दे देता है| 

विलायक की परिभाषा Definition Of Solvent

वह माध्यम जिसमें विले‍य को घोला जाता है, उसे विलायक कहा जाता है| जैसे अगर नींबू पानी बनाने के लिए, पानी में नींबू को घोला जाए तो नींबू विलेय होगा और पानी विलायक|

विलयन की परिभाषा Definition Of Solution

विलेय एवं विलायक को मिला कर जिस तत्व का निर्माण होता है उस तत्व को विलयन कहा जाता है| विलयन के अंदर विलेय एवं विलायक दोनों के ही गुण होते हैं| 

विलेय, विलायक और विलयन में अंतर Difference Between Solute, Solvent, and Solution in Hindi

1)विलेय + विलयन = विलायक 

उपरोक्त समीकरण में मिश्रण का आधारभूत नियम दर्शाया गया है| इसमें दर्शाया गया है कि यदि विलेय और विलयन को जोड़ दिया जाए तो वह विलायक का निर्माण करते हैं| 

2)विलेय = विलयन – विलायक 

उपरोक्त समीकरण को समझने के लिए एक उदाहरण का प्रयोग करना होगा| जरा सोचिए यदि में पानी में नमक मिलाया जाए तब वह, नमकीन पानी बन जाएगा| जहां पर नमक विलेय, पानी विलायक और नमकिन पानी विलयन की भूमिका अदा कर रहा है| यदि इस पानी में से नमक निकालने के लिए शुद्ध जल का वाष्पीकरण कर दिया जाए तो, विलेय प्राप्त हो जाएगा| 

3)विलायक = विलयन – विलेय 

उपरोक्त समीकरण को समझने के लिए एक उदाहरण का प्रयोग करना होगा| मान लीजिए यदि विलेय के स्थान पर रेत, विलायक के स्थान पर जल का उपयोग किया जाए तब हमें विलयन के रूप में रेतीला पानी प्राप्त होगा| गौरतलब है कि ऐसे पानी से यदि रेत छान कर अलग कर दी जाए तब, हमें विलायक शुध्द रूप में प्राप्त हो जाएगा| 

विलेय, विलायक और विलयन में क्या अंतर है?

1)विलेय Solute

  • इनके गुण विलायक में घुल जाते हैं| 
  • इनका अपना आस्तित्व नहीं होता| 
  • विलयन में इनकी भूमिका द्वितीयक होती है| 
  • मिश्रण में से इन्हे निकालना आसान होता है| 
  • ये घुल जाते हैं, एवं नज़र नहीं आते| 
  • इनमें विलायक को घोलने की शक्ति नहीं होती, ये घुल जाते हैं| 

2)विलायक Solvent

  • इनके गुण भी मिश्रण में घुल जाते हैं| 
  • विलयन में उनका अपना आस्तित्व होता है| 
  • विलयन में इनकी भूमिका प्राथमिक होती है|
  • मिश्रण में से उन्हे निकालना काफी मुश्किल होता है| 
  • ये साफ तौर पर नज़र आते हैं| 
  • इनमें विलेय को घोलने की शक्ति होती है|

3)विलयन Solution

  • इसमें विलेय और विलायक दोनों के ही गुण होते हैं| 
  • विलयन का अपना आस्तित्व होता है जो विलेय और विलायक से ऊपर होता है| 
  • विलयन प्राथमिकता दर्शाता है|
  • इन्हे अलग करने के लिए विलेय और विलायक को छांटना होता है| 
  • ये विलेय और विलायक के घोल को प्रस्तुत करते हैं| 

1 thought on “विलेय, विलायक और विलयन में अंतर Difference Between Solute, Solvent, and Solution in Hindi”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.