आज के इस लेख में आप जानेंगे – UCO Bank का Account Balance Check कैसे करें? इसमें हमने SMS, Missed call, Mobile Banking, Net Banking, जैसे कई Options के बारे में बताया है।
UCO Bank का Account Balance Check कैसे करें?
यूको बैंक की स्थापना 1943 में कोलकाता में हुई थी, बैंक के करीब 4000+ सर्विस यूनिट है, जो देश भर में 49 जोनल ऑफिस में फैले हुए है l इसकी दो विदेशी शाखाएं भी है जो सिंगापुर और हांगकांग में है l
2014 में फोर्बेर्स ग्लोबल की 2000 की लिस्ट में इसका स्थान 1860 पर था l आज इसकी भारत में करीब 3078 शाखाएं है और 2564 एटीएम है जो देश भर में फैले है l
आज हम बात करेंगे यदि आपका अकाउंट इस बैंक में है, तो किस प्रकार आप अपने अकाउंट के बैलेंस को जान सकते है?, तो आईये शुरू करते है- निम्न तरीको को अपनाकर आप अपने अकाउंट का बैलेंस जान सकते है –
मिस्ड कॉल द्वारा Through Missed Call
एक मिस्डकॉल करके आप अपने अकाउंट का बैलेंस जान सकते है, इसके लिए 09278792787 पर मिस्ड कॉल करें l कॉल करने पर आपका कॉल स्वत: कट जायेगा और थोड़ी देर में आपके नंबर पर आपका बैलेंस शो होने लगेगा l
मिनी स्टेटमेंट जानने के लिए आपको नीचे दिए गये नंबर पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 09213125125 पर मिस्ड कॉल करने की आवश्यकता है l जिसमे आपको आपके द्वारा किये गये अंतिम 5 लेनदेन की जानकारी प्राप्त होगी l इस प्रकार यह यूको बैंक के खाते का बैलेंस जानने का सबसे आसान तरीका है l
एसएमएस बैंकिंग SMS Banking
यूको बैंक के ग्राहकों के लिए बैंक द्वारा sms सुविधा भी प्रदान की जाती है, इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको अपने मोबाइल नंबर से UCOBAL <Mpin> टाइप करके 56161 पर भेजने की जरुरत है l sms करते ही आपके रजिस्टर्ड नंबर पर sms द्वारा बकाया राशि का मेसेज प्राप्त हो जायेगा l
नेट बैंकिंग द्वारा Using Net Banking
यूको बैंक पेमेंट फैसिलिटी देने के अलावा आपको बैंक बैलेंस जानने की सुविधा भी प्रदान करता है l खाता धारक जिन्होंने भी नेट बैंकिंग की सुविधा ले रखी है वो इस सुविधा का लाभ ले सकते है और अपने खाते में उपलब्ध बैलेंस को जान सकते है l
एटीएम मशीन द्वारा ATM Machine
ग्राहक अपने अकाउंट का बैलेंस एटीएम मशीन पर जाकर भी ज्ञात कर सकते है, इसके लिए आपके पास एटीएम कार्ड होना चाहिए।
वैसे तो आजकल अकाउंट ओपनिंग के समय सभी बैंक अपने ग्राहकों को यह सुविधा प्रदान करते है और यदि आपके पास एटीएम कार्ड नही है तो इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको अपने बैंक की शाखा में एक एप्लीकेशन लगाकर आप यह सुविधा का लाभ ले सकते है
एटीएम द्वारा बैलेंस जानने के लिए आप अपने नजदीकी एटीएम मशीन पर जाये और निम्न प्रोसेस को अपनाए –
- एटीएम मशीन में कार्ड इन्सर्ट करें
- मेनू आप्शन से बैलेंस इन्क्वारी आप्शन का चुनाव करें
- इस आप्शन का चुनाव करते ही आपको अपना 4 अंको का सीक्रेट कोड डालने की जरुरत है
- कोड डालते ही आपको स्क्रीन पर आपके खाते में बकाया राशि शो होने लगेगी
- यदि आप इसका प्रिंट चाहते है तो प्रिंट आप्शन का चुनाव करें l
पासबुक द्वारा Using Passbook Print
यदि आपके पास आपके अकाउंट की पासबुक है तो आप बैंक में अपनी पासबुक अपडेट करा कर भी अकाउंट का बैलेंस ज्ञात कर सकते है l इसके लिए आपको बैंक में जाकर अपनी पासबुक को अपडेट कराने की जरुरत है l
टोल फ्री नंबर द्वारा UCO Bank Toll Free Number
यूको बैंक के टोल फ्री नंबर 1800 274 0123 (Toll-free) पर कॉल करके भी आप अपने अकाउंट का बैलेंस जान सकते है इसके लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल करें कुछ निर्देशों का पालन करके आपको अकाउंट का बैलेंस ज्ञात हो जायेगा l
यूको बैंक के मोबाइल एप द्वारा UCO Bank App
कई बार ग्राहकों को अपना अकाउंट बैलेंस चेक करने में समस्या का सामना करना पड़ता है उन्हें बैलेंस जानने के लिए बैंक जा कर पासबुक अपडेट कराना पड़ती है या एटीएम मशीन का उपयोग करना होता है यूको बैंक ऊपर दिए गये सेवा के अलावा भी अपने ग्राहकों को अन्य सेवाए प्रदान करता है l
समय की मांग को देखते हुए यूको बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए स्मार्ट फ़ोन की एप्लीकेशन एंड्राइड और IOS में भी प्रोवाइड कराइ है l इन apps में अपने अकाउंट की डिटेल डालते ही आप डायरेक्ट ही अपने अकाउंट को एक्सेस कर सकते है –
UCO mBanking Plus
यूको बैंक के ग्राहक इस एप को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर सकते है यह एक एंड्राइड एप है जिसमे आप कुछ निर्देशों का पालन करके अपने अकाउंट को एक्टिवेट कर सकते है।
इस एप के माध्यम से आप अपने अकाउंट में हुए लेनदेन के साथ बकाया राशि भी देख सकते है साथ ही मोबाइल रिचार्ज, बिल का पेमेंट, मिनी स्टेटमेंट, चेक बुक को भी रिक्वेस्ट के साथ अन्य पेमेंट भी कर सकते है l

डाउनलोड करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें –
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.lcode.ucomobilebanking
UCOSECURE
यह एप अपने ग्राहकों के सभी लेनदेन को और सिक्योर बनाता है, इस एप के माध्यम से आप तुरंत ही सभी डिजिटल प्रोडक्ट जैसे की ई बैंकिंग, डेबिट कार्ड, UPI आदि को ब्लाक कर सकते है l

यह भी एक एंड्राइड एप है जिसे आप निम्न लिंक से डाउनलोड कर सकते है, डाउनलोड होने पर आप इसे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक्टिवेट कर सकते है –
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.lcode.ucosecure
रजिस्टर्ड होने के बाद बैलेंस आप्शन को सेलेक्ट करके आप अपने अकाउंट में उपलब्ध बैलेंस को जान सकते है l
UCOPAY+
यूको बैंक ने अपनी सेवा को और बढ़ाने के उद्देश से इस एप को लांच किया था जिससे ग्राहक इस सुविधा का फायदा उठा सके इस एप के माध्यम से आप बालंस को जानने के अलावा अन्य कार्य भी कर सकते है जैसे मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट, अपने सभी लेनदेन की जानकारी आदि l यह एक प्रकार का WALLET है जो केवल एंड्राइड में ही उपलब्ध हैl

डाउनलोड करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.lcode.ucopay
UCO mPassbook
यह अपने सभी ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक पासबुक के माध्यम से अकाउंट में हुए सभी लेनदेन का ब्यौरा देता है l यूजर ऑफलाइन मोड में भी इस एप का यूज़ कर सकते है, इसमें आप आसानी से अपने अकाउंट के बैलेंस को भी जान सकते है l

एप डाउनलोड करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.lcode.ucombook
BHIM UCO UPI

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.lcode.ucoupi
यूको बैंक द्वारा भीम UPI की सुविधा प्रदान की जाती है यह एप अपने यूजर को UPI फैसिलिटी द्वारा पेमेंट करना या प्राप्त करने के साथ साथ अकाउंट स्टेटमेंट की भी सुविधा प्रदान करता है इस एप का उपयोग करके आप अपने अकाउंट में उपलब्ध राशि को ज्ञात कर सकते है l
दोस्तों इस प्रकार आप ऊपर दिए UCO का Account Balance Check करने के सभी तरीको से अपने अकाउंट बैलेंस को जान सकते है l
और पढ़ें:
SBI का Balance Check कैसे करें?
ICICI Account का Bank Balance कैसे Check करें?
PNB का Bank Balance कैसे Check करें?
Axis Bank का Balance Check कैसे करें?
Bank of Baroda का Account Balance Check करने के तरीके