इस आर्टिकल से जानें पैसे बचाने के जबरदस्त टिप्स Save money tips in India in hindi
हम सभी के लिए पैसा बहुत जरूरी होता है, परंतु कहते हैं कि लक्ष्मी चंचल होती है। जब तक व्यक्ति पैसा नहीं कमा लेता है वह उसके लिए लगातार मेहनत करता रहता है। पर जैसे ही उसके हाथ में पैसा आ जाता है।
वह उसे खर्च करने की सोचने लगता है। कई लोग पैसा तो बहुत कमाते हैं पर उसे बचा नहीं पाते हैं। उसे खर्च कर देते हैं।
जानें भारत में पैसे कैसे बचाएं? बेहतरीन टिप्स Save Money Tips in India Hindi
Contents
इस लेख में हम आपको पैसा बचाने की 10 जबरदस्त टिप्स देंगे-
बैंक में पैसे रखे Keep money in your Bank
आमतौर पर यह देखा जाता है कि जब लोग नकद रुपए अपने पास रखते हैं तो उनके पैसे ज्यादा खर्च होते हैं। जो लोग अपने पैसों को बैंक में रखते हैं उनकी बचत हो जाती है। जब पैसा जेब में पड़ा होता है तो उसके खर्च की संभावनाएं बढ़ जाती है।
पत्नी या माँ के पास पैसे जमा करें
आमतौर पर पुरुष काफी खर्चीला होते हैं परन्तु हो सकता है यह आप पर लागु ना हो। यदि आपके साथ भी ऐसा है तो आप अपने पैसों को अपनी पत्नी के पास जमा करें।
भारत में ज्यादातर गृहणीयां बहुत ही किफायती तरीके से चलती हैं। वह एक-एक पैसा जोड़ती हैं। पैसों को फिजूल में खर्च नहीं करती हैं। इसलिए आप भी अपनी माँ या पत्नी के पास पैसों को जमा करें।
सभी खर्चों को डायरी में लिखे Write expenses in Diary
आपको अपने सभी खर्चे डायरी में लिखना चाहिए। सब्जी, दूध, बिजली बिल, अख़बार, बच्चों की फीस, पेट्रोल, दवा, बाहर घूमने फिरने के खर्च सभी खर्चों को डायरी में लिखना चाहिए।
गुल्लक बनाएं Save money daily on a Piggy Bank
यदि आप पैसा जोड़ नहीं पा रहे हैं तो एक गुल्लक बना दीजिए। वह चाहे आपके बच्चों की ही क्यों ना हो। उसमें हर दिन 50, 100, 200 रूपये डालते रहें। इस तरह आपके पैसे जुड़ जाएंगे। जब आपका आवश्यकता पड़े तो गुल्लक तोड़ दे और पैसे निकाल लें।
फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) कराएं Create a Fixed Deposit or e-RD account
आप लोगों ने FD के बारे में तो जरुर सुना होगा। इसे फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) कहते हैं। इसमें किसी धनराशि को 1-10 साल के लिए फिक्स किया जाता है। उन निर्धारित साल के बाद आपको 6 से 7% तक ब्याज मिलता है। यह योजना बहुत ही अच्छी है।
थोक में सामान खरीदें Buy monthly food and grocery items from Whole sale shop
आपको महीने का राशन थोक में खरीदना चाहिए। इससे आपको राशन बहुत ही सस्ता मिलेगा। दाल, चावल, चाय पत्ती, चीनी, साबुन, सर्फ, टूथपेस्ट, वाशिंग पाउडर, नहाने के साबुन जैसी बहुत सी चीज यदि आप थोक में खरीदेंगे तो आपको सस्ती पड़ती है। इस तरह आप पैसे बचा सकते हैं।
बचत खाते में पैसा डाले Deposit money in your Savings account regularly
आपको एक बचत खाता खोलना चाहिए। इसमें आप हर महीना कुछ ना कुछ पैसा डालते रहे। ऐसे धीरे-धीरे आपकी सेविंग हो जाएगी। यदि आपकी आमदनी बहुत अधिक नहीं है तो हर महीना 2 से 5 हजार रूपये भी डाल सकते हैं।
फिजूलखर्ची से बचे Stop wasting money unnecessary
कुछ लोग पैसा तो बहुत कमाते हैं, पर फिजूल में पैसा खर्च कर देते हैं। जैसे बाहर रेस्टोरेंट होटल में डिनर खाना खाना। आप यह तय कर ले कि महीने में कितनी बार आप बाहर होटल में खाना खाने जाएंगे।
यदि आपके पास समय है तो घर पर ही खाना पकाएं क्योंकि होटल रेस्टोरेंट में खाना बहुत ही महंगा मिलता है। इसके अलावा आप अपने बच्चों को पढ़ा कर ट्यूशन की फीस बचा सकते हैं। बच्चों को खुद स्कूल छोड़ने जाए।
इससे आपको एक्स्ट्रा फीस नहीं देनी होगी। कुछ लोगों को कपड़े खरीदने का बहुत शौक होता है। आप यह निश्चित कर ले कि महीने में आपको कितनी बार नया कपड़ा खरीदना है। फिजूल में पैसा न खर्च करें।
महीने का बजट बनाएं Make monthly Budgets
आपको रोज और महीने का बजट बनाना चाहिए। यह पहले ही निश्चित कर लें की प्रतिदिन और महीने में आपको कितने पैसे खर्च करने हैं। सभी खर्चों को एक डायरी में लिखते रहे। पिछले महीने से तुलना करें। अगले महीने में आप खुद अतिरिक्त पैसा खर्च नही करेंगे।
ऑनलाइन शॉपिंग करके पैसे बचाएं Buy products online during Sales
जो प्रोडक्ट्स बाजार में महंगे मिलते हैं वह ऑनलाइन काफी सस्ते मिलते हैं। उन पर भारी छूट भी मिलती है। आप मोबाइल फोन, कपड़े, जूते, इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम और दूसरी चीजें ऑनलाइन खरीदें।
इससे आपके बहुत सारे पैसे बचेंगे। Amazon, Flipkart, Snapdeal जैसी कंपनियों महासेल मेला लगाती है। उस समय प्रोडक्ट्स और अधिक सस्ते मिलते हैं। आपको खरीदारी सेल में करनी चाहिए। इससे पैसो की बचत होगी।
बिजली का बिल बचाये Sae Electricity
यदि आप घर में फालतू चल रहे पंखा, टीवी और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक आइटम को बंद कर देंगे तो आपका बिजली का बिल कम आएगा। इस तरह आप पैसे बचा सकते हैं। बिजली के बिल का भुगतान आप ऑनलाइन करें। इससे आपको कुछ कैशबैक मिल जायेगा। आपको फायदा होगा।
शराब सिगरेट और दूसरी चीजें छोड़ दें Stop Smoking and Alcohol intake
शराब, सिगरेट और दूसरे नशीले पदार्थ बहुत ही महंगे होते हैं। इनके सेवन से कोई फायदा नहीं होता और स्वास्थ्य को नुकसान होता है। कभी-कभी तो ऐसे पदार्थ जानलेवा साबित हो जाते हैं। यदि आप नशीले पदार्थों का सेवन बंद कर देंगे तो आपके खर्चे बड़ी मात्रा में कम हो जाएंगे।
फालतू खर्चों को बंद करें Stop wasting on no need items
पत्र पत्रिका, अखबार, मैगजीन जैसे बहुत से खर्चे आप कम कर सकते हैं। आप इंटरनेट पर हर तरह की पत्र-पत्रिका पढ़ सकते हैं। इतना ही नहीं आप किताबें भी इंटरनेट पर पढ़ सकते हैं। इस तरह आप अपने पैसा बचा सकते हैं। जो स्त्रियां ब्यूटी पार्लर के लिए बाहर जाती हैं वह इंटरनेट के द्वारा ब्यूटी स्किल सीखकर घर में ही सौंदर्य प्रसाधन का काम कर सकती हैं और पैसे बचा सकती हैं।
पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें Use public transport vehicles for daily travel
कार, मोटर बाइक, स्कूटी जैसे निजी वाहन काफी महंगे पड़ते हैं। यदि आप ऑफिस या बाहर जाने के लिए बस, मेट्रो ट्रेन, ट्रेन जैसी सुविधाओं का इस्तेमाल करेंगे तो आपके बहुत से पैसे बच जायेगे।
बीमा करवाये Buy a Life Insurance
आजकल LIC, SBI जैसे बहुत सी कंपनी बीमा सुविधा दे रही हैं। यदि आपकी इनकम कम है तो आप छोटी बीमा पॉलिसी ले सकते हैं। उसमें हर छमाही या सालाना आपको कुछ रकम जमा करनी होती है।
इससे यह फायदा होगा कि आप को बीमा कवर भी मिलेगा और आपके पैसे की बचत भी होती रहेगी। यदि कोई दुर्घटना होती है तो आपको बीमे की पूरी रकम मिलेगी। हर व्यक्ति को बीमा करवाना चाहिए। यह बहुत आवश्यक होता है। बुरे वक्त में यह काम आता है। LIC बीमा लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है।